पत्रकार ने पौधा रोपण कर मनाया जन्मदिन, सबने दी बधाई
सारण : छपरा ऐसे तो संवाददाता हर दिन कोई न कोई छोटी बड़ी खबरों को संजोने व समाज के समक्ष सत्यता को रखने के लिए भागदौड़ करते रहते है वही निजी जीवन में भी अहम भुमिका निभाते है। दुसरी तरफ सुंदर स्वच्छ समाज निर्माण मे भी बढ़ चढ़ कर योगदान करते है। ऐसे ही एक संवाददाता है सारण जिले के मनोरंजन पाठक जिन्हे छपरा नगर क्षेत्र के साथ पुरे जिले भर के लोग जानते हैं, इनकी धारदार, असरदार पत्रकारिता के सभी लोग दिवाने है। सोशल मीडिया मे भी इनकी गहरी पैठ है, 28 जुन को इनका जन्मदिन है।
सुबह से ही संगे संबंधियों के अलावे जिले के वरीय अधिकारियों, पत्रकार मित्रों के साथ के इनसे जुड़े अन्य लोगो द्वारा जनमदिन की बधाइ व शुभकामनाएं देने का तांता लगा रहा। इसी बीच श्री पाठक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए निर्णय किया जिस प्रकृति के हम सभी संतान है जिसने हमे सब कुछ दिया है हमे भी इसका संरक्षण करना चाहिए। बस क्या था निकल पड़े जिला अतिथि गृह के पास नर्सरी की ओर। श्री पाठक के अनुसार हर व्यक्ति कम से कम पेड़ ही लगाये पर जो लगाये उसका संरक्षण करने का संकल्प भी लें। इसी संकल्प को लेकर श्री पाठक ने 5 गुणकारी स्वास्थ्य वर्धक व सदुपयोगी वृक्षो का चयन किया जिसमे पीपल, नीम, आंवला, अमरूद व कदम शामिल है जिन्हे छपरा पुलिस लाइन, नेत्रहीन विद्यालय छपरा, कमलेश मिश्र कैंपस व बिचला तेलपा स्थित पंचवटी हनुमान मंदिर परिसर में पौधारोपण कर आम लोगो को भी जागरूक करने का संदेश दिया।
जदयू ने समीक्षा बैठक कर सदस्यता पर दिया जोर
सारण : छपरा जदयू सदस्यता अभियान की प्रखंडवार समीक्षा करते जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला समन्वयक संतोष कुमार महतो, जिला अध्यक्ष अलताफ आलम राजू आज मशरख प्रखंड मढौरा प्रखंड गड़खा प्रखंड की समीक्षा बैठक हुई जिसमें सभी प्रखंड अध्यझ़ो तथा पंचायत अध्यक्ष ने भाग लिया जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने समीक्षा करते हुए कार्यकताओ को बोला कि समय सीमा में ही सदस्यों की नियुक्ति कर दल को मजबूती प्रदान करना है जिला अध्यक्ष अलताफ आलम ने कहा कि जो भी प्रखंड अध्यक्ष कोताही बरतने का काम करेंगे उनपर कार्यवाई होगी समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बैधनाथ सिंह, विकल रतनेश भास्कर, गंगा महतो, रामधार सिंह, इमतेयाज परवेज, विकास चौहान, बिजेन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद थे।
बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से 36 बोतल बीयर जब्त
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर जीआरपी द्वारा बलिया-सियालदह एक्सप्रेस की तलाशी के दौरान जनरल बोगी से एक बैग से 36 के बीयर पाया गया जो कि लाबारिश की हालत में पड़ा हुआ था। वहीं आसपास के यात्रियों से पूछे जाने पर किसी ने भी अपना सामान होने से इनकार किया। जहां पुलिस ने शराब को जब्त कर ली जिसकी सूचना जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने दी।
समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में वरीय उप समाहर्ता स्थापना, डीआईओ, आईटी मैनेजर तथा आईटी सहायकों की हुई समीक्षा बैठक में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत लंबित पड़े आवेदनों को देखते हुए नाराजगी जाहिर की तथा एक सप्ताह के अंदर मामलों का निपटारा कर डाटा उपलब्ध कराने की निर्देश दिया। वहीं आवेदनों में वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं का भरमार देखा गया। सबसे अधिक जिले की इसुआपुर प्रखंड मढौरा तथा छपरा सदर प्रखंड के आवेदन लंबित पाए गए। मौके पर मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के द्वितीय चरण में कुल प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए प्रतीक्षा सूची प्रकाशित करने तथा तृतीय चरण की कार्यवाही प्रारंभ करने की बात कही।
