28 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सतर्कता हीं कोरोना से दिलाएगा जीत :अंजना गुंजन

मधुबनी : कोरोना के संक्रमण से विश्व के कई देश जूझ रहे है। भारत में भी कोरोना के संक्रमण का मामला दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसी विषम परिस्थिति में हमे सतर्क रहने की जरूरत है। लॉकडाऊन के नियमों का पालन करना बेहद ही ज़रूरी है। उक्त बातें समाज सेवी व आदमी पार्टी की नेत्री अंजना गुंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।

उन्होने बिहार की जनता से अपील की कि सब लोग अपने घरों में समय बिताएँ। अपने बच्चों को क्वालिटी टाइम दें। नई पीढ़ी के सुदृढ़ निर्माण के लिए उन्हें भारतीय संस्कृति से अवगत कराएं। घर में हैं तो गृहिणी का भी खयाल रखना स्वाभाविक है। बारीकी से अपने बच्चों के व्यवहार का अवलोकन करें तत्पश्चात उचित मार्गदर्शन दें। अपनी इच्छा तथा पसंद के अनुसार कुछ रचनात्मक कार्य करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और अपना काम करके पुनः घर में कैद हो जाएँ। अभी भी समय है चेत जाएँ नहीं तो आनेवाला कल और हो सकता है। सामाजिक दूरी या यूं कहिए शारीरिक दूरी बना के रखना जरूरी है, तभी हम कोरोना को मात दे सकने में सफल होंगे।

swatva

कोरोना महामारी में जरुरतमंदो तक राशन पहुंचा रहीं बेटियां

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के एक छोटी सी बस्ती में रहने वाली समाजसेवी कोरोना की जंग में जरुरतमंदो तक लगातार राशन सामग्री पहुंचा कर सराहनीय कार्य करती आ रही है। इसी क्रम में वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस महामारी में लोगों को हो रही खाने-पीने की दिक्कतों को दूर करने के लिए रीता देवी मेमोरिय ट्रस्ट के सौजन्य से प्रखंड के दर्जनों असहाय एवं दिव्यांगो के बीच समाजसेवी गुड़िया साह के हाथों राहत सामग्रियों का वितरण कराया गया।

इस दौरान समाजसेवी गुड़िया साह, अंजू कुमारी, विभा कुमारी ने अपने हाथों राशन सामग्रियों का पैकेट बनाकर सरकार के लाभ से वंचित, असहाय एवं दिव्यांगो के बीच राशन सामग्रियों का वितरण किया। वहीं ट्रस्ट के संचालक समाजसेवी सह जेडीयू राज्यस्तरीय किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश कमिटी सदस्य युगल किशोर यादव ने बताया की इन बेटियों के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किए जा रहे सराहनीय कार्य प्रशंशनीय है।

इनके द्वारा लाॅकडाउन के दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मास्क, साबुन के साथ-साथ जरुरतमंदो के बीच राशन सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। इनके सराहनीय कार्यो का चर्चा पुरे जिला मे चल रही है। इन्ही से प्रेरणा लेकर हमने अपने ट्रस्ट के माध्यम से असहायो तक राशन सामग्रियों का वितरण करने का सोच मिली और हमने पंचायत के जरुरतमंदो का एक सूची तैयार कर इन समाजसेवी बेटियों के हाथों सामग्रियों का वितरण कराया। वहीं समाजसेवी गुड़िया साह ने बताया की जरुरतमंदो के सहायता के लिए हमारा यह अभियान चलता रहेगा, ताकि लाॅक डाउन में कोई भूखा ना सोये हमारा जीवन समाज के लिए समर्पित है।

समाजसेवी संस्थान ने 150 लोगों तक पहुंचाई राशन सामग्री

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के गंगौर पंचायत के वार्ड नंबर 12, 13 स्थित पनसलवा में संस्था की संचालिका बिट्टू मिश्रा की अध्यक्षता में गंगौर के समाजसेवी जुगल किशोर यादव एवं गंगौर कृष्णा इंडिया निधि लिमिटेड के चेयरमैन कृष्णा कुमार के सहयोग से राशन सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें संस्था के सहयोगी अमीषा कुमारी, श्वेता कुमारी, देवदत्त मिश्रा उपस्थित होकर लोगों तक राशन पहुंचाने में सहयोग किए। इन लोगों के माध्यम से लगातार हरलाखी प्रखंड के हर एक पंचायत में जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने की मुहिम लॉक डाउन के समय से चालू है।

इस संस्था की संचालिका बिट्टू मिश्रा ने कहा कि हमारी संस्था हर एक संभव प्रयास करेगी कि हम अपने टीम के माध्यम से हर एक पंचायत में जरूरतमंद को राशन सामग्री पहुंचा कर इस विकट परिस्थिति में उनकी मदद इसी तरह करते रहे, और यह राशन सामग्री हम अपने संस्था के माध्यम से लोगों तक तभी पहुंचा पाते हैं। जब हमें प्रखंड वासी सहयोग करने के लिए आगे आते हैं। मानवता सबसे बड़ा धर्म होता है, इस विकट परिस्थिति में लोगों का सहयोग करें। हमारी संस्था मानवता की मिसाल कायम कर रही है।

