वाहन जांच के दौरान देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार
नवादा : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों के ऐसे ही मंसूबे पर नवादा जिले की पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है की मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी ओढनपुर से समाय-सिकंदरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मंझनपुरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। मौके पर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्ता अपराधियों में मंटू कुमार सिकंदरा का रहने वाला है और दूसरा सुरेन्द्र भुआलचक का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों अपराधियों से एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया। एक अपराधी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस अधीक्षक हरी प्रसाथ एस ने इसकी पुष्टि की है । इस बावत दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
बता दें इसके पूर्व नारदीगंज में एक अपराधी को देशी कट्टा व कारतूस के साथ तीन दिन पूर्व गिरफ्तार किया जा चुका है ।
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव को ले नारदीगंज पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जब्त कर चालक व मालिक के विरूद्ध कार्रवाई किया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धनार्जय नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव ट्रैक्टर से किया जा रहा है।सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह में नदी से बालू का उठाव कर ले जा रहे टैक्टर को भट बिगहा गांव के पास जब्त किया गया।
जब्त वाहन लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर है।जिसका गाड़ी नम्बर BR 27G 1371 है।इसकी सूचना माइनिंग विभाग को दिया गया है,माइनिंग विभाग के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है।
अज्ञात चोरों ने उड़ाई सबमर्सिबल पंप
नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार के पूरब नदी किनारे बसे बुधुआ गांव के द्वारिक प्रसाद यादव के घर में लगे सबमर्सिबल पंप की चोरी सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई। सूचना थाने में दर्ज करायी गयी है। द्वारिक प्रसाद यादव ने बताया कि सोमवार को वह नवादा स्थित घर चले थे। जब सुबह अकबरपुर पहुंचे तो देखा बोरिंग से सवमर्सिवल गायब था। आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने भी कुछ बताने से इंकार कर दिया। बता दें लाॅकडाउन के बावजूद जिले में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है ।
ज्ञान गंगा महिला समिति द्वारा स्वनिर्मित 11 हजार मास्क का किया गया वितरण
- बीडीओ एवं सीओ ने सेन्टर विजिट कर किया हौसला आफजाई
नवादा : महिला विकास निगम , समाज कल्याण विभाग द्वारा संपोषित ज्ञान गंगा स्वयंसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड हिसुआ के द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव हेतु समूह के महिलाओं द्वारा मास्क निर्माण करवाकर समूह के सदस्यों क़ो निःशुल्क वितरण करने का संकल्प लिया है।
हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.मृत्युंजय कुमार , अंचलाधिकारी नीतेश कुमार एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम बाबु द्वारा मास्क निर्माण सेंटर का भ्रमण कर अवलोकन किया गया । मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा महिला समूह द्वारा उठाए गए यह कदम काफी सराहनीय है। इससे कोरोना संक्रमण से तो बचा हीं जाएगा साथ हीं ग्रामीण लोगों में भी इसके प्रति जागरूकता आएगी कि किस प्रकार कोरोना वायरस से हम सुरक्षित रह सकते हैं ।
ऐसे कार्यों से ग्यारह हजार लोग निःशुल्क मास्क प्राप्त कर सकते हैं और इसे देख महिलाए घर में स्वनिर्मित कर अपने और अपने परिजन मास्क बनाकर दे सकते है।
समिति के अध्यक्ष सरस्वती देवी ने बताया कि ज्ञान गंगा महिला समिति 2008 से नियमित प्रखंड के सभी सभी पंचायत विभिन्न ग्रामों में समूह गठन कर समूह के दीदी के बीच आर्थिक , समाजिक तथा जागरूकता के तहत कार्य कर रही है ।
