Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

28 जून : वैशाली की मुख्य ख़बरें

हार्डकोर नक्सली मुसाफिर सहनी की सम्पति जब्त

वैशाली : ईडी की सात सदस्यीय टीम ने हाजीपुर सदर थाना की पुलिस के सहयोग से मुसाफिर सहनी के गांव थाथन बुजुर्ग एवं असाधरपुर की संपत्ति जब्त कर ली। ईडी ने करीब एक बीघा ज़मीन को जब्त कर वहां पर बोर्ड लगा दिया। ईडी की कार्रवाई के समय हाजीपुर सदर प्रखंड के सीओ दिनेश कुमार, सीआई गरभू दास, सदर थाने के एसआई चंद्रभूषण शुक्ला तथा पुलिस बल उपस्थित रहे। करीब दो वर्ष पूर्व तत्कालीन एसपी राकेश कुमार ने मुसाफिर सहनी समेत कई हार्डकोर नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा था और इसके बाद से ही इन सबकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही थी। सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव निवासी भाकपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी का सदस्य और रिजनल कमेटी के सेक्रेटरी मुसाफिर सहनी उर्फ आलोक को उसके दो सहयोगियों के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस ने मई 2017 में रामनगर गांव से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल, पांच कारतूस, 14 डेटोनेटर, 7.62 एमएम की 18 गोलियां एवं बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य तथा परचा बरामद किया था।

दहेज़ के लिए विवाहिता को मारा

वैशाली : लालगंज थाने के पुरैनिया गांव में एक महिला को दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व ही वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के मदन ठाकुर की  पुत्री खुशबू कुमारी का विवाह पुरैनिया गांव के लक्ष्मी ठाकुर के पुत्र अशोक ठाकुर के साथ हुई थी। मृतका के पति ने अपने ससुर से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी और रुपये नहीं दिए जाने पर हत्या कर देने की धमकी भी दी थी। मृतका के पिता जब अपनी बेटी के पास उसके ससुराल पहुँचे तब उन्हें घर में जाने से रोक दिया गया । फिर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। लालगंज पुलिस जैसे ही वहाँ पहुँची, तब तक घर के सारे लोग फरार हो चुके थे।  पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के गले पर निशान है जिससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कह जा सकता है कि मौत की असली वजह क्या है। मृतका के पिता के बयान पर पति समेत आठ लोगों के विरुद्ध नामज़द प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

दुष्कर्म में विफल दबंगों ने माँ-बेटी का सिर मुंडवाया

वैशाली : भगवानपुर थाना क्षेत्र के स्थित बिहारी गांव में बुधवार की रात दुष्‍कर्म में विफल होने से झल्लाये कुकर्मियों ने एक युवती व उसकी माँ को पीटा तथा दोनों के सिर मुंडवा कर सड़क पर घुमाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपनी बेटी के साथ गांव में रहती थी एवं उसका पति भीख मांगकर अपने घर-परिवार का पेट भरता था। गांव के पाँच दबंगों ने माँ एवं बेटी के साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की, परन्तु दोनों माँ-बेटी ने इसका विरोध किया। जब कुकर्मी दबंग विफल हो गए तब वार्ड सदस्य खुर्शीद ने गांव के नाई को बुलाकर माँ-बेटी का सिर मुंडवा दिया और गांव में घुमाया। पीड़ित महिला ने गांव के छः दबंगों के विरुद्ध भगवानपुर थाना में नामज़द प्राथमिकी दर्ज़ करवाई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि महिला और उसकी बेटी पर अत्याचार हुआ है और इस घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

निजी विद्यालय से कम्पूटर, लैपटॉप सहित सात हजार उडाए

वैशाली : महुआ थाना क्षेत्र के मधौल हाट के समीप स्थित ज्ञानदीप विद्यालय में करीब दो लाख की  सामान की चोरी हो गयी। बताया जाता है कि उक्त निजी विद्यालय में चोरों ने कार्यालय में लगे ताले को तोड़ कर विद्यालय में रखे दो कम्प्यूटर, दो लैपटॉप, स्टैबेलाइज़र, इन्वर्टर, बैट्री सहित सात हज़ार रुपये नगद चोरी कर लिए। चोरी की सूचना प्राप्त होने पर विद्यालय संचालक जगदेव प्रसाद सिंह स्कूल पहुँचे और इस चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लू लगने से युवक की हुई मौत

वैशाली : महुआ थाना क्षेत्र की सुपौल टरिया पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में लू लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि गोपालपुर गांव निवासी गंगा पासवान के पुत्र जगदीश पासवान(50 वर्ष) मंगलवार की दोपहर अपने घर से हाजीपुर के लिये निकला था परन्तु महुआ के पास तेज़ धूप होने के कारण उन्हें लू लग गई। लू लगने के बाद गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान ही बुधवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई।

