होम आइसोलेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया गाइडलाइन्स
सारण : कोरोना संक्रमितों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही इस दिशा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार भी नियमित अंतराल पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर रही है। इस दिशा में सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुनः वेरी माइल्ड कोविड-19 मामलों के होम आइसोलेशन को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर विस्तार से इस संबंध में जानकारी दी है।
वेरी माइल्ड कोविड-19 मामलों को ही होम आइसोलेशन की सलाह :
कोरोना संक्रमितों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कोविड केयर सेंटर बनाये गए हैं. चिकित्सकीय जांच के बाद यह स्पष्ट होता है कि संक्रमित व्यक्ति को कैसी सुविधा की जरूरत है। संक्रमितों को संक्रमण के आधार पर 4 श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमें वेरी माइल्ड, माइल्ड, मॉडरेट एवं सीवियर कोविड-19 संक्रमण शामिल है। माइल्ड मामलों के लिए कोविड केयर सेंटर, मॉडरेट के लिए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं सीवियर कोविड-19 संक्रमण मामलों के लिए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्था की गयी है। जबकि चिकित्सकों की पुष्टि के बाद वेरी माइल्ड कोविड-19 मामलों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। जिसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गाइडलाइन्स जारी कर विस्तार से इस संबंध में जानकारी दी है।
होम आइसोलेशन के लिए योग्यताएं :
• मेडिकल ऑफिसर द्वारा वेरी माइल्ड कोविड-19 की पुष्टि की गयी हो
• ऐसे व्यक्तियों के घर पर होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध हो
• होम आइसोलेशन के दौरान 24 घन्टे देखभाल करने वाला कोई व्यक्ति उपलब्ध हो
• आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कर उसे हमेशा एक्टिव रखना जरुरी है
• मरीज की स्वास्थ्य स्थिति से जिला सर्विलांस पदाधिकारी को अवगत कराते रहना जरुरी है
• होम आइसोलेशन में गए व्यक्ति को सेल्फ आइसोलेशन अंडरटेकिंग फॉर्म भरना जरुरी होगा
इन परिस्थितियों में चिकित्सकीय सलाह होगा जरुरी :
• यदि व्यक्ति को सांस लेने में अधिक तकलीफ हो रही हो
• छाती में निरंतर दबाब या दर्द हो रहा हो
• मानसिक संशय बढ़ रहा हो या सोचने में दिक्कत हो रही हो
• यदि चेहरा या ओंठ नीले पड़ रहे हों
कब होम आइसोलेश्न से मुक्त हो सकते हैं :
जिला सर्विलासं पदाधिकारी द्वारा सत्यापित करने के बाद ही होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को आइसोलेशन से मुक्त किया जा सकता है। इसके लिए संक्रमित व्यक्ति में कोरोना के किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं होने चाहिए जिसकी पुष्टि लैब टेस्ट की रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही संभव है।
देखभाल करने वाले व्यक्ति भी बरतें ये सावधानियां:
• ट्रिपल लेयर मेडिकल डिस्पोजेबल मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही अपने चेहरे, मुँह एवं नाक को छूने से बचें
• नियमित तौर पर हाथों की सफाई करें. लगभग 40 सेकंड तक साबुन एवं पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल बेस्ड सैनीटाइजर का प्रयोग करें
• संक्रमित से डायरेक्ट कांटेक्ट में आने से बचें. मरीज को किसी भी तरह से छूने से पहले हैण्ड ग्लोब्स का प्रयोग करें
• संक्रमित मरीज द्वारा इस्तेमाल किसी भी चीज को इस्तेमाल न करें
• संक्रमित मरीज की स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखें
संक्रमित भी होम आइसोलेशन के दौरान बरतें सावधानियां:
• हमेशा ट्रिपल लेयर मेडिकल डिस्पोजेबल मास्क का इस्तेमाल करें. 8 घन्टे के बाद मास्क को डिस्पोज कर दें
• मास्क को सोडियम हाइपो-क्लोराइट से डिश-इन्फेक्ट करने के बाद ही बाहर फेंकें
• मरीज पर्याप्त मात्रा में आराम लें एवं प्रचुर मात्रा में पानी पीएं
• लगभग 40 सेकंड तक साबुन एवं पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल बेस्ड सैनीटाइजर का प्रयोग करें
• निजी सामान किसी दूसरे के साथ साझा न करें
• जिन सतहों एवं चीजों को छुते हों उसे नियमित तौर पर हाइपो-क्लोराइट से डिश-इन्फेक्ट करें
• चिकिस्त्कीय सलाह को पूरी तरह पालन करें
• अपना ख्याल खुद रखें एवं अपने शारीरिक तापमान को प्रतिदिन मॉनिटर भी करते रहें
अफवाहों पर लग़ाम के लिए सरकार ने लांच किया वेबसाइट