बता दें समिति द्वारा 1172 समूह का गठन किया गया है। जिसमें 13332 महिला सदस्य विश्वव्यापी कोरोना महामारी क़ो बचाव हेतु सभी लोगों क़ो मास्क लगाना अनिवार्य बताया गया है । इसी क़ो ध्यान में रखते हुए ज्ञान गंगा महिला समिति के दीदी से सम्पर्क स्थापित कर मास्क निर्माण एवं प्रत्येक गांव में 11 हजार मास्क निःशुल्क वितरण करने का संकल्प लिया। समिति के सीईओ आनन्द प्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पुरे भारत में लॉक डाउन है । इस कारण मास्क निर्माण में समाजिक दूरी का पालन करते हुए इस कार्य क़ो पूर्ण किया जा रहा है। मौके पर मनोज कुमार, रवि प्रकाश, सुनील कुमार, मीना देवी, बिंदु देवी, चिंता देवी, मिंटू देवी, अनीता देवी, माधुरी देवी, रेखा कुमारी इत्यादि महिला उपस्थित थी।
दुर्घटना को न्योता देती टूटी नाली
नवादा : विभागीय लापरवाही का खामियाजा हिसुआ नगरवासियों क़ो भुगतना पड़ रहा है। बता दें हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के अधिकतर नालियों का ढक्कन टूटा हुआ है । जिसमें अक्सर दुर्घटना होते रहता है। यह तस्वीर हिसुआ नगर के वार्ड नम्बर 13 के एक गली की है। जिससे गुजरने वाले राहगीरों का अक्सर दुर्घटना हो रहा है। हिसुआ नगर स्थित वार्ड नं. 13 में यह स्थिति हर घर जल नल योजना वालों की देन है। उसी को लेकर यहां गढ्ढा किया गया था। जिससे बहुत बार कई लोग हो चुकी है आये दिन घटना दुर्घटना हो रहा हैं। यह पार हटीया नीमतर मोहल्ले से लगभग दो से तीन मुहल्ला जुड़ा हुआ है। जिसपर हजारों लोगों का आवागमन लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त बातों का ध्यानाकर्षण वार्ड वार्ड पार्षद सह नगर उपाध्यक्ष शंभू शर्मा क़ो कराया गया बावजूद अबतक कोई उपाय नहीं किया जा रहा है।
संक्रमित गांव में आवश्यक सामग्री पहुँचाने का डीएम ने दियानिर्देश
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के निवास वाले क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों में संक्रमण अनिवार्य रूप से रोकने का निर्देश दिया गया है।
नवादा जिला के हिसुआ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रंमित होने की सूचना प्राप्त है, जांच के दौरान संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है।
उन्होंने हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत संक्रमित क्षेत्र के 03 कि0मी0 की परिधि में कॉन्टेंमेंट जोन घोषित किया है। उन्होंने नोडल पदाधिकारी लॉक डाउन कोषांग को निर्देश दिया है कि कॉन्टेंमेंट जोन के अन्तर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गो को अगले आदेश तक पूर्णतया बंद किया जाय। प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ को निर्देश दिया गया कि कॉन्टेंमेंट जोन के अन्तर्गत आने वाले वार्ड/पंचायत के समस्त आवागमन मार्गों को संबंधित मुखिया एवं वार्ड मेम्बर के सहयोग से बांस-बल्ली लगाकर पूर्णतः लॉक कर देंगे और साथ ही आवागमन को अवरूद्ध कर देंगे। इन मार्गां पर पुलिस बल, चौकीदार, गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति भी होगी।
उन्होंने सख्त निर्देश दिया है कि कॉन्टेंमेंट जोन से बाहर या कॉन्टेंमेंट जोन से अन्दर प्रवेश किया जाता है तो उसके विरूद्ध भा0द0सं0की धारा 188, 269 एवं 270 से सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी। संबंधित व्यक्ति को अविलंब हिरासत में लेकर कारावास में डाल दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि कॉन्टेंमेंट जोन के पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करवायें। जिसमें मलेरिया/कालाजार के छिड़काव कर्मी का उपयोग करेंगे, सभी कर्मी दास्ताने का एप्रन पहनेंगे, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करेंगे। कॉन्टेंमेंट जोन में नियमित रूप से छिड़काव किया जाएगा। सिविल सर्जन नवादा इस संबंध में टीम बनाकर सभी का जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। कॉन्टेंमेंट जोन के अंदर सभी दुकानें बन्द होने के कारण आवश्यक वस्तुओं का वितरण (चावल,दाल, गेहूं, हरी सब्जी आदि) उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता पैकेट तैयार कर डोर टू डोर उपलब्ध करायेंगे।
