28 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

रेहड़ी विद्यालय बंद, पठन-पाठन प्रभावित

नवादा : पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रेहड़ी के बंद रहने से छात्र-छात्राओं को एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे अपने निर्धारित समय से विद्यालय जाते हैं परन्तु विद्यालय का ताला 1 बजे तक नहीं खुला तो सभी अपने-अपने घर वापस चले गए। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने चुपके से वार्ड सदस्य दिनेश चौधरी से की। उन्होंने विद्यालय पंहुच मामले की जानकारी ली। विधालय की प्रधान शिक्षिका की लापरवाही व इनकी दबंगई के कारण कोई ग्रामीण अपना मुंह खोलना मुनासीब नहीं समझते। जब ग्रामीणों ने एमडीएम बनाने की बात कही तो उनपर झूठा मुकदमा धमौल थाना में कर दी। जिसके कारण कोई ग्रामीण इस ओर झांकना भी मुनासिब नहीं  समझते। इसकी शिकायत कई बार बीईओ से भी की गई परन्तु वे भी करवाई करने से परहेज करते हैं। विद्यालय सप्ताह में 2-3 दिन ही खुलता है। एमडीएम की तो स्थिति काफी दयनीय है। अगर विद्यालय खुली भी तो 11 बजे और 12-1 बजे तक बंद हो जाती है।

शोभा की वस्तु बना भोरमबाग का मिनी जल मीनार

नवादा : उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के देवनगढ़ पंचायत के जंगली क्षेत्र में बसे भोरमबाग गांव में पानी के अभाव को देखते हुए सरकार द्वारा मिनी जल मीनार का निर्माण कराया गया था। लेकिन सरकारी उदासीनता एवं ठेकेदार की मनमानी के कारण आज सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गया है। इसके बावजूद भी इस जल मीनार का उपयोग सिर्फ गाय और भैंसों के बांधने में प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन इस ओर ना तो पीएचडी विभाग का ध्यान गया है ना ही वरीय पदाधिकारियों का। ग्रामीण कामेश्वर प्रसाद का कहना है की जल मीनार बनने के दो माह बाद ही खराब हो चुका है लेकिन आज तक कोई सुधार नहीं करने को आया। जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। करीब तीन वर्षों से यह जलमीनार बेकार पड़ा हुआ है। इस संबंध में पीएचडी के कनीय अभियंता से संपर्क करने की कोशिश कि गई तो उनका मोबाइल बंद पाया गया।

swatva

जमीन अतिक्रमण की विद्यालय प्रबंधन ने की शिकायत

नवादा : मुख्य बाजार में अवस्थित रामधन मुल्को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी पुष्पलता सिन्हा ने स्थानीय थाना एवं अंचल अधिकारी को आवेदन देकर कुछ लोगों के द्वारा विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की है। दर्ज आवेदन में उन्होंने बताया कि विद्यालय के जमीन का खाता नंबर-1876 एवं प्लॉट नंबर 1689-04 पर रविदास समाज के लोगों के द्वारा रविदास जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना किए जाने को लेकर टेंट पंडाल लगाया गया था। परंतु बुधवार को रविदास समाज के लोगों के द्वारा जबरन विद्यालय की जमीन पर मिट्टी भरवा कर निर्माण कार्य किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि आवेदन मिलने के उपरांत स्थल का निरीक्षण कर कर फिलहाल मिट्टी भराई पर रोक लगा दी गई है।

कहुआरा पंचायत के मुखिया को किया पदमुक्त

नवादा : नारदीगंज बीडीओ राजीब रंजन ने कहुआरा पंचायत की मुखिया शैलेन्द्र कुमार को पदमुक्त कर दिया। उप मुखिया शर्मिला देवी को विधिवत मुखिया का प्रभार दिया गया है। यह आदेश 26 फरवरी से बिधिबत लागू किया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पत्रांक 53 दिनांक 17 जनबरी 2019 के माध्यम से मिले दिशा निर्देश के आलोक में धारा 17(2)(ख) में प्रावधान के तहत ग्राम पंचायत कहुआरा के उपमुखिया शर्मिला देवी की शक्तियों का प्रयोग सभी कार्यो का निष्पादन करेगी। बता दें मुखिया पर सात निश्चय योजना की 65 लाख रूपये गवन का आरोप है जो जांच में सही पाया गया जिसके बाद उपरोक्त कार्रवाई की गयी है। इसके पूर्व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर पंचायत की मुखिया को पदमुक्त किया जा चुका है। जबकि नरहट मुखिया को पदमुक्त किया जाना शेष है। इस प्रकार जिले के 187 पंचायतों में से दो मुखिया का पद खाली हो गया है।

(रवीन्द्र नाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here