28 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

गांवों में भी मिलेंगी शहरों जैसी सुविधाएँ : बीडीओ

मधुबनी : मधवापुर प्रखंड के सलेमपुर पंचायत अंतर्गत बोकहा गांव के पुरबारी टोल वार्ड संख्या-6 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगभग 14 लाख 34 हजार रुपए की लागत से निर्मित हर घर नल जल योजना का उद्घाटन बीडीओ वैभव कुमार द्वारा फीता काटकर व नल चलाकर किया गया।

इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ कुमार ने कहा कि अब इस वार्ड के लोगों को भी नल के माध्यम से शुद्ध जल घर तक सहजता से उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने सात निश्चय जैसी योजनाओं से गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं मिलने की बात कही।

swatva

इसके अंतर्गत सूबे के पंचायतों के सभी घरों में गली-नाली पक्कीकरण, प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण व स्वच्छ पेयजल प्रमुखता से उपलब्ध कराया जाना है। इसमें ग्राम पंचायत का रोल अहम होगा। जिससे गाँव शहरों की तर्ज पर विकसित होगें व वैसे लोगों का पलायन रूकेगा, जो गाँवों में सिर्फ शहरी सुविधाएं नहीं होने के चलते गांव छोड़ देते है। जिससे गाँव में चहल-पहल बरकरार रहेगा।

वहीं अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मुखिया देवेंद्र प्रसाद यादव व रामनरेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना में समाज के सभी तबकों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात प्रमुखता से की गई है।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड सदस्य विन्देश्वर साह ने की। वार्ड क्रियान्वन एवं प्रबंधन समिति द्वारा कराए गए इन निर्माणों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी खुशी व उत्साह देखा गया।

इस मौके पर परशुराम पासवान, भोलहू मुखिया, उपमुखिया अनिल मुखिया, विंडो साह, विद्यासागर पंजियार, बिट्टू कुमार, सरोज कुमार, लालन यादव, श्याम यादव, अमरनाथ यादव सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

पुण्यतिथि पर याद किए गए  डॉ० राजेंद्र प्रसाद

मधुबनी : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद की 58वीं पुण्यतिथि मधुबनी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के मधुबनी सभागार में जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शितलाम्बर झा के अध्यक्षता में मनाई गई।

सर्वप्रथम उनके के तैलिए चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। पुण्यतिथि समारोह का अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर शीतलामबर झा और साबिर हुसैन ने कहा कि राजेंद्र बाबू चंपारण आंदोलन में महात्मा गांधी के साथ थे। आंदोलन के समय कई बार जेल की यातना भी सहे। उन्होंने अपना वकालत पेसा तक छोड़ दिया। जब वह राष्ट्रपति हुए तो उन्होंने लिखा कि स्वतंत्रता आंदोलन की बीज चंपारण में रोपी गई थी, जो आगे चलकर फला-फूला। राजेंद्र प्रसाद साहस के प्रतिक थे। राजेंद्र बाबू संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने यह भी कहा कि राजेंद्र बाबू की अध्यक्षता में संविधान का निर्माण हुआ वे 12 वर्षों तक देश के राष्ट्रपति रहे पुण्यतिथि समारोह में मुख्य रूप से ज्योति रमन झा, बाबा संजय मिश्र, मनोज मिश्र, हिमांशु कुमार, अकिल अंजुम, ऋषि देव सिंह, राकेश कुमार सिंह, प्रफुल्ल चंद्र झा, अनिल चंद्र झा, प्रोफ़ेसर इश्तियाक अहमद, दिनेश चौधरी राजकुमार झा, छोटन झा एवं अशोक प्रसाद समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।

बाइक की डिक्की तोड़, 1.50 लाख उड़ाए

मधुबनी : मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी में अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए। घटना मधुबनी अंधराठाढ़ी थाना के गुमती चौक की है। पस्टन गांव निवासी आलोक झा बैंक से रुपए निकाल कर बाइक की डिक्की में रख कर घर जा रहे थे। इस दौरान गुमती चौक पर बाइक सड़क किनारे खडी कर अपने परिजन से बात करने के लिए रुके।