जिला पदाधिकारी ने हिसुआ प्रखंड के संबंधित पंचायतों के संबंधित वार्डां में अवस्थित सभी स्वास्थ्य संस्थान सरकारी/निजी सहित एवं अन्य चिकित्सीय संस्थानों को सूचीबद्ध करते हुए बुखार/खांसी/सांस लेने में तकलीफ लेने वाले रोगियों की सूचना नियमित रूप से प्राप्त करने एवं सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसारअग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया सदर अस्पताल
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कहुआरा पचायत की जनपुरा निवासी तपपेश्वर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल नवादा भेजा गया। सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक उसे स्वास्थ्य जांच किया,उसे श्वास लेने में तकलीफ हो रही थी,तब उसे यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,वावजूद उसे एम्बुलेंस से सदर अस्पताल नवादास् वास्थ्य जांच के लिए भेज दिया गया। बताया गया वह लड़का सोमवार को हाजीपुर से अपने गांव आया था,उसे श्वास लेने में तकलीफ हो रही थी।
हरियाणा से आये पांचों युवको को 14 दिन घर में आइसोलेशन पर रहने की दिया गया सलाह
नवादा : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दूसरे प्रदेश में रहने वाले 5 प्रवासी युवक अपने गांव पहुचे । सभी प्रवासी नारदीगंज प्रखंड के इचुआकरणा पंचायत की पांचूबिगहा गांव के निवासी है। जिसमें उसी गांव के मदन पासवान का पुत्र मन्नू कुमार,स्व0 वीरेश पासवान का पुत्र अरविन्द कुमार,श्रवण कुमार,गोरेलाल पासवान के अलावा सहदेव पासवान का पुत्र गोपाल पासवान है। जो सोमवार की दोपहर के बादअपने गांव आया ।
बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के भयाक्रांत परिजनों ने उनलोगों को तारिफदारी किया,और सभी पांचो युवक को गांव स्थित आंगनबाडी केंद्र में रहने की सलाह दिया। मंगलवार की सुबह में सरपंच रेणू देवी,समाजसेवी सत्येन्द्र पासवान,राजकुमार पासवान समेत अन्य ग्रामीणो की पहल पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी में भेजा गया,जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच किया,और कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं देखा गया,सभी स्वस्थ्य बताया गया,वैसे चिकित्सकों ने सभी को 14 दिनों तक घर पर आइसोलेशन पर रहने की सलाह दिया गया।
प्रवासीयुवकों ने बताया कि हमलोग हरियाणा में प्राइवेट फर्म मे काम करते थे,लॉकडाउन के कारण काफी परेशानी हो गयी । नवादा जिले 15 साथी एक साथ रहते थे तब हमलोग अपने घर लौटने का इरादा किया। इसी बीच वहां से एक ट्रक शेरघाटी (गया) सड़क मार्ग से कोलकाता जा रही थी,वाहन चालक से बातचीत हुई,तो चालक ने स्पष्ट तौर कहा कि चलना है,तो प्रत्येक व्यक्ति 2 हजार किराये देना होगा,और उसके बाद प्रति व्यक्ति 17 सौ रूपये किराये का भुगतान कर शेरघाटी तक आया,उसके बाद वाहन नही मिलने पर पैदल ही गांव आ गया।
विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत,मचा कोहराम
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के जोरावरडीह गांव में देर शाम विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि जोरावरडीह गांव निवासी विजय मंडल के पुत्र नीतीश कुमार की पत्नी 25 वर्षीय किरण देवी अपने घर में बल्ब लगा रही थी। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। करंट लगने से घायल किरण देवी को परिजनों द्वारा आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अभी अभी तक लङकी के मायके वालों की कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है । उनके आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है।
सरपंच ने जरूरतमंदों के बीच बांटा मास्क
नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर पंचायत की सरपंच त्रिवेणी सिंह ने मंगलवार को अपने पंचायत के लोगों के बीच मास्क का वितरण किया । ऐसा जिले में लगातार बढते कोरोना के मरीजों की संख्या को लेकर किया गया । उन्होंने लोगों को बताया कि देश के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या में बृद्धि हो रही है ।फिलहाल लाॅकडाउन समाप्त होने की संभावना नहीं है। कोरोना से लङने के लिए शारीरिक दूरी के साथ मास्क का पहनना आवश्यक है । ऐसा कर ही हम इससे बचाव कर सकते हैं।
