लोडेड देशी कट्टे के साथ अपराधी गिरफ्तार
सारण : छपरा नगर थाना के समीप स्टेट बैंक के पास से लोडेड देशी कट्टा तथा तीन कारतूस के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा है। उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी प्रभुनाथ नगर टारी निवासी प्रभुनाथ सिंह का पुत्र बलवंत सिंह बताया जाता है। जबकि उसका दूसरा साथी नगर थाना क्षेत्र में सलेमपुर निवासी सद्दाम बताया जाता है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल जांच में जुटी है।
इनर व्हील क्लब ने चलाया जागरुकता अभियान
सारण : छपरा इनर व्हील क्लब द्वारा स्थानीय मिश्री लाल आर्य समाज गर्ल्स हाई स्कूल, आर्य समाज पथ, छपरा में लड़कियों के बीच हेपेटाइटिस-बी के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल ने हेपेटाइटिस-बी के प्रकार, लक्षण, कारण, जाँच, रोक-थाम व इलाज के बारे में जानकारी दी। सचिव अनीता राज ने सभी सदस्यों का परिचय दिया। इस अवसर पर क्लब की सदस्य रूपा गुप्ता, शिल्पी कुमारी, सुषमा गुप्ता, संजू गोल्ड, मंजू गुप्ता और किरण पांडेय उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से 130 लड़कियाँ लाभान्वित हुईं।
समकालीन अभियान में 46 क्रिमिनल गिरफ्तार
सारण : छपरा के पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के निर्देश पर चलाए गए समकालीन जांच अभियान के तहत जिले में कुल 46 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें बाइक चोर, शराब माफिया तथा वारंटी की गिरफ्तारी शामिल है। साथ ही 4 बाइक के साथ सात वाहन चोर पकड़े गए तथा हजारों लीटर देसी शराब व स्प्रिट भी जप्त किया गया। प्राथमिकी दर्ज करते हुए इन मामलों में सभी को जेल भेज दिया गया।
पवन एक्सप्रेस से 88 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर पवन एक्शप्रेस से जीआरपी पुलिस ने जांच के दौरान एक लावारिस बैग से 88 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। आसपास के लोगों से पूछे जाने पर किसी ने बैग के अपना होने से इनकार किया। इसके बाद पुलिस ने शराब सहित बैग को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की। यह जानकारी जीआरपी प्रभारी ने दी।
एसपी ने हरिहरनाथ व कोपा के ओपी प्रभारी को किया निलंबित
सारण : छपरा के पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने हरिहरनाथ ओपी अध्यक्ष संजय कुमार और कोपा थानाध्यक्ष देवानंद कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि कोपा थाना क्षेत्र के अनवल में हुई घटना में लापरवाही बरतने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। वहीं हरिहरनाथ के ओपी अध्यक्ष को अपराधी को गिरफ्तार कर छोड़ने तथा निर्दोष को बंद किए जाने को लेकर यह कार्रवाई की गई।
वाहन चेकिंग में पकड़े जाने पर वकील ने किया हंगामा
सारण : राज्य सरकार के निर्देश पर छपरा में वाहनों की रूटीन चेकिंग परिवहन विभाग के द्वारा किया गया। इसे लेकर आज छपरा नगर थाना के सामने मोबाइल ऑफिसर प्रेम चंद्र झा के द्वारा लोगों को बिना हेलमेट लगाए और बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों को रोक कर उन्हें फाइन किया जा रहा था। तभी एक वकील साहब भी बिना हेलमेट के आये, जिन्हें वहां मौजूद सिपाहियो ने फाइन कराने को कहा। इसपर वकील साहब तमतमा उठे और अपने वाहन की चाभी लेकर भागने लगे। तभी वहां मौजूद सिपाहियों ने उन्हें पकड़ लिया। कुछ देर के लिए वकील और सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई। इतने में पहले से पकड़े गए लोगों ने भी मौके का फायदा उठाकर अपने अपने वाहनों की चाभी लेकर फरार हो गए। काफी देर तक ये ड्रामा चलता रहा। बता दें कि इस तरह की घटना वकील साहब के द्वारा पहले भी शहर के दरोगा राय चौक पर भी की जा चुकी है। जैसा कि लोगों ने बताया इस घटना की जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी को दूरभाष पर दी गई। फिर कुछ ही देर में डीटीओ, एमभीआई के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और मामले को शांत कराया। फिर वकील साहब की गाड़ी का चालान काटा गया और माफिनामा लिखित रूप में दिया गया।
इनरव्हील क्लब के सदस्यों को मिला अवार्ड
