Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

28 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

6.98 करोड़ की 61 योजनाओं का कार्य होगा तीन माह में पूरा : गरिमादेवी

चंपारण : बेतिया, बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने बेतिया के 39 वार्ड की सभी गली, नाली व लिंक सड़कें कच्ची नहीं रहेंगी। आगामी तीन माह में विभिन्न मद से प्राप्त कुल 6 करोड़ 98 लाख 12,053/- की लागत वाली कुल 61 विकास योजनाओं की जारी तीन खण्ड की निविदा कार्य पूरी कर ली जाएगी। सभापति के अनुसार इच्छुक ठेकेदारों की दावेदारी आमंत्रण सूचना संख्या 4 में 18 योजनाएं, सूचना संख्या 5 में 30 योजनाएं और सूचना संख्या 6 में 13 योजनाओं का प्रकाशन किया गया है। जिसके माध्यम से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड नाला, सड़क, पुलिया, सामुदायिक भवन हॉल, शौचालय, मूत्रालय निर्माण की 61 योजनाएं ₹6.98 करोड़ से पूरी की जाएंगी।

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि उन योजनाओं में प्रमुख किसुनबाग में हाजी नसीम के घर से परमेश्वरी शरण वर्मा के घर तक ₹42.14 लाख की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण, वार्ड 2 में दुखी साह कॉलोनी में ₹26.64 लाख से सड़क एवं नाला निर्माण, वार्ड 11 के नया बाज़ार के समीप वाले नप के सामुदायिक भवन कैंपस में ₹19.98 लाख की लागत से सुसज्जित हॉल का निर्माण, वार्ड 18 में डॉ रमेश चंद्र पवित्रण से भोला प्रसाद गुप्ता तक एवं ₹24.74 लाख की लागत से लालजी प्रसाद के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण की योजना शामिल है। अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि वार्ड 19 में जय भारत टेंट हाउस से द्वार देवी चौक तक ₹21.13 लाख से नाला निर्माण, वार्ड 8 में तरुण मुखर्जी चौक से संत तेरेसा गेट तक ₹27.69 लाख से नाला निर्माण प्रमुख हैं। श्रीमती सिकारिया ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन योजनाओं के पूर्ण होने के साथ नगर परिषद के सरकारी खाते में आंतरिक व अनुदान मद के विभिन्न स्रोतों से प्राप्त करीब 60 करोड़ से अधिक की लागत वाली लगभग ढाई सौ छोटी बड़ी योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा।

अवधेश कुमार शर्मा

स्वास्थ्य विभाग में अंगदी पांव जमाए पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रमंडलीय स्थानांतरण जरूरी : दिलीप कुमार

  • संविदाकर्मी 3 से 6 वर्ष तक एक स्थान पर हैं जमे, कार्य हो रहा है प्रभावित

चंपारण : बेतिया, बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अधीन पश्चिम चंपारण जिला स्वास्थ्य समिति के अधीन पदस्थापित स्वास्थ्य पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों को एक प्रमंडल से दूसरे प्रमंडल में स्थानांतरित करने की मांग कर्मचारी नेता ने किया है। उपर्युक्त आशय का पत्र बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट के संघर्ष कल्याण पर्षद के प्रांतीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार ने पत्रांक 25 दिनांक 25 जून 2020 द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना बिहार, मुख्य सचिव बिहार, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना को प्रेषित किया है। जिसमें वर्णित है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है।

चुनाव को प्रभावित करने में राज्य के पदाधिकारी और कर्मियों की अहम भूमिका होती है। विशेष रुप से सरकारी कर्मी और पदाधिकारी, पार्टी विशेष या दल विशेष को नफा नुकसान पहुंचाने में पर्याप्त भूमिका निभाते हैं। ऐसी परिस्थिति में वैसे कर्मी और पदाधिकारी जो दो-तीन वर्ष कौन कहे 6 से लेकर 20 वर्ष तक एक ही स्थान पर अंगदी पांव जमाए हुए हैं। वे तो निश्चित ही चुनाव परिणाम प्रभावित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि अंगदी पांव जमाए पदाधिकारी और कर्मचारियों को जिला ही नही प्रमंडल स्तर पर स्थानांतरित कर दे। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट के कल्याण पर्षद के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार ने बताया है कि वैसे संविदाकर्मी जो 3 से 6 वर्ष तक एक ही स्थान पर जमे हैं। वे कार्यालय कार्य को निश्चित ही प्रभावित करते हैं।

