28 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

रोटरी क्लब ने शाम ए शुक्रिया का किया आयोजन

सारण : रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में होटल अशोका ग्राण्ड में शाम ए शुक्रिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, शैलेश कुमार, अनुप कुमार, अजय कुमार, सुनिल कुमार सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सचिव का प्रतिवेदन रोटरी क्लब सारण के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया। सचिव अजय कुमार गुप्ता ने एक वर्ष में रोटरी क्लब सारण द्वारा किए गए कार्यो का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉक्टर बिन्दु सिंह के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया।

  • बेस्ट रोटेरियन आफ द इयर- श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी क्लब सारण
  • बेस्ट उपस्थिती- मनोज कुमार गुप्ता
  • बेस्ट फैलोशिप- अजय कुमार डाटाप्रो
  • बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन- राजेश जायसवाल, अजय कुमार गुप्ता, बिनोद कुमार
  • बेस्ट प्रोजेक्ट चेयरमैन- राजेश गोल्ड, पंकज कुमार
  • बेस्ट सपोर्टिंग पार्टनर- रोट्रेक्ट क्लब सारण, रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी
  • बेस्ट सपोर्टिंग डॉक्टर्स – डाॅ राजीव रंजन, डॉ सैयद सुहैल अख्तर, डॉ ब्रजेश कुमार मिश्रा, डॉ शम्भू कुमार, डॉ रवि कुमार गुप्ता।

मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉक्टर बिन्दु सिंह ने अपने सम्बोधन में रोटरी क्लब सारण द्वारा किए गए कार्यो की प्रसंशा की। उन्होंने कहा मंडल 3250 बिहार झारखंड में रोटरी क्लब सारण सबसे ऊर्जावान क्लब हैं। कोरोना जैसी महामारी में भी रोटरी क्लब सारण ने अच्छा कार्य किया हैं। काफी मात्रा में अनाज का वितरण तथा मास्क का वितरण किया गया जो सराहनीय हैं। क्लब के सदस्य हमेशा एक पोशाक में तथा अनुशासित रहते हैं। किसी भी कार्यक्रम में दुर से पहचान में आ जातें हैं ये रोटरी क्लब सारण के सदस्य हैं।

swatva

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुनिल कुमार सिंह ने किया। सार्जेंट एट आर्म की रिपोर्ट दिनेश कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया।

भारत की तरफ़ आंख उठाकर देखनेवालों को करारा ज़वाब मिलेगा

सारण : देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से बात कर रहे हैं. उक्त बाते कही विधायक डॉ सीएन गुप्ता का मौका था प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम श्रवण का। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना से लेकर तूफान, टिड्डी हमले लद्दाख में शहीद हुए जवानों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सैकड़ों आक्रांताओं ने देश पर हमला किया लेकिन भारत इससे भव्य होकर सामने आया। वहीं, चीन का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के संकट काल में देश लॉकडाउन से बाहर निकल आया है.अब अनलॉक के इस समय में दो बातों पर फोकस करना है। कोरोना को हराना और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना और ताकत देना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बात को हमेशा याद रखिए कि अगर आप मास्क नहीं पहनते और दो गज की दूरी का पालन नहीं करते हैं तो आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी जोखिम में डाल रहे हैं।
भारत का संकल्प भारत के स्वाभिमान और संप्रभुता की रक्षा करना है, भारत का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत और भारत की परंपरा भरोसा और मित्रता है। भारत का भाव बंधुता है, हम इन्हीं आदर्शों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की प्रधानमंत्री जी ने कहा की सीमाओं की रक्षा के लिए देश की ताकत बढ़े. देश अधिक सक्षम और आत्मनिर्भर बने, यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है. भारत, मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है।

भारत-माता की रक्षा के जिस संकल्प से हमारे जवानों ने बलिदान दिया है, उसी संकल्प को हर देशवासी को जीवन का ध्येय बनाना है. लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है और श्रद्धांजलि दे रहा है. इन साथियों के परिवारों की तरह ही हर भारतीय इन्हें खोने का दर्द अनुभव कर रहा है। अंत में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की वास्तव में प्रधानमंत्री जी के मन की बात का कार्यक्रम हमारे बीच अमीट छाप छोड़ गया।

