Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

28 जुलाई : नवादा के प्रमुख समाचार

केंद्र व राज्य सरकार पर बरसे जीतनराम मांझी

नवादा : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शनिवार को नवादा पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को निशाने पर लिया। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की बिहार में दुष्कर्म की घटनाएं इतनी बढ़ गयी है की हमने इस मामले को लेकर जाना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार का जुमला है कि कानून अपना काम करेगा । लेकिन पता नहीं चल रहा है कि कितनों की इज्जत जाने के बाद कानून अपना काम करेगा।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार की घटना हो रही है।गरीब मर रहे है। उनपर अत्याचार हो रहा है। 2020 में जनता इनको हटा देती है तो ऐसी घटनाओं पर रोक लग जाएगी। उन्होंने कहा की इनलोगों के रहते कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होगा। इसकी वजह है कि बिहार में दो पहलू वाली सरकार है। इसका उदाहरण अभी तीन तलाक बिल मामले में देखने को मिला है। एक पूरब जा रहा है तो दूसरा पश्चिम जा रहा है। इन दोनों के बीच में जनता पिस रही है। जीतनराम मांझी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की यहाँ के लोगों को जाति-पाती में बांटकर उन्हें बहला-फुसलाकर वोट ले लिया जाता है। ये गरीब को समझना होगा।

गया-किउल रेलखंड पर मालगाड़ी का इंजन खराब, परिचालन बाधित

नवादा : वारिसलीगंज से नवादा रेलवे स्टेशन के बीच बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया। इस कारण किउल-गया रेलखंड पर तकरीबन छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस रेलखंड पर लगातार दूसरे दिन यात्रियों को सांसत झेलनी पड़ी है। एक दिन पहले शुक्रवार को तिलैया गेट के समीप वज्रपात से ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर टूट गया था। उसके कारण चार घंटे से भी ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था।
जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज रेलवे रैक प्वाइंट से सामान उतारकर मालगाड़ी गया की तरफ लौट रही थी। बाघी बरडीहा स्टेशन के पास इंजन में खराबी आ गई। बीच ट्रैक पर खराब इंजन को दुरुस्त करने के लिए गया से टेक्नीशियन लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची। मालगाड़ी के खाली रैक को दूसरे इंजन से वारिसलीगंज ले जाया गया। बाद में पहिया की काम चलाऊं मरम्मत कर इंजन को भी वारिसलीगंज पहुंचाया गया। यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि आठ बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। इंजन की खराबी और मरम्मत के बीच छह घंटे तक कई ट्रेनें जिस-तिस स्टेशन पर खड़ी रहीं। गया से जमालपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नवादा स्टेशन पर खड़ी रही। किउल से गया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 63315 वारिसलीगंज स्टेशन पर 3:15 बजे से ही खड़ी हो गई। कांवरियों से भरी गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन नवादा में खड़ी थी।

पुल नहीं बनने से धारा के बीच मरीजों को खटिया पर ढो रहे लोग

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र की महत्वपूर्ण नदी धनार्जय समेत कई नदियों में इस समय पानी का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को आवश्यक सुख-सुविधाओं के लिए 3 से 4 फीट तक पानी की लहराती धाराओं के बीच पार कर रजौली प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। चाहे बाजार से सामानों की खरीदारी करनी हो या पढ़ने के लिए विद्यालय जाना हो या बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हो। ऐसे मौकों पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मजबूरन पानी की धाराओं के बीच से होकर गुजरना पड़ता है।
रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत के सिली दिबौर गांव में नदी की धारा से एक बीमार मरीज वासुदेव यादश को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों द्वारा खटिया पर लादकर किसी तरह से उसे थाम कर नदी में आए बाढ़ के पानी के बीच नदी को पार कर इलाज के लिए झारखंड के कोडरमा ले जाया गया।
हालांकि लगभग 1 वर्ष पूर्व पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने डीएम कौशल कुमार को आवेदन देकर नदी पर पुल पुलिया का निर्माण करने का अनुरोध किया था। डीएम को दिए आवेदन में मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि एनएच- 31 से सिली दिबौर तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य हुआ है। बीच में धनार्जय नदी पड़ने के कारण उस पर पुल का निर्माण नहीं हुआ है। पुल निर्माण के बिना आज भी यह नवनिर्मित सड़क बंद पड़ी है। जिसके कारण खासकर बरसात में तो पूर्ण रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का इस पार आना बंद हो जाता है। जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को भारी कष्टों का सामना करना पड़ता है।
13 अगस्त 18 को डीएम को आवेदन देने के बाद से आज तक एक बार फिर बरसात आ जाने के बावजूद भी अब तक उक्त जगह पर पुल का निर्माण नहीं किया जा सका है। जिसके कारण लोगों को मजबूर होकर 3 से 4 फीट गहरे पानी में खटिया पर लाद कर मरीजों को ले जाना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मौसम बदलने से बीमारी हाई फीवर, सर्दी-खांसी, इन्फ्लूएंजा आदि से लोग बीमार हो रहे हैं।

