पुलिस व समाजसेवियों के हस्तक्षेप से परिणय सूत्र में बंधे प्रेमी युगल
आरा : बिहार के आरा में एक प्रेमी जोड़ा सामाजिक सहयोग से शादी के बंधन में बंध गया। सरकार की ओर से दहेज मुक्त विवाह के सामाजिक जागरुकता के सरोकार को तरारी के रहने वाले धर्मेन्द्र और पीरो की प्रमिला ने आगे बढ़ाया है। कोरोना संकट के बीच बिना दहेज के हुए इस विवाह की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।
पीरो थाना की पुलिस व स्थानीय समाजसेवियों के हस्तक्षेप से प्रेमी युगल का विवाह बहरी महादेव मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ । दरअसल पीरो थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव निवासी स्व सत्येन्द्र राम की पुत्री प्रमिला व तरारी निवासी जिउत पासवान के पुत्र धर्मेन्द्र पासवान पहले से एक दूसरे के संपर्क में थे लेकिन धर्मेन्द्र का परिवार प्रमिला को अपने घर की बहू बनाने को तैयार नहीं था । ऐसे में स्थानीय समाजसेवी अक्षय लाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य अरविंद राम, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, पंचायत सदस्य चंद्रशेखर सिंह, धनराज कुमार आदि के प्रयास से प्रेमी युगल का यह मामला पीरो थाना पहुंचा जहां थाना प्रभारी पंकज कुमार ने धर्मेन्द्र व उसके परिवार के सदस्यों को समझा कर धर्मेन्द्र व प्रमिला की शादी के लिए राजी करने का प्रयास किया पर धर्मेन्द्र के पिता इस रिश्ते को तैयार नहीं हुए । जबकि धर्मेन्द्र शादी के लिए तैयार हो गया ।
पहले नोटरी पदाधिकारी के समझ दोनों प्रेमी युगल की सहमति से संबंधित शपथ पत्र तैयार किया गया तत्पश्चात जमुआंव निवासी समाजसेवी गुड्डू राय, पंचायत समिति सदस्य धनराज कुमार, अरविंद राम, अक्षय लाल चौधरी, जितौरा के पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह व लडकी पक्ष के लोगों की मौजूदगी में धर्मेन्द्र व प्रमिला की शादी पूरे रस्म रिवाज से संपन्न हुई। लडकी की पिता की जगह चाचा ने कन्यादान किया।
बताया जाता है प्रमिला के माता-पिता नहीं है। उसका ननिहाल तरारी में है जहां हमेशा आती-जाती थी। इस दौरान प्रमिला और धर्मेंद्र की दोस्ती हुई। फिर उन्होंने एक होने का मन बना लिया। सोमवार को धर्मेन्द्र शादी के लिए हाटपोखर गांव आया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। कुछ लोगों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी। इस बीच बात सामाजिक स्तर पर पहुंच गई। लड़के के पिता को बुलाया गया लेकिन वो इस शादी के लिए नहीं माने। दूसरी ओर धर्मेन्द्र बिना किसी दहेज इस विवाह के लिए अड़ा रहा। बाद में समाज के वरिष्ठ लोगों इस मामले में बातचीत की, फिर शादी का फैसला लिया गया। यही नहीं धर्मेंद्र के बिना दहेज लिए शादी करने के फैसले की जमकर तारीफ भी की गई।
अवैध हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार
आरा : गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनाढ़-सुअरी पुल के समीप पुलिस ने छापामारी कर अवैध हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, गोली तथा एक बाइक जब्त की गई है। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अलग से केस दर्ज किया गया है। पूछताछ कर साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा कि गड़हनी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रतनाढ़ ,सुअरी पूल के पास हथियार बंद बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाए खड़े हैं। जिसके बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान चरपोखरी थाना के छपरा टोला निवासी इन्द्रजीत कुमार, सेमरांव गांव निवासी मोलन कुमार सिंह तथा गड़हनी के नहसी निवासी संदीप कुमार को धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान एक देसी पिस्तौल,315 बोर का कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्पलेंडर बाइक और दो मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही हैं।
बंगाल नंबर की कार से बाजार समिति -भेंलाई रोड से शराब की खेप बरामद