लाॅकडाउन में दुकानें बंद है। फिर मास्क की खरीदारी ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के मुश्किल भरा काम है । ऐसे में घर का बना मास्क पहने के सिवाय दूसरा विकल्प नहीं रह गया है । इसलिए घर में निर्माण कर वैसे लोगों को चिन्हित कर मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है जो खरीदने में सक्षम नहीं हैं। मौके पर सौरभ कुमार, गुंजन सिंह, गोपाल सिंह, गौतम कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
रमजान में सदका-ए-फितर अदा करना भी जरूरी
नवादा : रमज़ान का पाक महीना शुरू हो गया है। जैसे रोजा इस्लाम धर्म के पांच अरकान में एक है वैसे ही ज़कात भी इस्लाम धर्म के पाँच अरकान (आधार स्तम्भो) में से एक है। हर मुस्लिम के लिए ज़कात देना फ़र्ज़ (परम कर्त्तव्य) है, जिस भी मुस्लिम (मर्द या औरत) के पास 7.5 तोला (87.48 ग्राम) सोना (gold) है, या उतनी कीमत की संपत्ति है, उसको हर वर्ष अपनी आय का 2.5% ज़कात देनी होती है।
ज़कात गरीब लोगों का हक़, और अमीर लोगों का कर्त्तव्य है। ज़कात का महत्त्व इस बात से ही पता चलता है, कि पाक क़ुरआन में अल्लाह ने ज़कात का जिक्र 32 बार किया है और ज़कात इस्लाम धर्म के पाँच आधार स्तम्भो में से तीसरा स्तम्भ है। वैसे तो आप साल भर सदका खैरात ज़कात दे सकते हैं, लेकिन रमजान में इकट्ठे पूरे साल का ज़कात भी निकाल सकते हैं।
सदका-ए-फितर :
जिस व्यक्ति पर जकात फर्ज हो, उसको सदका-ए-फितर अदा करना भी वाजिब होता है। लेकिन जकात फर्ज होने के लिए ये शर्त है कि माले निसाब (माल दौलत) पर चांद के हिसाब से एक साल गुजर जाए। मगर सदका-ए-फितर वाजिब होने के लिए ये शर्त जरूरी नहीं है। यदि किसी व्यक्ति के पास माल नहीं है, और चांद रात को अचानक माल और दौलत आ गई तो सुबह होते ही उस पर सदका-ए-फितर वाजिब हो जाएगा।
क़ुरआन व हदीस की रौशनी में ज़कात के मुस्तहिक़ (हक़दार) लोगज़कात का मक़सद इसलामी समाज में मालदार लोगों से माल लेकर ग़रीब लोगों की आर्थिक रूप से मदद करना है ताकि ग़रीबी का ख़ात्मा हो। मुसलमानों में जो मुफ़लिसी और ग़रीबी मौजूद है वह इस बात का सुबूत है कि ज़कात की सही अदायगी नहीं हो रही है और वह असल हक़दारों तक पूरी तरह नहीं पहुंच रही है।
मजलिस उलमा वा उम्मत के कार्यालय सचिव इनातुल्लाह कासमी कहते हैं आम तौर से लोग इस बात से नावाक़िफ़ हैं कि ज़कात लेने के हक़दार कौन कौन लोग हैं और ज़कात किन लोगों पर फ़र्ज़ है? हर वह शख्स जिसके पास साढ़े सात तोला सोना या 52 तोला चांदी या इस निसाब के मूल्य जितने माल पर साल गुज़र जाए तो उसे उस का चालीसवां हिस्सा यानि ढाई प्रतिशत ज़कात अदा करनी फ़र्ज़ है।
क़ुरआन व हदीस में ज़कात को सदक़ा भी कहा गया है।
सूरा ए तौबा की 9वीं आयत का तर्जुमा है-‘‘ज़कात जो हक़ है वह हक़ है फ़ुक़रा (मुफ़लिसों) का और मसाकीन (मुहताजों) का और आमिलीन (ज़कात के काम में जाने वालों) का और मौल्लिफ़तुल क़ुलूब (ऐसे ग़ैर मुस्लिम जिनकी दिलजोई की ज़रूरत हो) का और रिक़ाब (गर्दन छुड़ाने में) का आज़िमीन (क़र्ज़दार) का और सबीलिल्लाह (अल्लाह की राह में जानतोड़ संघर्ष करने वालों) का और इब्नुस्सबील (मुसाफ़िर जो सफ़र में ज़रूरतमंद हो)
अपील : अभी पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है।
पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे समय में बहुत से लोग परेशान हाल हैं। इस बार मुसलमान पर दोहरी जिम्मेदारी है।अभी अपने आस पास देखें, जो भी गरीब-मजलूम लोग हैं उनकी मदद जरूर करें। ऐसे समय में मदद करने से अल्लाह बरकतों का दरवाजा खोल देता है ।
पुलिस हिरासत में इलाजरत आरोपित की हालत बिगड़ी
नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के ज्यूरी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में बुरी तरह घायल अजीत चौरसिया उर्फ मुकेश की हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बता दें कि बुधवार की देर रात को दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए थे। जिसमें मुकेश गंभीर रूप को घायल हो गया था। उसे पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे नवादा रेफर कर दिया गया था।
