28 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

वक्फ बोर्ड के निर्देशों का हो त्योहार में पालन

  • बैठक में कई मुद्दों पर हुआ विमर्श

चंपारण : बेतिया, जिला मुख्यालय बेतिया स्थित समाहरणालय सभागार में आज जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बैधनाथ प्रसाद ने जिला अवकाफ कमिटी की आवश्यक बैठक की। जिसमें जिला अवकाफ कमिटी के अध्यक्ष सैयद अब्दुल मजीद,बसचिव रुहुल अमीन खान, उपाध्यक्ष सैयद शहाबुद्दीन अहमद, उप सचिव असलम खां हक्की, सदस्य गुरलेज अख्तर, रुकनुद्दीन अधिवक्ता के अलावा अन्य सदस्य शामिल हुए।

इस बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय से संबंधित कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में पूर्व में लिए गए कई बिंदुओं पर निर्णय पर विचार विमर्श की गई। जिला अवकाफ कमिटी के अध्यक्ष सैयद अब्दुल मजीद एवं सचिव रूहुल अमीन खान तथा उप सचिव असलम खान हक्की ने मुस्लिम समुदाय सम्बन्धित कई बिंदुओं को उठाया।

swatva

इस पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बैधनाथ प्रसाद ने कार्रवाई करने को कहा। इस बैठक में कोविड-19 एवं मोहर्रम को लेकर सरकार के जारी दिशानिर्देश को सही तरह से मुस्लिम समुदायों के बीच जाकर प्रचार प्रसार करने की बात कही गई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और बताया गया कि लोगों को समझा-बुझाकर, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा सोसल डिस्टेंस का पालन करने की बात समझाने की बात कहते हुए, बैठक को संबोधित करते हुए, सदर एसडीओ विद्यानाथ पासवान ने कहा कि सरकार के आदेश के आलोक में, मोहर्रम का अखाड़ा, ताजिया, सिपर, झंडा, जलूस नहीं निकालना है। इसके साथ ही मेला का आयोजन भी नहीं करना है।

जिला अवकाफ समिति के उपाध्यक्ष सैयद शहाबुद्दीन अहमद ने बैठक में कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुहर्रम के मुबारक मौका पर शांति बनाए रखने में सभी का सहयोग देने की अपील की है। इसके बाद जिला औकाफ़ कमेटी के सदस्य, नरकटियागंज निवासी, गुलरेज अख्तर ने भी इस संबंध में, नगर वासियों से अपील की है कि मोहर्रम के अवसर पर सरकारी दिशा निर्देश, वकफ बोर्ड के गाइडलाइन के आधार पर नरकटियागंज निवासियों से भी गुजारिश की है कि इस कोविड-19 महामारी को देखते हुए भीड़ को इकट्ठा नहीं करना है। मोहर्रम के जुलूस, ताजिया, सीपर, अखाड़ा ,झंडा आदि को नहीं निकालना ही हमारा परम कर्तव्य होगा।

अवधेश कुमार शर्मा

लालूनगर हत्याकांड में साजिश व भूमि विवाद का आरोप बेबुनियाद, साक्ष्य के साथ सिकारिया ने की एसपी से जांच की मांग

चंपारण : बेतिया, जिला मुख्यालय बेतिया स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लालू नगर निवासी 22 वर्षीय खालिद अख्तर हत्याकांड में कई महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा करते हुए, एक आवेदन एसपी को सौंपा गया है। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया, उनके पति रोहित कुमार सिकारिया को इस नृशंस हत्याकांड में षड्यंत्रकारी के आरोप को उनके राजनीतिक विरोधियों की साजिश करार देते हुये शहर के व्यवसायी रोहित सिकारिया की मां सुमन देवी सिकारिया ने शुक्रवार को दूसरे आवेदन पत्र में यह खुलासा किया है कि अख्तर हुसैन (ग्रीन इंडिया) को वर्ष 1987 में बियाडा ने भूमि आवंटन की शर्तों का उल्लंघन तथा निर्धारित राशि जमा नहीं करने पर 1990 में रदद् कर दिया।

