Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

28 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

अनुसूचित जाति-जनजाति को उपलब्ध करायें सुविधा

नवादा : अतिथि गृह, नवादा में विधान सभा की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक मुख्य रूप से बिहार विधान सभाके अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति की मुख्य समिति के द्वारा नवादा जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को लाभ देने से संबंधित था। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विधान सभा कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान ने बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों से प्रतिवेदनप्राप्त किया साथ ही आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महादलित क्षेत्रों में विकास के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को चलाया जा रहा है। गरीब एवं पीछड़े वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिले, इसी उद्देश्य से बैठक आयोजित की गयी है।

उन्होंने भू-अर्जन विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम साधन विभाग, पुलिस विभाग, नगर परिषद विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिजली विभाग, कल्याण विभाग, जिलापरिवहन विभाग, पथ निर्माण विभाग, कृषि विभाग, योजना एवं विकास विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीणविकास विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, भवन निर्माण विभाग जल संसाधन विभाग के साथ-साथ जिले के अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों से उनके कार्यां से संबंधित प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा एससीएसटी अत्याचार अधिनियम में लंबित केस, उनपर की गईकार्रवाई, अभ्युक्तों की गिरफ्तारी, मुआवजा का भुगतान आदि कार्यां को त्वरित गति से निपटायें। महादलितों को बसावट के लिए बासगीत पर्चे का वितरण, इंदिरा आवास, पेंशन योजनाओं का लाभ देने की बात कही। शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि महादलित क्षेत्रों में मध्याह्न भोजन, छात्रवृति वितरण,साइकिल एवं पोशाक वितरण, स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। महादलितों का जमीन हड़पने, अत्याचार करने,हत्या एवं बलात्कार जैसे मामले को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा जल, जीवन एवं हरियाली के तहत महादलित क्षेत्रों में योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं वन्य संचुरी क्षेत्र के गॉवों की बुनियादी सुविधा, सड़क निर्माण कराने पर विशेष बल दिया। बिजली विभाग द्वारा डॉ0 भीम राव अम्बेदकर, राजकीय कल्याण छात्रावास में नये ट्रांसफार्मर लगाने, सुखाड़ से निपटने के लिए कृषि फिडर की संख्या में बृद्धि करने को कहा गया। कल्याण विभाग द्वारा एससीएसटी उत्पीड़न मामले में मृत व्यक्ति के आश्रितों को मुआवजा देने एवं पेंशन देने को कहा गया। साथ ही नया राजकीय कल्याण छात्रावास निर्माण, चाहरदिवारी एवं कम्प्यूटर क्रय करने काप्रस्ताव देने को कहा गया। बैठक में अन्य विभागों के द्वारा चलाये जा रही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर परिषद एवं जिला परिषद केपदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए। बैठक में एससीएसटी के माननीय विधायक राजेश कुमार, प्रभुनाथ प्रसाद, प्रकाश वीर, निरंजन राम, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, वन प्रमंडल पदाधिकारी विशेश्वर ओझा, जिला परिवहन पदाधिकारीअभ्येन्द्र सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ साथ सभी वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले प्रशिक्षण

नवादा : जिले में विधान सभा चुनाव की तैयारियां आरंभ कर दी गयी है। समाहरणालय स्थित डीआडीए सभागार में फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के पुनरीक्षण पूर्व गतिविधिया के ससमय सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रत्येक प्रखंड के मास्टर ट्रेनर, आई.टी. असिस्टेन्ट, कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक एवं भीएलई को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में उप निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा/अवरनिर्वाचन पदाधिकारी, रजौली एवं आईटी मैनेजर, नवादा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि दिनांक 01 सितंबर, 2019 से 30 सितंबर, 2019 तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम(ई0भी0पी0) के अन्तर्गत मतदाता ऑनलाईन के माध्यम से सत्यापन स्वयं करायेंगें। इसके लिए मतदाता कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से निर्धारित शुल्क भुगतान कर सत्यापन करा सकते हैं।

निर्वाचन विभागीय निदेश के आलोक में बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर मोबाईल एप के माध्यम से दिनांक 01 सितंबर, 2019 से 30 सितंबर, 2019 तक सत्यापन का कार्य करेंगें। मोबाईल एप के माध्यम से सत्यापनहेतु बीएलओ के एन्ड्रायड मोबाईल नं0 को रजिस्ट्रड कराये जाने के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया है। आईटी मैनेजर, नवादा द्वारा पीपीटी के माध्यम से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं मोबाईल एप के बारे में जानकारी दी गयी।

इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया गया है। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के क्रम में सभी लॉजिकल इरर, डी0एस0ई0 तथा धुंधले एवं खराब फोटो से प्रतिस्थापित करने हेतु कार्रवाई करने का निदेश भी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया।

अकाल क्षेत्र घोषित करने को ले प्रदर्शन

नवादा : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नारदीगंज प्रखंड व अंचल कार्यालयपर एक दिवसीय घरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड प्रभारी सावित्री देवी ने किया।

इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने नारदीगंज बाजार में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए नारदीगंज प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करो,मालगुजारी व बिजली विल माफ करो,प्रत्येक लोगों को 6 हजार प्रतिमाह देने,एक क्विंटल चावल,गेहूं 20 किलोग्राम दाल,5 किलोग्राम सरसों तेल,सर्फ, साबुन कपड़े समेत अन्य सामाग्री की समुचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर नारे बुलंद किया। इस दौरान काफी संख्या मे कार्यकर्ता एकजूट होकरअपनी मांगो का समर्थन किया। उसके उपरांत कार्यक्रम धरना मे तब्दील हो गया।

अपने सम्बोधन में भाकपा माले प्रखंड प्रभारी ने कहा -वर्षा नहीं होने से इस प्रखंड मे धान की रोपनी नहीं हुआ है,किसानों के समक्ष सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है,इस परिपेक्ष्य में प्रखंड को अकाल क्षेत्र घोषित किया जाय।

उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा गरीब परिवार को पांच डिसमिल भूमि देने का वादा किया था,लेकिन आजतक नहीं मिल पाया है।पर्चाधारियो को भूमि दखल कब्जा नहीं कराया जा रहा है,नलजल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है,इतना ही नहीं जनवितरण प्रणाली की दुकान से गरीब परिवारों को अनाज नहीं मिल पा रहा है ।शिक्षा का हाल बदहाल बना हुआ है ।

माले जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा मोदी सरकार में लोग आर्थिक संकट झेल रहे है,बेरोजगारी दर आजादी के बाद सबसे बदतर स्थिति में है,शिक्षा का भगवाकरण तमाम सार्वजनिक क्षेत्रों के नीजिकरण करने के चलते आज बड़े बड़े आन्दोलन के आसार है। तब उन्होंने जनता की ध्यान को भटकाने के लिए काश्मीर की धारा 370,35ए हटाकर संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मौके पर सुदामा देवी,मंटू कमार,आशीष मांझी,जगदेवमांझी,पुष्पा देवी,बेदमियां देवी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

अवैध बालू लदा हाईवा व ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के विरुद्ध पुलिस की लगातार छापेमारी के बावजूद अवैध बालू कारोबार में लिप्त कारोबारी अवैध बालू का धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को झौर मोड़ के पास एक अवैध बालू लदा हाईबा व एक ट्रक को थानाध्यक्ष इंसपेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापा मारकर जब्त किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से हाईवा के चालक गया जिला के पंचहरा निवासी पारस कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अन्य अवैध बालू लदा ट्रक के चालक ट्रक सड़क पर खड़ी कर मौके से फरार हो गया। दोनों जब्त अवैध बालू लदा वाहन को थाना लाया गया है।

बरामद दोनों अवैध बालू लदा वाहन के चालक व मालिक के विरुद्ध अवैध बालू खनन में लिप्त होने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ई-रिक्शा ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो महिला पुलिसकर्मी घायल

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के सोभिया कृषि फार्म के निकट सड़क दुर्घटना में 2 महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं।

पुलिस एसोसिएशन के मंत्री संजीत पासवान ने बताया कि दो महिला पुलिसकर्मी माधुरी कुमारी और किरण कुमारी पुलिस लाइन से 9:00 बजे कोर्ट ड्यूटी पर निकली थी। इसी दौरान नाबालिग ई-रिक्शा चालक ने तेज रफ्तार से सीधा स्कूटी में जाकर टक्कर मार दिया। टक्कर की वजह से दोनों महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयीं।

दोनों पुलिसकर्मियों को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि ई-रिक्शा चालक पुलिसकर्मी को धक्का मारने के बाद वहां से फरार हो गया। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों खतरे से बाहर है।