शादी समारोह में हुई गोलीबारी में एक की मौत

सारण : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभूनाथ नगर में बीती रात एक शादी समारोह में तू-तू-मे-मे के बाद हुई बवाल ने भयंकर रूप धारण कर लिया जहां दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस गोलीबारी में सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वही गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।

पीएमसीएच में इलाज के दौरान रविंद्र सिंह की मौत हो गई, जो जोगनिया कोठी के समीप दुकान चलाकर व्यवसाय करते थे। बताया जाता है कि प्रभूनाथ नगर निवासी किशोर सिंह की बेटी की शादी थी। जिसमें एक पक्ष के सुखदेव सिंह के पुत्र रविंद्र सिंह तथा सत्येंद्र सिंह जबकि दूसरे पक्ष से अभिषेक कुमार और राकेश कुमार को गोली लगी थी वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

जदयू ने सशक्त पंचायत सक्रीय बूथ अभियान के तहत की बैठक

सारण : जनता दल यूनाइटेड के सशक्त पंचायत और सक्रिय बूथ अभियान के छठे दिन शनिवार को इसुआपुर प्रखंड के अगौथर सुंदर, चकहन, केरवां, छपिया जयथर में बैठक हुई। इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सशक्त पंचायत और सक्रिय अभियान के तहत सभी पंचायतों के हर बूथ अध्यक्ष और बूथ सचिव का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सशक्त पंचायत और सक्रिय बूथ अभियान के जरिए जनता दल यूनाइटेड हर बूथ पर मजबूत बनेगा। सक्रिय कार्यकर्ताओं की बदौलत आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड अपनी सांगठनिक शक्ति का लाभ ले सकेगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के इस अभियान का सीधा लाभ एनडीए को मिलेगा।

इस अभियान के तहत हर पंचायत में बूथ अध्यक्ष व बूथ सचिव के सत्यापन का कार्य चल रहा है और यह अभियान 30 जून तक चलेगा। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की विकासपरक सोच को जन जन तक पहुंचाने के लिए जनता दल यूनाइटेड का हर कार्यकर्ता जुटा है। कोरोना काल में पूरी दुनिया थम गई लेकिन बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों के कारण इस दौर में भी बेहतर स्थिति रही।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से ही अपने निवासियों की मदद के लिए सशक्त योजनाएं बनाई, उनका क्रियान्वयन किया और राहत पहुंचाई।इस दौरान जिला जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने भी इसुआपुर पहुंच कर अभियान की समीक्षा की। इसके बाद लउवां पंचायत के अध्यक्ष अजय महतो ने अंगवस्त्र देकर जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया। दिनेश कुमार सिंह राजेश्वर महतो सिपाही राय गोविन्द शर्मा,मुकेश राय,हरेराम तिवारी सिकन्दर राय,विजय सिंह उपस्थित थे।

ट्रक चालकों से अवैध वसूली के मामले में सब इंस्पेक्टर निलंबित

सारण : पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जलालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर मधु शर्मा को शनिवार को निलंबित कर दिया तथा ट्रैफिक पुलिस में तैनात होमगार्ड के एक जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जलालपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मधु शर्मा ट्रक चालकों से जबरन अवैध वसूली कर रहे थे। सब इंस्पेक्टर के द्वारा अवैध वसूली करने का आरोप ट्रक चालकों ने लगाया था, जिसकी जांच कराई गयी। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि को बाइक चालक के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में जेल भेजा गया है और उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