स्टॉल लगा जरूरतमंदों को कराया भोजन

मधुबनी : समाजसेवी सह आम आदमी पार्टी के खजौली विधानसभा के नेता अमित कुमार ने पटना गद्दी चौक पर स्टॉल लगा कर कमजोर वर्गों तथा बाहर के आये और लॉकडाउन में फॅसे हुए लोगों को लगातार तीन दिनों से खिलाया जा रहा है निःशुल्क भोजन।

वैश्विक महामारी कोविड-19 नोबल करोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूकता करते हुए जबतक लॉक डाउन रहेगा उक्त समय तक नि:शुल्क भोजन कराने का निर्णय लिया है आम आदमी पार्टी के नेता सह समाजसेवी अमित कुमार महतो ने कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन से प्रभावित गरीब मजदूर नि:सहाय तथा लॉक डाउन में बाहर के जयनगर में रुके हुए लोगों के लिए अमित कुमार महतो के नेतृत्व में तीसरे दिन भी सैकड़ों लोगों के लिए दिन का भोजन तैयार करके शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोग लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। इस नेक कार्य मे कुछ लोग भी अपना सहयोग दे रहे हैं। इससे पहले भी खजौली विधानसभा के कई प्रखंडों एवं गांव में जाके अनाज वितरण एवं फेस मास्क एवं साबुन का वितरण कर चुके हैं।

ख़राब पड़े चापाकलों की जल्द करई जाएंगी मरम्मत

मधुबनी : कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन की स्थिति के दौरान ही बढ़ते गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया। इसी के आलोक में आज अपर समाहर्ता, मधुबनी के द्वारा चलंत चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की टीम संबंधित प्रखंडों में खराब पड़े सरकारी चापाकल को ठीक करेंगे, ताकि जिलावासियों को पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

कंटेमनेंट ज़ोन में तब्दील हुआ संक्रमित इलाका

मधुबनी : कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने वाले चार इलाकों को सील कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन 4 जगहों पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए जाने पर इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद यह जोन बनाया जाता है।

कंटेनमेंट एरिया में सभी प्रकार के वाहनों एवं व्यक्तियों (आपातकालीन एवं अनिवार्य सेवा को छोड़कर) का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक नागरिकों का होम क्वारंटाइन में रहना होगा।कंटेनमेंट एरिया के सभी इंट्री और एग्जिट पॉइन्ट को चिन्हित कर बाँस बल्ले से घेरकर उक्त स्थल पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। अतिआवश्यक कार्यों से आने जाने वाले लोगों की लिस्टिंग के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
जिन स्थलों को कंटेनमेंट और बफर जोन बनाया गया है, वहाँ के आम नागरिकों से प्रशासन यह अपेक्षा करता है कि अगर उनके गांव में कोई व्यक्ति पिछले दिनों में कहीं बाहर से आया है तो उसकी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवाएं, ताकि समय रहते उसकी जांच करवाई जा सके।

बहार से आए लोगों को क्वारंटाइन में रखने का निर्देश

मधुबनी : जिलाधिकारी डॉ० निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा जिला के सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति के परिपेक्ष्य में विडिओ कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी। मधुबनी जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को पंचायत स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटरों में रखना है, तथा उनकी भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी सरकार स्तर से किया जाना है। क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे व्यक्तियों द्वारा अपने घरों से खाना मँगाने पर भी पूर्णतया रोक लगा दी गयी है। संक्रमित पाए गए लोगों के 3 किलोमीटर के एरिया को कन्टेनमेंट जोन बनाने का भी निदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी संबंधितों को दिया गया है।

जिला प्रशासन मधुबनी इस जिला के नागरिकों से अनुरोध करती है, कि अपने घरों में रहें, खुद को तथा अपने परिजनों को इस महामारी से बचायें। सरकार द्वारा निर्गत आदेश का अनुपालन करें। लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।

कोरोना संक्रमित इलाको को बनाया गया कंटेनमेंट ज़ोन

मधुबनी : जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच मामलों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। मधुबनी के चार इलाके को सील कर दिया गया है। इन चार जगहो पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाये जाने पर इन इलाको को पूरी तरह सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद यहाँ कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

कंटेनमेंट एरिया में सभी प्रकार के वाहनो, आपात कालीन एवं अनिवार्य सेवाओ को छोड़कर आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक नागरिको का होम क्वारन्टाइन मे रहना होगा। कंटेनमेंट एरिया के सभी एंट्री और एग्ज़िट पॉइंट को चिन्हित कर बांस-बल्ले से घेरकर उक्त स्थल पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। अति आवश्यक कार्यो से आने-जाने वाले लोगो की लिस्टिंग के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। कंटेनमेंट एरिया को सेनी टाईज कराया जा रहा है, जगह-जगह पुलिस गश्त कर रही है। जिला प्रशासन ने लॉकडाऊन का सख्ती से पालन करने के लिये कई तरह के गाइड लाइन जारी किये गये है। इसे लेकर अब लोग भी सचेत हो रहे है। रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है। नगर से सटे भच्छी पंचायत मे ग्रामीणो ने भी गाँव मे आने-जाने वाले रास्ते को बांस-बल्ले से घेर दिया है।