आरा : नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति -भेंलाई रोड से गुरुवार की रात पुलिस ने शराब की खेप के साथ एक वैगनआर कार को जब्त कर लिया। हालांकि, धंधेबाज कार छोड़कर भाग निकले। जब्त कार से करीब 108 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। जब्त कार बंगाल नंबर की बताई जा रही है। इसे लेकर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गुरुवार की रात नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब के धंधेबाज कार से शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद नवादा थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार नेतृत्व में छापेमारी कर कार को जब्त किया गया। जबकि, धंधेबाज भाग निकले। कार से पुलिस ने 375 एमएल का 4 कार्टन तथा 750 एमएल का एक कार्टन शराब बरामद किया है। तलाशी के दौरान पुलिस को 108 बोतल शराब हाथ लगी है।
पुलिस कार पर अंकित बंगाल नंबर के जरिए गाड़ी ऑनर तथा धंधेबाज को चिन्हित करने में लगी हुई। भोजपुर एसपी के निर्देशन में लगातार चलाए जा रहे अभियान से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप व्याप्त हो गया है।
शादी का झांसा देकर युवती का दो साल तक शारीरिक शोषण, आरोपित गिरफ्तार
आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन इलाके की एक युवती को शादी का झांसा देखर दो साल तक शारीरिक शोषण किये जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान घुमाने के नाम पर युवती को वाराणसी व विंध्याचल सहित अन्य जगहों पर ले जाकर भी शारीरिक संबंध बनाया गया। दो साल बाद आरोपित युवती को शादी करने के नाम पर अपने घर ले गया। वहां उसके परिजनों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट कर भगा दिया गया।
इस मामले में युवती द्वारा नवादा थाना में नामजद केस किया गया है। उसमें चंदवा निवासी राजू कुमार, उसके पिता, मां, भाई व बहन को आरोपित किया गया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस युवती की मेडिकल जांच आरा सदर अस्पताल में करवाया तथा कोर्ट में बयान दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार युवती दूध लेने अक्सर चंदवा जाती रहती थी। उसी क्रम में उसकी मुलाकात राजू कुमार से हुई और दोनों में बातचीत होने लगी। इसी दौरान राजू ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिया। उसके बाद वह उसे घुमाने के नाम पर वाराणसी, विंध्याचल व सासाराम सहित अन्य जगहों पर ले गया। वहां भी होटल में शारीरिक शोषण किया।
बाद में अपने ननिहाल व दोस्त के घर भी ले गया। वहां भी उसके साथ गलत काम किया। इस बीच आठ अगस्त को शादी करने के नाम पर वह उसे अपने घर ले गया। जहां परिजनों ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट भी की। उसके बाद राजू ने भी उसे मारपीट कर भगा दिया। बाद में युवती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करायी।
पूर्व के विवाद को लेकर देवर ने भाभी की पिटाई की
आरा : भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र केवटिया गांव में शुक्रवार की शाम पूर्व के विवाद को लेकर देवर ने भाभी की पिटाई कर दी जिससे वह जख्मी हो गई। इसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त महिला केवटिया गांव निवासी शोभा देवी है।जख्मी शोभा देवी ने बताया कि एक साल पूर्व भी संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। हालांकि बात खत्म हो गई थी।
उसी विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया।जिसके बाद देवर भाभी के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद देवर ने भाभी की पिटाई कर दी।जिससे वह जख्मी हो गई। इसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
सीआरपीएफ के एएसआई की मौत
आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंगा नगर मझौवां गांव में शुक्रवार की सुबह सीआरपीएफ के एएसआई की मौत हो गई। हृदय गति रुकने से मौत की संभावना जतायी जा रही है। घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला गांव निवासी स्व.लक्ष्मण सिंह के 54 वर्षीय पुत्र राधेश्याम सिंह है। वे करीब 12 वर्षो से शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंगा नगर मझौवां गांव में अपना मकान बना कर रहा रहते थे। वे वर्तमान में राजस्थान के जयपुर में सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर पदस्थापित थे। वे इसी महीने के 24 तारीख को छुट्टी पर आए थे। गुरुवार की रात में खाना खाकर घर में सोये थे। आज सुबह परिजन उन्हें चाय पीने के लिए उठाने गये। तो वे मृत अवस्था में पड़े मिले। आरा टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
विदेशी पक्षियों का उजड़ गया आशियाना
आरा : हजारो किलोमीटर की दूरी तय करके वर्षो से भोजपुर के कायमनगर में प्रजनन के लिए आने वाले साइबेरियन पक्षियों का आशियाना उजड़ गया। मेहमान पक्षी यहां हरे भरे पेड़ों पर आशियाना बनाते हैं और प्रजनन करते हैं। कायमनगर के सड़क के किनारे दर्जनों पेड़ पर करीब 2000 से ज्यादा साइबेरियन पक्षी अपना घोंसला बनाकर उसमें प्रजनन करते हैं।फ़ॉर लेन सड़क निर्माण के कारण कायमनगर के दर्जनों हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है जिसमें साइबेरियन पक्षी भी अपना घोंसला बनाते थे।
पक्षी प्रेमियों ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ सरकार जल जीवन हरियाली पर करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। तो दूसरी तरफ साइबेरिया से प्रजनन के लिए आये पक्षियों का घोसला सहित पेड़ को काटकर सरकार निर्दयी हो गई है। पक्षी प्रमियों की मानें तो ये मेहमान हमारे यहां अप्रैल माह में आते हैं और प्रजनन के बाद अक्टूबर नवंबर में अपने बच्चो के साथ अपने देश लौट जाते हैं। पेड़ो की कटाई को लेकर पक्षी प्रेमियों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा भी था कि मेहमानों के जाने के बाद पेड़ की कटाई की जाए लेकिन सड़क निर्माण में लगे कर्मियों ने सैकड़ो साइबेरिया पक्षियों का आशियाना उजाड़ दिया।
सर्पदंश से 15 वर्षीय किशोर की मौत
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के महथवनिया में 15 वर्षीय किशोर की सर्पदंश से मौत हो गई। किशोर का नाम अमरजीत था जो महाथ्वानिया गाँव के बिजली सिंह का पुत्र था| बताया जाता है कि घर में सोने के दौरान सुबह में सांप ने काटा था। आरा सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद पटना रेफर कर दिया गया था। लेकिन झाड़-फूंक के चक्कर में मौत हो गई।घटना के बाद परिजन नहीं माने।
इसके बाद झाड़-फूंक कराने के लिए उत्तर प्रदेश के अमवा के सती माई के पास लेते गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय किशोर अपने घर में बीती रात सोया हुआ था। इसी दौरान सांप ने डस लिया। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद पटना रेफर कर दिया।इसके बाद परिजनों को विश्वास नहीं हुआ तुरंत ही एंबुलेंस कर झाड़-फूंक कराने के लिए लेकर चले गए। बाद में उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक तीन बहन व तीन भाई में पांचवें स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां राधिका देवी, तीन बहन रामावती, रिभा, राजवंती व दो भाई मनोरंजन एवं छोटू है।
दो बाइक दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी
आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के नवादा चौक के समीप शुक्रवार की सुबह दो बाइक की सीधी भिड़ंत में हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो छात्र जख्मी हो गये। दोनो जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
जानकारी के अनुसार जख्मियों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवटोला गांव निवासी मनीष कुमार एवं गुड्डू यादव है। जख्मी गुड्डू यादव ने बताया कि वह आज सुबह अपने दोस्त मनीष कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर चंदवा स्थित एक कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए आ रहा था। इसी दौरान नवादा चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और जख्मी हो गये।