घरेलू कलह से तंग तीन बच्चों के पिता ने की आत्महत्या

नवादा : पत्नी के साथ बराबर विवाद से तंग आकर पति ने गले मे रस्सी का फसरी का फंदा लगा दे दी अपनी जान। पुलिस के भय से घरवालों ने शव को जलाने के लिए श्मशान घाट लेकर पंहुच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। घटना पकरीबरावा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव मे मंगलवार को घटी।

बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी मथुरा चौहान के पुत्र ओंकार चौहान की शादी काशीचक थाना क्षेत्र के पोज गांव निवासी मनोज चौहान की पुत्री सन्जू देवी के साथ हुई थी।

शादी के बाद सन्जू तीन बच्चे को जन्म भी दी थी। लेकिन ओंकार की रहन सहन मे कोई सुधार नहीं हुआ। ओंकार को शराब पीने और जुआ खेलने का लत लगा था। जिसके लेकर ओंकार को पत्नी के साथ बराबर विवाद होते रहता था।

घटना के दो दिन पूर्व भी पत्नी के साथ विवाद हुआ था। जिसके कारण पत्नी गुस्से मे आकर अपने मौसी के घर चड़हारि गांव भाग कर चली गई थी। पत्नी के भागने के बाद मंगलवार को पति ओंकार ने गले मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस बावत थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि अभी तक किसी के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में आवेदन का इंतजार किया जा रहा है।

युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को बालू के अंदर दफनाया

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के मुसहरी टोला में तूफानी मांझी का पुत्र राजेन्द्र मांझी उर्फ लंगड़ा(35 वर्ष) की अपराधियों ने लाठी डंडा एवं खंती से पीट पीटकर हत्या कर दी। साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से शव को लालपुर जंगल के किनारे चमैनियादाह नदी में बालू के अंदर गाड़ दिया।

घटना की सूचना के बाद पकरीबरावां के डीएसपी मुकेश कुमार साहा, सीओ सुनील कुमार एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में शामिल आरोपी मुसाफिर मांझी एवं उसके भाई संजय मांझी को गिरफ्तार कर लिया। मुसाफिर मांझी की निशानदेही पर गाड़े गए शव को लालपुर जंगल के पास चमैनियादाह नदी में जमीन के अंदर से बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।

इस संबंध में पकरीबरावां डीएसपी श्री साहा ने बताया कि मृतक राजेन्द्र पकरीबरावां में अपने ससुराल में रहता था,जो 25 अगस्त की शाम को ही लालपुर मुसाफिर मांझी के घर आया,जहां आपसी रंजिश में मुसाफिर एवं उसके भाई संजय मांझी ने पीट पीटकर राजेन्द्र की हत्या कर दी एवं शव को ठिकाना लगा दिया। घटना के संबंध में 27 अगस्त की सुबह तक मृतक के किसी भी परिजन को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी। 27 अगस्त की सुबह गुप्त सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए लाश की बरामदगी कर आरोपियों की गिरफ्तारी सम्भव की जा सकी। तब जाकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी ही सकी।

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो मुसाफिर मांझी की पत्नी के साथ मृतक राजेन्द्र का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था, मृतक अक्सर अपने ससुराल से मुसाफिर के घर आया जाया करता था।

25 अगस्त की रात्रि राजेन्द्र को अपनी पत्नी के साथ मुसाफिर ने कुछ गलत देख लिया,जिसके बाद उसकी पीट पीटकर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिये शव को जंगल में गाड़ दिया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

डीएम ने नीर निर्मल परियोजना के कार्यों का किया समीक्षा

नवादा : डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में विश्व बैंक सम्पोशित नीर निर्मल परियोजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बैच-1 की सात एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं तथा रजौली बहुग्रामनीय जलापूर्ति योजना के कार्यो की समीक्षा की गई। साथ ही बैच-2 के 17 एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं 46 वार्ड स्तरीय जलापूर्ति योजना की बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

डीएम ने उपस्थित विभाग के पदाधिकारियों को मार्च 2020 तक सभी योजनाओं को पूर्ण कर 17 ग्राम पंचायतों के सभी गांव को हर घर नल का जल योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। डीएम ने बैठक में उपस्थित मुखिया, पंचायत सचिव, डीपीएमयू तथा डीपीएमसी के पदाधिकारियों को कार्य में गति लाने का निर्देश दिया।