इसी बीच बाइक पर दो अज्ञात युवक ने डिक्की का ताला तोड़कर रुपए निकाल लिया और भाग निकला। इस बाबत पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

प्रखंड बाल सलाहकार परिषद के गठन के लिए हुई बैठक

मधुबनी : प्रखंड बाल सलाहकार परिषद के गठन हेतु बैठक का आयोजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अध्यक्ष प्रखंड बाल सलाहकार परिषद, रहिका सत्येंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में की गई।

सामूहिक रूप से बैठक का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधकारी,  थानाध्यक्ष, चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, मुखिया, चाइल्ड लाइन मधुबनी की निर्देशिका निर्मला के द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 स्वरूप का कैंडल प्रज्ज्वलित कर किया गया। चाइल्डलाइन मधुबनी की निर्देशिका द्वारा चाइल्डलाइन परियोजना के उद्देश्य एवं महत्व के साथ साथ मुसीबत में फंसे बच्चों को चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नं-1098 पर फोन कर कैसे बचाया जाए के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों, चिकित्सालय, पंचायत भवन, थाना में चाइल्डलाइन का स्लोगन लिखवाया जाए।

चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि चाइल्डलाइन का दीबार लेखन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करबा दूँगा। अंचल अधीक्षक के द्वारा कहा गया कि अगर कोई भी बच्चा विकट  परिस्थिति में हो तो आपलोग 1098 पर जानकारी दे।

अंत में अध्यक्ष महोदय के द्वारा कहा गया कि बच्चो को अपने बच्चे के तरह  मदद कीजिए। संवेदनशील बनिए। आपको सुकून मिलेगा साथ ही प्रखंड में पंचायत ओर वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन करना है। इसमें आपलोगो को कोई समस्या हो तो चाइल्डलाइन से मदद ले। बैठक में अध्यक्ष महोदय ने कहा कि बाल सुरक्षा एवं संरक्षण को देखते हुए हर 6 माहा पर होनी चाहिए। साथ ही रहिका थाना परिसर में चाइल्ड  फ्रेंडली कॉर्नर का निर्माण होना चाहिए।

प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि हम सभी को बच्चे के सुरक्षा,संरक्षण एवं जरूरत के प्रति में संवेदनशील होने के जरूरत है । अध्यक्ष महोदय ने तुरंत एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण कर उसमें सभी पंचायतों के मुखिया, प्रखंड के सभी पदाधिकारी , चाइल्ड लाइन एवं अन्य को जोड़ा जिससे किसी भी समय बच्चों के साथ कोई भी समस्या आने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।

चाइल्डलाइन के , अनिल कुमार सिंह, हब  सन्नी कुमार, राहुल कुमार, गीतांजलि एवं किरण झा ने अपने मंतब रखे। अंत में चाइल्ड लाइन निर्देशिका के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यो का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

नियोजित शिक्षकों ने दिया विशाल धरना

मधुबनी : समान काम के लिए समान वेतन, समान सेवा शर्त व पुरानी पेंशन सहित सात सूत्री मांगों को लेकर 17 फरवरी से बेमियादी हड़ताल लगातार जारी है। शिक्षकों ने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र बिस्फी के प्रांगण में सरकार विरोधी नारे भी लगाये।

हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक हम सभी हड़ताल जारी रखेंगे। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के जिला उपाध्यक्ष मो० नूरालम, अध्यक्ष मंडल सदस्य दिनेश यादव, बिकास ठाकुर, संघीय नेता जाकिर हुसैन ,बिभा कुमारी, शशिभूषण कृष्ण, बीरेंद्र यादव,  महतो, मो०साबीर, कमलेश कुमार, राणा प्रताप, संजय यादव, सज्जन कुमार, सुधीर कुमार मंडल, विपिन कुमार सहित कई लोग समेत मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी विद्यालय में अपने कर्तव्य  का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते है। उसी प्रकार अपने अधिकार के लिए कर्मठता से हड़ताल पर डटे रहे। सरकार के द्वारा बिभिन्न तरह की धमकियां भी दी जा रही है। जिससे हम शिक्षकों को घबराने की जरूरत नहीं है। हम अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे।

इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख शीला देवी, बरहा मध्य विद्यालय के गजवा के बिभा कुमारी, एजाज अहमद, दिनेश राम, दिलीप साह सहित सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक उपस्थित थे।

कमल नयन दास बने समता पार्टी के प्रदेश मंत्री

मधुबनी : वर्षों से मंद पड़ी समता पार्टी एक बार फिर बिहार विधानसभा चुनाव में शंखनाद करने जा रही है। सीतामढ़ी के प्रख्यात मठाधीश भारत के साधु समाज में अपनी पहचान कायम करने वाले डॉ० कमल नयन दास को प्रदेश मंत्री पद पर मनोनित किया गया है।

उक्त मनोयन प्रदेश अध्यक्ष उदय मंडल के द्वारा किया गया। जिस पर डॉ० नयन दास ने कहा हम समता पार्टी के उत्थान के लिए व समाज के विकास में हमेशा तत्पर हैं  और रहेंगे एवं पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर 100 प्रतिशत खरे उतरेंगे।

जिसको लेकर साधु संतों के बीच खासा उत्साह देखा गया। मौके पर उपस्थित संत विमला शरण, राम बिलोक ठाकुर, सियाराम शरण, ठाकुर विक्की विशाल, पंकज कुशवाहा समेत कई लोगों ने बधाइयां दी।

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मार 7 लाख लूटी

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया रोड स्थित एलटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुस अपराधियों ने हथियार के बल पर सात लाख रुपए लूट लिए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने फील्ड ऑफिसर अविनाश कुमार सिंह को गोली मार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। जिसका पटना में ईलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार दो अपराधी पिस्टल के साथ शाखा में घुसकर सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर रुपए और सभी के मोबाइल लूट लिए। तकरीबन साढ़े सात लाख रुपये व 07 मोबाइल लूट ली। लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद अपराधी सभी शाखा कर्मियों को अंदर बंद कर बाहर से कुंडी बंद कर भाग निकले।

उधर, कर्मियों के द्वारा सूचना दी जाने पर ब्रांच मैनेजर दौड़ते हुए पहुँचे और कुंडी खोल कर जख्मी स्टाफ को इलाज के लिए पीएचसी बेनीपट्टी भेजकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मैनेजर ने बताया कि दराज में तीन लाख 82 हजार 9 सौ रुपये सुरक्षित बच गए।

एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने इस संबंध में कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया। वहीं सूत्रों की माने तो कांड का उद्भेदन और अपराधियों को पकड़ने के लिये एसपी ने बेनीपट्टी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है।

नियोजित शिक्षकों का 12वा दिन भी धरना जारी

मधुबनी : जयनगर में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति इकाई जयनगर के बैनर तले 15 पंचायतों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर जयनगर बीआरसी कार्यालय परिसर में 12वा दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा है।

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले 15 पंचायतों के जयनगर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने धरना प्रदर्शन जारी रखा है।

संघर्ष समिति के नेताओं ने एक स्वर से सभी नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं से अपनी चट्टानी एकता को बरकरार रखने एवं आंदोलन को मजबूती से भाग लेने का आह्वान किया। जब तक बिहार  सरकार नियोजित शिक्षकों का मांगे पूरी नहीं करती तब तक विद्यालयों में ताला इसी तरह से  लटका रहेगा।

