शांति समिति की हुई बैठक, जुलूस निकालने पर रोक
मधुबनी : मोहर्रम को लेकर नगर थाना परिसर में गुरुवार सदर अनुमंडल यह शांति समिति की बैठक अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि करोना को देखते हुए सरकार ने मुहर्रम नहीं मनाने को फैसला लिया गया। इसलिए इस बार मुहर्रम जुलूस निकालने पर रोक रहेगी। उन्होंने क्षेत्र विभिन्न गांव से सामाजिक कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम पर किसी भी तरह का जमावड़ा नहीं लगने दे। इसके लिए प्रशासन की मदद करें, ताकी बढ़ते करोना को रोका जा सके।
एसडीएम ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सरकारी आदेश का पालन नहीं करते हैं, वैसे लोगों पर स्थानीय थाना पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं, मधुबनी सदर एसडीपीओ कामनीबाला ने कहा कि सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है, कि अगर कोई सरकार आदेश पालन नहीं करते हैं, वैसे लोगों पर करवाई करें।
कई जगहों से सूचना मिल रही है, कि मोहर्रम के नाम पर सड़कों पर गाड़ियों को रोककर चंदा भी मांगता जा रहा है, ऐसे लोगों के खिलाफ संबंधित थानों को निर्देश दिया गया है, कि कार्रवाई करें। इस मौके पर खजौली प्रमुख कुमारी उषा, रहिका प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार यादव, इसरा के पूर्व मुखिया मुफीद उर रहमान उर्फ मुफ्ती, जहीर मलमली, उमर अंसारी, मोहम्मद अंसार, मोहम्मद कलाम सहित सदर अनुमंडल क्षेत्र के बीडीओ एवं थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।
रेल आईजी ने जयनगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
मधुबनी : जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण करने रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर के आईजी एस मयंक ने जयनगर रेलवे स्टेशन पहुँच रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई आरपीएफ पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए।
सड़क मार्ग से जयनगर स्टेशन पहुंचे रियल आईजी ने लगभग 2 घंटे के निरीक्षण में रेलवे स्टेशन के भीतरी व बाहरी परिसर के साथ नवनिर्मित नेपाली रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।तत्पश्चात मौके पर मौजूद पत्रकारों को बताया कि निर्माणधीन जयनगर जनकपुर रेल मार्ग पर परिचालन शुरू होने के बाद जयनगर स्थित आरपीएफ पोस्ट की बढ़ने वाली जिम्मेदारी सम्यक मूल्यांकन किया जा रहा है।
जरूरत के हिसाब से बलों की संख्या में वृद्धि समेत अन्य आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नेपाली ट्रेन कब चलेगी। पत्रकारों द्वारा जयनगर स्थिति आरपीएफ पोस्ट को अपग्रेड करने के लंबित प्रस्ताव को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस मामले में रेलवे सुरक्षा आयुक्त को लिखा गया है।
निर्देश प्राप्त होते ही अग्रिम करवाई किया जाएगा निरीक्षण के दौरान आरपीएफ के कमांडेंट समस्तीपुर अंशुमन त्रिपाठी , इंस्पेक्टर मुख्यालय भी एन कुमार, दरभंगा के इंस्पेक्टर मनोजकुमार, आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी नागेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
वीएचएसएनसी सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका व जिम्मेदारियों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण
• ऑनलाइन दिया जाएगा प्रशिक्षण
• कोरोना संकट के बीच आरोग्य दिवस के सभी सेवाओं को किया गया नियमित
•कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में वीएचएसएनसी निभा सकती है महत्वपूर्ण भूमिका।
मधुबनी : कोविड-19 संक्रमण के दौरान आरोग्य दिवस के आयोजन एवं संक्रमण के प्रसार और रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों वीएचएसएनसी( विलेज हेल्थ, न्यूट्रिशन एंड सैनिटेशन कमिटी) के सदस्यों की भूमिकाएं एवं जिम्मेदारियां विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एडवाइजरी ग्रुप ऑन कम्युनिटी एक्शन के द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दौरान आरोग्य दिवस के आयोजन एवं वीएचएसएनसी की बदलती भूमिका पर ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण के अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति में योग दिवस के आयोजन एवं भी एचएसएनसी की भूमिका के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जिला स्तर पर कार्यरत जिला समुदायिक उत्प्रेरक एवं द्वितीय चरण में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोविड-19 महामारी के दौरान रोग दिवस पर सभी सेवाओं को नियमित किया गया है। अतः इस महामारी को देखते हुए आरोग्य दिवस सत्र स्थल पर बेहतर प्रबंधन एवं सेवा प्रदाता और लाभार्थियों को संपूर्ण सुरक्षा देते हुए आरोग्य दिवस संचालित किए जाने की आवश्यकता है। यह दिशानिर्देश समुदाय और स्तर पर कोविड-19 प्रसार के जोखिम को कम करने में मदद करेगा।
