28 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

दो दिनों से जारी बारिश से मोतिहारी की हालत हुई बदतर

  • नगर परिषद की खुली पोल, नाले जाम, जल जमाव से लोग हुए हलकान

चंपारण : मोतिहारी, दो दिनों से जारी मुसलाधार बारिश के बाद शहर की हालत बदतर हो गई है। सड़क व सदर अस्पताल परिसर से लेकर मुहल्लो तक में हुए जलजमाव के कारण लोग बेहाल हैं। नाले के जाम होने से जलनिकासी अवरूद्ध है। जिसके कारण नगर परिषद के किये जाने वाले दावों की मोजूदा बरसात ने पोल खोल कर रख दी है ।

आये दिन होने वाली बारिश ने नगर परिषद की अब तक कि तैयारियों का बंटाधार कर दिया है। शहर का कोई भी ऐसा मोहल्ला नही है जहां लोग जल जमाव से त्रस्त न हों। कई जगह मेंन रोड पर एक से दो फिट पानी बह रहा है । सदर अस्पताल परिसर और उसके सामने का मेन रोड पूरी तरह से तालाब में तब्दील है। हवाई अड्डा चौक के आगे से चर्च तक और एनएच पर बना पुल भी जल जमाव से लबरेज है। हद तो इस बात का है कि है कि कई दिनों से लगातार बारिश से इस जल जमाव वाली स्थिति पर न जिला प्रशासन ने पहल की है न ही नगर परिषद ने । बताया गया कि सड़क से सटे नालो की ठीक से उड़ाही हो गई होती तो इस मेन रोड सरीखे सदर अस्पताल परिसर का पूरा पानी अगरवा मोहल्ला के नाले से होते हुए मोतीझील में गिर जाता । वही नाले को लेकर थोड़ा प्रयास कर के चर्च के पास का पानी दक्षिण की ओर नदी में चला जाता।

swatva

जानलेवा बने हैं गढ़े , गिरे अब तक कई बाइक सवार

जलजमाव की वजह से कई जगह सड़के टूट गईं है। जिसमे बड़े – बड़े गढे भी हो गए है , जो काफी जानलेवा है। बरियारपुर चर्च के पास जलजमाव में कई गढ़े बन गए है। जिसमे पिछले तीन दिनों में दर्जनों बाइक सवार गिर कर घायल हो गए है। वही कई चारपहिया वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त होते – होते बचें है। यही सूरतेहाल सदर अस्पताल परिसर और अस्पताल से मेन रोड़ के निकास का है। जाहिर है ऐसी परिस्थिति में प्रशासनिक पहल शीघ्र नहि हुई तो इन जगहों पर किसी की भी जान तक जा सकती है।

राजन दत्त द्विवेदी

बाढ़ व कटाव पीड़ितों से मिले तिरुपति सुगर्स लि. के प्रबंध निदेशक, सहायता का दिया भरोसा

  • दर्जनों प्रभावित गांवों का भ्रमण कर लिया जायजा

चंपारण : बेतिया, जिले के बगहा अनुमण्डलीय क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित सलहा बरियरवा पंचायत के सलहा, तमकुही, मुड़िला देवराज, बहुअरी, इनार बरवा, बरियरवा गांव का भ्रमण कर भाजपा नेता तिरुपति सुगर्स लि. के प्रबंध निदेशक दीपक यादव ने लोगों का दुःख बांटा। तमकुही गांव में मसान नदी पर पुल निर्माण होने के दो वर्ष के भीतर ही पाया क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे गांव वालों को 14 किलोमीटर की दूरी 40 किलोमीटर में तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों व किसानों ने दीपक यादव को गाँव दर गाँव की समस्याओं से अगवत कराया कि मुड़िला और इनारबरवा गांव के बीच पुलिया ध्वस्त, बरियरवा से सिसवा बसंतपुर से नाला ध्वस्त, एवं बरियरवा से हरपुर रोड पर पानी बहाव के कारण ध्वस्त सड़क दिखाया। धान और गन्ना को भारी क्षति हुई हैं। इस दौरान दीपक यादव के साथ बीरेंद्र यादव (पचायत अध्यक्ष), नथुनी यादव, वीरेंद्र यादव, मुस्लिम अंसारी, रामचंद्र यादव, संजय यादव (सरपंच), अशोक यादव, तारा मिश्रा, मधुरेन्द्र दूबे एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

