Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

28 जनवरी : वैशाली की मुख्य ख़बरें

24 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद की बोलेरो

वैशाली : हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढीया पुल के समीप से लूटे गए बोलेरो को भागवानपुर एवं  गोरौल पुलिस के सहयोग से चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया गया है।

पटना की ओर से आ रही बोलरो को अपराधियों ने हथियार के बल भागवानपुर थाना के गोढिया पुल के पास से बोलरो लूट कर भाग निकले थे। बताया गया कि चार अपराधीयों ने चालक की  आंख पर गमछा बांधकर कुछ देर तक गाड़ी में लेकर घुमाते रहा, फिर उसी जगह लाकर हाथ पैर बांधते हुए एक सिसम के पेर में बांधकर छोड़ दिया और बोलरो लेकर भाग निकले।

आश्यचर्य की बात हैं कि जिला पुलिस कप्तान उस वक्त भागवानपुर थाना पर ही मौजूद थे। घटना के संबंध में बोलरो चालक सितामढी जिला के डुमरा थाना अंतर्गत आजमगढ गांव निवासी लिलम महतो ने बताया कि वह बोलरो लेकर शनिवार की शाम पटना से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था।

उसी दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढीया पुल के समीप संध्या करीब सात बजे लघुशंका के लिए गाड़ी खड़ीकर सड़क किनारे लघुशंका के लिए गाड़ी से उतरा उसी वक्त चार की संख्या में हथियार से लैस अपराधीयों ने पिस्तौल भीड़ाकर उसे अपने कब्जे में लेकर आंख पर गमछा से पट्टी बांध दिया तथा कुछ देर तक उसी गाड़ी में ही रखकर घुमाते रहा फिर उसे आसपास लाकर हाथ पैर बांधते हुए एक सिसम के पेड़ में बांधकर छोड़ दिया और बोलरो लेकर फरार हो गया।

चालक ने किसी तरह निकल कर घटना की सूचना पटना स्थित अपने गाड़ी मालिक को दिया।  गाड़ी में जीपीएस लगे होने से मालिक ने जीपीएस के माध्यम से गाड़ी का लोकेट करते हुए अपनी गाड़ी मुजफ्फरपुर में होने की सूचना भगवानपुर पुलिस को दिया। भगवानपुर पुलिस गाड़ी का लोकेशन मिलने के बाद मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को बरामद कर भगवानपुर ले आयी है। इसी केस में एसआई शंकर सिंह को जिला पुलिस कप्तान द्वारा निलंबित कर दिया है।

देशी कट्टे व जिंदा कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

वैशाली : जंदाहा पुलिस ने एनएच-322 मार्ग में कजरी खुर्द गांव के समीप रविवार की शाम दो बाइक सवार चार अपराधियों को चार देशी लोडेड पिस्टल,  मैगजीन, लोड गोली, गांजा एवं चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। चारों गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान सहदेई थाना के रामपुर बघेल निवासी लक्ष्मण कुमार, महनार थाना के चमरहरा निवासी राजीव कुमार ठाकुर, वैशाली थाना के पहाड़पुर धक दरिया निवासी प्रमोद कुमार पासवान एवं मुजफ्फरपुर जिला सरैया थाना के मानिकपुर निवासी मुकेश कुमार पासवान के रूप में की गई है। पुलिस ने चोरी की बाइक, अवैध शास्त्र एवं गोली रखने, चाकू रखने एवं गांजा रख ले जाने के आरोप में आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

दिलीप कुमार सिंह