1979 में जन्मे रोहित कुमार सिकारिया की उम्र मात्र करीब 11 वर्ष रही। ऐसे में 1990 में रदद् किये सरकारी भूमि के आवंटन में मेरे पुत्र रोहित सिकारिया की किसी भूमिका को बताना पूर्णतया निराधार व औचित्यहीन है। इनर ह्वील व मारवाड़ी महिला समिति जैसे सामाजिक संगठनों में दशकों से सक्रिय रहीं 64 वर्षीया सुमनदेवी सिकारिया ने दूसरे आवेदन में कई तथ्यात्मक विश्लेषण न्यायहित में प्रस्तुत करने का दावा किया है। जिसके अनुसार लालू नगर के अख्तर हुसैन (ग्रीन इंडिया) को प्लॉट संख्या NS-6, रकबा 3 एकड़ भूमि का आवंटन वर्ष 1987 में औधोगिक क्षेत्र बेतिया में किया गया, लेकिन शर्तों का पालन नहीं करने एवं राशि बकाया होने के कारण पत्रांक 110/बी दिनांक 19 जुलाई1990 को बियाडा प्रशासन ने भू आवंटन रद्द कर दिया।

आवंटन रद्द होने के 7 वर्षों बाद पूर्ववर्ती आवंटनधारी ने मुंसिफ बेतिया के न्यायालय में बियाडा के विरुद्ध टाइटल सूट-131/97 केस दाखिल किया। जिसमें विधि सम्मत विचारण के दौरान उनके बियाडा के सरकारी जमीन पर दावे को पूर्णत: निराधार पाते हुए न्यायालय ने उनके मुकदमें को खारिज कर दिया। उन्होंने इसी प्रकरण में यह भी स्पष्ट किया है कि पूर्ववर्ती आवंटनधारी के आवंटन रद्द होने के 18 वर्ष बाद रोहित कुमार सिकारिया ने वर्ष 2008 में किसी भी व्यवसायिक भूखंड के आवंटन के लिए आवेदन दिया तथा बियाडा ने अपनी स्वेच्छा से विषयगत प्लॉट आवंटित कियाI आवंटन के बाद ही उन्हें पता चला कि इस प्लॉट को लेकर मुकदमा लंबित हैI बावजूद रोहित कुमार सिकारिया ने बियाडा को भुगतान करने के बाद भी माननीय न्यायालय के फैसला का 11 वर्षों तक इंतजार किया तथा पूर्ववर्ती आवंटनधारी का मुकदमा खारिज होने के पश्चात बियाडा ने अपने पत्रांक- 698, दिनांक 22 जून 2019 के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया को विषयगत जमीन खाली कराने को आवेदन दिया।

वैधानिक प्रक्रिया पश्चात भूमि का दखल कब्जा बियाडा ने रोहित कुमार सिकारिया (भारतीय एग्रो प्रोडक्ट्स) को दिया। ऐसी परिस्थिति में जब भूमि सरकारी (बियाडा की) है आवंटन एवं रद्दीकरण भी सरकार ने किया है, तो किसी अन्य अर्थात अख्तर हुसैन से सुमनदेवी सिकारिया के पुत्र व पुत्रवधू से भूमि विवाद के दावे का कोई आधार ही नहीं बनता है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि अख्तर हुसैन तथा उनके मृतक पुत्र और अन्य लड़कों का भी आपराधिक इतिहास है। मृतक समेत परिवार के अन्य सदस्य भी कई बार कई केस में जेल भी जाते रहे हैं।

दूसरी ओर हमारे परिवार का कोई भी विवाद इस परिवार से नही है। सरकार के बियाडा से आवंटित अलॉटेड भूमि है। उसके विरुद्ध हाईकोर्ट में इधर दायर एक अपील याचिका में जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, अंचल अधिकारी के बाद मेरे पुत्र को भी पक्षकार बनाया गया है। जिसकी पहली सुनवाई भी अब तक हाईकोर्ट में नहीं हुई है। सुमनदेवी ने पुत्र व पुत्रवधू के विरुद्ध कतिपय तत्वों के राजनीतिक षड्यंत्र का दावा करते हुए कहा है कि मेरी पुत्रवधू राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यक्षेत्र में बेतिया नगर परिषद सभापति व प्रांतीय स्तर के राजनीतिक पद पर समाजहित में कार्यरत है। जिला स्तर पर पुरस्कृत होने के साथ काफी अग्रणी भूमिका निभाते हुए लोकप्रिय हैं। जिन्हें पुत्र एवं परिवार का पूर्ण सहयोग है। गरिमादेवी सिकारिया की बढ़ती लोकप्रियता व छवि धूमिल करने के उद्देश्य फंसाने की साजिश की गई है। उपर्यूक्त सभी दावों से संबंधित सभी कागजात आवेदन के साथ संलग्न करते हुए एक माँ ने लिखा है कि पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से गंभीर जांच पड़ताल कर के असली हत्यारों व साजिशकर्त्ताओं का पर्दाफाश करें।

अवधेश कुमार शर्मा

बेरोजगारी और गरीबी दूर करेगी यूडीए की सरकार : माला ठाकुर

चंपारण : कोटवा, कल्याणपुर विधानसभा की यूडीए ( यूनाइटेड डेमोक्रेटीक एलाएंस ) व जनता दल राष्ट्रवादी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह प्रत्याशी माला ठाकुर ने आज अपपने दर्जनों समर्थकों के साथ डुमरा एवं जसौली पंचायत व डुमरा में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान तीस साल में बिहार की सरकारों की विफलताओं को गिनाते हुए एनडीए की नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया।

कहा कि लालू-राबड़ी के शासन बाद अब एनडीए की नीतीश-मोदी सरकार से भी जनता उब चुकी है। वैश्विक बीमारी कोरोनाकाल में सूबे में गरीबी और बेरोजगारी का जो खाका है वह सबों के सामने आ गया है। सीएम नीतीश कुमार का युवा और हुनर के पलायन रोकने का वादा झूठा साबित हुआ है। किसान को उनके उत्पादन का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। अब विकसीत बिहार बनाने के लिए जनता की नजर अब तीसरे फ्रंट पर टिकी है। मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजनाए धरातल पर धरासाई है। बेरोजगारी और गरीबी दूर करने के लिए रोजगार की जरूरत है, जो हमारी यूडीए सरकार देगी। मौके पर पाॅम हाॅस्पीटल के संचालक डा. पुष्कर कुमार सिंह, अशोक सिंह, प्रेमरंजन उर्फ गब्बर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

दीपक पांडेय

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया पेयजलापूर्ति योजना का उद्घाटन

चंपारण : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण जिला के मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित पेयजलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी, उप विकास आयुक्त, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थेl कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बताया कि जिले में हर घर नल का जल योजना के तहत पंचायत द्वारा 5212 वार्डो के लक्ष्य के विरुद्ध 5203 वार्डों में पेयजलापूर्ति की योजना पूरी की गई। जिसपर 1018.85 करोड़ की राशि खर्च हुई। वही, गली नाली पक्कीकरण योजना अंतर्गत 5597 वार्डों में चल रही योजना पूर्ण की गई।

पीएचईडी विभाग द्वारा 385 वार्डों में लक्ष्य के विरुद्ध 265 वार्डों में पेयजलापूर्ति की योजना पूरी कर ली गई है। इसके अलावा नगर निकाय द्वारा शहरी क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना के तहत 65 वार्डों में कार्य पूर्ण किया गया। गली नाली पक्कीकरण योजना के तहत 143 वार्डो में योजनाओं को पूर्ण किया गया।

राजन दत्त द्विवेदी

पताही थाना चौक के सभी दुकानदारों का किया गया कोरोना टेस्ट

चंपारण : पताही, स्थानीय पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार को कुल 252 लोगों का कोविड -19 टेस्ट किया गयाl जिनलोगों की जांच की गई उनमें स्थानीय दुकानदारों व व्यापारियों आदी के नाम शामिल हैंl इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मोहन लाल प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है।

आवश्यकता के अनुसार लोग जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही आ सकते हैंl उन्होंने कहा कि सरकार का यह लक्ष्य है कि कोरोना महामारी को समूल नष्ट किया जा सकेl मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतु रंजन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मोहन लाल प्रसाद, थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक बिरेन्द्र कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, बीसीएम कुमार विमलेंदु शेखर, आशुतोष पांडेय, नरेश कुमार, प्रकाश कुमार पताही अन्य लोग उपस्थित थे।

सच्चे स्वास्थ्य कर्मी की पहचान मदर टेरेसा का स्वरूप हो, उस जैसा व्यवहार करें : डीएम

चंपारण : मोतिहारी, मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल का आज निरीक्षण किया। वहीं आज 97 ए ग्रेड नर्स ने अपना योगदान सदर अस्पताल में दिया है । जिन्हे संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सच्चे स्वास्थ्य कर्मी की पहचान है कि वह मदर टेरेसा का स्वरूप हों, उनके जैसा व्यवहार करे और कार्य कुशल सेवा के प्रति समर्पित होकर रोगी के मनोदशा को बदल दें। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आपको अपने ड्रेस कोड में रहना है। बायोमेट्रिक उपस्थिति बनेगी। आप लोग अपने कार्य में मुस्तैद रहेंगे।

कहा कि सबोर्डिनेट अच्छे हो तो उसके नेतृत्व करनेवाले पदाधिकारी का कार्यकुशलता और बढ़ जाता है ।इसलिए आप लोगों से उम्मीद है कि आप अपना बेहतर परफॉर्मेंस अस्पताल को देंगे क्योंकि यहां के डॉक्टर और नर्स ने इस अस्पताल को नंबर 1 अस्पताल का दर्जा राज्य में दिलाया था। अस्पताल में सभी रोगों का इलाज होता है ।अभी कोविड-19 महामारी बाढ़ आपदा का समय है ।अब कुछ ही दिनों में निर्वाचन का कार्य शुरू होगा। इसलिए सारी छुट्टियां रद्द हैं ।आप लोगों को बेस्ट देना है। आप को फॉलो करना ही है तो मदर टेरेसा को फॉलो करें ।जिन्होंने अपना सारा जीवन लोगों की मदद में उनकी चिकित्सा में लगा दिया था ।आगे आने वाले दिनों में आप अपनी पहचान बनाएंगे ।विभागीय परीक्षा ली जाएगी।

जिनका परफॉरमेंस ठीक नहीं होगा ।उन्हें कार्य से हटा दिया जाएगा ।इसलिए बेहतर कार्य करें। सम्मान पाएं ।जिलाधिकारी ने कहा कि आप अच्छा कार्य करेंगे जिस तरह की सेवा में आप आए हैं ।वहां सब से प्यार से बात करना है ।अच्छा व्यवहार करना है ।जिसकी बदौलत रोगी का रोग तो दूर होगा ही साथ ही मानसिक पीड़ा भी समाप्त हो जाएगी ।आपका व्यवहार ऐसा होना चाहिए जिससे लोग सदा प्रसन्न रहें ।दवा के साथ साथ आपकी प्यार की आवश्यकता है ।कुछ स्नेह की आवश्यकता है। जिससे रोगी ठीक हो सके। उक्त अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले लैबोरेट्री टेक्निशियन, एंबुलेंस ड्राइवर, नर्स ,को प्रशस्ति पत्र देकर उसका उत्साह वर्धन किया ।

उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले डॉक्टर और अन्य कर्मचारी को भी इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा ।जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन और डॉक्टरों के साथ बैठक कर अस्पताल की समस्याओं की जानकारी ली और जिला अस्पताल के प्रबंधक को अस्पताल में जो कमियां है ।उसे दूर करने का निर्देश दिया ,साथ ही जो दवा और आवश्यक उपकरण है उसको तुरंत खरीदने का आदेश दिया । जो जो डॉक्टर बहुत लंबे- दिनों से कार्य पर नहीं आ रहे हैं। उन्हें सेवा से मुक्त करने का आदेश दिया ।साथ ही अरेराज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निलंबित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उसके विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को 6000 प्लस टेस्ट करने का निर्देश दिया है डाइट सेंटर के रोड को बनाने का निर्देश आरसीडीके अभियंता को दिया है ।त्रिपोलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीएचएम बीसीएम के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बैठक में सिविल सर्जन जिला अस्पताल के डॉक्टर यूनिसेफ केयर एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

मझौलिया में आग्नेयास्त्र के साथ एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • जांचोपरांत गिरफ्तार युवक जाकिर मियां को न्यायालय को सौंप दिया

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के बढ़ईया टोला गांव से अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मझौलिया इंस्पेक्टर सतीशचंद्र माधव सह थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार मामले की जांच किया। जांचोपरांत गिरफ्तार युवक जाकिर मियां को न्यायालय को सौंप दिया है। इस छापामारी में इंस्पेक्टर राणा रणविजय कुमार, कृष्ण मुरारी गुप्ता, दरोगा अब्दुल हफीज व पुलिसबल शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि मोतीउर्रह्मान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

अवधेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here