Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

28 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

नवादा के पांचों विस पर फिर काबिज होगी एनडीए : कौशल

नवादा : नवादा जदयू विधायक कौशल यादव ने शुक्रवार की संध्या अपने आवास पर प्रेंस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिले के सभी पांच विधानसभा सीट पर एनडीए का झंडा बुलंद होगा। तैयारी के साथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जदयू की अपने स्तर से प्रचार प्रसार के साथ सदस्यता अभियान चलाया है। पार्टी व संगठन की मजबूती व विधान सभा वार प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है आनेवाले विधान सभा चुनाव का बूथ स्तर पर तैयारी पत्थर का मील साबित होगा।

पटना में बैठक को लेकर 150 बड़े वाहन छोटे वाहन तैयार करने तथा पटना के छजू बाग में नीतीश कुमार की देख-रेख में रैली की तैयारियों की रिपोर्ट मीडिया के समक्ष बताया।

15 साल के नीतीश कुमार के कार्यकाल में हरेक साल व विधान सभा चुनाव में उनका मार्गदशन मिला है। विधायक कौशल यादव ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नवादा विधान सभा की 5 सीट एनडीए के खाते में जाएगी। उन्होंने जातिगत जनगणना का विधान सभा में प्रस्ताव पास करने का स्वागत किया है।

भाजपा के बूथ लेवल कमिटी का हुआ सम्मेलन

नवादा : शुक्रवार को जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद बाजार में मंडल बूथ कमिटी सम्मेलन का आयोजन मण्डल अध्यक्ष अवधेश कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान बूथ अपनें संबोधन में पूर्व विधायक रजौली कन्हैया कुमार ने कहा कि बूथ लेवल कमिटी में ग्यारह सदस्य की टीम बनाया गया है जो चुनाव से पूर्व सरकार के लाभकारी योजना की जानकारी हर घर की हर जनता तक पहुंचाए और मतदान के दिन  मतदान केंद्र पर रहेंगे।

प्रदेश संयोजक विनय कुमार सिन्हा ने संबोधन में कहा कि सीएए विधयेक एक अच्छी पहल है इसकी सही जानकारी जनता तक पहुंचाया जाए, कुछ विपक्षी इस विधेयक को लेकर लोगो को गलतफहमी में डाल दिया है।

मंच संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष  संजय कुमार मुन्ना,युवा मोर्चा अध्यक्ष डॉ सतेंद्र चौधरी के साथ पूर्व भाजपा अध्यक्ष महेश राय सिरदला मण्डल अध्यक्ष रामविलास वर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भारत में  लागू होना अनिवार्य है। दिल्ली में पेट्रोल बम से नागरिक और प्रशासन पर किए हमलावर आप पार्टी के सदस्य हैं। पिछले आजादी से आजतक लोगो को कांग्रेस के मार को झेलते रहे जिसके कारण पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश में आज हिंदू समाज के लोगो को रोटी नसीब नहीं हो रहा है और उपरोक्त  देश के लोग भारत में तरक्की के हर मुकाम को प्राप्त करने के लिए देश में दंगा फसाद करवा रहे हैं। अब देश की जनता को जागने समय आ गया है ।

नागरिकता कानून देश में बहुत जरूरी है इसकी फायदे को जन जन तक पहुंचना ही भाजपा कार्यकर्ता का मूल मंत्र है। इस दौरान आलोक शर्मा, प्रदीप शर्मा, अनुग्रह सिंह, रंजय सिंह, कपिल मोदी, सुरेन्द्र प्रसाद, उदय रावत, दिनेश सिंह, शुशील कुमार गुड्डू, रामबिलास वर्मा समेत करीब सैकङों लोग उपस्थित थे।

सूचना जनसम्पर्क मंत्री ने किया दुकान का शुभारंभ

नवादा : सूचना जन सम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने शुक्रवार को नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम रोड में रंजन फार्मा दवा दुकान का शुभारंभ किया। मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

कुमार ने कहा कि दवा अब मूलभूत समस्या में शामिल हो गयी है। पहले कभी कभार लोग दवा का सेवन किया करते थे। अब बिहार में दस प्रतिशत से भी अधिक लोग हैं जिनकी जीवन की गाङी दवा के सहारे चल रही है। ऐसे में दवा दुकान की आवश्यकता बढने लगी है। उन्होंने गरीबों का विशेष ध्यान रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसा कर वे अपनी दुकान कर प्रचार प्रसार कर अपनी आय को बढा सकते हैं।