वैसे पदाधिकारी जो 15–20 वर्ष से एक ही स्थान व जिला में पाँव जमाकर विकास व अन्य कार्यो को प्रभावित कर रहे हैं। उन्हें अविलंब स्थानांतरित किया जाना चाहिए। श्री कुमार ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में ऐसे मामले सर्वाधिक हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत संचालित कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार से प्राप्त राशि के बन्दर बाँट, लूट, खसोट, विनियोग में संलिप्त रहकर, आमजन के लिए दी गयी राशि का दुरूपयोग करते हैं। जिसमें राज्य से प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी की अहम भूमिका रहती है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा-1,बगहा-2, अनुमण्डलीय अस्पताल नरकटियागंज, बेतिया, सिकटा, मैनटांड़, गौनाहा, चनपटिया, भितहाँ, बैरिया के चिकित्सा पदाधिकारी लगभग 5 से 20 वर्ष से जमे हुए हैं।

जिला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व सिविल सर्जन के पद पर स्वास्थ्य विभाग के प्रशाखा 1, 2, 3 व 9 के बाबुओं के कृपा से बने हुए हैं। ये प्रत्येक नियमित विभागीय प्रक्रिया को कुप्रभावित कर रहे हैं। श्री कुमार ने आसन्न विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता को ध्यान में रखकर, जिला के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित कर, जो अंगद की भाँति पांव जमाये हुए हैं का स्थानांतरण जिला से बाहर करने व की गई कार्रवाई से महासंघ को अवगत कराने को कहा है। जिससे प्रशासनिक पारदर्शिता अक्षुण्ण बनी रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

लौरिया नाले की सफाई नहीं हुई तो होगा चरणबद्ध आंदोलन

चंपारण : लौरिया, प्रखंड मुख्यालय के जेपी चौक पर लौरिया नाला संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओ के द्वारा नाले के पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शकारियों का नेतृत्व शशि कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष से लौरिया बाजार के नाले की स्थिति अतिक्रमण के वजह से बदहाल हो गयी है साल में 8 महीना नाले का पानी मुख्य सड़क पर ही लगा रहता है लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव के समय आस्वासन ही मिलता है लेकिन समाधान नही हो पाता है इसको लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी अगवत कराया गया लेकिन निदान नही निकल सका ।

आज लौरिया का युवा जग चुका है और लौरिया नाला संघर्ष समिति बनाकर संघर्ष करने के लिए बाध्य हो गया है वही अम्बुज ठाकुर ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक के नाकामी के कारण ही जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।यदि नाला की सफाई नही हुई तो आने वाले समय मे वोट का बहिष्कार भी करेंगे।

हिमांशु कुमार और नितेश राणा ने बताया कि जलजमाव से राहगिरो और स्थानीय लोगो को काफी परेशानी हो रही है जिससे गम्भीर बीमारियां भी उतपन्न हो सकती है वही एक स्वर में सभी प्रदर्शकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर यदि नाला की सफाई नही हुई तो आगे चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। और अगामी विधान चुनाव में वोट का भी बहिष्कार होगा। नाला अति क्रमण मुक्त नहीं तो वोट नहीं। मौके पर सौरव देव श्रीवास्तव,प्रदुम्न कुमार,पवन गुप्ता ,विशाल पाठक,मंजीत ठाकुर,धीरज यादव,संदीप ठाकुर,शैलेश पासवान,आलोक मेहता,शशि गुप्ता,विशाल गुप्ता,छोटाबाबू यादव,संतोष गुप्ता,चंदन ठाकुर, सहित लौरिया नाला संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

निपु दीक्षित

जल क्रीड़ा में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण : डीएम

  • मोतीझील में तीसरी बार चला स्वच्छता अभियान

चंपारण : सत्याग्रह से स्वच्छता अभियान के तहत मोतिहारी नगर की धरोहर मोतीझील में आज तीसरी बार डीएम के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का संचालन हुआ। जिलाधिकारी एस के अशोक के नेतृत्व में श्रीकृष्ण नगर घाट पर मोतीझील सफा सफाई अभियान में अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबन्धन) अनिल कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद,मोतिहारी आदि सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। सफाई अभियान के अन्तर्गत श्री कृष्ण नगर घाट के निकट जल कुंभी को हटाया गया है।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ(नौवीं बटालियन) के मोटर बोट के माध्यम से मोतीझील में क्रियान्वित साफ सफाई अभियान का जायजा लिया। मोतीझील में साफ – सफाई का संचालन एवं पर्यवेक्षण के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में कर्मियो की प्रतिनियुक्ति हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद को दिया गया है। कार्यक्रम के बाद डीएम ने रोइंग क्लब में कार्गो बोट का शुभारंभ किया। आज शुभारभ किए गए तीन कार्गो बोट के माध्यम से जल क्रीड़ा में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाना प्रस्तावित है, ताकि वे विभिन्न स्तरो पर आयोजित होने वाले जल क्रीड़ा में भाग ले सके, इस हेतु अविलंब कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी महोदय ने उक्त अवसर पर कहा कि मोतीझील में जारी सफाई अभियान न केवल जल के समुचित संरक्षण में मदद करेगा बल्कि यह जल क्रीड़ा, नौकायन को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा, जो निसंदेह जिला के लिए अविस्मरणीय उपलब्धि होगी। जिलाधिकारी ने रोइंग क्लब का निरीक्षण करते हुए एवं सहायक अभियंता,भवन निर्माण को क्लब के संधारण हेतु अविलंब कारवाई का निर्देश दिया है।