नवादा से भी उसे वर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर कर दिया गया था। इस बीच न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए शनिवार को पुलिस उसे पावापुरी से पकरीबरावां थाने ले आई थी। उसे देर रात्रि को पुलिस हाजत में रखा गया था। तभी आरोपित की हालत बिगड़ गई। तब आनन-फानन में पुलिस द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया गया था। पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही थी। तभी मामले की सूचना ग्रामीणों को मिली तब ग्रामीण उग्र हो गए थे।
घटना की सूचना के बाद एसपी हरि प्रसाथ एस, एसडीओ उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ मुकेश कुमार साह, इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, थानाध्यक्ष सरफराज इमाम सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किए। आपसी भाईचारे के साथ रहने की अपील की। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया था कि जब तक जख्मी की हालत ठीक नहीं हो जाती तब तक चिकित्सक की सलाह पर उसका इलाज किया जाएगा। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए थे। मुकेश की हालत पुन: खराब हो जाने पर उसे सदर अस्पताल, नवादा स्थानांतरित किया गया है ।
हिसुआ में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला, गांव को किया सील
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के एक गांव की 40 वर्षीया महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। कोरोना मरीज के गांव और उसके तीन किलोमीटर की परिधि को सील करने और सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। महिला के संपर्क चेन के बारे में जानकारी ली जा रही है।
उनके स्वजनों और संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष राजकुमार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीज के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुटे हैं। हालांकि अधिकारी इस बाबत कुछ भी नहीं बता रहे हैं, लेकिन ग्रामीण बता रहे हैं कि महिला के संपर्क में रहे आधा दर्जन लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव से ले गई है। जिलाधिकारी के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि की है।
अब तक चार मरीज आए सामने, दो हुए स्वस्थ :
गौरतलब है कि 16 दिनों के बाद जिले में कोरोना का नया मामला सामने आया है। इस प्रकार जिले में कुल चार लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें दो लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। सर्वप्रथम 8 अप्रैल को पहला मामला जिले में सामने आया था।
नवादा नगर के कमालपुर मोहल्ला के एक 38 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद मेसकौर प्रखंड के एक गांव के दो लोगों की जांच रिपोर्ट 11 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। लंबे अंतराल के बाद फिर से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है।
बाइक के लिए विवाहिता को घर से निकाल दिया
नवादा : जिले के रजौली थानाक्षेत्र के खिजुआ मोहनपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव की पुत्री निभा कुमारी को ससुराल वालों ने दहेज के रूप में बाइक नहीं दिए जाने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस बाबत पीड़िता ने अकबरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। निभा कुमारी ने बताया कि उनकी शादी हिदू रीति निवाज के अनुसार वर्ष 2016 में अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपाय गांव के निवासी चंद्रिका प्रसाद यादव के पुत्र विपीन कुमार के साथ हुई थी। उसकी एक ढेड़ वर्ष की बच्ची भी है। शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा बाइक की मांग की जाती रही थी। मांग पूरी नहीं किए जाने पर ससुराल वाले बराबर प्रताड़ित किया करते थे।
24 अप्रैल की दोपहर एक बजे दिन में ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और कपड़ा, जेवरात छीन लिए। उसके पति बंगलुरु में रहते है। वे मुझे रखना नहीं चाहते हैं। वे भी बराबर प्रताड़ित किया करते हैं। दर्ज प्राथमिकी में चंद्रिका प्रसाद यादव पिता कुलदीप यादव, सास कांति देवी पति चंद्रिका प्रसाद यादव, देवर विक्की कुमार, मनीष कुमार, ननद सिम्पी कुमारी पति विपीन कुमार, ननदोसी मनू प्रसाद यादव पिता बच्चन प्रसाद यादव को आरोपित किया गया है।
कारखानों की चिमनियों से रफ्ता-रफ्ता निकलने लगा धुंआ