दुष्कर्म पीड़िता को केस वापस लेने की धमकी, प्रशासन सुस्त

हाजीपुर : गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक लड़की से एक सप्ताह पहले हुए दुष्कर्म के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार भय के साए में जी रहे है। आरोपियों द्वारा लगातार धमकी दिए जाने के बावजूद प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने लड़की को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी प्राथमिकी एक  सप्ताह पूर्व गोरौल थाना में दर्ज कराई गई थी दर्ज प्राथमिकी के एक  सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं आरोपियों द्वारा लगातार पीड़ित लड़की के परिवार वालों को केस वापस लिए जाने की धमकी दिया जा रहा है। तथा केस नहीं उठाने पर जान-माल के नुकसान की धमकी दी जा रही है। जिसके कारण पीड़ित परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। गौरतलब हो कि एक  सप्ताह पूर्व पौधा गांव में घर में सो रही लड़की को उठाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म को  अंजाम दिया। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने गोरौल थाने में एक मामला दर्ज कराया था। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर पुलिस के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है।

इलाज के दौरान एसएसबी जवान की हुई मौत

वैशाली : जिला के सहदेई बुजुर्ग ओपी के बिहजादी गाँव निवासी व एसएसबी की जबान अनूपा उर्फ मुनमुन की मौत ड्यूटी के दौरान असम में हो गई। उसका पार्थिव शरीर गुरुबार की देर सन्ध्या जब बिहजादी पहुंचा तो पूरे गाँव मे लोगों की चीत्कार गूंज उठी। उसका शव का दाह संस्कार महनार के हसनपुर तिनमुहनी गंगा नदी घाट पर देर रात्रि किये जाने की तैयारी है।

मिली जानकारी के अनुसार अनूपा हिमांचल प्रदेश में ट्रेनिग समाप्त कर असम के ब्रपेटा में कैम्प डाउली में जीडी सिपाही के पद पर कार्यरत थी। अनूपा को तीन दिन पूर्ब परेड के दौरान सीने में दर्द हुआ था। जिसके बाद उसे डान-ठान अस्पताल असम में भर्ती कराया गया था। जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शव को एक ताबूत में बन्द कर तिरंगा से ढककर जवानों ने बिहजादी स्थित घर पहुंचाया। अनूपा के पार्थिव शरीर के साथ असम के अलावे राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर से एसएसबी जबान सहदेई बुज़ुर्ग स्थित बिहजादी गांव पहुँचे।

बताया गया कि अनूपा उर्फ मुनमुन 2016 में परीक्षा पास कर नौकरी में आई थी। अनूपा का जन्म 25 मार्च, 1995 को पैतृक गाँव सहदेइ बुज़ुर्ग प्रखंड के बिहजादी में हुआ था। मुनमुन पढ़ाई घर पर रह कर ही कि थी और मैट्रिक की परीक्षा 2011 में गाँधी हाई स्कूल सहदेइ बुज़ुर्ग से पास की थी। स्नातक की पढाई जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित जमुनीलाल कॉलेज से 2016 में पुरी की थी। मुनमुन के नौकरी में जाने से पहले की मौत हो गई थी। पिता के नहीं होते हुए भी अपने माता एवं दो भाई को संभालते हुए अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी और अपने पिता के बताय रास्ते पर चलकर सफलता हासिल की। मुनमुन तीन भाई बहन में सबसे छोटी थी।घर के लोग प्यार से उसे  मुनमुन कह  पुकारते थे। अनूपा की मौत की खबर सुनते ही माता माधुरी देवी, भाई दुर्गेश और गूँजेश का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

अनूपा का शव गुरुवार देर सन्ध्या को पटना से जैसे ही पैतृक घर सहदेई बुज़ुर्ग के बिहजादी पहुँचा स्थानीय थानाध्यक्ष एजाज अहमद, राजद नेता रविन राय, लोजपा नेता चन्दन यादव, प्रशांत झा समेत स्थानीय जन प्रतिनिधि समेत हजारों लोग अपनी प्यारी बेटी के अंतिम दर्शन को जुट गए। अनूपा का दाह संस्कार गुरुबार की देर रात्रि में ही महनार के हसनपुर तिनमुहनी स्थित घाट पर गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी के साथ हुई।

माँ और बेटी की सिर मुंडवाने के मामले में दो गिरफ्तार

वैशाली/भगवनपुर  : प्रखंड के बिहारी गाँव में एक महिला और उसके 18 वर्षिय पुत्री के साथ मारपीट की गयी और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। एक हजाम को बुलाकर महिला और उसकी पुत्री सिर मुडवा दिया। डीएसपी सदर महेंद्र कुमार बसंत्री ने घटना स्थल पर पहुच पीड़ित से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की, पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि मेरी शादी एक वर्ष पहले हुई है अब मुझे मेरे शौहर भी नहीं ले जाएंगे, अब मेरा गुजारा कैसे होगा। उन्होंने अपने जख्म के निशान डीएसपी को दिखाया। डीएसपी ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। भगवनपुर पुलिस को ज्योही सूचना मिलीं आधी रात को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा शेष बचे अपराधियो को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जयगा। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए रात्रि में ही मुख्य आरोपी मो जफार के पुत्र खुर्शीद अंसारी वाड सदस्य एवं  सर मुरने बाले हजाम स्व मिसरी ठाकुर के पुत्र दसरथ ठाकुर को पुलिस गिरफ्तार कर लिया।

दिलीप कुमार सिंह/सुजीत सुमन