राजन दत्त द्विवेदी

पश्चिम चम्पारण बनेगा उद्योग का हब, श्रम के सम्मान से जिला बनेगा संपन्न : डीएम

  • उद्यमियों को मशीन लाने में खर्च का 80 प्रतीशत सरकार करेगी वहन

चंपारण : बेतिया, आपदा को अवसर में बदलकर संभावना की तलाश करते हुए, पश्चिम चम्पारण जिला को शिखर तक पहुंचाना है। यह कार्य हम सभी के समन्वित प्रयास के फलस्वरूप आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस लक्ष्य की प्राप्ति को, जिला प्रशासन की पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। डीएम कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार के बाहर लुधियाना, सूरत, अमृतसर, नोएडा, गांधीनगर से बुलाए गए लगभग 30 टेक्सटाईल से जुड़े उद्यमियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने सबकी जिन्दगी को प्रभावित किया है। इसका प्रभाव आर्थिक जीवन पर भी पड़ा है। हमारे जिले में लाॅकडाउन के दौरान लगभग एक लाख श्रमिक/व्यक्ति वापस आये हैं।

क्वारंटाइन सेंटरों में आवासित व्यक्तियों के स्किल मैपिंग के दौरान हमलोगों ने पाया कि वापस लौटे श्रमिक जो कार्य करते हैं, उसमें काफी निपुण हैं। जिला प्रशासन द्वारा उनके श्रम का सम्मान करते हुए उन्हें विधिवत प्रशिक्षण दिलाया गया तथा उन्हें रोजगार मुहैया करायी गयी है। कहा कि श्रम का सम्मान हम सभी को करना चाहिए। राष्ट्र, राज्य, जिला को विकसित करने में सभी व्यक्तियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। श्रम का सम्मान करने से धीरे-धीरे नजारे भी बदलेंगे तथा पश्चिम चम्पारण जिला विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर होगा। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि आप जिले में उद्योग स्थापित करने को कदम बढ़ाएंगे, तो राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन हर कदम आपके साथ रहेगी। जिला में उद्योगों के अधिष्ठापन में हरसंभव सहयोग किया जायेगा। हमसभी को मिलकर ऐसा प्रयास करना है ताकि आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य मिल सके।

डीएम ने कहा कि जिला में टेक्सटाॅईल सहित अन्य उद्योगों का कलस्टर बनाने को कार्ययोजना पर कार्य जारी है। 15 लोगों को अनुदानित दर पर ऋण मुहैया करा दी गयी है तथा उन्होंने विभिन्न सामग्रियों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। उन कुटीर उद्योगों के संचालन से कई सारे व्यक्तियों को रोजगार भी मुहैया हुआ है। उन्होंने कहा कि पेवर ब्लाॅक निर्माण को भी फंडिंग करायी गयी है तथा पेवर ब्लाॅक का उत्पादन भी किया जा रहा है। पेवर ब्लाॅक का उत्पादन करने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन कैम्पों में ही प्रशिक्षित किया जा चुका है।

उन्होंने एलडीएम को सख्त निदेश दिया कि इन व्यक्तियों को ऋण दिलाने में किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा इस कार्य में किसी भी सूरत में बिचैलियों की भूमिका नहीं होनी चाहिए। उद्यमियों ने बताया गया कि वे बाहर के राज्यों से इस जिला में मशीनें शिफ्ट करना चाहते हैं। जिला पदाधिकारी ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि मशीनें लाने में, जो व्यय किया जायेगा उसका 80 प्रतिशत तक का खर्च सरकार वहन करेगी। उद्योग अधिष्ठापित होने के उपरांत एक वर्ष तक राॅ-मेटेरियल लाने एवं तैयार उत्पाद को भेजने में भी जो व्यय होगा। उसका भी 80 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख (दोनों में जो कम हो) खर्च वहन किया जायेगा।

