चित्रकला में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 4 जनवरी तक करें आवेदन
मधुबनी : जिलाधिकारी सह- मिथिला चित्रकला संस्थान निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि नए वर्ष के प्रारंभ में चित्रकला सस्थान में नामांकन का शुनाहरा मौका उन छात्रों के लिए है, जो कला के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा संपोषित मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के अन्तर्गत संचालित जनवरी 2020 सत्र के 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए 4 जनवरी 2020 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन का प्रपत्र नारी शिशु कल्याण परिषद, स्टेडियम रोड स्थित संस्थान के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं, और इसे वहीं जमा किया जा सकता है। इस कोर्स के लिए पूर्व में आवेदन करने वाले आवेदकों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने बताया कि इसमें नामांकन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है। आवेदन की अन्तिम तिथि के बाद निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान द्वारा प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे साथ ही आवेदकों को तय समय में चित्र बनाकर अपने चित्रकारी की प्रतिभा का प्रदर्शन भी करना होगा।
चयनकर्ताओं द्वारा दोनों प्रकार के मूल्यांकन से प्राप्त अंकों को जोड़कर नामांकन हेतु चयन सूची बनाई जाएगी। गौरतलब है कि मिथिला चित्रकला संस्थान का भवन सौराठ, मधुबनी में निर्माणाधीन है, और वर्तमान में यह नारी शिशु कल्याण परिषद, स्टेडियम रोड में संचालित है। इसमें नामांकन के लिए 15 पद हैं, जिस पर चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासन एवं भोजन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही 1000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दिया जाता है। अशोक ने क्षेत्र के नवोदित कलाकारों के लिए इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा को अपनी क्षमता मूल्यांकन का एक बढ़िया अवसर बताया।
फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का हुआ आयोजन
मधुबनी : उर्दू निदेशालय, बिहार सरकार के निदेश के आलोक में जिला उर्दू कोषांग, मधुबनी के द्वारा टाउन हॉल, मधुबनी में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन दुर्गानंद झा, अपर समाहर्ता, मधुबनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, मधुबनी की ओर से बुद्धप्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी, उर्दू भाषा कोषांग, मधुबनी, सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, किशोर कुमार, निदेशक, डी0आर0डी0ए0, मधुबनी, नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं उर्दू भाषा के विद्वतगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अल किताव पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा अल्लामा इकवाल का यह नगमा पेश किया गया।
‘‘चिश्ती ने जिस जमीं पर पैगामे हक सुनाया, नानक ने जिस चमन में वहदत का गीत गाया‘‘ मेरा वतन वही है, मेरा वतन वही है‘…….
इस गीत के बाद राष्ट्रीय स्तर पर इनाम पाने वाले उर्दू स्काॅलर्स-सदरे आलम गौहर, अवरार अहमद इजरावी एवं मो. हुसैन साहेब को मोमेंटो एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद सेवानिवृत उर्दू कर्मियों कृष्ण कुमार ठाकुर, विनोद कुमार दास, मो० वसीउल्लाह को उपहार के साथ विदाई दी गई।
स्थापना उप-समाहर्ता, मधुबनी के द्वारा अपने स्वागत भाषण में उर्दू भाषा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक मीठी जवान है और अपनी उत्पत्ति से लेकर आज तक भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को प्रभावित कर रही है, एवं भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को सजाने-संवारने में इस भाषा ने काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर ने कहा कि सभी तरह के सरकारी कार्यक्रमों, योजनाओं एवं प्रयोजनों में उर्दू का भरपूर प्रयोग किया जाय, ताकि उर्दू आबादी भी सरकारी की नीतियों एवं योजनाओं से वाकिफ हो सकें। इसके लिए उर्दू कर्मियों के साथ-साथ सभी को आगे आना होगा।