इसके पूर्व दुकान के प्रोपराइटर कुमार प्रियरंजन ने मंत्री का स्वागत बुके प्रदान कर किया। मौके पर श्यामदेव प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार प्रभाकर,राजीक खान,ब्रजेश कुमार, राहुल रंजन  कृष्ण मुरारी, भूषण सिंह, आदित्य रंजन, अदिति रंजन समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

राहुल को मिला बेस्ट फिल्म का पुरस्कार

नवादा : नवादा के राहुल वर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और विश्वास से हर कठिन से कठिन चीजें भी हासिल की जा सकती है।

दरअसल राहुल वर्मा के फिल्म ललक अमेरिका में आयोजित होने वाले द सीने फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित की गयी थी। इस फिल्म फेस्टिवल के लिए इंडिया से दो फिल्मों का चयन किया गया था। अलग अलग देश से फिल्म का चयन प्रदर्शन के लिए किया गया था। बेस्ट फिल्म के अवार्ड के लिए लाइव वोटिंग की प्रक्रिया रखी गयी थी और इस प्रतियोगिता में राहुल वर्मा की फिल्म ललक को सबसे ज्यादा वोट मिले।

लगभग 1500 वोटों के अंतर से राहुल ने बाजी मारी और बेस्ट फिल्म का अवार्ड इंडिया की झोली में आ गया। राहुल वर्मा ने इस उपलब्धि के लिए सभी नवादा वासियों को धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि यह जीत सिर्फ नवादा बिहार की ही नहीं बल्कि ये जीत भारत की है। साथ ही उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर मोहम्मद कमरान का भी आभार व्यक्त किया और नवादा से सांसद चंदन सिंह को भी धन्यवाद दिया। वोटिंग के दौरान सभी लोगों ने मिलकर इस फिल्म को जिताने की भरपूर कोशिश की और आखिरकार ये कोशिश रंग लाई। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अमेरिका के वाशिंगटन डिसी में अक्टूवर 2020 में होगा जिसमें राहुल वर्मा को सम्मानित किया जायेगाऔर नकद पुरस्कार  भी मिलेगा।

कलश यात्रा में गांव के सैकड़ो श्रद्धालुओ ने लिया भाग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखण्ड के चौकिया पंचायत स्थित धोपत्थल गांव में नवनिर्मित मन्दिर में मूर्ति स्थापना को ले कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को गांव की सैकड़ो महिला- पुरुष ने मिलकर कलश यात्रा निकालकर तिलैया नदी के रामरायचक पहाड़ी घाट से जल उठाया। जिसके बाद रामरायचक, सुखनर, कारिगिधि, धोपत्थल, बहादुरपुर आदि गांव का भर्मण कर मन्दिर में जल लाया गया। मन्दिर में स्थापित भगवान विष्णु,एवम भोले शंकर के मूर्ति पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया गया। हरिद्वार से आये आधा दर्जन संत महात्माओं की मौजूदगी में जलाभिषेक किया गया।

इस दौरान आनंदी प्रसाद, गौतम कुमार, गुड्डू कुमार, रामचंद्र प्रसाद, दिलीप प्रसाद, पप्पूु यादव, राजनदन उर्फ राजो प्रसाद यादव, मुखिया सुरेन्द्र मांझी समेत दर्जनों बुद्धिजीवी के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

राजमार्ग संख्या 31पर उठ रहे धुंआ से बढी परेशानी

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय राजमार्ग संख्या 31पर महादेव मोङ के पास उठ रहे धुंआ से आसपास के लोग परेशान हैं। सूचना के बावजूद प्रशासन आग पर काबू का पाने का प्रयास नहीं कर रही है।

बताया जाता है कि पिछले दिनो रजौली राइस मिल के पास मोबिल से भरी एक टैंकलॉरी पलटी थी।  टैंकलॉरी में भरी सारा मोबिल वह गया था किसी ने आज मोबिल में आग लगा दी जिसकी वजह से इतना धुआं उठ रहा है की आस पास की इलाक़े धुँआ धुँआ हो गया है। इससे वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है।उठ रहे धुंआ से आसपास के लोगों को घरों में रह पाना मुश्किल हो रहा है। पर्यावरण प्रभावित हो रहा है सो अलग।

