28 जुलाई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

0
बक्सर की मुख्य ख़बरें

सिमरी बीडीओ हुए कोरोना संक्रमित, मिले 92 संक्रमित

  • कुल आंकड़ा पहुंचा 776

बक्सर : जिले में रैपिड किट से कोरोना संक्रमण की जाँच शुरू हो गई है, जाँच शुरू होने से संक्रमण के मामले भी सामने आने लगे है। सोमवार को जिला प्रशासन ने 92 कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार यह रिपोर्ट अभी पूरी नहीं है। कई प्रखंडों के आंकड़े समेकित नहीं किए जा सके हैं।लेकिन प्रशासनिक आंकड़ों की बात करें तो अब जिले के कुल मरीजों की संख्या 776 पहुंच गई है। जिन 92 की सूची जारी हुई है। उनमें सिमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत स्कूली छात्र और घरों में काम करने वाली महिलाएं भी शामिल है। अर्थात बाहर घूमने वालों की लापरवाही अब घरों तक पहुंच चुकी है। साथ ही पढ़ाई के नाम पर कोचिंग संस्थानों तक जाने वाले छात्र भी इसकी जद में आ गए हैं। साथ ही जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 364 पहुंच गई है।

नहर मार्ग पर घायल मिला वृद्ध

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा नहर मार्ग पर मनोहरपुर मोड़ के पास सोमवार सुबह नौ बजे के आसपास एक बृद्ध व्यक्ति टीवीएस मोपेड के साथ गिरा पड़ा था। आने जाने वालों की नजर उस पर पड़ी। साधू की तरह लिबास पहने इस वृद्धि के सर में गहरी चोट लगी थी। खून बह रहा था। किसी ने फोन कर एम्बुलेन्स को खबर दी ।

swatva

सूचना पर मनोहरपुर के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेन्स द्वारा राजपुर अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों वृद्ध की पहचान भूतपूर्व सैनिक तेजू यादव के रूप में की है, जो राजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव का रहने वाला बताया जाता है। वह अक्सर तियारा बाजार में देखा जाता रहा है।

इसकी सूचना परिजनों को दी गई। वे उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बक्सर ले गये। सिर में गहरी चोट होने के कारण वे जीवन और मौत से जूझ रहे हैं।

नहर में गिरने से मासूम की मौत

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर पंचायत के जलहरा गांव के मनोज राजभर की सात साल की पुत्री मनीषा उर्फ छोटी कुमारी की नहर में डूबने से मौत हो गयी। घटना सोमवार दोपहर 11बजे के आस पास की है। पड़ोस के बच्चों के साथ यह खेल रही थी। खेलते -खेलते नहर के किनारे पहुंच गयी ।पैर फिसलने से वह पानी भरे नहर में गिर पड़ी। छोटे बच्चों ने यह बात घर वालों को बताया। घर वाले सुनकर दौड़े दौडे पहुँचे।

पास पड़ोस के ग्रामीण भी नहर के पास गए। मासूम को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक देर हो चूकी थी। काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं बच सकी। मौत की खबर मिलते ही बच्ची की मां का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। टोले में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अंचल कर्मी ने इसकी की रिपोर्ट सीओ को सौंप दिया है। थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। वही सीओ अवधेश प्रसाद ने बताया कि अनुग्रह अनुदान के तहत परिवार को मुवाबजा राशि प्रदान की जाएगी।

कोरोना का असर बदल गये ब्रह्मपुर के थानेदार

बक्सर : कोरोना पुलिस की कार्य क्षमता को प्रभावित करने लगा है। सोमवार को जो रिपोर्ट सामने आई। उसमें ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष सह अंचल निरीक्षक भी जद में आ गए। इस वजह से उनकी जगह पुलिस निरीक्षक निर्मल कुमार को वहां का थानाध्यक्ष बनाया गया है। आज शाम में पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने यह आदेश जारी किया। जो सूची जारी हुई है। उसमें चार पुलिस पदाधिकारियों के नाम हैं। उसके अनुसार ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष वैद्यनाथ चौधरी अब डुमरांव के अंचल निरीक्षक होंगे। पुलिस लाइन में तैनात सियाराम सिंह को बगेनगोला का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस केन्द्र से ही रविन्द्र कुमार को तिलक राय हाता ओपी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है।

कोरोना की जद में आए जिले के कई पुलिस कर्मी

बक्सर : कोरोना का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है, कोरोना की जद में अब जिले के पुलिस कर्मी के साथ साथ अन्य सरकारी कर्मचारी भी आने लगे है।

सोमवार को जो रिपोर्ट आई है। उसमें आठ पुलिस वाले हैं।नगर थाना टॉप पर है। यहां पांच लोगों को पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले भी यहां कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा ब्रह्मपुर के अंचल निरीक्षक भी इसी सूची में शामिल हैं। सूत्रों ने बताया मुफस्सिल थाने के एक एसआई व वहां के मुंशी भी संक्रमित पाए गए हैं। इस लिए इन दिनों बेवजह थाने का चक्कर लगाना भी खतरे से खाली नहीं है।

कोविड अस्पताल के रुप में परिवर्तित होंगे तीन आइसोलेशन केन्द्र

  • प्रतिदिन 500 लोगों की जांच का रखा गया लक्ष्य

बक्सर: वैश्विक महामारी कोरोना से सभी परेशान हैं। जिसका असर सरकारी तंत्र पर भी पड़ा है। डाक्टर से लेकर पुलिस कर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन डटा हुआ है। मौजूदा वक्त में इनका हौसला बढ़ाना भी आमजन और मीडिया का काम है। क्योंकि विषम परिस्थिति में सरकारी तंत्र ही है। जो सारी परेशानी झेलने के बाद भी डटकर खड़ा है। ऐसे में एक अच्छी खबर भी सामने आई है।सोमवार को बैठक डीएम अमन समीर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा।

आइसोलेशन सेंटरों को कोविड केयर अस्पताल के रुप में विकसित किया जाए। सरकार का ऐसा निर्देश है। फिलहाल तीन केन्द्रों को कोविड अस्पताल के रुप में परिवर्तित करने का निर्देश उन्होंने दिया। इनमें पुराना सदर अस्पताल का आइसोलेशन वार्ड भी शामिल है। इसके अलावा डुमरांव में डायट भवन को भी साठ बेड के अस्पताल के रुप में विकसित किया जाएगा। बैठक में डीएम ने यह कहा कि प्रतिदिन 500 लोगों की जांच की जाए। इससे संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण पाने में सफलता मिलेगी। वीडियो संवाद के द्वारा हुई इस बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

चंद्रकेतु पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here