एनओसी देने के ऐवज में फायर ब्रिगेड कर्मी ने मांगी घुस, प्राथमिकी

सारण : शहर के नगर थाना अंतर्गत साहेबगंज स्थित कांचघर दुकान के सीसीटीवी कैमरे में दुकानदार से 5000 घूस तथा हॉर्लिक्स लेते फायर कर्मी का वीडियो कैद हो गया। जिसके बाद फायर कर्मी के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह प्राथमिकी दुकानदार की शिकायत पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी सह जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा उक्त फायर कर्मी के खिलाफ दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि जिला अग्नि समालय पदाधिकारी कन्हाई यादव के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज स्थित कांच घर को एनओसी देने के लिए दुकानदार मंजू गुप्ता के पति राजीव कुमार गुप्ता से 5000 का घूस लिया गया था। जिसकी शिकायत दुकानदार के द्वारा जिलाधिकारी से की गई थी। डीएम के आदेश पर उनके द्वारा सीसीटीवी के फुटेज की जांच की गई। जांच में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इस बात की पुष्टि हुई। सीसीटीवी फुटेज में उक्त फायर कर्मी को 5000 का घूस लेते स्पष्ट देखा गया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा नगर थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत पर संघ ने जताया शोक

सारण : छपरा ईश्वरी उच्च विद्यालय वसंत में कार्यरत नियोजित शारीरिक शिक्षक श्रीकांत कुमार का हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी काफी गमगीन हो गए। मालूम हो कि श्रीकांत कुमार 2014 में शारीरिक शिक्षक पद पर विद्यालय में योगदान किए थे योगदान करने के उपरांत विद्यालय में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे उनके क्रियाकलाप को देख विद्यालय के प्रत्येक छात्र बड़े ही सम्मान के साथ प्रत्येक क्रियाकलाप में इनका साथ देते थे। मौत की खबर सुनते ही विद्यालय परिवार में गम का माहौल छा गया।

माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बिहार सरकार से मांग की है कि बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक अगर सेवानिवृत्त होते हैं या किसी दुर्घटना के शिकार होते हैं तो इनका परिवार का भरण पोषण काफी कठिनाई पूर्ण हो जाता है जो आने वाले समय के लिए उनके परिवार के लिए काफी कष्टदायक होने लगता है ऐसी तमाम परिस्थितियों को देखते हुए बिहार सरकार अभिलंब नियोजित शिक्षकों की मांग को मानते हुए स्थाई रूप से कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए जिससे कि आने वाले समय में ऐसी कठिनाई उत्पन्न ना हो ।

माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विष्णु कुमार गरखा प्रखंड सचिव मनोज शर्मा प्रखंड सचिव सुनील कुमार जितेंद्र राम डॉ रजनीश कुमार डॉ विनोद सिंह अनिल कुमार सिंह निश्चय सिंह राजेश ओझा आलोक आजाद आशुतोष मिश्रा अनवारूल हक सत्येंद्र पांडे राईसुल खान अनवर हुसैन अंसार आलम अरविंद यादव सत्येंद्र यादव शैलेंद्र कुमार राजेश कुमार ने सरकार से या मांग की है कि श्रीकांत कुमार के परिवार के भरण पोषण हेतु परिवार के किसी सदस्य को अनुकंपा पर नौकरी प्रदान करें एवं तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करें जिससे कि उनके नौनिहालों का जीवन का निर्वाहन अच्छे ढंग से हो सके।

वैश्य महासभा ने आमजनों के बीच मास्क का किया वितरण

सारण : कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के तत्वाधान में अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया एवं महासचिव छठीलाल प्रसाद के नेतृत्व में आज नगर थाना चौक से लेकर मौना चौक छपरा तक के दुकानदारों, ठेला चालकों, रिक्शा चालकों एवं आमजनों के मध्य 5000 मास्क का वितरण किया गया। विदित हो कि वैश्य महासभा के द्वारा गुदरी बाज़ार छपरा में भी 3000 मास्क का वितरण विगत 26 जून 2020 को अपने सहयोगियों के माध्यम से कोकोरोनावायरस से उत्पन्न महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु किया गया था। महासभा के द्वारा मास्क का वितरण लोगों के बीच इस महामारी से बचाव हेतु एवं जागरूकता फैलाने के क्रम में किया जा रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में मास्क का उपयोग करे और अपने आप को कोरोनावायरस जनित बीमारी के संक्रमण से बचाए।

महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने लोगों को बताया कि अब तक कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, ना ही कोविड 19 का कोई टीका ही अभी तक विकसित हो पाया है। इस हिसाब से कोरोना बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करना, बार-बार हाथों को साबुन-पानी से धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना, छिकते-खांसते वक्त मुंह एवं नाक को हाथ से ढकना, ताजा, स्वास्थ्यकर एवं शाकाहारी भोजन करना तथा बिना काम के घर से बाहर न निकालना हीं सुरक्षात्मक उपाय है जिसे हमें प्रतिदिन के जीवन में अमल में लाना होगा। अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए महासभा के प्रतिनिधियों एवं सहयोगियों ने जुलूस की शक्ल में अपने-अपने हाथ में “बिना काम के न निकलें, बाहर कोरोना है,बीमारी से बचना है,किसी को नहीं खोना है”,साबुन और पानी से हाथ धोएं हम,वायरस को दूर भगाएं स्वस्थ रहें हरदम”,एक मीटर की दूरी अपनाएं, स्वयं बचें और दूसरों को बचाएं”,मुंह पर मास्क लगाएं, कोरोना को भगाएं”,खांसी और फ्लू से संक्रमित लोगों से बचिए, छीखते वक्त हरदम मुंह और नाक को ढकिऐ”, खांसी-बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाएंगे,दवाइयां खाएंगे और चेकअप करवाएंगे”आदि नारे लिखे पोस्टरों एवं बैनर को हाथों में लेकर जन जागरण करते हुए मास्क वितरण का कार्य किया।

आज के कार्यक्रम में 1:30 बजे अपराहन से 4:00 बजे संध्या तक महासभा के पदाधिकारियों एवं सहयोगियों के द्वारा 5000 मास्क वितरण का कार्य नगर थाना चौक से, साहेबगंज चौक, तिनकोनिया गली, भग्गी साह गली, पुरानी गुरहट्टी होते हुए मौना चौक तक किया गया। इस कार्यक्रम में वीरेंद्र साह मुखिया, छठीलाल प्रसाद, मोहन गुप्ता, विद्यासागर विद्यार्थी,अजय प्रसाद एलआईसी, राम नारायण साह, ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी, संजय कुमार, रवि भूषण हसमुख, राजेश कुमार बम, योगेंद्र प्रसाद, सीता राम साह, श्रवण कुमार सोनी, डॉ बी पी गुप्ता, चंदन प्रसाद, जयचंद प्रसाद, रंजन गुप्ता, गोविंद प्रसाद, शीलानाथ साह, उपेंद्र कुमार, जगदीश प्रसाद, राजू गुप्ता, रोहित प्रसाद, मुन्ना जी, अर्जुन यादव,अनिल कुमार सुढ़ी, सुशील कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, महेश प्रसाद, राजू साह, सुरेश प्रसाद, मनोज प्रसाद, शिवजी साह, गुड्डू जी, विकास कुमार, जोगिंदर माझी, झूलन जी, ब्रजकिशोर शाह, सोनू कुमार, बृज बिहारी प्रसाद शिक्षक, मुन्ना महतो, राजू प्रसाद आदि व्यक्तियों ने अपना-अपना समय देकर लोगों के बीच मास्क वितरण में सहयोग प्रदान किया।

एबीवीपी लगातार छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर चला रहा अभियान