जिला परियोजना प्रबंधक चंदेश्वर राम ने डीएम को बताया कि संवेदक के शिथिलता के कारण तुंगी जलापूर्ति योजना अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाई है। डीएम ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए मार्च 2020 तक पंचायत को हर घर नल से जोड़ने का निर्देश दिया। बैच-2 योजनाओं में भूमि की उपलब्धता में हो रही विलंब के कारण डीएम ने संबंधित प्रखंड के बीडीओ तथा सीओ को समन्वय बनाकर तत्काल भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता, अंतर विभागीय समन्वय, पर्यावरणीय स्वच्छता तथा जल संग्रहण एवं जल श्रोत उन्नयन पर पंचायतवार योजनाओं की चर्चा किया। मौके पर मुखिया, पंचायत सहित के अलावा बीडीओ तथा सीओ उपस्थित थे।

अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए किसान सभा ने दिया धरना

नवादा : जिले को अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित करने सहित आठ सूत्री मांग को लेकर किसान सभा के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जगदीश चौहान ने किया।

चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिले में मात्र 35 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है, वह भी वर्षा नहीं होने के कारण मरने की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण करना सरकार की नियति नहीं है। इसलिए जिले को अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित करें, बरना किसान महासभा धारा प्रवाह आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।

उन्होंने कहा कि जल संकट को गंभीरता से लेने के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गपबाजी में देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए को हटाकर लोकतंत्र व संविधान को नेस्तनाबुद कर मनुवाद लाकर देश की गंगा यमुनी तहजीव को खत्म कर साम्प्रदायिक माहौल में डराकर जीने को मजबूर कर रहा है जिसे देश कभी कबूल नहीं करेगा।

चौहान ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किये जाने को लेकर किसान आत्म हत्या करने को विवश हो रहे है। परन्तु मोदी के कान पर जुं तक नहीं रेंगा और कारपोरेट को कर्ज माफ कर किसान मजदूर विरोधी चेहरा सामने ला दिया। उन्होंने कर्ज माफ करने, किसान मजदूरों के बीच राहत चलाते हुए अनुदान वितरण करने, सभी बंद नलकूप को चालू करने तथा बिजली बिल एवं मालगुजारी माफ करने समेत अन्य मांग सरकार से की है।

मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव नरेन्द्र प्रसाद सिंह, अजित कुमार मेहता, दिलीप कुमार, अर्जुन पासवान, रमेश पासवान, मंटू कुमार तथा जगाधर मांझी सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

एसडीओ ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में विधानसभा सभा क्षेत्र 235 के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों संग अनुमंडल कार्यालय में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी के संबंध में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान एसडीओ ने बताया कि आयोग द्वारा जारी किए गये निर्देशों की पालना में 15 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के प्रारूप से पूर्व प्रारम्भिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

एक सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करेंगे। साथ ही आगामी 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर के मध्य मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के विषय में कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वे इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दें और पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।

उन्होंने इस अभियान का क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी देने की आवश्यकता जताई, ताकि इस अभियान में पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म भर सकें, वहीं अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने के लिए भी आवेदन भरवा सकें।

इसके साथ ही उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विधानसभा के सभी 307 बूथों पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें। साथ हीं महिला और दिव्यांग मतदाताओं के नामांकन पर विशेष ध्यान देने की बात कही।एसडीओ ने बताया कि इस दौरान विशेष अभियान शिविर भी आयोजित होंगे। जो 2 नवंबर, 3 नवंबर, 9 नवंबर तथा 10 नवंबर को आयोजित होंगे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष आयु वर्ग पूर्ण करने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन पत्र भरवाने की भी बात कही।

मौके पर अंचलाधिकारी संजय कुमार झा, रजौली भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरि के साथ अन्य दलों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।

कौआकोल में वृद्ध महिला समेत दो महादलित की पीट-पीटकर हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में मंगलवार को  दो अलग-अलग स्थानों पर एक वृद्ध महिला समेत दो महादलित की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पहली घटना कौआकोल पंचायत के तरौन गांव अवस्थित कललियाटांड़ टोला की है,जहाँ डायन के आरोप में एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला सुखदेव मांझी की पत्नी चिन्ता देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