नवादा : देशव्यापी लॉकडाउन के एक माह बाद कामकाज पटरी पर लौटने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-मध्यम उद्योगों में कामकाज शुरू हुआ है।
वैसे तो नवादा जिला औद्योगिक रूप से पिछड़ा है, यहां कोई बड़े कल-कारखाने नहीं हैं। लेकिन, कृषि आधारित रोजी-रोजगार से जुड़े छोटे कारखाने हैं। 20 अप्रैल के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों को खोलने के आदेश के बाद बंद कारखानों की चिमनियों से धुआं निकलने लगा है। हालांकि अब भी दुश्वारियां कम नहीं हैं। सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक काम के वक्त शारीरिक दूरी का अनुपालन किया जाना है। ऐसे में प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है, लेकिन मालिक-मजदूर इससे खुश हैं कि काम शुरू हो गया।
नवादा के बियाडा परिसर में संचालित ज्योति फूड प्रोडक्ट द्वारा सत्तू का निर्माण होता है। इसके संचालक अनिल कुमार कहते हैं, जनता कर्फ्यू के दिन से ही फैक्ट्री बंद थी। आठ मजदूर नियमित काम करते थे। 22 अप्रैल से दोबारा काम शुरू किया गया है। फिलहाल, तीन-चार मजदूरों से काम लिया जा रहा है। उत्पादन आधे से भी कम है। पूर्व में सात-आठ क्विंटल सत्तू का निर्माण प्रतिदिन होता था। इन दिनों दो से ढाई क्विंटल हो रहा है। उत्पाद को बाजार तक पहुंचाना थोड़ा जटिल है। वाहन पास की समस्या है। वैसे, बाजार बंद रहने के कारण खपत भी कम है।
इसी परिसर में जिमालया ड्रग प्राइवेट लिमिटेड है। यहां दवा उत्पादन होता है। फैक्ट्री बंद मिली। इसके संचालक बीके राय से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि मजदूर व अन्य कर्मी काम पर नहीं आ रहे हैं। परिसर में आधा दर्जन के करीब छोटे कारखाने हैं। आम तौर पर सभी बंद पड़े हैं।
फुटपाथी कारोबार भी हैं प्रभावित
नवादा नगर के पातालपुरी मोहल्ले के निवासी राजकुमार की पहचान गांधीजी के रूप में है। ठेले पर मूंगफली-चना आदि बेचते हैं। हमेशा सिर पर गांधी टोपी धारण करने के कारण लोग इन्हें गांधीजी के नाम से पुकारते हैं। लॉकडाउन शुरू हुआ तो ठेले पर सत्तू बेचने लगे। बाजार बंद रहने के कारण ये अपना ठेला लिए गांधी स्कूल में लगाए गए अस्थाई सब्जी मंडी रोज सुबह पहुंच जाते हैं।
कहते हैं, पेट भरने भर को कमाई हो जाती है। घर-परिवार के लिए कुछ बचा पाना मुश्किल हो रहा है। इनके बेटे राकेश अनुमंडल कार्यालय के पास गुमटीनुमा दुकान में इन दिनों पकौड़ा व बेल का शर्बत बेचा करते थे। इन दिनों आलू-प्याज बेच रहे हैं। कहते हैं, अभी शर्बत का सीजन था। अच्छी कमाई होती थी। सालभर खाने के लिए गेहूं एकमुश्त खरीदता था। बाजार बंद रहने से आलू-प्याज बेच रहा हूं। कमाई इतनी भर कि परिवार का पेट भर सके।
सरकारी कार्यालयों में बदला है कामकाज का तरीका :
लॉकडाउन फेज-2 में सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू हुआ है। शारीरिक दूरी का अनुपालन कराया जा रहा है। एक तिहाई कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है, लेकिन पब्लिक के लिए लक्ष्मण रेखा अब भी बनी है। ऐसे में ऑफिस के अंदर विभागीय कामकाज तो हो रहा है, लेकिन पब्लिक का सीधा जुड़ाव बाकी है।
वाहन जांच के दौरान बाइक के धक्के से सिपाही घायल
नवादा : जिले के पकरीबरांवा पुलिस अनुमंडल कार्यालय के समीप सुबह वाहन जांच के दौरान सिपाही राजकुमार बाइक के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, नवादा रेफर कर दिया गया है। पकरीबरावां पुलिस इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान ने बताया कि तीन में से दो बाइक सवारों को हिरासत मे लिया गया है, जबकि एक भाग गया।
बताया जाता है कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए अनुमंडल पुलिस कार्यालय के समीप वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन लोग वहां से गुजर रहे थे। वाहन जांच देख बाइक चालक तेज रफ्तार में वहां से निकलने का प्रयास किया । इसी क्रम में बाइक से सिपाही को धक्का लग गया। हिरासत में धमौल ओपी क्षेत्र के जसत गांव निवासी मधु यादव व वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के महादेव बिगहा निवासी नीतीश कुमार शामिल हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।