सारण : अभाविप कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्रों की समस्यायों एवं उन्हें शैक्षणिक रोजगार से जोड़ने के लिए हमेशा ही सरकार, सत्ता एवं व्यवस्था में बैठे लोगों के आंखों पर से अंहकार की पट्टी हटाकर उसकी समस्यायों के समाधान के लिए बाध्य करते आ रही है। कोविंड 19 की भयंकर महामारी की आर में बिहार सरकार ने चोरी-छिपे STET की परीक्षा को रद्द कर छात्रों के रोजगार से जुड़ने के विकल्प को ही बंद कर दिया। शायद उनकी यह सोच है कि छात्र उनके इस निर्णय पर चुप्पी साध लेंगे और वह छात्रों के रोजगार के अवसर को कब्र में दफ़न कर देगी। इतना ही नहीं इस अहंकारी सरकार को अब बिहार के नौनिहाल छात्रों के भविष्य की भी चिंता नहीं रही है। इनके नाक के नीचे ही पटना में नौनिहाल छात्रों के अभिभावकों से प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा कोविड-19 जैसे महामारी की प्रलयकारी समस्या में भी उन्हें धमका कर जबरन मासिक शुल्क वसूला जा रहा है। हालांकि यह दृश्य पूरे बिहार की है परंतु सत्तासीन मुकदर्शक बनी हुई है।

छात्र राजनीति से ही निकले सत्ता और विपक्ष के राजनेता पता नहीं क्यों किसान-मजदूर के बच्चों की पढ़ाई में रूकावटें ला रही समस्याओं के समाधान तो दूर चर्चा के लिए चंद आवाज़ नहीं निकाल रही है। जिसके कारण बिहार के छात्र आज रूम रेंट व ट्यूशन फीस की समस्या के कारण पढ़ाई-लिखाई छोड़ने पर मजबूर हैं।

आज छात्रों की समस्यायों से भले सत्ताधारी सरकार, विपक्ष के नेता और सत्ता की लोभ में कुरमुत्ते की तरह उत्पन्न हुए छात्र संगठन चुप्पी साध बैठे है परंतु हम परिषद् के कार्यकर्ता इस महामारी के समय में भी अपने सेवा कार्य करते हुए एक सजग प्रहरी की तरह सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए विगत पिछले 23 मई 2020 से ही आंदोलन का आगाज कर चरणबद्ध आंदोलन करते आ रहे हैं। इस आंदोलन में बिहार के छात्रों ने बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता निभाई। पूर्व में भी हमने सरकार के निर्णय के खिलाफ एवं उनकी कुंभकर्णी नींद्रा को तोड़ने के लिए..

(क) “काला दिवस” पर आयोजित कार्यक्रम में पूरे बिहार के छात्रों ने हिस्सा लेते हुए 36,000 Tweet किए।
(ख) सरकार के खिलाफ धरना में 225 छात्रा के साथ 2,270 छात्रों ने हिस्सा लिया।
(ग) “पूछता है बिहार’ कार्यक्रम में 280 छात्रा सहित 2,878 छात्रों ने हिस्सा लिया।
(घ) सत्ता के मद में मस्त बिहार सरकार को छात्रों की समस्यायों पर विचार करने हेतु बिहार के 217 स्थानों पर 123 छात्रा सहित 1,606 छात्रों ने “सद्बुद्धि यज्ञ” किया।
(ड़) बिहार सरकार के E-Mail पर 6,076 छात्रों ने Mail कर उन्हे प्रत्यक्ष समस्याओं से अवगत कराया।
(च) हमने हजारो की संख्या म़े खुला पत्र भेजा।
(छ) जनप्रतिनिधियों का घेराव करते हुए अंतिम चरण में शैक्षणिक संस्थानों पर हजारों छात्रों के साथ प्रर्दशन किया।

इन आंदोलनों से घबराकर सरकार ने आनन-फानन में STET की रद्द परीक्षा को तीन माह के अंदर लेने की घोषणा तो कर दी है परन्तु रद्द करने हेतु जिन अनियमितता, अराजकता व भ्रष्टाचार उजागर हुए हैं उनपर अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई करना तो दूर उनकी सूची तक जारी न करना सरकार की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। STET की परीक्षा पुणः लेने की पहल का परिषद् स्वागत तो करती है परन्तु पुनः संभावित भ्रष्टाचार की संभावनाओं का विरोध भी करती है। बिहार सरकार जिस बेल्ट्राॅन कम्पनी के माध्यम से तीन माह के अंदर परीक्षा लेने की घोषणा कर रही है उस कम्पनी के खिलाफ दर्जनों भ्रष्टाचार के मामले हाई कोर्ट में दर्ज हैं। बेल्ट्राॅन कम्पनी के भ्रष्टाचार का काला चेहरा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित बिहार के जनमानस से छुपा हुआ नहीं है, फिर भी बिहार सरकार बेल्ट्राॅन कम्पनी द्वारा निष्पक्ष परीक्षा की गारंटी दे सकती है।