बताया जाता है कि तरौन के कललियाटांड़ के कैलाश मांझी का पुत्र मुन्ना मांझी(12 वर्ष) की बीमारी से मौत सोमवार की सुबह हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अंधविश्वास में आकर हत्या के लिए जिम्मेवार सुखदेव मांझी की पत्नी को मानते हुए डायन का आरोप लगाकर लाठी डण्डे से पीटना शुरू कर दिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपी पिता-पुत्र कैलाश मांझी और सोनु मांझी को गिरफ्तार कर लिया एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।

दूसरी घटना लालपुर गांव के मुसहरी टोला की है जहां तूफानी मांझी की 35 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र मांझी उर्फ लंगड़ा की अपराधियों ने लाठी डंडा एवं खंती से पीट पीटकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को लालपुर जंगल के किनारे चमैनियादाह नदी में जमीन के अंदर गाड़ दिया।

घटना की सूचना के बाद पकरीबरावां के डीएसपी मुकेश कुमार साहा,सीओ सुनील कुमार एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में शामिल आरोपी मुसाफिर मांझी एवं उसके भाई संजय मांझी को गिरफ्तार कर लिया।

मुसाफिर मांझी की निशानदेही पर गाड़े गए शव को लालपुर जंगल के पास चमैनियादाह नदी में जमीन के अंदर से बरामद किया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।

इस संबंध में पकरीबरावां  डीएसपी श्री साहा ने बताया कि मृतक राजेन्द्र पकरीबरावां में अपने ससुराल में रहता था, जो 25 अगस्त की शाम को ही लालपुर मुसाफिर मांझी के घर आया। जहां आपसी रंजिश में मुसाफिर एवं उसके भाई संजय मांझी ने पीट पीटकर राजेन्द्र की हत्या कर दी एवं शव को ठिकाना लगा दिया। घटना के संबंध में 27 अगस्त की सुबह तक मृतक के किसी भी परिजन को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी, 27 अगस्त की सुबह गुप्त सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए लाश की बरामदगी कर आरोपियों की गिरफ्तारी सम्भव की जा सकी। तब जाकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी।

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो मुसाफिर मांझी की पत्नी के साथ मृतक राजेन्द्र का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था, मृतक अक्सर अपने ससुराल से मुसाफिर के घर आया जाया करता था। 25 अगस्त की रात्रि भी राजेन्द्र की अपनी पत्नी के साथ मुसाफिर ने कुछ गलत देख लिया। जिसके बाद उसे पीट पीटकर हत्या कर दिया।

ओड़ो स्टेशन का रेलवे अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नवादा : जिले के तिलैया-राजगीर रेलखंड पर स्थित ओड़ो स्टेशन का रेलवे अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने रिले रूम,पैनल रूम,एमएस रूम समेत अन्य कमरे का निरीक्षण कर सर्वेक्षण किया। इस टीम में रेलवे विभाग के उप मुख्य सिंगल दूर संचार अभियंता, निर्माण(दानापुर) सहायक संकेत दूर संचार अभियंता एके सिंह कुशवाहा, वरीय सिंगल अभियंता, (निर्माण महेन्दू्र घाट पटना) के अलावा सिंह इन्टर प्राइजेज कम्पनी के एमडी रंजन कुमार सिंह, संजीव कुमार के टीम में शामिल रितु कुमार व अन्य लोग शामिल रहे।

इस स्टेशन पर वर्ष 2014 व 2016 में रिले रूम, पैनल रूम समेत अन्य रूम में विभाग के माध्यम से लगाये गये करोड़ो रूपये के उपकरण समेत अन्य सामाग्री को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया थां। जिस कारण सिंगल सिंस्टम व क्रोसिंग सिस्टम समाप्त हो गया था,उसके बाद से इस रेलखंड पर बिना सिंगल व क्रोसिग हुए रेल का परिचालन हो रहा था। इस घटना के बाद स्टेशन का हाल बदहाल हो गया था। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने सिंगल सिस्टम व क्रोसिंग सिस्टम को पुन:  चालू करने के उदेश्य से वरीय पदाधिकारियों ने स्टेशन का सर्वेक्षण किया। इस रेलखंड पर जेठियन स्टेशन पर चोरी की घटना के बाद यही हाल बना हुआ है। अधिकारियो ने जेठियन स्टेशन के निरीक्षण के उपरांत ओड़ो स्टेशन पहुंचकर स्थिति का सर्वेक्षण किया।