तत्पश्चात अपर समाहर्ता, मधुबनी के द्वारा उर्दू भाषा के महत्त्व और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा अपेक्षा की गई कि सरकारी कामों में उर्दू का भरपूर उपयोग किया जाय।
सरकार और प्रशासन उर्दू भाषा के फरोग के लिये कृत संकल्प है। कार्यक्रम को जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा भी संबोधित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुशायरा का भी आयोजन किया गया। मुषायरा में सदरे आलम गौहर, जुनैद आलम आरवी, सुल्तान शम्सी, मकसूद आलम रिफत, आसिफ हिन्दुस्तानी, सरवर पण्डौलवी आदि ने अपना कलाम पेश किया। इस फरोग उर्दू सेमिनार में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
मानव श्रृंखला की तैयारियों को ले हुई बैठक
मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर भवन, मधुबनी में जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन तथा नशामुक्ति अभियान के समर्थन में 19 जनवरी, 2020 को आयोजित मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, नसीम अहमद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0), मधुबनी, सिविल सर्जन, मधुबनी, मिथिलेश मिश्र समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर, पदयात्रा
मधुबनी : कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस, पर संविधान बचाओ पदयात्रा निकाला। यात्रा का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष शितलाम्बर झा ने कहा की आजाद हिंदुस्तान को हमारे पूर्वज एवं नेतृत्व करता जिस तरह के संविधान दिया आज वो सुरक्षित नहीं है।
फासीवादी ताकत ने हिंदुस्तान के अंदर एक दूसरे के खून के प्यासे बना दिया, आपस में लड़ा कर अमन को खत्म करने का काम किया।
हिंदुस्तान के संविधान मे जिस तरह से सभी धर्म सभी जाति से उसमें छेड़-छाड़ की जा रही है, लोगो को संविधानिक अधिकार को हनन किया जा रहा है। बेवजह लोगों को अत्याचार कर फँसाने का काम किया जा रहा है। आज हमारे पूर्वजों की आत्मा को इनके द्वारा की जा रही दमनकारी नीति के वजह कर उनके आत्मा को ठेस पहुँच रही है।
कांग्रेस पार्टी पदयात्रा के जरिए हिंदुस्तान की रक्षा और संविधान की रक्षा के लिए संकल्प लेती है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गणेश बने दलित मजदूर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष
मधुबनी : दलित मजदूर किसान मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण यादव के द्वारा घोरडीहा प्रखंड के केवटना निवासी गणेश कुमार यादव को आज कार्यकर्ता बैठक में जिला कार्यालय में युवा जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने की घोषणा की।
दलित मजदूर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव ने अमर नाथ यादव को प्रखंड अध्यक्ष घोरडीहा प्रखंड मनोनीत किया है। उन्होंने कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर पहुंचे लोगो ने बधाई दी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रेखा रंजन, शत्रुघ्न कुमार यादव, भोला, राम मंडल, सुभाष चन्द्र, बिबेका देबी, रानी देवी, बुचैन देवी अन्य लोगों भी मौजूद थे।
माले ने की प्लेटफ़ॉर्म पर लूट की घटना की निंदा
मधुबनी : जयनगर रेलवे प्लेटफार्म पर गोली मारकर रुपैया छीनने की घटना का निंदा तथा जीआरपी प्रभारी विनोद राम एवं आरपीएफ के सिपाही दिलीप मंडल पर रेल एसपी व आरपीएफ कमांडेंट से कार्रवाई करने की मांग भाकपा(माले) ने की।
पिछले दिनों व्यपारी पप्पू साह पर गोली चलाने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा लापरवाह जीआरपी प्रभारी एवं आरपीएफ के सिपाही पर अभिलंब कार्रवाई नहीं किया गया तो जीआरपी और आरपीएफ का किया जाएगा।