पंचायत प्रतिनिधियों और वीएचएसएनसी के सदस्यों की भूमिका एवं जिम्मेदारियां:
ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने में वीएचएसएनसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसके लिए भूमिका का विस्तार किया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों एवं वीएचएसएनसी के सदस्यों के द्वारा समुदाय को कोविड-19 के संक्रमण की वर्तमान स्थिति और उसके रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह सुनिश्चित करना कि समुदाय एवं सेवा प्रदाता के द्वारा कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित उपायों को पालन किया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण से संबंधित भ्रांतियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा तथा उसके विरुद्ध आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। निगरानी पत्र के माध्यम से समुदाय अस्तर की स्थिति से प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल पर वीएचएसएनसी सदस्यों द्वारा भरा जाना चाहिए। जिससे स्थानीय स्तर पर योजना के निर्माण और समस्याओं के निवारण में सहायता मिलेगी। समिति को अपने कार्य का विस्तार करते हुए स्थानीय स्तर पर कोविड-19 से संबंधित भ्रांतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। होम क्वॉरेंटाइन सरकारी आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मदद करना होगा। कोविड-19 के दौरान क्या करें, क्या नहीं करें के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार में सहयोग करना होगा।
पीआरआई और वीएचएसएनसी सदस्य कोविड-19 के रोकथाम में करेंगे सहयोग:
•कोविड19 पर सभी सदस्यों की समाज को बढ़ावा बढ़ाना और उन्हें जागरूक करना जिसमें लोगों को कोई 19 के संक्रमण के दौरान क्या करें क्या नहीं करें रोग के लक्षण बिना लक्षण वाले लोगों का प्रबंधन, कोविड 19 पॉजीटिव केस, प्रवासी मजदूर, क्वॉरेंटाइन एवं आइसोलेशन केंद्र से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना
• प्रत्येक लाभार्थी नामित एवं विशिष्ट आमंत्रित सदस्य महिला समूह के सदस्य और मनरेगा समन्वयक आदि की भूमिका एवं उनसे अपेक्षित सहयोग का निर्धारण करना। ताकि प्रत्येक लाभार्थी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए योगदान दे।
•आरोग्य दिवस सत्र का प्रबंधन और रखरखाव जैसे सैनिटाइजेशन धुलाई और सत्र में भाग लेने वाले लोगों का प्रबंधन करना
• गरीब परिवारों के लिए सैनिटाइजर और फेस मास्क उपलब्ध कराना
• शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए सत्र स्थल और सार्वजनिक स्थानों पर गोला बनाकर सीमा का निर्धारण करना
• आर्थिक रुप से कमजोर परिवार जो घर पर क्वारेंटिंन में है उनको सरकारी एवं सामुदायिक सहभागिता से सहायता प्रदान करना ताकि वे अपना देखभाल अच्छे से कर सके
• बुजुर्ग और क्षयरोग, मधुमेह, डायलिसिस, कैंसर आदि जैसे गंभीर मरीजों का विशेष ध्यान देना
•आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को बढ़ावा देना
•जो व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित थे लेकिन अब ठीक हो गए हैं उनकी देखभाल और लोगों के भ्रांतियों को दूर करने में मदद करना उनके प्रति सकारात्मक छवि बनाना
आरोग्य दिवस का आयोजन:
रोग दिवस सत्र स्थल पर अधिकतम 4 से अधिक लाभार्थियों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखने आरोग्य दिवस सत्र स्थल पर अधिकतम चार से अधिक लाभार्थियों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनका कम से काम दो मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लाभार्थी और उनके सहयोगी को कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने के बाद ही आरोग्य दिवस सत्र स्थल में प्रवेश करना चाहिए। लाभार्थी और उनके सहयोगी को चेहरे पर मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा । एएनएम आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूरे आरोग्यव सत्र के दौरान चेहरे पर मास्क लगाकर रहना होगा। आरोग्य दिवस पर आने वाले लाभार्थियों को कोविड-19 से बचने के बारे में जानकारी दी जाएगी। जैसे- शारीरिक दूरी ,नियमित रूप से हाथ धोना, चेहरे पर मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
