Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

28 अप्रैल : बक्सर की मुख्य ख़बरें

भाजपा जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों पर प्राथमिकी दर्ज

nawada newsबक्सर : जिला प्रसाशन के द्वारा शहर के विभिन्न इलाके में बनाये गए क्वारेंटेंन सेंटरों का विरोध करने वाले भाजपा के नेताओ के साथ-साथ दर्जनों अज्ञात लोगो के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थाना प्रभारी रंजित कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान किसी को घर से बहार निकलने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद कुछ व्यक्तियों ने भीड़ इकट्ठा कर विरोध प्रदर्शन किया जो कानून सम्मत नही है।

मालूम हो कि बीते दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष अपने समर्थको के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। लॉकडाउन के नियमो का उलंघन व प्रदर्शन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शहर के जेल रोड, पीपी रोड के निवासी नियम्तुल्लाह फरीदी एवं वार्ड नम्बर 14, के निवासी चितरंजन साह उर्फ़ मीणा साह ने आम लोगो की भीड़ जमाकर क्वारंटाइन सेंटर का विरोध किया। इस संबंध में जिला प्रसाशन ने भाजपा नेता सहित दर्जनों अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया है।

नया भोजपुर गांव पूरी तरह सील, प्रसाशन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बक्सर : जिला प्रसाशन ने नया भोजपुर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है। गांव के प्रत्येक रस्ते को बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया गया है। दूसरे गांव से किसी को आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। गांव के निवासियों को किसी तरह की सुविधा नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रशासन ने व्हाट्सप्प नंबर से ज़रूरी वस्तुओं की मांग ही करने की अपील की है। प्रशासन ने राशन, रसोई गैस, दवा आदि जरुरी सामानों को ही मंगवाने की अपील की है।

ब्रह्मपुर में दो दुकानों से चोरों ने उड़ाई हजारों की सम्पति

बक्सर : ब्रह्मपुर बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो पान की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने ताला टूटा हुआ देखा तो दुकानदार को इसकी सूचना दी। चोरों ने ब्रह्मपुर निवासी कन्हैया कुमार चौरसिया व पोस्ट ऑफिस स्थिति मुन्ना प्रसाद की पान की दुकान का ताला तोड़ हजारों रुपये की संपत्ति सहित दुकान में रखे नगदी उड़ा ले गए।

एसएचओ बैजनाथ चौधरी ने चोरी की इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुँच घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में पुलिस आसपास के लोगों से चोरी के संबंध में जानकारी इकठ्ठा कर रही है।

आसनसोल से लौटे प्रवासी मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन

बक्सर : आसनसोल से बक्सर लौटे प्रवासी मजदूरों को जिले में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में भेज दिया गया है। प्रसाशन ने योगिया गांव के एक व्यक्ति को ब्रह्मपुर स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया है।

बताया जाता है कि वह लॉकडाउन के दौरान कोलकाता से कुछ दिन पहले लौटा था और छुपकर घर में रह रहा था। किसी तरह इसकी सूचना प्रशासन को मिली। मंगलवार की सुबह सीओ विकाश कुमार ने योगिया गांव पहुँच चैत प्रसाद को क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया। दरअसल वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपने गाव आया है। एसएचओ बैजनाथ चौधरी योगिया पहुचकर, चैत प्रसाद को ब्रह्मपुर में बने क्वारंटाइन सेंटर पर पंहुचा दिया।

शेषनाथ पांडेय