कोरोना के 35 सैंपलों में से नौ रिजेक्ट शेष निगेटिव

मधुबनी : एसकेएमसीएच में रविवार की देर रात मधुबनी से आए कुल 35 सैंपल में से नौ को रिजेक्ट कर दिया गया। शेष की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव है। इस बारे में एसकेएमसीएच प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि नौ सैंपल के वायरस मीडियम ट्रांसपोर्ट में सही से कोड अंकित नहीं था। पेन से लिखकर दिया गया था। इससे सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट जारी करने में गड़बड़ी हो सकती थी। इसको देखते हुए मधुबनी के सीएस को फिर से दोबारा इन नौ लोगों का सैंपल लेकर भेजने के लिए कहा गया है। इधर, एसकेएमसीएच की वायरोलॉजी लैब में सोमवार को 145 सैंपल आए। इसमें मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल मिलाकर कुल 26 सैंपल आए। इसी तरह देर शाम तक पश्चिम चंपारण से 23, पूर्वी चंपारण से 34, सीतामढ़ी से 19, मधुबनी से 16, शिवहर से 17 सैँपल आए हैं।

रविवार की देर रात सीतामढ़ी से 13, पश्चिम चंपारण से पांच व मधुबनी से 35 आए थे। विभागाध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार के अनुसार 13 अप्रैल से 27 अप्रैल की देर शाम तक 511 सैंपल आए हैं। इसमें 388 की रिपोर्ट निगेटिव है। एक शिवहर का पॉजिटिव है।

मधेपुरा व मधुबनी जिले की सीमाएं की गई सील

मधुबनी : पड़ोसी जिले मधेपुरा और मधुबनी में कोराना संक्रमित के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिले से सटी सभी सीमाएं और मधेपुरा-मधुबनी से आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। कुछेक रास्तों से ही पास होने की स्थिति में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। लॉकडाउन की अवधि में दोनों जिलों से सुपौल जिले में वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। मधेपुरा की ओर से सिंहेश्वर-सुपौल सड़क में लक्ष्मीनियां चौक, सिंहेश्वर पिपरा सड़क में श्यामनगर और त्रिवेणीगंज अनुमंडल में कुमारखंड-त्रिवेणीगंज सड़क पर फुलकाहा-बिसनपुरथान चौक से वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। यहां मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आने-वाले वाहनों का पास और परिचय पत्र देखकर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उस जिले से आने वाले हरेक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उधर, मधुबनी जिले के मधेपुर से सटे मरौना प्रखंड में प्रवेश करने वाले मरौना उत्तरी, दक्षिणी और कमरेल पंचायत की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि मरौना के उन तीनों पंचायतों की हाऊस टू हाऊस स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावे एनएच 57 पर गुजरने वाले वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है।

जैलसाइन के भ्रष्टाचारी मुखिया ने झूठे मुकदमे में एमएसयू सेनानी को फंसाया

मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सेनानी लगातार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति हेतु आवाज उठाती आ रही है, और यूनियन सदैव इस हेतु संघर्षरत है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एमएसयू के झंझारपुर जिलाध्यक्ष/प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना एक शिक्षित सामाजिक व्यक्ति का कर्तव्य है। जिसका निर्वहन मिथिला स्टूडेंट यूनियन से जुड़े सभी सेनानी करते है। रुद्रपुर थाने क्षेत्र के मुखिया के भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे सेनानी रविन्द्र निराला द्वारा प्रखर रूप से आवाज उठाया जा रहा है। इस लॉकडाउन में रविंदर निराला जी जो की यूनियन के जैलसाइन पंचयात प्रभारी हैं, वो दिल्ली में हैं, और मुखिया द्वारा थाना प्रभारी के मदद से उन पर झूठा मुकदमा लाद दिया गया है।

मुखिया द्वारा सत्ताधारी पार्टी का धौंस दिखा कर यूनियन के आवाज उठाने वाले सेनानी के आवाज दबाने की ये साजिश है। मीडिया बन्धु के माध्यम से यह अपील करना चाहते है, कि अगर यूनियन के पदाधिकारी को झूठे मुकदमे में फसाया गया और प्रशासन इसमें भ्रष्टाचारी मुखिया का साथ देती है तो आम लोगो का प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा। इस हेतु यूनियन प्रतिकार में डीएसपी व एसएसपी से निष्पक्षता से जांच हेतु गुहार करेगी व निर्दोष सेनानी पर से झूठा मुकदमा उठाने हेतु लड़ने का काम करेगी।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here