इस धरना मे पांडव यादव, धनिक लाल यादव, मनोज कुमार प्रभाकर, संजय कुमार, राजकिशोर यादव, विनोद यादव, विनीता कुमारी किशोर कुमार पाल, दिगम्बर कुमार, जोगिंदर म्हारा समेत सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थी।

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

मधुबनी : बेनीपट्टी मुख्यालय के संसार चौक स्थित नॉलेज डेवलपमेंट किंडर गार्टेन एकेडमी के परिसर में विज्ञानं दिवस पर विज्ञानं मेला का आयोजन किया गया, मेला का उद्घाटन संस्था के निदेशक दिलीप कुमार झा व मौजूद अभिभावको ने किया।

इस दौरान छात्रों ने अपने अनुभव के आधार पर विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक नमूने बनाये  और उसके प्रयोग कर उपस्थित अभिभावकगण और अतिथियों को अचंभित कर दिया।

इस दौरान निदेशक दिलीप कुमार झा ने कहा कि विज्ञान मेला के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक खोज व उसके मौलिक सिद्धांतों के प्रति विशेष रुचि पैदा होती है। बच्चों में सिद्धांतों के प्रतिपादन व अवलोकन से खोज की गहराई तक जाने की प्रवृति विकसित होती है। तेजी से बदलते परिवेश में आज के इस वैज्ञानिक यूग में हर पल हर क्षण नये-नये वैज्ञानिक आविष्कार हो रहे हैं, जो हमारे जीवन शैली को पूरी तरह बदलकर रख दिया है।

हाईटेक हुआ जयनगर स्टेशन, लगेज स्केनर से हो रही लगेज की जाँच

मधुबनी : इंडो-नेपाल के बॉडर पर स्थित जयनगर स्टेशन धीरे-धीरे हाईटेक की ओर बढ़ रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर होने के कारण रेलवे ने ट्रेनो व यात्रियो की सुरक्षा को लेकर लगेज स्केनर मशीन लगाया है, जो स्टेशन के मुख्य द्धार पर रखे गये है। जहां आरपीएफ की मौजूदगी में स्टेशन पर जाने तथा ट्रेनो पर चढ़ने से पुर्व लगेजों को स्केनर के माध्यम से जांच किया जाऐजा। सब कुछ ठीक रहने पर यात्री लगेज को ट्रेन पर ले जाऐगे। रेलवे ने विगत शनिवार को लगेज स्केनर मशीन को इस्टॉल किया है।

वहीं, सर्विस इंजीनियर सुभोषित साहा तथा आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह के देखरेख में स्केनर मशीन को इस्टाल किया गया। इस मशीन से ट्रेनो के आवागमन के समय पर आरपीएफ जवानों द्वारा सभी आने व जाने व वाले यात्रियों के लगेजो की स्केनर से जांच करेंगे, ताकि किसी तरह का आपर्ति जनक समान, हथियार इत्यादि पकड़ में आ सके। तथा गलत मंसूबे वाले लोग स्केनर मशीन के डर से आपर्ति जनक समान लेकर स्टेशन पर नही धमक सके। हालांकि जयनगर स्टेशन के कई ओर यानि उत्तर व दक्षिण तरफ खुले रहने से गलत मंसुबे वाले लोग सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर स्टेशन व ट्रेनो पर चढ़ सकते है।

ऐतिहासिक होगा जदयू कार्यकर्ता सम्मलेन : प्रफुल्ल ठाकुर

मधुबनी : प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता तथा अलीनगर दरभंगा के संगठन प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने एक  मार्च को पटना स्थित गांधी मैदान में प्रस्तावित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को एतिहासिक बनाने के लिए जदयू के बूथ स्तरीय पदाधिकारियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

पार्टी द्वारा आहूत इस कार्यकर्ता सम्मेलन को बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम बताते हुए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश के नेताओं क्षेत्रीय जिला प्रंखंड तथा पंचायत स्तर पर समन्वय बनायी गयी है।  वह अपने आप में एक उदाहरण साबित होगा तथा एक मार्च को पटना के गांधी मैदान मे जदयू कार्यकर्ताओं का जनसैलाव उमड़ेगा।

