Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

28 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

30 अगस्त से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मधुबनी : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार पटना तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2019 दिनांक 30 अगस्त, 2019 से 01 सितंबर, 2019 तक उच्च विद्यालय, पंडौल में आयोजित होगा।

विदित हो कि खेल विधा रग्बी (बालक, बालिका अंडर-14/17/19) प्रतियोगिता दिनांक 01 सितंबर, 2019 को मकसूदा क्रीड़ा मैदान, पंडौल में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से यह प्रतियोगिता दिनांक 03 सितंबर, 2019 को उच्च विद्यालय, खुटौना के क्रीड़ा मैदान में आयोजित होगी।

इस प्रतियोगिता हेतु 05 तकनीकी पदाधिकारी तथा 02 महिला तकनीकी पदाधिकारी को लगाया गया है। एक विद्यालय से अधिकतम 08 खिलाड़ियों की सहभागिता होनी है। प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय टीम का चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु भेजी जायेगी।

वहीं राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी (बालक अंडर-14/17/19) की प्रतियोगिता दिनांक 29-31 अक्टूबर 2019 तक मधुबनी में आयोजित होने वाली है।

पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

मधुबनी : जिला अंतर्गत विस्फी प्रखंड के गोला टोल निवासी मानवाधिकार के पत्रकार रंजीत महतो के उपर पिछले दिनों हुआ जानलेवा हमला।

बुधवार को इस घटना की जानकारी मिलते ही माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज कुमार यादव ने विस्फी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर उनसे मिले।

उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार पर जानलेवा हमला करना जघन्य अपराध है। स्थानीय पुलिस पदाधिकारी एवं वरिय पुलिस पदाधिकारी से हम मांग करते है, कि दोषी व्यक्ति पर अविलम्ब कार्रवाई किया जाए।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड विषय पर सेमिनार का आयोजन

मधुबनी : आरके कॉलेज छात्रसंघ के द्वारा महाविद्यालय के परीक्षा भवन के हॉल में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने किया। इस सेमिनार में उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राओं को डीआरसीसी प्रबंधक संध्या कुमारी, सहायक प्रबंधक ऋतुराज गुप्ता, एसडब्ल्यू सरफराज अंसारी, दिगंबर कुमार, समीर रहमान के द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दिए।

उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत छात्रों को पढ़ने के लिए कॉलेज में एडमिशन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने तक सारा खर्च के साथ-साथ छात्रों को लॉजिंग, फूडिंग, किताब, कॉपी सहित सारा खर्च सरकार देती है।

इस सेमिनार को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतो कुमार यादव ने कहा कि यह योजना छात्रों के लिए अति महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ लेकर गरीब छात्रों को पठन-पाठन में कोई भी असुविधा नहीं हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे छात्र-छात्राओं को जानकारी नहीं रहने के कारण इसका लाभ नहीं पा रहे थे। आज के सेमिनार से छात्र इस योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मिल गया है  और भविष्य में मधुबनी जिला के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। वरीय पदाधिकारियों के द्वारा छात्र छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत छात्रों को पढ़ाई लिखाई का सारा खर्च सरकार से कैसे मिलेगा, उसके संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिए।

इस बैठक में मुख्य रूप से सुरेश कुमार सिंह, चंदन कुमार यादव, बिपिन कुमार, विजय कुमार यादव, मुलायम कुमार, मो० नसरुद्दीन,  राहुल पासवान, पंकज पासवान, कामलेध कुमार सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष मिंटू कुमार यादव, बिकाश कुमार, मो० इक़बाल, सुनील कुमार पासवान, धर्मदेव रमन, सोनू कुमार सिंह, लोटन कुमार, रंजीत कुमार यादव सहित सैकड़ो छात्र-छात्राओं में भाग लिया।

अनिल बरोलिया व राघवेन्द्र झा को मिला विकास रत्न सम्मान

मधुबनी : समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए रामनरेश सिंह एजुकेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में डीबी कॉलेज, जयनगर में युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय के निर्देशानुसार 29 अगस्त 2019 को खेल दिवस के अवसर पर आयोजित क्रीड़ा महोत्सव के सन्दर्भ में जयनगर चैम्बर ऑफ़ कामर्स के महासचिव अनिल बरौलिया की अध्यक्षता में बैठक एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान 10-11 अगस्त 2019 को डीबी कॉलेज एवं इंडियन एशोसिएशन फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न वस्तु एवं सेवा कर विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में अहम योगदान अदा करने वाले इंडियन एशोसिएशन फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट के पदाधिकारी डॉ शैलेश कुमार सिंह व शिक्षक डॉ संजय कुमार पासवान, डॉ आनंद कुँवर, डॉ कुमार सोनू शंकर, अवध बिहारी यादव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी के स्वयं सेवको को अनिल बरौलिया के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानाचार्य प्रोफेसर नंद कुमार व रामनरेश सिंह एजुकेशनल फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ शैलेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से जयनगर चैम्बर ऑफ़ कामर्स के पदाधिकारी अनिल बरोलिया व दैनिक जागरण के जयनगर अनुमंडल के पत्रकार राघवेन्द्र झा को वर्ष 2019 का विकास रत्न सम्मान प्रदान किया गया।

साथ ही समारोह में उपस्थित अतिथिगण से महाविधालय के विकास व शैक्षणिक गतिविधि सम्बन्धी सुझाव भी आमंत्रित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से अनिल बरोलिया, पवन यादव, राकेश गुप्ता, प्रोफेसर नंद कुमार, डॉ शैलेश कुमार सिंह, डॉ नरेश सिंह, डॉ संजय कुमार पासवान, डॉ आनंद कुँवर, अवध बिहारी यादव, डॉ रंजना, डॉ संजय कुमार, डॉ अनंत यादव, प्रभात झा, बब्लू सिंह, धीरज साह सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र छात्राए उपस्थित रहें।

15 सूत्री मांगो को ले भाकपा ने निकाला जनाक्रोश मार्च

मधुबनी : भाकपा माले जयनगर के द्वारा 15 सूत्री मांग को लेकर शहर में जनाक्रोश मार्च निकाला गया। इससे पूर्व शहीद चौक पर बाबा साहेब आंबेडकर के स्मारक पर माल्यार्पण कर शहर के मेन रोड, महावीर चौक, पटना गांधी चौक, भेलवा चौक सहित अन्य चौक चौराहा होते हुए प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष जनआक्रोश प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन व मार्च का नेतृत्व प्रखंड सचिव भाकपा माले के भूषण सिंह कर रहे थे स्थल पर सभा एक आयोजित किया गया।

सभा को मोहम्मद मुस्तफा,  चलितर पासवान, कासिंदरी यादव, मोहम्मद भोला, प्रमिला देवी, प्यारी देवी, जोगनी खातून, दुर्गा देवी, राधा देवी, अवधेश राय, गुड्डू गुप्ता सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

धरना स्थल पर पहुँच विधायक ने दिया मांग पूरा करने का आश्वासन

मधुबनी : 26 अगस्त से चल रही जयनगर अंचल कार्यालय पर बेलही दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरने में बुधवार को खजौली विधानसभा के विधायक सीताराम यादव ने धरनास्थल पर जाके उनकी बातों को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि वो उनकी मांगों को पूरा करवाने में सहयोग करेंगे। तत्पश्चात उन्होंने अंचलाधिकारी को धरनास्थल पर बुलाया और उनको इस मामले की जांच और मांगों पर गौर करने को कहा।

उन्होंने कहा कि सरकार और सिस्टम भ्रष्टाचार का शिकार हो चुकी है, जंग लग चुकी है इनको। इसलिए बाढ़ जैसे आपदा में भी पीड़ित परिवारों को अपना घर छोड़ कर धरना देना पड़ रहा है। इस मौके पर ललित यादव, जागेश्वर यादव, रामबाबु यादव, सुजीत यादव एवं अन्य कई लोग औए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

मूर्ति विसर्जन जुलूस सैकड़ो लोग हुए शामिल

मधुबनी : श्री श्री 108 कृष्ण पूजा समिती यूथ क्लब आरके कॉलेज गेट सप्ता ने बड़े धूमधाम से कल देर शाम प्रतिमा विसर्जन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग इस मूर्ति विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। पूरे भक्तिभाव से लोगों ने प्रतिमा विसर्जित की। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

आशा देवी बनी पंचायत अध्यक्ष

मधुबनी : जदयू के पंचायत अध्यक्ष का हुआ चुनाव  हुआ जिसमे आशा देवी को अध्यक्षा के रूप में चुना गया है।

करहिया पूर्वी पंचायत में सर्व सम्मति से वर्तमान पंचायत समिति सदस्या आशा देवी को जदयू पंचायत अध्यक्षा चुना गया है। यह चुनाव सामुदायिक भवन, कसियौना में हुआ हुआ। इस चुनाव में दर्जनों लोग और जदयू के कार्यकता मौजूद रहे।

सुमित राउत