अगर सरकार गारंटी दे ही रही है तो सरकार समय रहते परीक्षा के तिथियों की घोषणा क्यों नहीं कर रही है ? आखिर सरकार क्यों नहीं यह स्पष्ट कर रही है कि, तीन महीने के अंदर किस प्रकार ये छात्र STET परीक्षा देकर सरकार द्वारा रोजगार के लिए घोषित नियोजन की प्रक्रिया में शामिल होंगे ? कहीं सरकार लाॅलिपाॅप दिखाकर, लोक-लुभावन घोषणाएं कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रही है ?

वंही जिला संयोजक अंकित सिंह ने कहा कि आज बिहार के अंदर प्रत्येक विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय, छात्रावास आदि सभी किसी न किसी समस्याया से घिरे हुए हैं। छात्र त्राहिमाम कर रहे हैं, अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस परिस्थिति में आखिर सरकार मौन क्यों हैं ? क्या सरकार पुणः युवाओं को भटकाकर, गुमराहकर एक बार फिर सत्ता हथियाना चाहती है ?

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार सरकार के दूषित मानसिकता को विफल कर छात्रों की समस्यायों को समाधान की ओर ले जाने के लिए, रोजगार के मुद्दे पर विफल हो रही सरकार को घेरने के लिए परिषद् द्वारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की बैठक कर छात्र समस्या एवं रोजगार के विषय पर एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे बाद में छात्र आंदोलन के यादगार दिन आपातकाल का वो “काला दिन” 25 जून 2020 को पुरे बिहार के जाने-माने 100 से ज्यादा छात्र नेताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बिहार की तमाम समस्याओं पर चर्चा करते हुए छात्र नेताओं ने बिहार में रोजगार के नाम पर छात्रों को गुमराह कर रही बिहार सरकार के खिलाफ एक सशक्त आंदोलन खड़ा करने की बात करते हुए परिषद् के प्रस्ताव को भी एक स्वर में अपनी सहमति प्रदान करते हुए सभी बन्धुओं ने संकल्प लिया।

इसकी आवश्यक्ता इसलिए भी है क्योंकि बिहार सरकार सत्ता के मद में इतनी मदमस्त हो गई है कि उसे समाज के दर्द भरे आंसू और छात्र युवाओं की बेरोजगारी के कारण टूटते-बिखरते सपने दिखाई नहीं दे रहे हैं। शायद उसे लगता है कि, छात्र तरुणाईयों को अपनी पन्द्रह साल पुरानी सत्ता का भय दिखाकर पुणः सत्ता पर काबिज हो जाऐंगे तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है।

क्योंकि अब यह आंदोलन ना सिर्फ छात्रों के लिए, बल्कि समाज में सिसक-सिसककर बेरोजगारी की मार झेल रहे समस्त युवा वर्ग के लिए है। ये आंदोलन उन छोटे-छोटे नौनिहालों के लिए भी है जो कल “स्लेट की जगह प्लेट” पर ध्यान दे रहे बिहार सरकार के विद्यालय से नाम कटवाकर अपने उज्जवल भविष्य की कामना लिए प्राईवेट स्कूलों में नामांकन करवाकर पढ़ाई कर रहे थे। परन्तु आज कोविड-19 जैसे महामारी की मार के पश्चात प्राईवेट स्कूल संचालकों के शोषण नीति के सामने नतमस्तक होकर अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ने पर विवश हैं। नगर मंत्री प्रकाश राज ने कहा कि

