28 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण

सारण : जिले के पानापुर क्षेत्र में बाढ़ की तबाही से लोग अपने घरों को छोड़ ऊँचे स्थान पर जाने के लिए मजबूर है। बाढ़ व कोरोना महामारी से त्रस्त लोगों को सरकार की तरफ़ से मदद के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। सरकार की सारी व्यवस्था फेल हो चुकी है और आज लोग दर-बदर गुजर-बसर करने को बेबस हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के बाढ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही ।

मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के आधा दर्जन गाँवों में नाव के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ राशन, चिऊरा, लिट्टी, बिस्कूट, पावरोटी व तिरपाल का वितरण किया । पानापुर के सतजोङा ब्रह्मण टोला, गाईं टोला, मेथौरा, बिजौली, दुबौली, सेमराहाँ गाँव में लोगों के घरों तक नाव से जाकर मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूंचाईं । मौके पर अमीत रंजन, अभिषेक बाबा, अभय सिंह, टाईगर सर, बबलू कुशवाहा, विकास यादव, राकेश यादव, मनोज सिंह, मुकेश राय, संतोष राय, राहुल राय, मिथलेश राय, अर्जुन राय, रंजीत राय, टुटु सिंह, शहबाज आलम, पंकज बाबा, पिन्टू यादव, अजय यादव मौजूद थे।

swatva

कंटेनर से 190 कार्टन अंग्रेजी शराब ज़ब्त, चालक व खलासी गिरफ़्तार

सारण : मढौरा अमनौर सड़क में नौतन गांव के समीप उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर कंटेनर में ले जाए जा रहे 190 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ कंटेनर को ज़ब्त कर लिया और कंटेनर के चालक तथा खलासी को गिरफ्तार कर लिया।

कंटेनर में दिखाने के लिए सामने से डाबर कंपनी का प्रोडक्ट रखा गया था और उसके पीछे छुपा कर करीब 1598 बोतल अंगेजी शराब व 108 बोतल बीयर की बोतल रखा गया था। गिरफ्तार चालक और खलासी मुरादाबाद का रहने वाला इमरान वन और इमरान टू बताया जाता है। मढ़ौरा में उक्त मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों को न्यायालय भेजा गया।

एक सप्ताह तक बंद रहेंगे जिला न्यायलय

सारण : माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छपरा जिला व्यवहार न्यायालय के जिला जज कृष्ण कांत त्रिपाठी ने पुनःआदेश जारी किया है कि उच्च न्यायालय पटना द्वारा बिहार के सभी जिला न्यायालयों को और एक सप्ताह तक किसी भी कार्य के लिए बंद कर दिया गया है केवल विभिन्न मामलों में पकड़े गए अभियुक्तों को रिमांड का कार्य एवं माननीय उच्च न्यायालय या अन्य किसी न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति को मिली जमानत की रिलीज का कार्य वर्चुअल रूप से किया जाएगा कोई भी न्यायिक पदाधिकारी व्यवहार न्यायालय नहीं आएंगे वह अपने घर के कार्यालय से ही वर्चुअल कार्य करेंगे किसी भी प्रकार का कोई जमानत या पक्का नकल निकालने का कार्य भी नहीं होगा यानी 3 अगस्त तक न्यायालय में कोई कार्य नहीं होगा केवल पूर्व मे दाखिल जमानत याचिकाओं की वर्चुअल सुनवाई न्यायाधीशों द्वारा घर से ही किया जाएगा।बिदित हो कि पटना उच्च न्यायालय भी कोरोना संकमण के मद्देनजर 27 जुलाई से 6 अगस्त तक बंद है।

कोरोना संकट में मेडिटेशन से दूर करें मानसिक तनाव

सारण : वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार तमाम प्रयास किए जा रहे हैं पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में लोग अपने घरों बंद है। दिन-रात सिर्फ कोरोना से संबंधित खबरों को देख-पढ़ रहे हैं। ऐसे में मन में बेचैनी और चिढ़चिढ़ापन व मानसिक तनाव जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। कोरोना वायरस के खौफ से लोगों के मन में नकारात्मकता देखी जा रही है। इस वक्त पूरे समय घर पर रहने से न ही शारीरिक कसरत हो रही जिससे कि फिट रहा जा सके और न ही मानसिक सूकून मिल रहा। इससे शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति खुद को फिट महसूस नहीं कर पा रहा है। लेकिन कुछ बदलाव कर कर हम इन सब परेशानियों से बाहर आ सकते हैं।

मेडिटेशन से दूर होगा मानसिक तनाव:

डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मेडिटेशन हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में हमारी मदद करता है, वहीं नकारात्मक विचार भी मन में नहीं आते जिससे हम मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ तो रख ही सकते हैं, साथ ही सूकून भी मिलता है और ऐसे वक्त में हमें मेडिटेशन की बहुत जरूरत है ताकि हम खुद को इन विचारों से दूर रख सकें। इन्हें खुद पर हावी न होने दें। मेडिटेशन से कई फायदे होते हैं, जैसे भावनात्मक स्थिरता में सुधार, रचनात्मकता में वृद्धि, प्रसन्नता में संवृद्धि, मानसिक शांति एवं स्पष्टता, परेशानियों का छोटा होना आदि।

सोशल मीडिया से दूरी बनाएं:

डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अगर आप इन खबरों से व्याप्त नकारात्मकता से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले सोशल मीडिया से दूर हो जाएं, क्योंकि दिन-रात सिर्फ यही खबरें पढ़ व सुनकर आप परेशान हो सकते हैं इसलिए दूरी ही भली।

अकेले न रहें, परिवार के साथ समय बिताएं:

इस समय खुद को मोबाइल के साथ ही व्यस्त न रखें बल्कि अपने परिवार के साथ वक्त बिताएं। अगर आप अकेले बैठते हैं तो कई तरह के विचार मन में आते हैं अत: इनसे बचें और परिवार के साथ समय बिताएं।

इन बातों को अपनाकर मानसिक तनाव से बचें:

•लोगों को ज्यादा से ज्यादा समय रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यो मेें व्यतीत करना चाहिए।

•अधिकतर समय परिवार, मित्र, सहकर्मी के साथ बिताए, एक-दूसरे का ख्याल रखें। उनसे अपनी मन की बातें साझा करें।

•रूचि के अनुरूप वाले काम में वक्त बिताए, जिससे आपको खुशी मिले।

•शराब, तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला इत्यादि किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से बचे।

•वर्तमान समय में टीवी और सोशल मीडिया पर चारों तरफ कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें आ रही हैं, हर छोटी-बड़ी, सही-गलत खबर लोगों तक पहुंच रही है। इससे भी लोगों की मानसिक परिस्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है इसलिए सोशल मीडिया द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक अफवाहों से दूरी बनाए रखें।

•नियमित दिनचर्या को बनाए रखें। हमेशा की तरह समय पर सोकर पर्याप्त नींद ले एवं संतुलित आहार का सेवन करें।

•थोड़ा समय योग, ध्यान एवं व्यायाम करने में अवश्य लगाए। इससे आपके शरीर में धनात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

कोरोना को नियंत्रण करने में सरकार विफलत : भाक्युलो

सारण : भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार प्रदेश अध्यक्ष सोनेलाल सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर बिहार के चौतरफा मार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्र और बिहार सरकार की लुटिया डुबो देगी जनता यदि इन दिनों चौतरफ़ा मार झेल रहे बिहार के लोगों के प्रति अविलंब सकारात्मक भूमिका में नहीं आई सरकार तो जनता ईंट से ईंट
बजाने को बाध्य होगी ।

1. एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने अपने घरों पर आये हुए बेरोजगार मजबूर मजदूर । 2. वर्तमान में द्रुतगति से फैलता कोरोनावायरस ।
3. कोरोनावायरस के लिए सरकार से मिलने वाली संबंधित सुविधाएं नगन्य
4. लगभग समूचे बिहार में तांडव नृत्य करती बाढ़ की विभीषिका ने किसानो के नगदी वह अन्य मौसमी फसलों को पूरी तरह बर्बाद करने के साथ-साथ जान माल की भी क्षति की है और उसमें सरकार राहत व समुचित व्यवस्था के नाम पर टांय-टांय फिस है । सरकार व सरकारी अधिकारियों को सबकुछ पता रहती है कि हर साल कमोबेश बाढ़ का खतरा है । लेकिन ये लोग बाढ़ से बचाव के उपाय क्यों नहीं करते शायद इसीलिए कि बाढ़ के नाम हर साल किये जा रहे गबन से वंचित रह जाएं ।

फिर भी इन चारों विपत्तियों से जूझती हुई जनता की तनिक भी चिंता नहीं करते हुए । सरकार चुनाव को टालने के बजाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरासर ग़लत है यदि लोक ही नहीं तो लोकतांत्रिक व्यवस्था कैसी ।
ये बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री सोनेलाल सिंह ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार और प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुए अविलंब सकारात्मक कदम उठाने हेतु अनुरोध किया है ।

