28 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

35 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार,वाहन जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने बरतल्ला मोङ के पास छापामारी कर झारखंड के बासोडीह से लाये जा रहे अंग्रेजी शराब की बङी खेप बरामद की है। इस क्रम में दो कारोबारी को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि बरतल्ला मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह से आ रही टेम्पो नम्बर जे एच 10 ए एक्स 8094 की जांच की गयी । जांच के क्रम में इम्पीरियल ब्लू के 18 व राॅयल स्टैग के 17 कुल 35 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद होते ही वाहन समेत जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

swatva

गिरफ्तार दोनों युवक झारखंड राज्य धनवाद झरिया कतरास मोङ के अमर कुमार व रूपेश कुमार बताया जाता है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बैंक अपने वार्षिक साख योजना में दिए गए लक्ष्य को पुरा करें : वैभव चौधरी

नवादा : समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समीति की सितंबर-2019 तिमाही की बैठक मंगलवार क़ो अयोजित की गयी। इस बैठक में सर्व प्रथम मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अनूप कुमार साहा ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

उप विकास आयुक्त के द्वारा बैंक वार व योजना वार की बारी बारी से समीक्षा की गयी। उन्होनें सभी बैंको को निर्देश दिया कि बैंक अपने वार्षिक साख योजना में दिये गये लक्ष्य को पुरा करें।  इसके लिए ऋण मेला का अयोजन जिले एवं प्रखंड स्तर पे किया जाय।

जिले के कृषक लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं तत्काल मुहैया करवायें। इसके अलावा जिले में गव्य विकास योजना, गोट्री एवं पोल्ट्री में ऋण समय सीमा के अंदर प्रदान करें , ताकि जिलें में इनका विकास हो सके। उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी ने कुछ बैंकों पर नाराजगी व्यक्त करतें हुए सख्त निर्देश दिया के वे अपने कार्यों मे सुधार लाएं।

एल0डी0एम0 ने सभी बैंको से निवेदन किया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मे लंबित आवेदनो का जल्द से जल्द निष्पादन करें साथ ही एक शाखा कम से कम एक ऋण स्वीकृति प्रदान करें, जिससे जिले में लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके। मुद्रा ऋण में भी सभी बैंको को सुधार करने का आदेश दिया गया।

उन्होनें ज्यादा से ज्यादा लोगों को अटल पेंसन योजना के साथ जोड़ने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिया , ताकि लोगों को 60 साल की उमर के बाद सम्मानजनक जिंदगी मिल सके।

बैठक में स्वंय सहायता समुह, वित्तीय समावेश , जमा साख अनुपात और पी0डी0आर0 के अन्तर्गत प्रगति की समीक्षा की गयी। आर0बी0आइ0 के निर्देशानुसार 3 फरवरी से 7 फरवरी 2020 तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जाना है। डी0डी0एम0 नाबार्ड एवं उप विकास आयुक्त द्वारा पी0एल0पी0 2020-21 का उद्घाटन किया गया। बैठक में रिजर्व बैंक की तरफ से राजेश वर्मा (ए0जी0एम0), पी0एफ0आइ0डी0 और डी0डी0एम0 नाबार्ड,  गंगेश कुमार आदि उपस्थित थे।

उत्तम स्वास्थ्य के लिए कृषि कार्य में जैविक खाद का करे प्रयोग : चन्दन सिंह

नवादा : नवादा जिला हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के बुधौल बेलदारी निवासी राजीव कश्यप जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात अच्छी नौकरी को छोड़कर अपने गांवों आकर दूध के व्यवसाय से जुड़कर खुशी पूर्वक जीवन जी रहे है।