सारण : कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा नियमित तौर पर दिशानिर्देश भी जारी किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार ने लोगों को कोरोना पर सटीक एवं प्रमाणिक जानकारी देने के उद्देश्य से ‘इंडिया फाइट कोविड’ नाम से वेबसाइट (www.indiafightscovid.com) भी लांच किया है। जिसमें लोगों को कोरोना संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। कोरोना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाई जा रही अफवाहों के कारण लोगों में संशय की स्थिति भी बन रही है। इसे ध्यान में रखते हुए इस वेबसाइट पर अफवाहों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गयी है। साथ ही संस्थागत प्रसव अन्य जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में भी सतर्क एवं सावधान रहने की बात बताई गयी है।
सामाजिक दूरी की जगह इमोशनल दूरी न बनायें :
कोरोना को लेकर सरकार लगातार सामाजिक दूरी बनाने पर जोर दे रही है. लेकिन सामाजिक दूरी बनाने के क्रम में कई जगह संक्रमितों से भावनात्मक दूरी बनती जा रही है। इसको लेकर ‘इंडिया फाइटस कोविड’ ने आगाह किया है एवं संक्रमितों के प्रति भावनात्मक दूरी नहीं बनाने की अपील की गयी है। कोरोना पर फ़ैल रही भ्रामक जानकरियों से बचने की भी सलाह देते हुए वेबसाइट पर यह जानकारी दे गयी है कि किसी भी कोरोना के विषय में किसी भी तरह की प्रमाणिक जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा लांच की गयी टोल फ्री नंबर 1075 या राज्य सरकार की टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर ली जा सकती है।
संस्थागत प्रसव की सुविधा है उपलब्ध:
कोरोना संक्रमण के बीच कई जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुयी है. लेकिन राज्य सरकार ने जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं जैसे मातृ स्वास्थ्य सेवा, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा, परिवार नियोजन सेवाएं एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं को पुनः नियमित किया गया है। वेबसाइट के माध्यम से भी संस्थागत प्रसव को लेकर जानकारी दी गयी है। यह बताया गया है कि कोरोना के कारण कुछ लोगों के मन में भ्रांतियां फैली है कि सारे अस्पताल बंद होंगे या वहाँ सिर्फ कोरोना का ही उपचार किया जा रहा होगा। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की सेवा पूर्वत दी जा रही है. इसके लिए गर्भवती महिला के परिवार को अपने आशा एवं एएनएम से संपर्क में रहने ई जरूरत है एवं उन्हें प्रसव की जानकारी देनी है।
इन चीजों पर वेबसाइट में दी गयी है जानकारी :
• सामाजिक दूरी के महत्व
• हेल्थ वर्कर सपोर्ट
• घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम के उपाय
• लॉकडाउन की स्थिति में संस्थागत प्रसव की सेवा
• लॉकडाउन में मानसिक स्वास्थ्य की जरूरत
• कोरोना पर फ़ैल रही विभिन्न अफवाहों की सटीक जानकारी
• कोरोना रोकथाम के उपाय
• लॉकडाउन में डिजिटल पेमेंट
• लॉकडाउन में स्तनपान एवं नवजात देखभाल की जरूरत आदि अन्य जरुरी सेवाओं की भी जानकरी दी गयी है
प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन
सारण : बलिया से आए एक युवक को स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था वही जांच में उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है जबकि ये युवक अररिया का रहने वाला है वही बांका की एक 20 साल की युवती भी करोना पाजिटिव पाई गई है यह छपरा में हर्बल प्रोडक्ट बेचने का काम करती थी और यह भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में थी इसका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है इस प्रकार सारण में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले की संख्या 6 हो गई है।
सामाजिक संगठन गरीब व असहायों को उपलब्ध करा रहे राशन
सारण : सामाजिक संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इन्डिया एवं एसडीपीआई की सारण इकाई ने एक माह से गरीब, असहाय लोगों के बीच सुखा भोजन सामग्री वितरण कर रही है। पापुलर फ्रंट आफ इन्डिया के जिला सचिव मोहम्मद परवेज आलम एवं एसडीपीआई के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कामरान अहमद अंसारी ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन से गरीबों, देहाड़ी मजदूरों, एवं असहाय लोगों की परेशानी बढ़ी लेकिन सामाजिक संगठन पीएफआई और राजनीतिक संगठन एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं ने पिछले एक माह से छपरा शहर में सुखा राशन बाँटने का काम किया ताकि कोई भी देशवासी भूखा ना सोये। सारण जिला के विभिन्न प्रखंडों मे संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता गरीब, असहाय, लोगों के बीच लगातार भोजन समाग्री वितरण कर रहे हैं। संगठन का मुख्य उद्देश है जिले के कोई भी गरीब, असहाय,भुखा ना सोये।