गैस टैंकर पलटने से राजमार्ग पर आवागमन ठप

नवादा : पटना-रांची राजमार्ग 31 पर झारखंड के कोडरमा थाना इलाके में तारा घाटी में गैस टैंकलॉरी पलटने से आवागन पर रोक लगा दिया गया है। ऐसा गैस का रिसाव होने के कारण हुआ है। वाहनों का परिचालन रोक दिये जाने से राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन से एक किलोमीटर की दूरी तक किसी वाहन तो क्या आने जाने पर भी रोक लगा दी गयी है। कोडरमा व रजौली पुलिस हर लोगों पर नजर रख रही है। गैस को निकालने के लिए एजेंसी से सम्पर्क काम कर विशेषज्ञ की मांग की गयी है।
दूसरी ओर यात्री वाहन वैकल्पिक रास्ते यथा फतेहपुर- दर्शन, बरेव- गोविन्दपुर, रजौली-गया पथ का उपयोग कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। ट्रकों के लिये वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने से वे जहां तहां खङे आवागमन बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं।

पुल से गिरकर स्कूली छात्रा जख्मी

नवादा : नारदीगंज बाजार में पंचाने नदी के पुल से गिरकर एक लड़की बुरी तरह से जख्मी हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में उपचार किया जा रहा है। बच्ची की जान खतरे से बाहर है।
कहुआरा निवासी रंजीत प्रसाद की पुत्री साइकिल से पंडपा अक्षय कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने गयी थी।कोचिंग से लौटने वक्त साइकिल पुल से नीचे नदी में गिर गया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। इस जर्जर पुल पर आये दिन इस प्रकार की घटनाएं आम हो गयी है।

मॉडल ब्लॉक मेसकौर में अब तक बने 93 सोख्ता

नवादा : जल शक्ति अभियान के तहत मेसकौर प्रखंड को मॉडल ब्लॉक के रूप में चुना गया है। जल संरक्षण के लिए यहां सोख्ता निर्माण से लेकर चेकडैम, तालाब, आहर-पोखर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हरेक पंचायत के ग्रामीणों को जागरूक कर उनके घर के पास सोख्ता निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए मनरेगा कर्मियों को टास्क दिया गया है। जल संरक्षण की इस योजना को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की गई है। जिला स्तर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक मेसकौर प्रखंड में 93 सोख्ता बनाया जा चुका है। मेसकौर प्रखंड में 10 पंचायत हैं। हरेक पंचायत में 100 सोख्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रखंड में 1 जुलाई से सोख्ता निर्माण का कार्य शुरू हुआ है। गौरतलब है कि सोख्ता निर्माण पर सरकार की ओर से 4658 रुपए दी जाती है। इस राशि से सोख्ता बनाया जाता है। सोख्ता के जरिए घर में इस्तेमाल होकर बर्बाद होने वाले पानी या वर्षा जल को संरक्षित करने की योजना है। ये सोख्ता ज्यादातर चापाकल या दूसरे जलश्रोतों के पास बनाए जाते हैं। इस बाबत मेसकौर प्रखंड के पीओ विनोद कुमार ने कहा कि सोख्ता निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। योजना लेने से पहले कई चरण की प्रक्रिया करनी होती है। स्कीम इंट्री, स्टीमेट, योजना की तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति, जीओ टैगिग, मस्टर रोल तैयार आदि काम करना होता है। जो भी लक्षित योजनाएं हैं उसे समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में सभी पीटीए, जेई, पीआरएस को भी निर्देशित किया गया है।

मेसकौर प्रखंड में मनरेगा से लगेंगे 38 सौ पौधे

इसके अलावा मेसकौर प्रखंड में पर्यावरण संतुलन को लेकर मनरेगा से प्रखंड क्षेत्र में 19 यूनिट पौधारोपण भी किया जाना है। एक यूनिट में 200 पौधा लगना है। इस तरह से यहां 38 सौ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि हाल ही में जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अफसर अतीश चंद्र ने नवादा पहुंचकर मेसकौर प्रखंड का जायजा लिया था। जहां उन्होंने तालाब, पोखर, सोख्ता निर्माण आदि की जानकारी ली थी। कलेक्ट्रेट में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने जल शक्ति अभियान को लेकर विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय बनाकर बेहतर काम करने का निर्देश दिया था। मेसकौर प्रखंड में जल संरक्षण को लेकर मनरेगा, कृषि, आत्मा, पीएचईडी, लघु सिचाई, शिक्षा व पीआरडी काम कर रही है। पीआरडी के नुक्कड़ नाटक के कलाकार ग्रामीणों को जल संकट के प्रति जागरूक करते हुए सोख्ता निर्माण पौधारोपण जैसी योजनाओं से जुड़ने की अपील कर रहे हैं। इसके लिए ये कलाकार सामुदायिक टोला में गीत-संगीत व नाटक दिखा रहे हैं।