जदयू नेता ने बिहार के सभी 72000 बूथों के अध्यक्ष सचिव तथा कार्यकारिणी सदस्यों के साथ प्रखंड जिला स्तर के नेताओं तथा पदाधिकारियों एवं पार्टी से जुड़े त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वर्तमान एवं पूर्व सांसद बिधायक बिधानपार्षदो की उपस्थिति का दावा करते हुए जदयू नेता ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से देश स्तर पर जदयू के कैडरबेस पार्टी होने का संदेश भी दिया जायेगा। जदयू नेता ने इस सम्मेलन में छात्र युवाओं तथा महिलाओं के साथ समाज के सभी वर्गों की भागीदारी को तय बताते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस तरह बिकास कार्यो के साथ साथ सामाजिक परिवर्तन एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु पहल किये गये है उसके कारण कार्यकर्ताओं मे खासा उत्साह है।

एसएमएमई व मधुबनी पेंटरों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी : नगर गौशाला रोड स्थित होटल वाटिका के सभागार में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एमएसएमई विकास संस्थान मुजफ्फरपुर के सौजन्य से एक्सपोर्ट से संबंधित विषयों पर स्थानीय एमएसएमई यूनिट तथा मधुबनी पेंटिंग कलाकारो के लिए   जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक रमेश कुमार यादव ने एमएसएमई मंत्रालय के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी विस्तार से दिया, साथ ही सभी उधमियों को मंत्रालय के द्वारा आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर में भाग लेने के लिये प्रेरित किया।

मुकेश कुमार सहायक निदेशक डीसी हैंडीक्राफ्ट, मधुबनी एवं विनोद शंकर सिंह महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, मधुबनी ने सभी प्रतिभागियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी दी, एवं आये हुये सभी कलाकार एवं उधमियो को हर सम्भव मदद देने की बात कही।

इस कार्यक्रम मे ग्राम विकास परिषद के सचिव षष्टिनाथ झा ने भी प्रतिभागियों को एक्सपोर्ट के लिये प्रोत्साहित किया  एवं विश्वविख्यात मधुबनी पेंटिंग मे हो रही डुप्लिकेसी पर चिंता जाहिर की।

इस कार्यक्रम मे कुल 90 उधमियो ने भाग लिया। कलाकारों ने हमारे न्यूज़ चैनेल के माध्यम से विश्वविख्यात मधुबनी पेंटिंग मे हो रही डुप्लिकेसी पर खासकर स्क्रीन पेंटिंग पर सरकार से रोक लगाने की मांग की। चूकी यह कलाकार हाथ से कई दिनो की कड़ी मेहनत से मधुबनी पेंटिंग बनाते है। वही मशीन के द्वारा डुप्लिकेट कर स्क्रीन पेंटिंग से तुरन्त ही मधुबनी का निर्माण कर लेते है, जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की सरकार से की उस पर अविलंब रोक लगावें।

महादलित परिवारों को मिली 03-03 डिसमल जमीन

मधुबनी : परजुआर गांव में 38 महादलित परिवारों के बीच जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण मुरारी शरण और एसडीएम मुकेश रंजन की उपस्थिति में तीन-तीन डिसमिल जमीन की पर्चा का वितरण किया गया, साथ ही जमीन का सीमांकन करा महादलितों को दखल कब्जा भी कराया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक परजुआर गांव के कारी सदा बनाम बिहार सरकार के बीच चल रहे वाद की सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर डिस्ट्रिक जज और एसडीएम के देख रेख में पदाधिकारियों ने 38 परिवार के बीच 01 एकड 14 डिसमिल जमीन को प्रति परिवार तीन डिसमिल जमीन का दखल कब्जा कराया।

दखल दिहानी के लिये पूर्व से ही अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह और अंचल निरीक्षक सुनील कुमार मिश्र को प्रतिनियुक्त किया गया था।