लगातार हो रही बारिश से चंपारण की नदियों में फिर उफान, बाढ का और बढा खतरा

चंपारण : नेपाल की तराई एवं चंपारण में दो दिनों से जारी भारी बरिश के कारण पूर्वी व पश्चिम चंपारण की नदियों में एक बार फिर उफान आ गया है। जिसे देखते हुए दोनों जिलों के डीएम ने अधिकारियों समेत एनडीआरएफ टीम को हाई अलर्ट किया है। वहीं बाढ व बारिश के कारण मोतिहारी-रक्सौल एशियन मार्ग एनएच 257 डी के कई स्थानों पर पानी दो- से चार फीट तक बह रहा है, वहीं सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना की आशंका देख एनएचआई के आग्रह पर मोतिहारी-रक्सौल हाइवे पर मोतिहारी डीएम एसके अशोक ने कल यानि 29 जुलाई तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया है। वही आज डीएम के निर्देश पर उक्त मार्ग की मरम्मती कार्य एनएचआइ ने शुरू कर दिया है। जबकि बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने बाढ से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। वहीं दुसरी ओर डुमरियाघाट पुल एप्रोच पथ में मरम्मत कार्य जारी होने से पुल पर वाहन परिचालन बंद है।

डुमरियाघाट में नवनिर्मित पुल का पहुंच पथ ध्वस्त हो गया है। उसके बाद सिकरहना नदी का पानी दिल्ली-काठमांडू एनएच 28 ए पर कई जगह चढ़ गया है। सिकरहना नदी के पानी ने सबसे ज्यादा सुगौली में एनएच 28 ए को प्रभावित किया है।  बता दें कि सुगौली में गैस गोदाम के पास बाढ़ का पानी एनएच पर चढ़ जाने से आवागमन प्रभावित है। गैस गोदाम के पास सड़क की स्थिति खराब होने के कारण छपवा से लेकर रामगढ़वा तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। फिलहाल नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। जिस कारण एनएच 28 ए पर आवागमन ठप है। डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को एनएच को मोटरेबुल बनाने का निर्देश दिया है। यहां पर पानी की रफ्तार तेज है। इस सड़क पर आने-जाने से लोगों को मना किया जा रहा है। लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं। लोग खतरा होने के बावजूद सड़क पार कर रहा है। एनएचआई की ओर से सड़क को कटाव से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

राजन दत्त द्विवेदी

नाबालिग युवती से यौन शोषण बाद विवाह से इनकार करना पड़ा महंगा

  • मझौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कार्रवाई में जुटी

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के एक मनचले ने पड़ोस की एक नाबालिग लड़की को विवाह का झांसा देकर लगातार 6 महीना तक यौन शोषण करता रहा, जब नाबालिक युवती गर्भवती हो गई तो इसका गर्भपात भी करा दिया। जब लड़की ने विवाह के लिए कहा तो उस मनचले युवक पड़ोसी ने साफ इंकार कर दिया। मजबूर होकर यूवती कानून का सहारा लेने के लिए बाध्य होना पड़ा। उसने आवेदन में आरोप लगाया है कि उसके गांव के बगल के गांव गढ़वा निवासी रवीन्द्र शर्मा के पुत्र राजू शर्मा ने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर लगभग 2 माह से यौन शोषण करता रहा, अपने परिजनों से मिलाता रहा, लड़के के घर के लोगों ने कहा कि हम लोग इन दोनों का शादी करा देंगे। इस तरह नाबालिग युवती, लड़के के घर आने जाने लगी, कुछ दिनों के बाद जब शादी करने के लिए लड़की वाले लगातार दबाव बनाने लगे, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इस संदर्भ में मझौलिया थानाध्यक्ष, कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