सारण : पटना में आयोजित डिस्ट्रिक्ट एसेंबली की बैठक में इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गायत्री आर्याणी, पूर्व अध्यक्ष रानी सिन्हा, अर्पणा मिश्रा, किरण सहाय, शैला जैन, अनुराधा सिन्हा को कुल 16 अवॉर्ड के साथ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया जो कि समाज में बेहतर उत्कृष्ट कार्यों को लेकर दिया गया। इसमें स्वच्छता, पर्यावरण शिक्षा, चिकित्सा तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम किए जाने पर प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। पुरस्कार मिलने पर अन्य सदस्यों पदाधिकारियों ने सभी को बधाई दी ।
28 अगस्त को मनेगी लोक कलाकार तीस्ता की पुण्यतिथि
सारण : छपरा शहर के जनक जादव लाइब्रेरी में एक बैठक हुई जिसमें लोक कलाकार रिवीलगंज निवासी उदय नारायण सिंह की पुत्री तीस्ता उर्फ अनुभूति की पहली पुण्यतिथि 28 अगस्त को शहर के स्थानीय एकता भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसमें कई सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां पहले सत्र में तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कवि सम्मेलन व साहित्यकारों द्वारा तीस्ता को अपने शब्दों में याद किया जाएगा। वहीं दूसरे संध्याकालीन सत्र् में वीर कुंवर सिंह की गाथा की प्रस्तुति उनकी बड़ी बहन सृष्टि शांडिल्य द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर देश के नामचीन हस्तियों में शारदा सिन्हा, मालिनी अवस्थी, चंदन तिवारी, मेघा श्री राम तिवारी, बिग गंगा चैनल के हेड राजीव मिश्रा, सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, बिहार सरकार के सांस्कृतिक मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जैसे अतिथियों का आने की संभावना जताई जा रही हैं। इसकी जानकारी चार सदस्यीय टीम सत्य प्रकाश यादव सोहैल अहमद हाशमी विमलेंदु पांडे उदय नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता वार्ता के दौरान दी।
अंडर 19 शतरंज में वर्षा और शुभंकर ने लहराया परचम
सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में माँ सायन्स इंस्टीट्यूट में आयोजित जिला जूनियर (अंडर 19) शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वर्षा स्वराज ने खिताब पर कब्जा जमाया जबकि बालक वर्ग में खिताब पर शुभंकर कुमार ने कब्जा जमाया । पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने शतरंज को व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक बताया । विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामजी चौधरी ने शतरंज खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने ने कहा कि खिलाड़ियों के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा । । स्वागत भाषण उपेन्द्र कुमार सिन्हा , मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद कुमार शुभम ने किया ।
मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार एवं संयोजक सन्नी कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे बालिका वर्ग 1. वर्षा स्वराज 2. सान्या 3. भूमि गिरी 4. तान्या बालक वर्ग 1. शुभंकर कुमार 2. राजशेखर 3. अश्वनी गिरी 4. शिवम आनंद चयनित खिलाड़ी 10 अगस्त से मोतिहारी में आयोजित बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
जरूरतमंदों को कराया एक टाइम का भोजन
सारण : छपरा रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वावधान में एक समय का भोजन जरूरतमंदों के लिए कार्यक्रम के तहत बाल गृह के बच्चों को एक समय का भोजन उपलब्ध कराया गया। भोजन वितरित करतें हुए पी डी आर आर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने कहा किसी ने ठीक हीं कहा हैं भगवान भूखा उठाता जरूर हैं लेकिन किसी को भूखा सुलाता नहीं हैं। रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यगण ने बाल गृह के बच्चों के बीच खिचड़ी का वितरण किया। अगले चरण में फुटपाथ पर भूखे सोए हुए को उठाकर खाना खिलाना है। फिलहाल रोट्रेक्ट सारण सिटी हर महीने कम से कम दो दिन फुटपाथ या स्टेशन और बस स्टैंड पर भूखे सोने वालों के बीच भोजन की व्यवस्था करेगा। भोजन वितरित करनें में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह सचिव सैनिक कुमार , टुन्ना सिंह , जेड आर एस निकुंज कुमार , अभिषेक कुमार, राज कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, अमरनाथ पांडेय आदि सम्मिलित हुए।