Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जमुई बिहार अपडेट

28 अगस्त : जमुई की मुख्य ख़बरें

संकीर्ण दीवार के बीच फसे गाय व सांढ को लोगो ने दीवार तोड़ निकाला

जमुई : पिछले दिनों जमुई नगर परिषद के वार्ड संख्या-25  के जयशंकर नगर में दो मकानों की दीवारों के बीच एक गाय घुस गई इसके पीछे-पीछे एक मोटा तगड़ा सांढ भी घुस गया। इस संकीर्ण जगह में दोनों पशु फास गए।

बताया जाता है कि गाय का पीछा करते हुए सांढ भी उस संकीर्ण जगह में घुस गया और दोनों बुरी तरह से उसमे फस गए। मुहल्ला के लोगों ने बहुत कोशिश की  पर असफल रहे। दोनों के प्राण संकट में देख पत्रकार प्रोफेसर रामजीवन साहु ने अनुमंडलाधिकारी लखिनदर पासवान को इसकी सूचना दी। उन्होंने सीओ और बीडीओ  को इसके समाधान के लिए भेजा। अधिकारियो के पहुँचाने के पूर्व ही सांढ को बाहर निकाल दिया गया पर गाय को निकालने के लिए दीवार तोड़ना पड़ा।

सुधीर विश्वकर्मा