यह आंदोलन बिहार के उन किसानों, मज़दूरों व उनके बच्चों के भविष्य के लिए है, जिन्होंने अपने अरमानों का गला घोंटकर बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बड़े शहरों में रूम किराए पर दिलाकर पढ़ाई करने भेजा था। आज वही बच्चे रूम रेंट एवं ट्यूशन फीस न दे पाने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर पुनः मजदूरी करने के लिए मजबूर हो गये हैं।

साथियों, बिहार में बेरोजगारी की भयावह स्थिति से शायद ही कोई अपरिचित हो और जिस सुशासन की कल्पना कर हमारे युवा वर्ग ने रोजगार का सुनहरा सपना देखा था युवाओं को वह सपना आज चूर-चूर होता नज़र आ रहा है। क्योंकि एक बार पुणः सरकारी तंत्र के संरक्षण में बिहार में “शिक्षा माफियाओं” का बोलबाला चल रहा है।

इसलिए हमारा प्रयास रहा है, सरकार के बंद पड़े कानों में निश्पक्षता की आवाजज पहुंचे ताकि वह छात्र युवाओं के हित में निर्णय ले सके। अतः एक बार फिर आगामी 30 जून 2020 को पूरे बिहार में, एक साथ बिहार सरकार के खिलाफ हमारे आपके प्रयास से यह सवाल उठाए जाएंगे कि, “पूछता है बिहार, हमारे छात्र युवा क्यों हैं बेरोजगार”।

इसी प्रकार हम अभाविप विभिन्न तरीकों से आंदोलन करते हुए सरकार को “छात्र हित” एवं “रोजगार” के लिए बिहार में बंद पड़े उद्योगों को पुनः चालू कराने पर उचित निर्णय लेने के लिए बाध्य करेंगे। साथ ही साथ इन चरणबद्ध आंदोलनों में हम सभी कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए छात्रों व समाज के युवा वर्ग की आवाज़ को बुलंद करते रहेंगे।

कबीर बने लायंस क्लब के अध्यक्ष

सारण : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया. सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष कबीर को बनाया गया. वही सचिव संतोष कुमार बंटी और कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी को बनाया गया. कोविड-19 की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी.

मनोनीत अध्यक्ष लायन कबीर ने सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि क्लब द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर लगातार 30 दिनों तक शहर के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया जो काफी सराहनीय है. अगले 1 वर्ष वर्ष में मेरी कोशिश होगी कि क्लब को नए मुकाम तक पहुंचाऊं.

उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सतीश कुमार पांडे और विकी गुप्ता, संयुक्त सचिव धीरज कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष साह, टेल ट्विस्टर जयप्रकाश कुमार, टेमर दिनेश कुमार उर्फ ढुंमुन, लियो क्लब के चेयर पर्सन विकास कुमार को बनाया गया है. मेंबर शिप चेयरपर्सन विकी बाबू, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर कन्हैया कुमार, सर्विस चेयरपर्सन विभूति कुमार को बनाया गया है.

कार्यकारिणी गठन होने पर सत्र 2019- 20 के अध्यक्ष मयंक जायसवाल, संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल सहित क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

महिलाओं के बीच मास्क का किया गया वितरण

सारण : भाजपा नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता मिश्रा एवं उनके टीम ने प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल के उपलब्धियों को पत्र के माध्यम से लोगो तक पहुँचाया उन्होंने मौना बानगंज,मौना पीपल पाती, मौना महरानी स्थान एवं मौना दालदली बजार के प्रत्येक घरों के महिलाओं को जानकारी दी तथा सभी महिलाओं के बीच मास्क और साबुन का भी वितरण किया गया। ताकि करोना जैसे संक्रमण से बचा जा सके,जो कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शेंगर के सहयोग से उपलब्ध कराया वही इस कार्य मे नगर अध्यक्ष ममता मिश्रा क साथ महिला मोर्चा उपाध्यक्ष कुम कुम सिन्हा, गुंजा पाण्डेय।महामंत्री रम्भा पाण्डेय, सुचित्रा सिन्हा, सदस्य अन्जू देवी, सुनीता देवी, माधुरी देवी, रेणु देवी सहित कई अन्य सदस्य मैजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here