एएनएम के लिए निर्देश:
•प्रत्येक प्रसव पूर्व जांच से पहले नए सर्जिकल दस्ताने का उपयोग करें
•तीव्र परीक्षणों -रक्त और मूत्र परीक्षण के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें
• प्रत्येक लाभार्थी के बाद बीपी मशीन,फिटोस्कोप , स्टेथोस्कोप, वजन मशीन तथा अन्य उपयोग किए गए सामग्रियों सहित अपने हाथों को भी कीटाणु रहित करें
•वैक्सीन कैरियर बॉक्स को कीटाणु रहित और जैव चिकित्सा अपशिष्ट ओ का निपटान अच्छी तरीके से किया जाना चाहिए
उपेक्षा के कारण बदहाली के आंसू रो रहा मखाना प्रोसेसिंग प्लांट
मधुबनी : जिले में लाखों-करोड़ों की लागत से झंझारपुर में लगी मखाना प्रोसेसिंग यूनिट 12 साल से धूल फांक रही है। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मशीनों में जंग लग गया है। मखाना और उसके अन्य उत्पाद से अच्छी आमदनी का सपना टूट चुका है।
मधुबनी जिले में व्यापक स्तर पर मखाना की खेती व उत्पादन होता है। इसके किसानों की आमदनी बढ़े, इसके लिये झंझारपुर के कन्हौली में सहकारिता विभाग की दो एकड़ जमीन पर मखाना प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना हुई थी। इस पर तकरीबन 32 लाख रुपये खर्च हुए थे।
इसका उद्घाटन दिसंबर 2008 में तत्कालीन सहकारिता मंत्री गिरिराज सिंह, तत्कालीन आपदा प्रबंधन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया था। इसके संचालन की जिम्मेदारी व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के जिम्मे थी। इसमें मखाने से लावा तैयार करने के अलावा चिप्स, खीर का पाउडर सहित अन्य पैकेट बंद खाद्य वस्तुओं का निर्माण करना था। इसकी सप्लाई स्थानीय बाजार से लेकर महानगरों तक करने की योजना थी। करीब छह महीने तक यहां उत्पादन होने के बाद काम ठप पड़ गया। तब से यहां मशीनें बंद पड़ी हैं। इतना ही नहीं इस यूनिट को नियमित बिजली आपूर्ति के लिए गैसीफायर यूनिट भी लगाई गई थी, यह भी बंद है।
मखाना किसान झड़ी लाल सहनी, लाल बहादुर सहनी, चंद्र मोहन सहनी, सुबध मुखिया, चंद्रशेखर मुखिया, मंगल सहनी, किशन सहनी, सुधीर सहनी और लक्ष्मण सहनी ने बताया कि इस यूनिट के शुरू होने से बड़ी उम्मीद जगी थी। फसल का उचित दाम मिलता, लेकिन यह सब सपना रह गया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम यादव ने बताया कि यूनिट चलाने में प्रखंड सहकारिता विभाग की उदासीनता सामने आती रही। इसके संयंत्रों की गड़बड़ी दूरकर इसे फिर से चालू किया जा सकता है। लेकिन, प्रशासन को पहल करनी होगी।
झंझारपुर के सहकारिता पदाधिकारी अनीश कुमार दुबे ने बताया कि उपकरण की गड़बड़ी से यूनिट का संचालन नहीं हो रहा। इससे विभाग को शीघ्र ही अवगत कराया जाएगा। चालू कराने का प्रयास होगा।
समाजसेवी श्री मंडल को सूड़ी समाज ने दी श्रद्धांजली
मधुबनी : जिले के जयनगर के खरगा गली इस्तिथ सूड़ी विवाह भवन में आयोजित एक शोक सभा में जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के दिवंगत उपाध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र मंडल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
सूड़ी समाज के स्तंभ श्री विशंभर पूर्वे जी की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं, मंच का संचालन हरेकृष्ण मंडल ने किया। बता दें कि स्वर्गीय रामचंद्र मंडल का असामयिक निधन तीन दिन पूर्व कोरोना के चपेट में आकर हो गया था।
इस शोक सभा में काफी संख्या में सूड़ी समाज के लोग, स्थानीय अन्य कई व्यवसाई, एवं अन्य आमजन व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए और स्व० मंडल के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर वक़्ताओ ने मृत आत्मा के शांति की कामना करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर संवेदना व्यक्त की। मौके पर अन्य कई वक्ताओं ने उन्हें मृदुभाषी, मिलनसार, उम्दा संगठनकर्ता और सफल व्यवसाई बताते हुए कहा कि वे सदैव सदैव स्मरण किए जाएंगे।
इस शोकसभा में डॉ० मुकेश महासेठ, डॉ० शत्रुघ्न कारक, जगदीश महतो, घनशयाम राउत, भानुप्रताप मंडल, दीपक खरगा, उपेंद्र नायक, सत्यनारायण महतो, डॉ० सुनील राउत, उमेश नायक, कृष्णदेव पंजियार, नवीन राउत, सुधीर खरगा, श्रवण नायक, जय मंडल, संजय राउत, शीतल राउत, दिनेश पूर्वे, राजू पंजियार, रोमियो नायक, पप्पू महासेठ, पप्पू पूर्वे, सुमित कुमार राउत समेत सैकड़ों की संख्या में शहरवासी शामिल थे।
सुमित राउत