अवधेश कुमार शर्मा

मोतिहारी में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगोंं की मौत

  • वज्रपातत से एक और सर्पदंश से हुई एक की मौत

चंपारण : मोतिहारी जिले में बाढ के पानी में डूबने से तीन, वज्रपात से एक एवं स्रपदंश की घटना मेें एक समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाढ़ के पानी मे डूबने से ती व सर्प दंस से एक कि मौत हो गई। पशिचमी संग्रामपुर पंचायत के वार्ड छह वृति टोला के अमीचन्द स्वर्णकार उम्र 55 वर्ष नवादा के समीप मवेशी का चारा काटने जाने के क्रम में बाढ़ के पानी मे डूब गए। वही पूर्वी संग्रामपुर पंचायत के विन्दटोली में सोनालाल मुखिया की बाढ के पानी डूबने से मौत हो गई।दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के भवानीपुर गांव निवासी सूरज हाजरा उम्र 65 वर्ष की मौत सर्प दंस से हो गई। भवानीपुर के निहालु के समीप चम्पारण तटबंध टूटने से घरों में पानी भरा हुआ हैं जिस कारण बांध पर आश्रय लिए हुए है जहां बिषैले सर्प ने काटने से मौत हो गई।थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों शव में पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया गया। प्रमुख प्रतिनिधि सोमेश्वर नाथ उर्फ बीनू तिवारी व दक्षिणी भवानीपुर के मुखिया राय सुबोध कुमार उर्फ मुनानी शर्मा ने प्रसाशन से आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की है।

वहीं सुगौली प्रखंड के माली पंचायत के बेल टोला में बाढ़ के पानी मे डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय मुखिया महेश सहनी के अनुसार माली पंचायत के वार्ड नम्बर सात के बेल टोला निवासी दुलारचंद सहनी का 37 वर्षीय पुत्र किशुन सहनी मंगलवार को शौच के लिए जा रहा था। तभी पैर फिसल गया और गहरे पानी मे चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया । मृतक अपने पीछे पत्नी,एक पुत्र व दो पुत्री को छोड़ गया है। वही सुगौली प्रखंड के फुलवरिया पंचायत स्थित डंडी टोला निवासी दशरथ ठाकुर का पंद्रह वर्षीय पुत्र झुन्ना ठाकुर की मौत बारिॆश के दौरान वज्रपात के चपेट में आने से हो गई।

राजन दत्त द्विवेदी

कंधवलिया में जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने मार्ग अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया

  • प्रशासन के निर्देश पर 10 सदस्यीय समिति बनी

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत बेतिया-रामनगर वाया लौरिया मुख्य पथ पर कंधवलिया देवराज में विगत दस दिन से जलजमाव की समस्या से तंग होकर ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग पर लगभग 3 घण्टे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया। इस दौरान यातायात पूर्णतः ठप्प रहा। मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन की खबर पर लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट, बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद, सीओ संजय सिन्हा तथा डीआरडीए के निदेशक सह लौरिया प्रभारी राजेश कुमार पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुन जलजमाव की जड़ अतिक्रमण बताया। प्रशासनिक पदाधिकारी के अतिक्रमणमुक्त कराने के आश्वासन पर लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया, जिससे यातायात बहाल हो गया।

अंचल अधिकारी, बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने ग्रामीणो में (10) दस व्यक्तियों की एक समिति बनाकर समस्या बताने एवं उसके समाधान करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। अंचल अधिकारी ने कहा की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए बोला गया है तथा समिति की उपस्थिति में प्रशासनीक देख रेख में जलजमाव की समस्या दुर किया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि सभी ग्रामीण धैर्य रखें शांति व सदभाव रखें। थानाध्यक्ष रणधीर भट्ट ने शांति बनाए रखने की अपील की। ग्रामीणो ने समिति बनाकर पदाधिकारियों को सौप दिया। कंधवलिया जल जमाव समस्या समाधान समिति में इंजीनियर नौशाद अहमद, असलम प्रवेज, अबुलैश, शमीम प्रवेज, भुटु, फसी आलम, नुरुल होदा, सज्जाद, नेयाज कादिर, ग्यास का नाम शामिल है।