जयनगर यूनियन टोल निवासी व्यपारी पप्पु साह को 26 दिसंबर को संध्या में रेलवे प्लेटफार्म पर गोली मारकर लाखों रुपया छीन कर अपराधियों ने रेल पुलिस के असक्षमता का परिणाम तथा रेल पुलिस को चुनौती देने का काम किया है।
भाकपा (माले) जयनगर के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि जीआरपी जयनगर के प्रभारी विनोद राम तथा आरपीएफ के सिपाही दिलीप मंडल का मजबूत गठजोड़ व अक्षमता का है। यह परिणाम जहां आम जनता गरीब कमजोर लोगों के साथ अपना प्रभाव जमाने तथा अपने निजी स्वार्थ हेतु वेवजह धर पकड़ कर आर्थिक दोहन करते हैं, तो दूसरी ओर अपराधीयों व तस्करों को संरक्षण देकर रेलवे एरिया में अपराध करवाते हैं। जब भी की रेल यात्रियों के साथ किसी प्रकार के घटनाएं घटती है तो जीआरपी जयनगर में फरियाद करने जाते है तो प्रभारी से पहले पोस्ट के बगल में दर्जनों संख्या मे बैठे दलालों से सामना करना पड़ता हैं। यदि पीड़ित यात्री दलालों का बात मान लेते हैं, तो उनका शिकायत दर्ज होता है, नही तो उक्त व्यक्ति को वापस आना पड़ता हैं।
ज्ञात हो कि आरपीएफ के सिपाही दिलीप मंडल का अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों से गहरा संबंध है। वह रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में बराबर जमावड़ा देखा जाता है, और उनके द्वारा शराब के नशे में कई बार आम लोगों खासकर के बाहरी लोगों के साथ मारपीट करने की घटनाएं घट घटी है।
12 नवम्बर को रात्रि के करीब 10 बजे नेपाल के इनरवा में शराब पीने के क्रम हो हंगामा करने पर शराब दुकानदार द्वारा दिलीप मंडल को जमकर पिटाई भी किया गया था, और गला का सोना का चैन मोबाइल भी छीन लिया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
कुछ दिनों से दिलीप मंडल आरपीएफ के पोस्ट पर ड्यूटी कम देते हैं, और जीआरपी प्रभारी विनोद राम के साथ हमेशा संयुक्त अभियान में देखा जाता है।
गलत गतिविधियों को देखते हुए जयनगर के तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह व वर्तमान अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार ने दिलीप मंडल को रेलवे परिसर से उठा कर जयनगर थाना में बंद किए थे।
भाकपा (माले) जयनगर रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर और आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर से मांग करती है, कि अभिलंब व्यपारी पप्पू साह के हमलावरों को गिरफ्तार करने तथा असाक्षम व लापरवाह अपराधियों को संरक्षण देने वाले जीआरपी के प्रभारी विनोद राम तथा आरपीएफ के गुंडा सिपाही दिलीप मंडल को जयनगर से हटा कर कठोर कार्रवाई करे। यदि एक सप्ताह के अंदर अपराधी की गिरफ्तारी तथा उक्त लोगों पर कार्रवाई नहीं किया गया तो भाकपा(माले) जीआरपी एवं आरपीएफ पोस्ट का घेराव करने पर मजबूर होगी।
पुलिस पर हमला व शराब की तस्करी में दो गिरफ्तार
मधुबनी : देवधा पुलिस ने नेपाली शराब की तस्करी में एक आरोपी को और दूसरा पुलिस पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत देवधा गाँव निवासी स्व रामप्रसाद यादव का पुत्र योगी यादव उर्फ योगेंद्र यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक पर पुलिस पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं, शराब की तस्करी कर रहे एक शराब तस्कर को नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान जयनगर मुकरी टोला निवासी अजय पासवान के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त सभी जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी।
कारोबारी को गोली मार रुपए से भरा बैग लूटा
मधुबनी : जयनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 2&3 पर देर शाम अज्ञात अपराधियों ने मुद्रा विनिमय व्यापारी को गोली मार रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। व्यापारी की पहचान राजेंद्र साह का पुत्र पप्पू कुमार साह है। घयालावास्था में स्थानीय लोग और जीआरपी के सहयोग से तत्काल उसको जयनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जाँच के बाद डोक्टारो ने घायल व्यापारी की स्थिति को देखते हुए उसे दरभंगा रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही रेल एआरपी मुजफ्फरपुर अशोक कुमार सिंह, रेल डीएसपी स्मृता सुमन, जयनगर डीएसपी सुमित कुमार जयनगर पहुंच कर मौका-ए-वारदात पर तफ्तीश की।