रेलवे अधिकारी के सूत्रों का कहना है कि इस बदहाल स्थिति को दो माह के अंदर सुधार कर सिंगल सिस्टम व क्रोसिंग सिस्टम को चालू कर दिया जायेगा।

ओड़ो पंचायत की पूर्व मुखिया सह समाजसेवी अरविन्द मिश्र ने ओड़ो स्टेशन के सौन्दर्यीकरण व विकास के लिए पूर्व राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा के अलावा रेलवे विभाग के डीआरएम समेत अन्य पदाधिकारियों को कई वार ज्ञापंन देकर घ्यानाकर्षण कराये थे, इस पर डीएमआर के द्वारा स्टेशन का सौन्दर्यीकरण व विकास के लिए आश्वासनभी दिया था। हाल के दिनों में भी स्थिति से अवगत कराया था।

बता दें इस रेलखंड पर स्थित ओड़ो स्टेशन पर स्टेशन मास्टर समेत अन्य कर्मियों की पदस्थापना नहीं रहने से चोरों ने घटना का अंजाम दिया था। सुरक्षा की कोई व्यवस्था भी नहीं किया गया था।

चूड़ी-लहठी बना समृद्ध हो रहीं मसूदा की महिलाएं

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मसूदा गांव की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आर्थिक रूप से समृद्ध हो रही हैं। नाबार्ड से प्रशिक्षण मिलते ही उन महिलाओं के सपनों को पंख लग गए। आर्थिक उपार्जन कर महिलाएं अपनी इच्छा के अनुरूप बच्चों को अच्छे स्कूलों में नामांकन कर पठन पाठन करवा रही हैं। अब उन महिलाओं को छोटे-मोटे खर्च के लिए पति या परिवार के अन्य सदस्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा। वे स्वयं परिवार को आर्थिक मदद देने लगी हैं। घरेलू कार्य निबटाकर मात्र दो से तीन घंटे समूह में बैठ कर चूड़ी-लहठी बना कर प्रतिदिन तीन से चार सौ रुपये कमा ले रही हैं। इन महिलाओं के स्वावलंबन को देख गांव समेत पास के सफीगंज की अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं भी समूह से जुड़ने लगी हैं। मसूदा ग्रामीण नई प्रयास संस्था की अध्यक्ष मीना देवी कहती हैं कि कल तक पति और परिवार पर पूर्ण आश्रित महिलाएं नाबार्ड के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर चूड़ी-लहठी बनाने के स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक समृद्धि पा रही हैं। अध्यक्ष नाबार्ड के वर्तमान प्रबंधक गंगेश कुमार के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहती हैं कि महिलाओं को आर्थिक बुलंदी प्रदान करने में सराहनीय सहयोग मिला। मसूदा गांव की कमला देवी तो छह माह पूर्व नाबार्ड द्वारा पटना में आयोजित मेला सह प्रदर्शनी में 10 दिनों तक रहकर अपने हाथों से निर्मित चूड़ी लहठी की बिक्री कर हजारों रुपया मुनाफा कमा चुकी है। साथ ही बड़े बाजार में बिक्री का अनुभव भी प्राप्त किया।

पड़ोसी जिले से मिल जाता है कच्चा माल

चूड़ी लहठी निर्माण से जुड़ी मसूदा गांव की शांति देवी, कमला देवी, कारी देवी, समन्वयक चंपा देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, खुश्बू कुमारी, सोनी कुमारी तथा सफीगंज की सोनी प्रवीण, सकीला प्रवीण, शबनम परवीन आदि ने बताया कि कच्चा माल पड़ोसी जिला गया, नालंदा के बिहारशरीफ तथा सिलाव से मिल जाता है। पूंजी की कमी के चलते बड़े पैमाने पर कच्चा माल खरीदने में काफी परेशानी होती है। एक बार ज्यादा माल खरीदने पर वह थोड़ा सस्ता मिलता, जिससे मुनाफा अधिक होता। बताया गया कि 10-10 दिनों के तीन शिफ्ट में विभिन्न समूहों की कुल 90 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिसमे 83 महिलाएं बैंक से जुड़कर लघु ऋण प्राप्त कर चूड़ी लहठी बनाने का कार्य कर रही है।