कलेक्ट्रेट में वर्षा जल संरक्षण के लिए किया गया बड़ा गड्ढा

नवादा : कलेक्ट्रेट परिसर में वर्षा जल संरक्षण के लिए वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। शनिवार को जेसीबी मशीन से कलेक्ट्रेट परिसर में एक बड़ा सा गड्ढा किया गया। करीब 8 फीट का बड़ा गड्ढा बनाया गया है। जानकारी के अनुसार इसमें बालू, ईंट के टुकड़े आदि डालकर वाटर रिचार्ज स्ट्रक्टचर तैयार किया जाएगा। इसके जरिए कलेक्ट्रेट भवन पर जमा होने वाले वर्षा के पानी को सीधे इस गड्ढा तक पहुंचाया जाएगा। इसके सहारे वर्षा का पानी जमीन के अंदर तक जाएगा। जिससे भू-जल संरचना को काफी लाभ होगा। गौरतलब है कि सूखा संकट से जूझ रहे नवादा जिला की पर्यावरणीय स्थिति को दुरुस्त करने के लिए कई योजनाएं बनी हैं। इनमें से एक प्रमुख योजना सभी सरकारी कार्यालय में सोखता व वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने की है। इसी को लेकर यह स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। कलेक्ट्रेट में जो कार्य हो रहा है उसके बारे में बताया गया कि भवन निर्माण से यह काम किया जा रहा है। लेकिन स्टीमेट को लेकर कोई सही जानकारी नहीं मिल सकी। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि वह अभी बाहर हैं। आने के बाद सभी जानकारियां उपलब्ध करायी जाएगी।

गर्भवतियों को दिलाएं मातृ वंदन योजना का लाभ : सचिव

नवादा : कलेक्ट्रेट में भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अपर सचिव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत गर्भवती व धात्री माताओं को मिलने वाली योजना लाभ के बारे में जानकारी दी गई। अपर सचिव ने कहा कि 3 किस्तों में 5 हजार रुपए की राशि गर्भवती माता के बैंक खाते में दी जाती है।
नवादा जिला अंतर्गत लाभुकों के आंकड़ों को लेकर जानकारी दी गई। योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। जिन-जिन स्तर पर इस योजना का लाभ दिलाने में समस्या आ रही है उसके निदान को लेकर सभी सीडीपीओ व जरूरी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं तक पहुंचे इसके लिए आईसीडीएस व स्वास्थ्य दोनों को मिलकर काम करने की जरूरत है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि नवादा में अब तक 12 हजार 505 आवेदन सॉफ्टवेयर पर अपलोड हुए हैं। योजना के तहत प्रथम किस्त एएनसी चेकअप पंजीकरण के दौरान 1 हजार, प्रसव के 6 माह के बाद 2 हजार और बच्चे के जन्म के बाद 2 हजार का लाभ दिया जाता है। हरेक आंगनबाड़ी केंद्रों से 11 आवेदन लेने का निर्देश दिया गया। जिले में 2282 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका से कहा गया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए जागरूकता के साथ गर्भवती महिलाओं को योजना की जानकारी दें। मौके पर डीपीओ रश्मि रंजन व दूसरे अधिकारी उपस्थित थे।

देशी-अंग्रेजी दारू, किरोसीन व पेट्रोल के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : रोह पुलिस ने रविवार की दोपहर निचली बाजार में छापामारी कर देशी-अंग्रेजी दारू, किरोसीन व पेट्रोल के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बावत अलग-अलग धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि निचली बाजार के अभिमन्यु कुमार उर्फ मोनू द्वारा किरोसीन का अवैध भंडारण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में घर के कमरे में रखे हरियाणा निर्मित 20 बोतल राॅयल स्टैग प्रति 375 एम एल कुल 07:05 लीटर, झारखंड निर्मित मसालेदार 12 पाउच कुल 02: 04 लीटर शराब के साथ प्लास्टिक जार में रखे 45 लीटर किरोसीन व 32 लीटर पेट्रोल बरामद होते ही रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस बावत अलग-अलग धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को संबंधित न्यायालय में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। छापामारी के बाद अबैध रूप से किरोसीन बेचने वाले कारोबेरियों में हङकंप कायम हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। वैसे लोगों को हवालात पहुंचाया जायेगा।