वही दूसरी घटना नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा के समीप शुक्रवार की दोपहर घटी| नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी अरुण यादव है। जख्मी ने बताया कि उसका साला अमरजीत के लड़के का तबीयत खराब था। जिसका इलाज आरा शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। उसी को देखने के लिए वह आज सुबह बाइक पर सवार होकर अपने गांव से आरा आ रहा था। उसी बीच धोबी घटवा के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह बाइक से गिरकर जख्मी हो गया।
गंगा नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव के गंगा घाट पर नदी में डूबने से एक अधेड़ गोधन बिन की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
जानकारी के अनुसार मृतक नथमलपुर गांव निवासी स्व.सुपन बिन का 55 वर्षीय पुत्र गोधन बिन है। मृतक के परिजन ने बताया कि आज सुबह वह गंगा घाट पर नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान वह डूब गया। जिससे उनकी मौत हो गई।
रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को गंगा नदी में तैरते देखा तो इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद उनके शव को नदी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
बताया जाता है कि मृतक को दो पुत्र मक्खन बिंद व सुखन बिन एवं एक पुत्री पतालो देवी है। मृतक की पत्नी का देहांत लगभग दस वर्ष पूर्व हो गया है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
भोजपुर में वज्रपात से 50 वर्षीय महिला की मौत
आरा : भोजपुर जिले के बडहरा प्रखंड के फरना गांव में वज्रपात से गुरुवार की शाम एक 50 वर्षीय महिला किसान की मौत हो गई महिला खेत से अपने घर पर साथ शुरू होने से पहले तेजी से घर आ रही थी। महिला का नाम देवरानी देवी है जो धरना गांव निवासी जंगली बिंद की पत्नी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
भोजपुर के जगजीवन मार्केट में फिर चोरी से व्यावसायियो में आक्रोश
आरा : भोजपुर जिले के नगर थानान्तार्गत जगजीवन मार्केट में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने टाउन थाना पुलिस को चुनौती दे दी है।जगजीवन मार्केट में पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के जगजीवन मार्केट में बीती रात चोरों द्वारा ताला तोड़कर एक साथ दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
इस दौरान चोरों ने दुकान में रखें हजारों रूपये के सामान चुरा लिया है। यह वारदात कॉस्मेटिक की दुकान व कपड़े की दुकान में हुयी है। घटना के बाद से ही स्थानीय दुकानदारों में प्रशासन के खिलाफ खांसी नाराजगी देखी जा रही है। वहीँ मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
गंगा नदी में कटाव से लोगों में दहशत
आरा : बडहरा प्रखंड के मझौली गंगा नदी घाट पर हो रहे कटाव से मझौली, हेतमपुर व सोहरा समेत कई गांव के लोगों में दहशत हैं। गंगा नदी में जारी कटाव से इलाके के कई गांवों पर भी कटाव का खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि इस इलाके के लोग कई दशक से कटाव व विस्थापन की पीड़ा झेलने के लिए मजबूर है। इस इलाके के लोगों में कटाव को लेकर विस्थापन का डर सताने लगा है। वही कटाव शुरू होने के बाद भी बाढ़ नियंत्रण विभाग की तरफ से बचाव की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई हैं।
इस कटाव में महेन्द्र सिंह, ददन उपाध्याय और कमला सिंह के खेत तकरीबन बुधवार 5 फिट और गुरुवार को 10 फीट जमीन गंगा नदी में विलीन हो गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षो से कटाव हो रहा था। इस वर्ष भी कटाव शुरू हो गया है। इस इलाके के लोग कई दशकों से कटाव के दंश झेलने के लिए मजबूर है। हालांकि मझौली समेत इलाके के कई गांव के आस पास वाले इलाकों में गंगा घाटों पर कटावरोधी का कार्य चल रहा है। बावजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग मझौली गांव के समीप वाले इलाके में कटाव रोकने का कार्य नहीं कर रहा है।