मुखिया पति सह पूर्व जिला परिषद शमशाद अली ने बताया की अतिक्रमण मुक्त होने के बाद पक्का नाला निमाण शीघ्र कराया जायेगा, जिससे समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

अवधेश कुमार शर्मा

रक्सौल-मोतिहारी एनएच 527 डी पर 29 जुलाई तक वाहनों के परिचालन रोक

  • एनएचआई ने भारी बारिश व बाढ से क्षतिग्रस्त सड़क पर आवागमन से दुर्घटनाओं की जताई आशंका

चंपारण : रक्सौल, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आदेश पत्र जारी कर बताया है कि एनएचएआई के परियोजना निदेशक द्वारा दूरभाष पर सूचित किया गया है कि अप्रत्याशित वर्षा एवं नदियों में बढ़ते जल स्तर के कारण मोतिहारी से छपवा एवं छपवा चौक से रक्सौल एनएच 527 डी पर पानी आ गया है और कई जगह रोड क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसके कारण दुर्घटना होने की आशंका है। दूरभाष पर डीएम से अनुरोध किया है कि दो दिनों के लिए सभी प्रकार के वाहनों का प्रचालन बंद रहेगा। जबकि बाढ़ राहत, कोविद ड्यूटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, आवश्यक सेवाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित वाहन चल सकेंगे।

जिलाधिकारी ने आदेश पत्र में यह भी लिखा है कि राज्य भर में लॉक डाउन घोषित है और मोतिहारी एवं रक्सौल में कोविद-19 के संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में रोड पर वाहनों का परिचालन उचित नहीं। जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि 29 जुलाई के 12 बजे रात तक सभी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया जाता है।

अनिल कुमार

बेतिया जीएमसीएच में सुविधाओं का होगा और विस्तार : डीएम

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जीएमसीएच बेतिया के प्राचार्य डॉ बिनोद प्रसाद व अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निदेश के आलोक में जीएमसीएच अस्पताल आईसीयू सुविधा के साथ 120 बेडों वाला आइसोलेशन वार्ड द्वितीय तल पर शीघ्र तैयार करायें।

उन्होंने जीएमसीएच के प्राचार्य को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक सामग्रियों, मशीन यथा-बेड, साइड टेबल, सर्जिकल आईटम की उपलब्धता अविलंब सुनिश्चित करायें। एलएण्ड टी कंपनी को शीघ्र सेकेन्ड फ्लोर पर आॅक्सीजन लाईनिंग करने को कहा। डीएम ने कहा कि द्वितीय तल पर शीघ्र निर्माण कर उसे क्रियान्वित करें। द्वितीय तल पर नवनिर्मित आइसोलेशन वार्ड को पर्याप्त संख्या में डाॅक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिक स्टाॅफ तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए अविलंब कार्रवाई करने को निदेशित किया है।

जिला पदाधिकारी ने विभागीय निदेश के आलोक में जीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विनोद प्रसाद को विज्ञापन प्रकाशित कराने को कहा है। कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टेस्टिंग की गति को तीव्र करें। इसके लिए प्रिसिंपल को स्वास्थ्य विभाग में बात कर जीएमसीएच में आरटीपीसीआर मशीन का अधिष्ठापन सुनिश्चित करायेंगे। ताकि कोविड-19 की जांच में तेजी लायी जा सके। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों का पूरा ध्यान रखने का निदेश दिया है। आइसोलेशन केन्द्र में भर्ती मरीजों को गुणवतापूर्ण भोजन, शुद्ध पेजयल, साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था को निदेशित किया, जिससे मरीजों को परेशानी नही हो। पहल से बने जीएमसीएच में रोस्टर के अनुसार सभी डाॅक्टर्स, नर्सेंज, पैरामेडिक स्टाॅफ ससमय अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें।