उधमपुर के लिए चौथा जत्था रवाना
सारण : छपरा जय भोले भंडारी सेवा दल छपरा की इकाई ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिला अधिकारी से अनुमति प्राप्त होने के बाद छपरा के सदस्यों ने शहर के छोटे बड़े व्यवसायियों के सहयोग व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के सराहनीय योगदान से सेवा दल ने एक ट्रक खाद्य सामग्री के साथ एक जत्था उधमपुर के लिए रवाना हुआ। रवानगी से पहले डीजे की धुन पर नगर के विभिन्न चौक-चौराहे से घूमते हुए थाना चौक पहुंचा जहां जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण सेवा दल छपरा इकाई के अध्यक्ष पप्पू चौहान, राजेश कुमार, लालबाबू राय, विकास कुमार, रवी प्रकाश, किशन गुप्ता, सुनील कुमार सहित नगर निगम के दर्जनों वार्ड कमिश्नर और सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और चौथा जत्था को रवाना की।
शिल्पी पोखर का होगा जीर्णोधार
सारण : छपरा जिला मुख्यालय के बीचो बीच शहर में स्थित सलेमपुर शिल्पी पोखरा का जीर्णोधार कार्य के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण के उपरांत बताया कि भूजल संचयन का कार्य राज्य में तेजी से घट रहे जल स्तर को लेकर किया जा रहा है। जल्द ही पोखरा का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जहां निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त ने कार्य स्थल का दौरा करने के बाद स्टीमेट तैयार कर डीपीआर विभाग को भेजा गया। अनुमोदन होते हैं शीघ्र कार्य को प्रारंभ कर दिया जाएगा। वही मौके पर सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा, सदर सीओ पंकज कुमार सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
दर्जनों महिला बनी जदयू की सदस्य
सारण : छपरा सदर प्रखंड के मखदुमगंज स्थित दलित बस्ती में सदर प्रखंड अध्यक्ष जदयू अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह की उपस्थिति में खलपुरा पंचायत अध्यक्ष धर्मेद्र मांझी के द्वारा जिला महिला अध्यक्षया कुसुम रानी, पूर्व गरखा विधानसभा प्रत्याशी शम्भु मांझी, चिंता देवी, प्रभावती देवी, बिगनी देवी आदि दर्जनों महिलाओ ने नीतीश कुमार के कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर उनमें अपनी आस्था वयक्त करते हुए जदयू की क्रियाशील सदस्य बनी। कुसुम रानी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का मान सम्मान बढा है और माननीय मुख्यमंत्री समाज को एकता के सूत्र में बांधकर बिहार में बांधकर बिहार का विकास कर रहे हैं। महिलाओ ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून को सही बताया और इसकी सराहना की। इस मौके पर सदर मीडिया संयोजक संजीव कुमार, उषा देवी, मीणा देवी, लखपतिया देवी, बेबी देवी, अर्जुन, लक्षुमण मांझी, जीतन मांझी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
ट्रेन यात्री की हुई मौत
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर पवन एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक से चलकर दरभंगा जाने वाली ट्रेन से मधुबनी जिला के झंझारपुर बेलाराही गांव निवासी राम जी राम की तबियत बिगड़ने से जीआरपी पुलिस ने उसे छपरा जंक्शन उतारकर सदर अस्पताल भेजा जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही बताया जाता है कि मृतक अपने जीजा व अन्य संबंधियों के साथ घर लौट रहा था। जहां ट्रेन में तबीयत बिगड़ने के कारण छपरा जंक्शन पर उतारा गया और सदर अस्पताल लाने के क्रम में मृत्यु हो गई। वही मौके पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को डेड बॉडी सौप दी।