ATM कार्ड की क्लोनिंग कर पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 सदस्य गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले में साइबर क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। इस बीच भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भोजपुर पुलिस ने आरा में एटीएम कार्ड का क्लोन कर पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एटीएम कार्ट की क्लोनिंग करने वाली मशीन के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो में सवार कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं। जिसके बाद एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर पुलिस ने आरा रेलवे स्टेसन के त्रिभुआनी कोठी के पास छापेमारी कर गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ लिया, जिनके पास से एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो और कई एटीएम कार्ड, क्लोनिंग करने वाला डिवाइस समेत कई आपत्तिजनक चीजे बरामद की गई हैं। हालांकि मौके का फायदा उठाकर कई सदस्य भाग निकले। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि यह गिरोह एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके पैसा निकालने का काम करता था। इनका एक बड़ा गैंग इन कामों में सक्रिय है। एसपी राय ने बताया कि इनलोगों ने कई ऐसे कामों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है और जिले में साइबर क्राइम रोकने की दिशा में भोजपुर पुलिस का इस गिरोह का पर्दाफाश करना बड़ी उपलब्धि है। टीम में शामिल सभी सदस्यों को उन्होंने पुरस्कृत करने की बात कही है।
सूत्रों की मानें तो यह गैंग आरा शहर के अलावा पीरो, जगदीशपुर, बिहिया एवं शाहपुर आदि इलाकों में घटना को अंजाम देता था। यह गैंग उन्हीं एटीएम को निशाना बनता था जिसमें गार्ड नहीं रहते थे। पुलिस के लिए यह एक अच्छी कामयाबी मानी जा रही है। आपको बताते चलें कि साइबर क्राइम से जिले के अधिकांश उपभोक्ता परेशान है। नए एसपी हर किशोर राय के आने के बाद पुलिस साइबर गिरोह की तलाश में भी जुट गई है|
सोशल मीडिया पर हमार और तोहार के बीच छिड़ा पोस्टरवार
आरा : हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है। इस पोस्टरवार में विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के दावेदारों के लाइक, डिसलाइक और ट्रोल आर्मी के सदस्य सक्रिय हो गए हैं।
पोस्टरों के माध्यम से ये सोशल साइट्स से परजीवियों द्वारा अपने नेता को लाइक और दूसरों को ट्रोल किया जा रहा है। पोस्टरवार में यह सिलसिला ट्रोलिंग से शुरू होकर अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करने से नही चूकती है।
सोशल मीडिया पर जो दिख रहा है उसके पीछे कई नेताओं के द्वारा हायर की गई एजेंसियां भी है जो ट्रोल आर्मी को कब कहां और कैसे क्या करना है कि पूरी जानकारी देती है और इन्हें समय-समय पर अपडेट भी करती है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गांव व मुहल्लों में वॉट्सऐप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप, फेसबुकिया ग्रुप व टयूटर पर कुछ खास लोगो के फाल्वर्स को बढ़ाया जा रहा है ताकि उन्हें यदि कुछ खास कंटेंट्स मिले तो उसे ट्रोल किया जा सके।
ट्रोल आर्मी के निशाने पर पोस्टरवार के पक्ष में और विपक्षियों के विरोध में माहौल बनाकर लोगो को हतोत्साहित करने का जिम्मा सौंपा गया है। फिलहाल कुछ दिनों से चुनाव लड़ने वालों के भावी उम्मीदवारों के पोस्टरों की बाढ़ सी आ गई है।
युवक की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव में दरवाजे पर चढ़कर धारदार हथियार व रॉड से हमला कर एक युवक की हत्या में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या व मारपीट का आरोप गांव के ही पांच लोगों पर लगा है। इनमें तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में राधेश्याम पासवान के फर्दबयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें दिनेश रंजन राम व उसका पुत्र मंटू राम के अलावे दूर्योधन पासवान, गोविंदा पासवान व राजा बाबू कुमार को आरोपित किया गया है। गोविंदा व राजा बाबू, दूर्योधन पासवान के पुत्र हैं। हालांकि हत्या के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है।