अभ्रक माफियाओं पर वन विभाग की कार्रवाई,  के कई वाहन किए जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अभ्रक के अवैध खनन को लेकर गुरुवार को वन की टीम ने एसटीएफ के सहयोग से ललकी पहाड़ी जंगल में छापेमारी की। इस दौरान एक जेसीबी, दो शक्तिमान ट्रक और एक जीप कुल 4 वाहनों को जब्त किया गया। अभ्रक कारोबारी भागने में सफल रहे।

वन विभाग के रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि सवैयाटांड़ पंचायत की ललकी पहाड़ी क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध उत्खनन हो रहा है।

सूचना के आलोक में एसटीएफ की टीम के साथ वन विभाग के कर्मियों को लेकर छापेमारी की गई। पुलिस टीम को आते देख ही माफिया वाहनों को लेकर घने जंगल में भागने लगे। जिसके बाद वन कर्मियों और एसटीएफ के जवानों ने पीछा कर एक जेसीबी, दो शक्तिमान और एक जीप को जब्त किया। हालांकि सभी गाड़ी के चालक घने जंगल में भागने में सफल रहे। इस क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले अभ्रक माफिया के बारे में पता लगाया जा रहा है।

वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी दल में सिरदला फॉरेस्टर राजकुमार पासवान, वन रक्षी ऋषि कुमार, पवन सिंह व एसटीएफ के जवान और वन विभाग के दर्जनों कर्मी शामिल थे।

घायल को पटना ले जा रही एंबुलेंस ट्रक से टकराई, चालक की मौत

नवादा : घायल की जान बचाने के लिए पटना ले जा रहे एंबुलेंस चालक की गुरुवार को हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के समरैठा गांव निवासी लालू यादव के रूप में हुई है। सदर अस्पताल, नवादा से दुर्घटना में गंभीर घायल एक मरीज को एंबुलेंस से पीएमसीएच, पटना ले जाया रहा था। इसी दौरान ट्रक से एंबुलेंस टकरा गई। इसमें महिला समेत दो अन्य लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। दुर्घटना पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केना मोड़ के समीप हुई।

बताया जाता है कि  शाहपुर सहायक थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव निवासी राजीव कुमार पकरीबरावां में सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पकरीबरावां में भर्ती कराया गया था। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, नवादा में भर्ती कराया गया था। उसकी चिताजनक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। स्वजन उसे एंबुलेंस से लेकर पटना जा रहे थे। एंबुलेंस पर घायल राजीव के अलावा उसकी पत्नी अमिता देवी व रिश्तेदार सुनील कुमार भी थे। पटना जाते समय केना मोड़ के समीप एंबुलेंस चालक ने गिट्टी लदे एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और चारों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एंबुलेंस चालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

पूर्व से घायल राजीव को दूसरी गाड़ी से इलाज के लिए पटना भेजा गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। वहीं, राजीव की पत्नी अमिता का एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।

सुनील का पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायल सुनील बिजली विभाग में फ्यूज कॉल सेंटर में पदस्थापित हैं। सुनील के भाई सोनू कुमार ने बताया कि एंबुलेंस चालक काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। जिसके चलते हादसा हुआ।

मृतक के चाचा रामबालक यादव ने बताया कि ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, इस कारण एंबुलेंस टकरा गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार के कई सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे।

माता-पिता के भरण-पोषण के लिए प्रतिमाह देने होंगे पांच हजार रुपए

नवादा : एसडीओ रजौली चंद्रशेखर आजाद ने अनुमंडल के सिरदला प्रखंड के चौबे पंचायत की भलुआ गांव के बुजुर्ग ब्रह्मादेव प्रसाद यादव के मामले की सुनवाई करते हुए उनके दोनों पुत्र को पिता के भरण-पोषण के लिए पांच-पांच हजार रुपये प्रतिमाह देने का आदेश दिया है। साथी बुजुर्ग पिता को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने को भी कहा। उन्होंने कहा कि अब अगर उनके पुत्र प्रताड़ित करते हैं तो थाना या फिर अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित या दूरभाष पर सूचना दे सकते हैं। उसके बाद पीड़ित बुजुर्ग के दोनों पुत्रों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि बुजुर्ग माता-पिता को उनके पुत्र या पुत्र वधू प्रताड़ित करते हैं तो अनुमंडल न्यायालय में आवेदन दें।