बताते चलें कि राजीव हमेशा कुछ न कुछ अपने डेयरी पर प्रयोग करते रहते है। कुछ दिन पूर्व उन्होंने विदेशी नश्ल का 6 मुर्गी लाया जो गाय के गोबर और पानी से पैदा होने वाला कीड़ा खाकर अपना परवरिश कर लेता है,  साथ ही कीड़े के प्रकोप से जानवरो को बीमारी से बचाता है। अब उसके बाद वे जैविक खाद तैयार करने में लगे हैं । राजीव कहते है  गाय को खाने के लिए हरा चारा खेतो में उपजाते थे,  जिसमें रासायनिक खाद देते थे तथा मकई का चुन्नी बाजार से लाते और कुछ खेत मे भी उपजाते।इसबार उन्होंने पूर्वजों की खेती की विधि को अपनाया और गाय का गोबर खेतो में डालकर मकई लगाया और हरा चारा तैयार किया।

उन्होंने जरा सा भी रासायनिक खाद का प्रयोग नही किया और फसल चार गुना बढ़ा। उनके इस पहल क़ो देखने उनके फार्म पर नवादा सांसद चन्दन सिंह पहुंचे । उन्होंने पूरा फायदा  को देखने के बाद कहा कि राजीब जी ने सिद्ध कर दिया कि प्रधानमंत्री का सपना किसान की आमदनी दुगनी कैसे होगा सच कर दिखाया है। उन्होंने कहा रासायनिक खाद का जब से प्रयोग बढ़ा नई -नई बीमारियां  दस्तक देने लगी।

वर्चस्व को ले रैक प्वाइंट व स्टेशन पर तनाव

नवादा : जिले पूर्व मध्य रेलवेअन्तर्गत दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड पर स्थित एक मात्र रैक प्वाइंट और वारिसलीगंज स्टेशन पर आपसी वर्चस्व को लेकर कभी भी खूनी संघर्ष की घटना घट सकती है। कभी मजदूर मेट तो कभी स्टेशन मास्टर के अलावा अन्य कर्मियों को हथियार के बल पर धमकी दिया जा रहा है। यह रैक प्वाइंट कई लोगों के लिए दूधारू गाय बनी हुई है।

ताजा मामला 23 जनवरी की रात्रि की है जहां अपराधियों ने वारिसलीगंज स्टेशन के पैनल रूम में पहुंच ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर किशोर कुमार और गेटमैन संतोष कुमार पर पिस्टल तानकर धमकी देते हुए चला गया।

इसके पूर्व रैक प्वाइंट के मजदूर मेट मिथिलेश राउत से भी रंगदारी की मांग किया गया था। वर्चस्व में रंगदारों ने रैक प्वाइंट पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया था। इस मामले में वारिसलीगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर रंगदारी मांगने में प्रयुक्त घोड़ा को जब्त कर थाना ले गई थी।

इस संबंध में मजदूर मेट मिथिलेश राउत ने वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करा माफी निवासी सनोज सिंह तथा बलवापर निवासी भूषण यादव समेत 3 लोगों को अभियुक्त बनाया था। जिसमें पुलिस ने सनोज सिंह तथा भूषण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जहां सनोज जमानत पर बाहर है और भूषण अभी भी जेल में बंद है।

वर्चस्व की इस लड़ाई में वारिसलीगंज का रैक प्वाइंट इन दिनों दूधारू गाय साबित हो रही है। जब रैक प्वाइंट पर एफसीआई का खाद्यान्न पहुंचता है तो लोगों के लिए दशहरा और दीपावली जैसे त्योहार के लिए बोनस साबित होती है। चोरों को तो चांदी कटती है।

मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी की रात्रि स्टेशन मास्टर तथा गेटमैन को हथियार सटाकर धमकी देने के बाद 24 जनवरी की रात्रि जमुई जा रही एफसीआई का रैक से वारिसलीगंज स्टेशन पर रूकने के बाद दर्जनों बोरा चावल की चोरी कर लिया गया।

हालांकि सुबह स्टेशन के पास रहे झाड़ी से 10 बोरा चावल तो बरामद हुआ लेकिन न तो इसका कोई सीजर बना और ना ही स्टेशन में जमा हो सका।