कहा गया है कि मंगलवार की रात सभी आरोपित राधेश्याम पासवान के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। इस पर राजकुमार पासवान द्वारा दरवाजा खोला गया, तो सभी आरोपित गाली-गलौज करने लगे। इसी क्रम में धारदार हथियार व रॉड से उसपर हमला कर दिया गया। इसमें उसका सर फट गया और जमीन पर गिर पड़ा। इसे देख राधेश्याम पासवान व राकेश बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन दोनों की भी जमकर पिटाई कर दी गयी। इसमें राकेश का भी सर फट गया। इसके बाद लोगों को आते देख सभी आरोपित हथियार लहराते और गोली मारने की धमकी देते भाग गये। उसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां राजकुमार पासवान को मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार व मुफस्सिल थाना इंचार्ज सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। बाद में एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पूर्व के विवाद में घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है
राहगीरों से लूटपाट कर रहे तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
आरा : भोजपुर की तरारी थाना की पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट कर रहे रोहतास के रहने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को बुधवार की शाम तरारी थाना क्षेत्र के करथ-सकला रोड पर काव नदी के समीप लूटपाट कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया | पकड़े गये अपराधियों में काराकाट थाना क्षेत्र के सकला गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ गोलू, प्रिंस कुमार व जीतेंद्र पासवान हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा व चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है। पुलिस को देख अपराधियों ने गोली काव नदी में फेंक दी।
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे करथ-सकला रोड पर काव नदी पुल के समीप लूटपाट किये जाने की सूचना मिली। पता चला कि बाइक सवार तीन बदमाश चार पहिया वाहनों को रोक कर लूटपाट करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देख कर तीनों बदमाश भागने लगे। इस पर तोनों को खदेड़कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान एक बदमाश के कमर से देसी कट्टा बरामद किया गया। जबकि बदमाशों ने गोली नदी में फेंक दी। मौके से चोरी की दो बाइक भी मिली। इसमें एक बिना नंबर की है। इस मामले में तीनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। तीनों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है।इनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रचते तीन गिरफ्तार
आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित एक नवनिर्मित मकान से पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को दबोच लिया। तीनों किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में आरा पकड़ी के अभय कुमार, कश्यप नगर में रहने वाले प्रफुल्ल कुमार और रोहतास के दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल गांव निवासी धीरज कुमार पांडेय हैं। प्रफुल्ल कुमार भी मूल रूप से रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव का रहने वाला है। अभय कुमार पहले से एक केस में वांटेड था। इनके पास ने एक देसी रिवाल्वर, एक देसी कट्टा, .380 बोर की दो गोली मिली है। तीन बाइक बरामद की गयी है। इनमे एक बुलेट, एक पल्सर व एक अपाची बाइक है।
एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली कि बाजार समिति स्थित एक नवनिर्मित मकान में वांटेड अभय कुमार अपने कुछ साथियों के साथ किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहा है। उस आधार पर नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम बना छापेमारी करने का आदेश दिया गया। टीम ने घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान दो हथियार, गोलियां व बाइक मिली। तीनों से पूछताछ की जा रही है। तीनों बाइक की भी जांच की जा रही है। हथियार की बरामदगी और अपराध की साजिश रचने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