लॉकडाउन में दैनिक मजदूरों और गरीबों को खाने के लाले पड़ गए हैं ऐसे में तत्परता के साथ संगठन के कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं जिसमे मुख्य रूप से इशतेयाक अहमद, आमिर खान, सुल्तान हुसैन इदरिसि,नौशेर अहमद, मुहम्मद रजा, रिंकु, गरखा से नौशाद अहमद, बाबूजान अंसारी,महताब आलम,वसीम अहमद, इमामुद्दीन अहमद, गुड्डू अली, मढ़ौरा से एहसान अहमद, इमरान अली,नगरा से रेयाजुददीन अहमद, जलालपुर से अफताब आलम,शेर ख़ान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जीजान से मानवसेवा में लगे हुए हैं।
महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या, पति व ससुर गिरफ़्तार
सारण : जिले के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीगंज एक दलित बस्ती में महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस दी मौके पर पहुंची पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला शैलेंद्र राम की पत्नी थी। घटना की सूचना पर मृतिका को मिली जिनके बयान आधार पर मृतिका के पति व ससुर पुलिस ने त्वरित कार्रवई करते हुए गिरफ़्तार ;कर लिया है।
बच्चों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर बांटे फेस मास्क
सारण : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत संस्था के सचिव रंजीत कुमार के नेतृत्व में लोहरी ग्राम में संचालित निःशुल्क शिक्षा केंद्र पर लगभग 3 वर्षों से निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे वैसे गरीब बच्चे जो किसी कारण बस शिक्षा से वंचित थे उनके बीच कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क एंव पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सचिव तथा निःशुल्क शिक्षा केंद्र लोहरी के केंद्र संचालक रण्जीत कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से उत्पन्न हालात में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो तथा उन्हें कोरोना वायरस की महामारी से बचाया जा सके इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके बीच मास्क और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया ताकि वह घर बैठे अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस अवसर पर अमरजीत कुमार,अभिषेककुमार,राजू. राजमोहन, प्रिंस, रिया,नीलू ,. छोटी,अंशु सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
सारण : दिघवारा थाना क्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर मौजमपुर फुलवरिया गांव के समीप अनियंत्रित सुमो के चपेट में आने से डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलवा टोला गांव निवासी सुभाष राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलाने पर स्थानीय लोगों ने मुकेश को इलाज अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया तथा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।
मास्क व साबुन का किया गया वितरण
सारण : सारण सांसद राजीव प्रताप रुड़ी के मार्गदर्शन और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर के सौजन्य से छपरा सदर प्रखंड के नैनी गांव में जहां कोरोनावायरस संदिग्ध होने की आशंका है, वहां मंदिरों के पुजारी व ग्रामीणों के बीच भाजपा छपरा सदर मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम के द्वारा मास्क और साबुन का वितरण किया गया। इस मौके पर छपरा सदर अध्यक्ष विश्वास गौतम ने कहा कि कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए मास्क का अहम किरदार है , दूसरे चरण के लॉकडाउन में सरकार ने घर से बाहर जाने के लिए मास्क पहनना आवश्यक कर दिया है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया सभी लोग हस्तनिर्मित मास्क का प्रयोग करें, जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए जो व्यक्ति गमछा/मास्क ना लगाएं उनसे बात ना करें इस तरह की मुहिम समाज में चलाने की जरूरत है ! भाजपा कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह, मुकेश कुमार, फौलादी कुमार आदि लोग सहयोगी रहे।