जिला के डीएम ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला को प्रोडक्शन का हब बनाना है ताकि यहां के बेरोजगार व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सकें तथा वे अपना जीविकोपार्जन कर सके। उन्होंने कहा कि बेबी स्टेप लेकर जिले में उद्योगों के अधिष्ठापन के लिए सबको मिलजुल कार्य करना होगा। विचार-विमर्श के दौरान बाहर से वापस लौटे व्यक्तियों के इसी जिला में बनाये गये विभिन्न उत्पादों को देखा गया तथा कारीगरी की सराहना की गयी। टेक्सटाइल्स से जुड़ी विभिन्न मशीनों को पाॅवर प्रजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित सभी अधिकारियों ने समझा। लुधियाना में एम्ब्राडरी का उत्पादन करने वाले संजय कुमार ने बताया कि वे लहंगा, साल, कुर्ती, साड़ी आदि बनाते हैं।

सरकार एवं जिला प्रशासन यदि उसे सुविधा देगी तो मोजा से लेकर टोपी तक हम इसी जिला में बनायेंगे और जिला तथा राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके यहां लगभग 200 व्यक्ति रोजगार पाते हैं। इसके साथ ही धागा कटाई एवं अन्य कार्यों के लिए 100 महिलाओं को भी कार्य पर लगाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा राॅ मेटेरियल, प्रोडक्शन, मार्केटिंग के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली गयी तथा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही इस जिले में भी टेक्सटाॅईल उद्योग की स्थापना की जायेगी। नंदकिशोर कुशवाहा ने बताया कि वे सूरत में टेक्नीशियन का कार्य करते हैं। उन्हें टेक्सटाइल मशीनों से संबंधित अच्छी जानकारी है।

उन्होंने बताया कि हमलोग इसी जिले में उत्पादन कर बिहार सहित अन्य राज्यों में मार्केंटिंग करेंगे। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अत्यधिक निपुण है, सभी मिलकर जिला को आगे बढ़ाने में सार्थक प्रयास करें। लुधियाना से आये वेद प्रकाश ने एक्जीवेशन कराने का सुझाव दिया, तो दिल्ली से आये सँजय कुमार पटेल ने अपने कार्यों के बारे में जिला पदाधिकारी को विस्तार से बताया। इसी प्रकार अनिल, दिलीप ने भी जिला में टेक्सटाॅईल उद्योगों की स्थापना को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद, जिला उद्योग पदाधिकारी, एलडीएम सहित वरीय उप समाहर्ता रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

युवा राजद संगठन विस्तार कर विधानसभा जीत की भरी हुंकार

  • जिला युवा राजद ने अपने संगठन का विस्तार प्रखंड और जिला स्तर पर किया

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला युवा राजद के संगठन विस्तार कार्यक्रम लौरिया विधानसभा अंतर्गत सिमरेखा भवन में सम्पन्न हुई।उपर्युक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव तथा मंच संचालन मनोज यादव ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सुहैब तथा जिला प्रभारी संजय निराला तथा जिलाधयक्ष इफ्तेखार अहमद को मंच पर माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। वहां युवाओं की उपस्थिति देख प्रदेश अध्यक्ष ने हुंकार भरते हुए कहा कि बुथ मजबुत करें, दल मजबुत होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त दल के पदाधिकारीयों को पत्र सौंपकर संगठन को मजबुत करने की जिम्मेदारी सौंपी है। कारी सुहैब के अनुसार सुबे की जनता तानाशाही से उब चुकी है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने राजद के सामाजिक न्याय की लड़ाई के बारे में जानकारी साझा की तथा युवा क्रांति का आह्वान किया। जिलाअध्यक्ष इफ्तेखार अहमद ने लोकतंत्र के हत्यारे व आकर्षण को खत्म करने वाले सरकार से आगाह रहने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुकेश यादव ने संगठन के साथियो को न ए जोश व उमंग के साथ बूथ मजबुत कर संगठन मजबुत बनाने की अपील की।  युवा राजद के प्रधान महासचिव रवि सर्राफ, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी का दायित्व संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, नीरज तिवारी, नंदकिशोर यादव, मनु दास, राहुल राम व जिला महासचिव की जिम्मेदारी हमीदुजजा राजा, इरशाद आलम, आलोक ठाकुर, तारकिशोर यादव तथा जिला सचिव अमन मिश्रा, विशाल मिश्रा, मिंकु मिश्रा, संजय यादव एवं मुकेश यादव को दायित्व का पत्र सौंपा गया।

इस दौरान जिला प्रभारी संजय निराला प्रदेश महासचिव इंद्रजीत यादव, रैफुल आजम, संजय केजरीवाल, मुहम्मद जौहर, विवेक चौबे, डा देवीलाल यादव, रणविजय यादव पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वसीम मंजर, रीतेश यादव, मानसरोवर राम, सदीक खान, मुलायम यादव, रंजीत कुशवाहा, अमजद खान व साजीद हुसैन उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा