28 अगस्त : बक्सर की मुख्य ख़बरें

0
बक्सर की मुख्य ख़बरें

महिला सेवा संस्थान ने डीएसपी को किया सम्मानित

बक्सर : महिला सेवा संस्थान की सदस्यों ने सदर डीएसपी सतीश कुमार से मुलाकात कर उनके द्वारा किए गए कार्यों व परामर्श के लिए संस्थान ने उन्हें सम्मानित किया। संस्थान के सदस्यों के साथ संयोजिक गोविंद जायसवाल भी मौजूद थे। उन्हें सम्मान स्वरुप शॉल व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

संस्थान के सदस्यों ने कहा कि सतीश कुमार यहां रहते हुए हमारे संगठन को हमेशा उचित पराशर्म देते रहे और उनसे आगे भी स्नेह प्राप्त करने के लिए संस्थान के सदस्यों ने आकांक्षा प्रकट की । डीएसपी से मिलने पहुंची टीम में जिला अध्यक्ष शिल्पी देवी, जिला उपाध्यक्ष चंदा बेगम, जिला कोषाध्यक्ष किरण जायसवाल, जिला सचिव रम्भा देवी, नगर महासचिव ममता देवी, नगर कोषाध्यक्ष मीना देवी, नगर उपाध्यक्ष हनी जायसवाल, नगर सचिव रानी पासवान शामिल रहीं। इस टीम की एक पहचान है। जब कहीं निकलती है। अपना ड्रेस कोड इस्तेमाल करती है।

swatva

यात्री को गंगा पार छोड़ने गया नाविक लापता अनहोनी की आशंका

•चौसा के रानी घाट पर देर शाम हुआ वाकया

घटना के संबंध में नाविक के परिजनों से पूछताछ करते अंचलाधिकारी

बक्सर : चौसा के रानी घाट से किसी यात्री को उस पार छोडऩे गया नाविक की लापता होने की खबर है। बाताया जाता है कि उसकी नाव गंगा में उत्तर प्रदेश के किनारे से बरामद हुई है। लेकिन, अगले दिन तक भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

सूचना के अनुसार लापता नाविक सीता राम चौधरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव का निवासी था। जब यह सूचना मिली तो आज शुक्रवार को नवलकांत अंचल पदाधिकारी चौसा परिजनों से मिलने पहुंचे।बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया सीताराम गुरुवार की शाम उस पार गए थे। उनकी नाव बड़ी थी। उसमें चलाने के लिए मशीनी यंत्र भी लगाई गयी थी।

ऐसी संभावना है लौटते समय गंगा की धारा में नाव पलट गई हो। हलाकि वे कुशल नाविक थे। ऐसे में उनके डूबने की बात किसी के गले नहीं उतर रही । अब तक घर नही लौटने से अनहोनी का डर पूरे परिवार को सता रहा है। इन दिनों गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और और बहाव भी तेज है।

चंद्रकेतु पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here