कहां होती है बिक्री

समूह की महिलाओं द्वारा तैयार माल की बिक्री के लिए नाबार्ड के डीडीएम गंगेश कुमार के सहयोग से वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर के ट्राइसेम भवन में बनी दुकान को बिक्री के लिए आवंटित करवाया गया है। जबकि किसी भी प्रकार के हाट बाजार और मेला में दुकान लगा समूह की महिलाएं स्व निर्मित चूड़ी लहठी की बिक्री करती हैं। जबकि बाजार के कुछ दुकानदार थोक माल खरीदकर ले जाते हैं। महिलाओं के पास अब भी करीब 10 हजार डिब्बा माल बिक्री के लिए तैयार है। बताया गया कि बैंक अगर पर्याप्त ऋण उपलब्ध करवाए तो कमाई और अधिक होगी।

पढ़ाई के साथ-साथ काम भी कर रही कुछ छात्राएं

मसूदा गांव की गरीब परिवार की खुश्बू और सोनी चूड़ी और लहठी बनाकर शेष समय इंटर की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई का खर्च लड़कियां स्वयं कमा लेती हैं।जिससे वे सभी काफी खुश हैं। वह कहती हैं कि अब छोटी जरुरतों के लिए परिवार पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।

कहती हैं समूह की महिलाएं

छह माह का प्रशिक्षण मिलने के बाद जीवन में काफी बदलाव आया है। परिवार पर आर्थिक निर्भरता समाप्त तो हुई ही, अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाई करवा रही हूं, चंपा देवी, मसूदा, समन्वयक नई प्रयास।

बैंक का आंशिक ऋण से पूंजी कम पड़ता है, फलत: निर्माण में मुनाफा कम होता है। हालांकि आर्थिक बदहाली दूर हो गई है। अपने श्रृंगार प्रसाधन के लिए पति पर निर्भर नहीं होना पड़ता है, शांति देवी, मसूदा।

घरेलू काम काज के बाद दो तीन घंटे की मेहनत से आर्थिक संपन्नता मिली है। घर बैठे प्रति दिन 10 डिब्बा चूड़ी लहठी बना लेती हूं, जिससे 3 से 4 सौ रुपया मुनाफा हो जाता है, श्रीमती देवी, मसूदा।

नाबार्ड द्वारा पटना में आयोजित मेले में भाग लेने से बड़े बाजार में बिक्री का अनुभव मिला। साथ ही गांव में बनी चूड़ी को बाजार में पहचान मिली, कमला देवी, मसूदा। ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बी बनाने के लिए एसएचजी निर्माण कर नाबार्ड से प्रशिक्षण दिलवाया गया। बैंक से जोड़ घर बैठे कमाई के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने का सिलसिला जारी रखी हूं, मीना देवी,मसूदा।

बिजली को ले दो गांव के लोग भिड़े, पांच जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज व कादिरगंज थाना क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित दो गांवों के बीच बिजली को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गए। पीड़ित जोगना गांव के करीब चार दर्जन महिला-पुरुषों ने स्थानीय थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित जोगना ग्रामीणों राजाराम चौहान, इंद्रदेव चौहान, सुनील चौहान, धर्मेन्द्र कुमार, जानकी देवी, पुतुल देवी, कांति देवी आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से जोगना गांव में बिजली आपूर्ति ठप थी। इसकी शिकायत जब पौरा पावर सब स्टेशन में किया गया तब रोह जाने वाली सड़क पर हरला के पास पेड़ से बिजली तार टकराने के कारण आपूर्त बाधित होने की जानकारी दी गई।

बताया गया कि पेड़ की टहनी काटने पर बिजली सप्लाई हो सकेगी। पेड़ की टहनी को काटकर बिजली तार जोड़ने के क्रम कादिरगंज ओपी के मंगुरा ग्रामीणों ने हमला कर मारपीट कर दिया।

घटना में जोगना गांव के विजय चौहान बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि साथ रहे प्रदीप कुमार, सोनू कुमार, परमानन्द कुमार आदि आंशिक रूप से जख्मी हुए। पीड़ितों ने बिजली कर्मियों पर आपूर्ति के लिए रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है। इस बाबत वारिसलीगंज बिजली अनुमंडल कार्यालय के जेई रौशन जमाल ने कहा कि पीड़ित गांव का बिजली बिल स्थानीय मुख्यालय में जमा होता है, परन्तु बिजली सप्लाई कादिरगंज के पौरा ग्रिड से की जाती है।