Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

दरभंगा बिहार अपडेट

28 मार्च : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

समावेशी कार्यशाला जरूरी : प्रोवीसी

दरभंगा : वेद विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोवीसी प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से शोधार्थियों को लाभ लेना चाहिए। आधार पुरुष पूर्व प्रभारी कुलपति डॉ उपेंद्र झा वेद के विद्वान हैं इसलिए सभी वैदिक जिज्ञासाओं का वे समूल समाधान करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय में आधुनिक विषयों के भी जानकर हैं। ऐसे में उनलोगों के विचारों को भी ग्रहण किया जा सकता है। उन्होंने समावेशी कार्यशाला के आयोजन की वकालत की। उन्होंने कार्यशाला के साथ एक स्मारिका के प्रकाशन की जरूरत बताई ताकि उसमें प्रतिभागियों के विचारों को संकलित कर प्रकाशित किया जा सके।

डॉ सत्यवान कुमार के संचालन में बहुउद्देशीय भवन में सम्पन्न कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रो0 विद्येश्वर झा ने दिया। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि आधार पुरुष डॉ झा ने वेद की ऋचाओं को छात्रोपयोगी बताया। उन्होंने निरुक्त शास्त्र की महत्ता का भी प्रतिपादन किया। अखिलेश कुमार मिश्र के संयोजकत्व में आयोजित कार्यशाला में धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनय कुमार मिश्र ने किया। इसके पूर्व मनोरंजन कुमार झा एवम भवेश कुमार ने कुलगीत प्रस्तुत किया।

(मुरारी ठाकुर)