वर्ल्ड नेचुरल कन्जर्वेशन डे पर किया गया पौधरोपण

सारण : भारत स्काउट और गाइड सारण के गड़खा इकाई के बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन ट्रूप के स्काउट मास्टर आशीष रंजन के नेतृत्व में वर्ल्ड नेचुरल कन्जर्वेशन डे के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम यूनिट के कार्यालय में आयोजित हुआ । इस अवसर पर वच्चो ने पेड़ लगाए।इस अवसर पर वर्चुअल रूप से जुड़े जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने इस कार्यक्रम की तारीफ की तथा सभी को बधाई भी दी एवं अपने जीवन के प्रत्येक महत्वपूर्ण अवसर को वृक्षारोपण से ही प्रारम्भ करने की तथा पेड़-पौधे, जीव-जंतु व नदियों-पहाड़ों को नुकसान नहीं होने देंने प्रकृति को बचाने हेतु छोटा-बड़ा जैसा भी हो, यथाशक्ति योगदान करने की शपथ दिलाई।

वही ईश्वरी हाई स्कूल बसंत के स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा वर्चुअल रूप से जुड़े और कहे कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर हम प्रकृति संरक्षण का संकल्प कर वातावरण को साफ-सुथरा बनाना ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है आइये हम सब मिलकर प्रकृति की रक्षा को सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम में सोनू कुमार , राजू कुमार ठाकुर ,अभिनय कुमार , आदित्य नारायण सिंह,भीम कुमार,बिट्टू कुमारआदि स्काउट स्थल पर और वर्चुवल माध्यम से जुड़े । संस्था के वरीय अधिकारि गन भी अपने अपने माध्यम से जुड़ कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

एबीवीपी ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर किया पौधरोपण

सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई की ओर से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर शहर के राम जयपाल कॉलेज के गोलंबर में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम में कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार ने कहा कि करुणा महामारी खेल रहे पूरे विश्व झेल रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता संकल्प लेती है कि वह जहां भी हैं वहां पौधा लगाया जा रहा है। एक पौधा लगाते हैं तो पुत्र के समान हो जाते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एवं राम जयपाल कॉलेज के छात्र चंद्र प्रकाश ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा प्राकृतिक एवं सामाजिक गतिविधि में आगे रहती है जिसके कारण समाज में एक अलग ही प्रभाव बना हुआ है अभी पूरे राज्य में लॉकडाउन क्या स्थिति है कम से कम सभी व्यक्ति को अपने जीवन में एक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि आने वाले प्राकृतिक आपदा एवं कठिनाई को पेड़ पौधा सा सके और हमें सुंदर एवं स्वच्छ वातावरण मिले ताकि सुंदर और स्वच्छ वातावरण मिलने से हमारे शरीर को हमारे समाज को बहुत ही लाभदायक होता है विभाग संयोजक बंशीधर वहां मौजूद थे और अपने से छोटे कार्यकर्ता को बता रहे थे जीवन बहुत अनमोल है इसीलिए हमेशा वृक्ष लगाते रहिए आइये संकल्प लें कि धरती माँ को हम सदा हरित व स्वच्छ रखेंगे.पेड़ लगाएं पानी बचाएँ, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएँ. मौके पर अमृता कुमारी, सचिन चौरसिया, ललिता यादव ,शुभम यादव, राकेश शाह ,प्रकाश राज, रवि शंकर चौबे ,मयंक कुमार, इत्यादि छात्र मौजूद थे।

भाजपा करेंगी विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल बैठक

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में आज एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा गत दिनों में जिले के विधान सभा क्षेत्रो में विधानसभा वर्चुअल बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के बड़े नेता गण इस वर्चुअल बैठक को लेंगे। इसलिए मंडल अध्यक्षगण एवं विधानसभा के प्रभारीगण मंडल के प्रभारीगण जिले के पदाधिकारी गण इन बैठकों के लिए तैयार रहें।

विधानसभा के शक्ति केंद्र प्रभारियों आईटी सेल प्रभारियों एवं सप्त ऋषियों की सूची तैयार रखें। जिन का कार्य पूर्ण हो चुका है वह जिला अध्यक्ष को सौंप दें और जिनका नहीं पूरा हुआ जल्द से जल्द पूरा करने का कार्य करें। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला के प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के दृष्टिकोण से विधानसभा की वर्चुअल बैठक बहुत महत्वपूर्ण है।

सभी जिला के पदाधिकारी अधिकारी एवं मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण इस बैठकों की तैयारी में लग जाए। इस बैठक का संचालन आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज ने किया। इस बैठक में जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, लालबाबू कुशवाहा, राजेश ओझा जिला महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर शांडिल्य, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय लक्ष्मी ठाकुर, गयात्री देवी एवं सभी मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here