इसके बाद रेल एआरपी मुजफ्फरपुर अशोक कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उस हुए घटना को लेकर घायल व्यक्ति के बयान पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई करायी गयी है, जिसका कांड संख्या-230/19 है।
उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति नेपाली-भारतीय रुपये का मुद्रा विनिमय कारोबार करता है। देर शाम जब वह प्लेटफॉर्म संख्या-2&3 से अपने घर यूनियन टोल के तरफ जा रहा था, तभी अपराधियों ने उससे घेर लिया और रुपये लूटने लगे। इसपर वह व्यापारी चीखने लगा। इसी क्रम में शायद घबराकर अपराधियों ने गोली चला दी, ओर एक गोली व्यापारी को लग गयी। और अपराधियों ने पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
जदयू ने आगामी कार्यक्रम को ले की कार्यकर्ताओं की बैठक
मधुबनी : बेनीपट्टी मुख्यालय के कटैया रोड स्थित डॉ एनसी कॉलेज के सभागार में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी शिवनंदन सिंह ने की। बैठक में 9 जनवरी को होने वाले बूथ अध्यक्ष, सचिव और पंचायत अध्यक्ष के प्रशिक्षण तथा 19 जनवरी को बननेवाली मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस बैठक में जदयू के जिला संगठन प्रभारी डॉ अजीत ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है। सरकार के सभी विकासात्मक योजनाओं और नीति को घर घर तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है।
बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की हुई बैठक
मधुबनी : मधवापुर प्रखंड के साहरघाट में बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र दास ने की।
इस कार्यक्रम मुख्यातिथि बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल के मुख्यसचेतक सुधांशु शेखर और विशिष्ट अतिथि बिहार ग्राम रक्षा दल प्रदेश अध्यक्ष सिकेन्द्र पासवान, भीम आर्मी प्रदेश महासचिव संजय पासवान थे।
यह बैठक मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और वर्तमान में विद्यालयों में होने वाली स्कूल प्रहरी की बहाली में ग्राम रक्षा दल सदस्यों को प्राथमिकता मिले।
इस पर चर्चा करते हुए हरलाखी विधानसभा क्षेत्र-31 के विधायक सुधांशु शेखर सहमति जताई है, और जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र दास को इस कार्यक्रम को लेकर साथी सभी सदस्यों को लेकर अपना समय व्यतीत करने के लिए धन्यवाद किया।
जानकारी देते हुए जिला संयोजक हिरेन पासवान ने बताया कि हमलोगों ने अपनी मांगों को सचेतक दल के विधायक सुधांशु शेखर के सामने रखा है, और उन्होंने जल्द ही इसपर सहमति बनाने की बात कही।
इस मौके पर उपस्थित मधुबनी जिला संयोजक हिरेन पासवान, जदयू के जल शर्मिक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष ललित मुखिया, विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार, जदयू के रणधीर सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री अजय भगत, बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रतिहस्त, प्रखंड सचिव कमल भगत, प्रमोद नायक, नन्हे सिंह, नरसिंह मंडल, संजय यादव, सुबोध साह, दिनेश ठाकुर, सितेश रॉय और अन्य सैकड़ों की संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही।
रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक
मधुबनी : बेनीपट्टी मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी सह रोगी कल्याण समिति के सचिव डॉ एसएन झा ने की।
इस बैठक में जेनरेटर संचालन का भुगतान, अनुबंध पर कार्यरत सभी चिकित्सक व सभी संविदा कर्मियों, साफ सफाई कर्मियों, पथ्य आहार व कपड़ा धुलाई कर्मियों का भुगतान, स्टेशनरी सामाग्रियों का भुगतान हेतु सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। इसके अलावा जरूरी निर्देश भी दिए गए।
सुमित राउत