नगर भ्रमण के बाद राम की मूर्ति की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत खिरहर गांव स्थित धरोहर नाथ महादेव मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को को चित्रकूट से आए आचार्य रामजस महाराज, आशीष त्रिपाठी, कार्तिकेय वैदिक, व अंकित शुक्ला के द्वारा विधिवत मंत्रोचार के साथ भगवान को 108 प्रकार की औषधि से स्नान कराया गया।

इसके बाद आयोजन कमिटी के अध्यक्ष मिथिला प्रसाद, उपाध्यक्ष युगल किशोर चौधरी, महासचिव डॉ  मनोज कुमार झा, कोषाध्यक्ष विजय चौधरी, जटाशंकर चौधरी की नेतृत्व में भगवान राम सीता लक्ष्मण व हनुमान जी कि प्रतिमा को रथ पर रखकर गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया।

इस दौरान भगवान की रथ के पीछे हजारों की संख्या में श्रदालुओं चल रहे थे। इस दौरान सीताराम की जयघोष से गावों में भक्तिमय का माहौल कायम हो गया।

भगवान की नगर भ्रमण के बाद रथ को वापस धरोहर नाथ महादेव मंदिर लाया गया, जहां मंत्रोचार के साथ भगवान को सैयाधिवास का रस्म पुरी की गई। अथार्त भगवान को विभिन्न प्रकार की वस्त्रों को पहनाया गया। इसके बाद अयोध्या से श्रीरामकथा वाचक चंचल जी महाराज के बधइया बाजे आदी भजनों ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर आयोजन कमिटी के राम दयाल साह, सुधीर चौधरी, संजय भगत, राज किशोर राय, विशे ठाकुर, शिवेन्द्र कुमार चौधरी, कुमार रवि शंकर, सुनील चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

जदयू कार्यकर्ता सम्मलेन की तैयारी को ले हुई बैठक

मधुबनी : आगामी एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने के लिए प्रखंड के उमगांव स्थित किसान भवन में जदयू पार्टी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड के 126 बूथों के सभी सम्मानित बूथ अध्यक्ष, सचिव व कार्यकर्ताओं की भागीदारी अहम है, इसलिए सभी लोग इसकि तैयारी में जुट जाएँ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर उक्त रैली में हरलाखी से एक हजार की संख्या में जदयू  पार्टी की नेता व कार्यकर्ताएं भाग लेगी।

इस बैठक मे महिला जदयू नेत्री सह जिप सदस्य सरिता देवी, विधायक प्रतिनिधि मो० आलम, युगेश्वर दास, अतुल  ठाकुर, डोमा पासवान, सुरेन्द्र कुमार सुमन, लाल मोहम्मद, बिनिता  देवी, रामसागर सादा, राज किशोर मुखिया, नंटून झा, रामलोचन यादव, बिशेश्वर महतो, दिनेश साह, महावीर कामत, राजन्ंद्न यादव, मनोज साह, अशरफ अली सहित सभी पंचायत अध्यक्ष नेता एव कार्यकर्ता मौजुद रहे।

मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड में मोबाइल चार्ज करने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नहरनीया पंचायत स्थित हटबरीया धत्ता टोला मुसहरी निवासी देवा सदा की पुत्र अशोक सदा (20 वर्ष) बताया गया है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान बिजली बोर्ड में आए नंगा तार में स्पर्श हो गया। घटना के वक्त उनके पत्नी मायके गयी हुई थी, और मृतक के माता घर के बाहर बैठी हुई थी। जब इनके माता घर में आई तब तक पुत्र कि मृत्यु हो चुकी थी। लोगों ने बताया कि मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व हि हुई थी, तथा इनके एक छोटी पुत्री है। इधर इस घटना से आहत होकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। इस बावत हरलाखी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा  पुलिस को नहीं दी गयी है।

सुमित राउत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here