Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

28 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

चंद्रशेखर आजाद की मनी पुण्यतिथि

सारण : छपरा महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर चंद्रशेखर आजाद ओपन यूनिट और जिला मुख्यालय ग्रुप छपरा के स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किया। इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संगठन मंत्री और अध्यक्ष भी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला गया। संगठन मंत्री श्री अखिलेश जी ने बच्चों को अपने जीवन में चंद्रशेखर आजाद के उद्देश्य और कार्यशैली को अपनाने की सलाह दी। वहीं जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन अपने जीवन में श्री आजाद के कार्यशैली और देश के प्रति अपनी भावनाओं को अपनाने की सलाह दी इस अवसर पर उपस्थित यूनिट के राष्ट्रपति स्काउट सह रवि कुमार पांडेय, प्रतीक कुमार, अमन राज, प्रणव ने भी अपने विचार सभा में रखें सभा में मुख्य रूप से गाइड कैप्टन रितिका कुमारी राष्ट्रपति स्काउट सानिध्य प्रकाश, अनूप कुमार, रिंकू कुमार, दीपू कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, अमन कुमार, निशा कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, सीमा कुमारी, रिंकू कुमार, दीपू कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

जेपी विश्वविद्यालय ने घाटे का बजट किया पेश

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक में वर्ष 2019-20 के लिये पांच अरब छियासठ करोड़ के घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया। इस बजट में स्थापना मद, विकास मद, बकाया मद, सेवांत लाभ मद तथा अन्य मदों के साथ सभी स्त्रोतों से होनी वाली आय का आकलन कर सीनेट सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया। प्रतिकुलपति प्रो अशोक कुमार झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20  की आय-व्यय विश्वविद्यालय वित्त समिति की बैठक तथा सिंडिकेट की बैठक द्वारा अनुमोदित कर प्राप्त किया गया था। अनुमोदन के पश्चात बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के आलोक में विश्वविद्यालय वित्त समिति तथा सिंडिकेट से अनुमोदित वित्तीय वर्ष 2019 का बजट सदस्यों के सामने रखा गया। स्थापना मद में 2.85 अरब, विकास मद में 47.53 करोड़, बकाया मत में 1.14 अरब, सीमांत लाभ मद में 90.94 करोड़, विभिन्न मद में 42.14 करोड़ के व्यय का आकलन किया गया। बजट सत्र की शुरुआत कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के अध्यक्षीय भाषण के साथ हुई। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रासंगिकता को एक नया आयाम दिया जाये इसके लिये मिलजुल कर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी सदस्यों से विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में नियमित रूप से सीनेट व सिंडिकेट की बैठक नहीं होती है। कुलपति ने इसके लिये स्वयं को जिम्मेदार मानते हुए व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु प्रयास करने की बात कही। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव ने कुलपति के सामने कई बातें रखी जिसमें विश्वविद्यालय के गेट के बगल में मंदिर द्वारा अधिग्रहित जमीन को मुक्त कराने, शैक्षणिक सत्र को सुधारने तथा प्रमाण पत्र की त्रुटियों को सुधारने का समय सीमा निर्धारित किया जाए। भोजपुरी भाषा की पढ़ाई को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जिस राहुल सांकृत्यायन के नाम पर स्थित है। वे कहा करते थे कि भोजपुरी भाषा तथा इस राशि के लोग और इसका विकास कैसे हो आजादी के समय में उन्होंने इस तरह की बातें कही थी इस पर विश्वविद्यालय को अमल करना चाहिए वहीं उन्होंने यह भी एक मांग रखी कि कम से कम प्रत्येक जिले में 11 शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र  होना चाहिए जिसमें गरीब छात्र पढ़ सके वहीं इस अवसर पर सीनेट सदस्य धर्मनाथ जी ने भी अपनी बातें रखी। इस अवसर पर क्षेत्रीय रीजनल कार्यालय में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोती बाबू को अच्छा मुकाम मिलने पर खुशी जाहिर की गई जबकि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अंग भूत सभी महाविद्यालयों के प्रचार यों ने हिस्सा लिया तथा अपनी बातें रखी वहीं कार्यक्रम के समापन वंदे मातरम गीत के साथ फुल गाना में हुए शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए समापन किया गया।

बिंदो ने रखी अपनी मांगे

सारण : छपरा शहर स्थानीय एकता भवन में बिन्द निषाद महासम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने देश के 13 राज्यों में चल रही निषाद जातियों की अनुसूचित जाति में मिल रहे आरक्षणओं के तर्ज पर बिहार में भी इस तरह की सेवा प्रदान की जाए। जिस पर चर्चा की गई वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो भी हम लोगों के मांगों के समर्थन में रहेगा हम लोगों का भोट उन्हीं को मिलेगा। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार रखा। इस अवसर पर सचिव ब्रजकिशोर महतो, राज कुमार, रवि, राजेश बिंद, रामबाबू बिंद, आजाद भारती, सुग्रीम बिंद, कन्हैया बिंद, देव कुमार बिंद, टीमल बिंद, जाई बिंद, जयप्रकाश बिंद, महेश कुमार साहनी, सुरेंद्र महतो, धनेश बिंद, उमेश बिंद, दूध नाथ बिंद, शिवाजी बिन, सहित हजारों की संख्या में बिंद कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।

पत्रकार को किया जख्मी

सारण : छपरा मसरख थाना क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी पर जाने के क्रम में पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह के साथ हुई मारपीट के दौरान स्थानीय महेश मांझी का पुत्र धनंजय कुमार (16) जख्मी हो गया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसरख में चल रहा था। इसी बीच सूचना मिलते हैं दलित बस्ती के सैकड़ों लोगों ने अस्पताल को घेर चिकित्सा प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के साथ धक्का मुक्की करते हुए ओपीडी के दरवाजे बंद कर दी। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रत्नेश्वर कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंचे। तब तक दलित बस्ती के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। डीएसपी मढौरा, स्थिति को देखते हुए इसुआपुर, पन्नापुर, तरैया, मढौरा, बनियापुर सहित कई थानों के पुलिस को बुलाकर स्थिति नियंत्रण करने की कोशिश की। घटना का मूल कारण पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह  के भतीजी के शादी में हो रहे आर्केस्ट्रा के दौरान दलित बस्ती के युवकों द्वारा किए गए हंगामे को लेकर उन्हें पीटे जाने का है। जिसके दो दिन बाद मौका मिलते ही पत्रकार पर हुए हमला हुआ।  जबकि पत्रकार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।