ज्ञात हो कि अवैध वसूली के लिए स्टेशन प्रबंधक और माल बाबू बाहरी आदमी को अपने काम में सहयोग के लिए रखे हुए है। जिनका गिद्ध-दृष्टि अवैध कमाई पर लगा रहता है। समय रहते अगर रेल विभाग कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय में रेलवे स्टेशन तथा रैक प्वाइंट पर खूनी संघर्ष होने की प्रबल संभावना है।

इस संबंध में जब टीआई केजी अवधेश कुमार सुमन से मोबाईल पर जानकारी ली गई तब उन्होंने विभागीय प्रशिक्षण में धनबाद के भूली में रहने की बात बताते हुए कहा कि किसी भी हाल में इस प्रकार की घटनाएं नहीं होने दी जाएगी।

शिक्षाविद डॉ. मिथिलेश सिंहा के परिजनों से मिले सांसद

नवादा : प्रख्यात शिक्षाविद व साहित्यकार डॉ.मिथिलेश सिंहा के निधन की ख़बर सुनते हीं नवादा सांसद चंदन कुमार ने उनके हिसुआ स्थित आवास पहुंचकर पीड़ित परिजनों क़ो हिम्मत और हौसला दिया।

उन्होंने कहा विद्वान शिक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार सिंहा का निधन होने से शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति हुआ है। उन्होंने कहा स्व. सिंहा एक महान कवि, साहित्यकार एवं शिक्षाविद थे।

शिक्षा जगत में इनका नवादा जिले में अलग पहचान था। इनके काबिलियत और गुण के बदौलत शिक्षक दिवस के मौके पर उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया था। इनके असमायिक निधन से स्तब्ध हूँ। पुरा जिला मर्माहत है। चाहे शिक्षा हो या साहित्यिक अथवा सास्कृतिक का क्षेत्र सभी जगह शोक का लहर दौड़ गया है।

हिसुआ स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद को सुशोभित करते हुए इन्होंने नवादा  के बालिकाओं क़ो शिक्षा, विज्ञान और खेल जगत में देश तथा विदेशों में सम्मान दिलाया है। इनकी इन सारी उपलब्धियां हमेशा जिले वासियों के लिए यादगार रहेगा। इनका निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा स्व. सिंहा का विद्यालय में रुके वेतन के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार से बात करूंगा तथा शिक्षामंत्री बिहार सरकार से अनुकंपा की सुविधा परिजन क़ो दिलाने का प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा हमारा साथ इनके परिजन का साथ रहेगा। जब जहां हमारी जरूरत होगी हम इनके परिजनों के साथ खड़ा रहूंगा। मौके पर बारत मुखिया कन्हैया कुमार बादल गुप्ता, आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

पुलिस पर पथराव मामले में पूर्व सरपंच सहित तीन आरोपी भेजे गए जेल

नवादा : जिले के कौआकोल पुलिस ने मंगलवार को विशेष टीम का गठन कर काफी दिनों से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस पर पथराव करने,सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने सहित विभिन्न संगीन मामले दर्ज है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कौआकोल थाना कांड संख्या-65/19,162/19,163/19 तथा 263/19 में विभिन्न धाराओं में दर्ज मामले में फरार चल रहे लालपुर पंचायत के पूर्व सरपंच व गुआघोघरा निवासी केशो यादव, प्रदीप यादव एवं गुल्ली यादव को नाटकीय ढंग से मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर उसके उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे एवं पुलिस को चकमा दे रहे थे। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार,एसआई अखिलेश सिंह के अलावे पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

शराब पीने की पुष्टि पर शराबी को भेजा गया जेल

नवादा : जिले के कौआकोल पुलिस ने शराब पीने के आरोप में बड़राजी गांव निवासी अरविंद चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जेल भेजे गए शराबी अरविंद चौधरी सोमवार की देर शाम शराब पीकर बड़राजी बाजार में हल्ला हंगामा कर रहा था,स्थानीय लोगों द्वारा सूचना के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसे थाना लाया गया।

ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जाँच के बाद शराब पीने की पुष्टि उपरान्त आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