औचक जांच के दौरान किसी के अनुपस्थित पाये जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर स्थित (नियंत्रण कक्ष) कंट्रोल रूम-सह-टेलीमेडिसिन सेंटर का संचालन जारी है। इस सेंटर से होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से फीडबैक लेकर उनको उचित चिकित्सीय परामर्श दी जा रही है। इस केंद्र को बेहतर बनाने के उदेश्य से संबंधित विशेषज्ञ डाॅक्टरों से मरीजों की सीधी बात करायी जायेगी। जिससे उनकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी शीघ्र दूर हो सके।

अवधेश कुमार शर्मा

कल से सुगौली-मझौलिया रेलट्रैक पर चलेगी यात्री ट्रेन

  • बाढ के कारण करीब चालिस घंटे तक बाधित रहा परिचालन

चंपारण : मोतिहारी, आज सगौली- मझौलिया रेल खंड पर स्थित ब्रिज सं. 248 पर रौलिंग ट्रायल पावर नंबर 14718 से किया गया। ट्रायल सिसेई पी वे ओम प्रकाश, सिसेई कार्य दिनेश कुमार मंडल और स्टेशन अधीक्षक सगौली दिलीप कुमार की मौजूदगी में हुई। इस दौरान ईंजन को अलग-अलग गति से चार बार पुल संख्या 248 पर रौल किया गया। फिर क्रास लेवल चेक किया गया तो ट्रायल सफल रहा।

अंततः ब्रिज को रौलिंग स्टाक के लिए फीट माना गया। 16.30 बजे सिसेई पीवे ने स्टेशन मास्टर सगौली को मेमो देकर सगौली- मझौलिया सेक्शन में गाड़ी दौड़ाने की अनुमति दे दी। लेकिन ब्रिज सं.248 पर किमी 195/5-6 पर नदी में बाढ़ के पानी के बहाव के कारण 30 कि मी/घंटा का गति प्रतिबंध जारी करने का निर्देश भी जारी किया। विदित हो कि 25 जुलाई को रात्रि एक बजे से परिचालन रोका गया था । अब करीब 39 घंटे 30 मिनट के बाद फिर परिचालन चालू कर दिया गया है। अब मालगाड़ी तो अभी से ही लेकिन चुंकि यात्री गाडियों का शेड्यूल कल का है । कल से इस रुट पर प्रथम यात्री गाड़ी सं.02558 का परिचालन होगा।

इसके पूर्व सगौली स्टेशन पर भी बाढ़ का पानी निकल जाने के कारण दिन के 11.00 बजे से सामान्य परिचालन की अनुमति सिगनल विभाग द्वारा दे दिया गया है । सिगनल विभाग के तरफ से दिल बहार जी ने सिरकत किया।

राजन दत्त द्विवेदी

रैन बसेरा में रहने वालों को मिलेगी हर संभव सहायता : जिलाधिकारी

  • डीएम ने हेनरी बाजार स्थित रैन बसेरा का किया निरीक्षण

चंपारण : मोतिहारी, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने राजकीय माध्य विद्यालय हेनरी बाजार स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इसमें आवासित व्यक्तियों को हर संभव सहायता से लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया।

वहीं कुवारी देवी चौक स्थित वार्ड नं – 01 में स्थित बैंकिंग सेवा केंद्र को समुदायिक रसोई के रूप में चिन्हित करते हुए वार्ड नंबर-01 एवं 16 के बाढ़ से विस्थापित लोगो को गुणवत्तापूर्ण भोजन करवाने का निर्देश दिया है।