भोजपुर में यूरिया खाद की कालाबाजारी में 46 दुकानदारों पर गिरी गाज
आरा : बिहार के भोजपुर में एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ लगातार कई दिनों से बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गया है जिससे किसान त्राहिमाम का रहे है, वही यूरिया खाद का कालाबाजारी की बात सामने आई है जहां जिला प्रशासन ने 46 दुकानदारों पर गाज गिरा दी है। जिसेसे दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। भोजपुर में आवश्यकता के अनुरूप यूरिया का आवंटन नहीं मिला है, फिर भी यूरिया की कालाबाजारी पर विभाग का अंकुश लगा हुआ है।
वहीं फर्जी किसानों के नाम पर यूरिया की निकासी करने वाले जिले के 46 दुकानदारों की अनुज्ञप्ति को जिला कृषि पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कृषि विभाग के कड़े रुख से खुदरा विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति है। किसानों को 310 रुपये से लेकर 320 रुपये तक प्रति बोरी यूरिया स्थानीय विक्रेताओं के यहां से आसानी से मिल जा रहा है। जिले में खरीफ मौसम के लिए 36,000 मिट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता जताई गई है। अब तक जिले को 28,883 एमटी यूरिया का आवंटन प्राप्त हो चुका है। चालू माह के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवंटन मिल गया है। जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर निगरानी टीम का गठन किया है, जो नियमित रूप से दुकानों का मॉनिटरिग कर रहे रहे हैं।
एसपी को मिला एमएमपी का अतिरिक्त प्रभार, पंकज रावत होंगे आरा सदर के नए एसडीपीओ
आरा : भोजपुर एसपी हर किशोर राय को अश्वारोही सैन्य बल के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिला के अलावा अश्वारोही सैन्य बल को भी संभालेंगे। इसे लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी श्री राय का तबादला 17 अगस्त को भोजपुर के नए एसपी के रूप में हुआ था।
हालांकि, एमएमपी समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार उन्हें नहीं दिया गया था। यहां से बोधगया बीएमपी के लिए स्थानांतरित आइपीएस अधिकारी सुशील कुमार के पास ही एमएमपी का अतिरिक्त प्रभार था। जब वे भोजपुर एसपी थे तब उन्हें एमएमपी का अतिरिक्त प्रभार मिला था। आपको बताते चलें कि अश्वारोही सैन्य बल का मुख्यालय आरा में ही है। जिसके कमांडेंट यहीं बैठते है। अक्टूबर 2019 में अश्वारोही सैन्य बल का 100 वां वर्षगांठ मना था। जिसमें भाग लेने के लिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डीजीपी गुप्तेवर पांडेय समेत कई वरीय अफसर यहां आए थे।
इसके अतिरिक्त 45वीं बैच के बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी पंकज रावत आरा सदर के नए एसडीपीओ होंगे। राज्य सरकार ने उन्हें आरा सदर पुलिस अनुमंडल का नया एसडीपीओ बनाया है। जबकि, यहां कार्यरत सदर डीएसपी अजय कुमार का तबादला सुपौल मुख्यालय डीएसपी के पद पर कर दिया गया है। वे करीब पांच महीने से यहां कार्यरत रहे थे। जबकि, डीएसपी पंकज रावत इससे पहले मुख्यालय डीएसपी, खगड़िया के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा यहां कार्यरत मुख्यालय डीएसपी मुरारी प्रसाद का स्थानांतरण पुलिस उपाधीक्षक रेल, गया के पद पर किया गया है। जबकि, जमुई डीएसपी के पद पर कार्यरत रहे रामपुकार सिंह का तबादला आरा मुख्यालय डीएसपी के पद पर किया गया है। मूल रूप से नालंदा जिला के हिलसा निवासी पंकज रावत इससे पूर्व हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गया, भभुआ आदि जिलों में बतौर डीएसपी अपनी सेवा दे चुके हैं। इस बार आरा एसडीपीओ के रूप में नई जिम्मेवारी मिली है। अगले दो से तीन दिनों के अंदर योगदान देंगे।