मन्दिर पुनर्निर्माण के लिए मुखिया सहित ग्रामीणों ने किया श्रमदान

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा पंचायत के पावापुरी गोवरैया गांव अवस्थित देवी मंडप मन्दिर का जीर्णोद्धार कार्य मंगलवार से प्रारम्भ हो गया। स्थानीय मुखिया लीला देवी एवं योगी त्यागनाथ के पहल पर ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत की गई।

मुखिया ने खुद अपने हाथ से मन्दिर निर्माण की दिशा में दिन भर काम कर लोगों का हौसला बढ़ाया। योगी त्यागनाथ ने बताया कि स्थानीय मुखिया के निजी सहयोग राशि एवं ग्रामीणों के मेहनताना के दम पर मन्दिर का  पुनर्निर्माण कर आकर्षक रूप दिया जाएगा। मन्दिर के जीर्णोद्धार को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है एवं लोगों द्वारा मुखिया के इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है।

बता दें लगभग एक वर्ष पूर्व इसी मंदिर में योगी त्यागनाथ के पहल पर मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक कर पूजा पर्व या खास अवसरों पर दी जाने वाली बलि प्रथा पर रोक लगाई थी,तब से आज तक इस मंदिर में बलि नहीं दी जाती है।

समाजसेवी ने स्कूली बच्चों के बीच किया अध्यन सामग्री का वितरण

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 05 निवासी समाजसेवी मधूसुदन चौधारी ने दलित टोला में गरीब बच्चों के बीच शिक्षा समाग्री का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों क़ो शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें कलम,  किताब, कॉपी, स्लेट एवं पेंसिल आदि का वितरण किया।

बता दे कि उक्त बच्चों क़ो सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक हरिनंदन प्रसाद द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। मौके पर चौधरी ने स्कूली बच्चों क़ो संबोधित करते हुए कहा शिक्षा वह मूल धन है जिसपर किसी का कब्जा नहीं है जो जितना चाहे उतना अर्जित कर सकते हैं। शिक्षा का सीमा अनन्त है जिसे जितना अर्जित करेगा वह उतना ही गुणवान व विद्वान होगा।

पुण्यतिथि पर याद की गयी कविता

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के जोगियामारन पंचायत की मुखिया सह रजौली प्रखंड जद यू अध्यक्ष सुनीता देवी की सास कविता देवी की दूसरी पुण्यतिथि उनके आवास पर मनायी गयी। मौके पर गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण कर दरिद्र नारायण को भोजन कराया गया ।

पुण्यतिथि पर समाजसेवी अवधेश यादव समेत दर्जनों लोगों ने चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।

स्व एक धर्म परायण महिला थी जो गरीबों की सेवा में हमेशा तत्पर रहा करती थी। उनकी आत्मा की शांति के लिए गरीबों को भोजन के साथ वस्त्र उपलब्ध कराया गया।

विद्यालय भवन पर गिरा पत्थर, तीन छात्रा जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में रेलवे के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान पटरी बिछाने के लिए पहाड़ में किए गए जोरदार ब्लास्ट से प्रखंड के हरदिया पंचायत की उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेलवा के विद्यालय के ऊपर पत्थर का एक बड़ा सा चट्टान आकर गिरा। जिससे विद्यालय की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस क्रम में विद्यालय में पढ़ रही तीन छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई। जिसे बेहतर इलाज के लिए झारखंड राज्य के कोडरमा की निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घायल छात्रा में अनीशा कुमारी, करिश्मा कुमारी, सोनाली कुमारी शामिल है।

घायल तीनों छात्रा डेलवा गांव के ही रहने वाली है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल तीनों छात्रा बेहोश है और अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है ।

दो महिने से पानी को तरस रहे पहरैठा के लोग

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड के बुधवारा पंचायत की पहरैठा गांव में दो महीने से नल-जल योजना के तहत होने वाले पानी का सप्लाई बंद है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। संसाधन के अभाव में पानी की समस्या से खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की परेशानी बढ़ गई है। दुर से दुसरे के घरों से पानी लाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना से उन्हें काफी लाभ है ,पर पानी का सप्लाई बंद रहने से पीने तक के पानी लिए अगल बगल वाले पर आश्रित रहना पड़ता है।