मेआईहेल्पयू केंद्र का शुभारंभ, नंबर किया जारी

जिलाधिकारी श्री अशोक के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक मेआईहेल्पयू आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर की तर्ज पर एक दूरभाष संख्या 06252- 242418 जारी किया है। जिस पर किसी भी प्रकार की बाढ़ संबंधी सूचना एवं जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। इसमें तीन पाली में पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे । जिला आपदा नियंत्रण कक्ष का नंबर 06252-242418,242417,242416,242415,242414 है। इसके नोडल पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा के शादिक अख्तर का दुरभाष स. 9334414686, प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता अनिल कुमार को बनाया गया है। इनका दूरभाष संख्या 7004496915 है।

राजन दत्त द्विवेदी

जियो बैग, एनसी, बैम्बू पाइलिंग की व्यवस्था रखें अपडेट : डीएम

  • चम्पारण तटबंध का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम ने चंपारण तटबंध का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को नौतन प्रखंड के मंगलपुर का चम्पारण तटबंध का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों से कहा कि नेपाल में दो दिनों से पुनः भारी वर्षा हो रही है। नेपाल के पोखरा शहर में 150 एमएम. वर्षा दर्ज की गयी है। गंडक बराज ने विगत तीन दिनों में दो लाख क्यूसेक से कम पानी डिस्चार्य किया है, लेकिन नेपाल में भारी वर्षा के कारण गंडक बराज ज्यादा मात्रा में पानी डिस्चार्ज कर सकता है।

इस कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है तथा निचले हिस्सों में नदियों का पानी घुस सकता है। डीएम ने बाढ़ आपदा से बचाव को सभी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, जेई, संबंधित कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें, जिससे जानमाल की सुरक्षा अचूक रूप से की जा सके। उन्होंने अभियंताओं, कनीय अभियंताओं, एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर को तटबंधों की नियमित रूप से पेट्रोलिंग कराने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि रेन कट एवं रैट होल पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। जहां कहीं भी रेन कट एवं रैट होल दिखाई दें तुरंत मरम्मति कर ठीक किया जाय। इसके साथ ही छोटे-छोटे कटाव स्थलों पर भी जियो बैग, एनसी आदि के माध्यम से तुरंत सुरक्षात्मक उपाय सुनिनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि राहत कार्य में स्थानीय नवयुवकों की भी मदद ली जा सकती है। उपस्थिति कई नवयुवकों ने बताया कि वे सभी रात में प्रशासन के अधिकारियों के साथ डटकर खड़े थे तथा कटाव वाले स्थलों पर मरम्मति कार्य में प्रशासन का सहयोग भी किये हैं। जिलाधिकारी द्वारा नवयुवकों का उत्साहवर्धन किया गया।

निरीक्षण के क्रम में अभियंताओं द्वारा बताया गया कि 27 जुलाई 2020 की रात्रि में चम्पारण तटबंध के समीप नदी द्वारा कटाव किया जा रहा था जिसे जियो बैग एवं एनसी के माध्यम से मरम्मति कर दी गयी है तथा उनकी टीम द्वारा तटबंधों की सत्त निगरानी की जा रही है। मौके पर एसडीएम बेतिया विद्यानाथ पासवान, नौतन बीडीओ/सीओ सहित संबंधित कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

सेंट्रल जेल में बंद सीतामढी का कुख्यात छोटू की इलाज के दौरान मौत

  • आजाद हिंद फौज नामक संगठन बना कर उसे संचालित करने में थी इसकी अहम भूमिका

चंपारण : मोतिहारी, सीतामढ़ी के कुख्यात रोहित सिंह उर्फ छोटू सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गई है। पिछले कई दिनों से फेफड़े में संक्रमण सहित कुछ अन्य परेशानियों को लेकर वह सदर अस्पताल में इलाजरत था। जिसका इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई है। बताया गया है कि 6 माह से वह यहां सेंट्रल जेल में बंद था। जिसका 20 दिनों से इलाज चल रहा था । उसके विरुद्ध सीतामढ़ी , शिवहर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है। छोटू सिंह सीतामढ़ी के सुप्पी थाना के कनसारा गांव का निवासी था। आजाद हिंद फौज नामक संगठन बना कर उसे संचालित करने में इसकी अहम भूमिका रही थी । नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here