बताते चलें कि एसडीओ कोर्ट में 16 दिसंबर 2019 को बुजुर्ग ब्रह्मदेव प्रसाद यादव के बेटे सुजीत कुमार, आनंदी प्रसाद व उनकी पत्नी पिकी देवी को नोटिस भेजकर कोर्ट में उपस्थित होने को कहा गया था। सुजीत कुमार ने न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। लेकिन द्वितीय पुत्र आनंदी प्रसाद व उनकी पत्नी उपस्थित नहीं हुई। उसके बाद 26 फरवरी 2020 को एक्ट 2007 के आलोक में सुनवाई करते हुए दोनों पुत्रों को पिता के भरण-पोषण के लिए प्रतिमाह पैसा देने का आदेश दिया गया।

सिरदला प्रखंड के ही चौथा गांव की 65 वर्षीय अजनासिया देवी ने छोटे बेटे लखन चौधरी पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा एसडीओ कोर्ट में आवेदन दी थी।

सुनवाई करते हुए एसडीओ ने आदेश दिया है कि वृद्ध महिला के दोनों पुत्र अपनी मां का एक-एक महीने रखकर भरण पोषण करेंगे। उनकी समुचित देखभाल भी करना होगा। आज के बाद यदि प्रताड़ित करेगा तो वृद्ध महिला स्वतंत्र होकर इसकी सूचना स्थानीय थाने या फिर अनुमंडल पदाधिकारी को देंगी। ऐसी शिकायत मिलने पर दोनों पुत्रों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ ने अनुमंडल वासियों से कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपने वृद्ध माता-पिता को प्रताड़ित ना करें। उनका समुचित रूप से देखभाल करें। पुत्र द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर अनुमंडल न्यायालय में आकर माता-पिता आवेदन दे सकते हैं। उन्हें शीघ्र न्याय दिलाया जाएगा ।

एसएसबी ने सुघड़ी सर्वोदय स्कूल में लगाया शिविर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविदपुर प्रखंड के सुघड़ी सर्वोदय इंटर विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी फतेहपुर कैंप की ओर से मानव तथा पशुओं की स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गया से आए डॉ. जयंत कुमार शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ. आर रहमान अंसारी ने इलाज किया गया। शिविर में करीब 383 मानव व 250 मवेशियों की स्वास्थ्य जांच कर जरूरत के अनुसार मुफ्त दवाई दी गई।

कैंप में सुघड़ी, एकतारा, थाली, बहरगांव, दनियार, कृष्णा नगर समेत दर्जन भर गांव के लोग पहुंचे और खुद के साथ अपने मवेशियों का भी इलाज कराया। बताते चलें कि एसएसबी 29वीं बटालियन फतेहपुर कैंप द्वारा प्रखंड में पहली बार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था। जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी गई।

मौके पर फतेहपुर कैंप के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार, निरीक्षक विकास चंद्र घोष, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, सुशील कुमार यादव तथा अन्य जवान के साथ गोविदपुर प्रमुख प्रतिनिधि गोरे लाल यादव, धीरू यादव, वीरेंद्र राम, चंद्रिका यादव, सुघड़ी इंटर विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक रामयतन यादव आदि मौजूद थे।

गोलीबारी की घटना में महिला जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के काजीबिगहा गांव में भूमि विवाद को ले हुई गोलीबारी की घटना में महिला जख्मी हो गयी। जख्मी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने पटना स्थानांतरित कर दिया।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि काजीबिगहा गांव में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को ले बिहारी व नवीन आपस में भीङ गये। इस क्रम में बिहारी द्वारा की गयी गोलीबारी में नवीन की पत्नी जख्मी हो गयी।

इस बावत नवीन के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। सभी नामजद अभियुक्त घर छोङ फरार हो ने में सफल रहा है।

शराब पीकर हंगामा खड़ा कर रहा अधेङ गिरफ्तार

नवादा : समाहरणालय गेट के पास शराब पीकर हंगामा खड़ा कर रहे अधेङ को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकीय जांच के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया है।

नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि समाहरणालय के पास शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते अधेङ पर नजर पङते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में शराब की पुष्टि हुई है। नशा दूर होते ही पहचान के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

बता दें जिले में शराब व शराबियों के विरुद्ध लगातार छापामारी जारी है बावजूद शराब व शराबियों की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है। इसके पूर्व भी समाहरणालय परिसर में शराब पीते तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है।