गांव में आधा दर्जन के लगभग सरकारी चापाकल है , पर सभी चापाकल खराब है , ग्रामीण बताते हैं कि मोटर का केवल तार जलने के बाद से वार्ड सदस्य पानी का सप्लाई बंद कर दिया है, तार बदलने के लिए लोगों को खर्च वहन करने कि बात कही जा रही है, वहीं कुछ महिलाओं का कहना है कि अॉपरेटिंग सिस्टम व्यक्तिगत रूप से निजी जमीन में लगा है और वह अपनी जरूरत के अनुसार ही चलाते हैं। साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि इसकि सुचना मौखिक रूप से बीडीओ को भी कयी बार दिया गया मगर कारवाई नहीं हो सकी।

अधिकारी का नल-जल योजना पर निगरानी नहीं रहने के कारण लोगो को परेशानी उठानी पड़ती है, नल-जल योजना पर पदाधिकारी को निगरानी करने कि जरूरत है। इस विषय पर वार्ड सदस्य मुन्नी देवी से पुछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

अब आसानी से मिलेंगे 5 किलों वाले सिलेंडर, खुले तीन नए दुकान

नवादा : जिले के रजौलीअनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के एलपीजी भारत गैस संचालिका निशा कुमारी के द्वारा 5 किलोग्राम छोटे गैस सिलेंडरों के कनेक्शन के लिए रजौली बाजार में तीन नई दुकानों का शुरुआत किया गया। संचालिका ने बताया कि एलपीजी प्लांट फतुआ के तहत 5 किलोग्राम कमर्शियल गैस के दुकानों को खोला गया है। इन दुकानों के खुल जाने से ग्राहक यहां जाकर भी अपने लिए व्यवसायिक गैस कनेक्शन ले सकते हैं।

यहां कमर्शियल्स गैस कनेक्शन, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, खाद्य सामग्री बेचने वाले ठेला वेंडर, कैंटीन व्यवसाई अपने दुकान में इस्तेमाल करने के लिए गैस कनेक्शन ले सकते हैं। कमर्शियल गैस कनेक्शन के लिए कोई भी आईडी प्रूफ और तीन फोटो के साथ बिना परेशानी इन दुकानों में जाकर काॅमर्शियल गैस कनेक्शन लिया जा सकता है। इन तीनों नए दुकानों का नाम शुभ लक्ष्मी ट्रेडर्स पुरानी बसस्टैंड, दुर्गा किराना स्टोर ,सती स्थान तथा गुलशन किराना स्टोर बाईपास रोड में जाकर कोई भी ग्राहक गैस कनेक्शन ले सकते हैं। आने वाले दिनों में नए दुकानों को भी 5 किलोग्राम काॅमर्शियल इनकी बिक्री के लिए दिया जाएगा।

उद्घाटन के मौके पर मैनेजर अजीत कुमार, चंदन कुमार, दिलीप कुमार, बबलू कुमार, प्रभाकर कुमार, संदीप कुमार के साथ रंजीत कुमार मौजूद थे।

वाहन दुर्घटना में कोचिंग संचालक की मौत

 नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय अवस्थित कोइरीटोला कोचिंग चला रहे किरण कोचिंग संचालक धेवधा निवासी भूषण कुमार (30 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

बताया जाता है कि कोचिंग संचालक अपने निवास धेवधा से  पकरीबरावां अपने दो पहिया वाहन से जा रहे थे इसी दौरान धेवधा ठाकुरबाड़ी के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संचालक की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना की जानकारी उपस्थित बुद्धिजीवीयों ने पुलिस पकरीबरावां पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही बिना समय गंवाए पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजन को सौप दिया। इसकी जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को ले अज्ञात वाहन के खिलाफ पकरीबरावां थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here