Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

28 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

ट्रक-टेम्पो की टक्कर में पांच जख्मी

नवादा : जिले के गोविंदपुर-अकबरपुर पथ पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर के पास अहले सुबह ट्रक-टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर में पांच छात्र-छात्रा जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से सदर अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया है।

बताया जाता है कि सुबह टेम्पो माधोपुर व विशनपुर से बच्चों को ले गोविंदपुर निजी विद्यालय जा रहा था। घने कोहरे के कारण विशनपुर गांव से आगे गोविंदपुर की ओर से अकबरपुर की ओर आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टेम्पो पर सवार चार छात्रा व एक छात्र जख्मी हो गया।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त किया है। ज़ख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।

रजौली के जंगली इलाकों में बढ़ी नक्सलियों की आमदरफ्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता बढ़ गई है। विभिन्न गांवों में नक्सलियों की चहलकदमी शुरू है। इसे लेकर लोगों में दहशत व्याप्त होने लगा है। लेकिन नक्सलियों के भय से लोग कुछ भी बोलने-बताने से परहेज कर रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि धमनी, हाथोचक, फरक्का बुजुर्ग के क्षेत्रों में चल रहे पुल निर्माण, सड़क निर्माण और ईट-भट्ठा संचालकों से नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग की जा रही है। बकायदा भाकपा माओवादी के मगध जोन के लेटर पैड पर पत्र जारी कर ऐसे लोगों से लेवी की डिमांड की जा रही है।

जानकार यह भी बताते हैं कि 20 दिसंबर की रात से ही क्षेत्र में नक्सली सक्रिय हैं। आठ-दस की संख्या में नक्सलियों का जत्था ठीकेदारों से लेवी मांगने में जुटा है।

पिछले दिनों रजौली सिमरकोल-धमनी पथ पर छतनी गांव के समीप खुरी नदी पर पुल निर्माण करा रहे कुमार कंस्ट्रक्शन से लेवी मांगी गई थी। जिसके बाद कंपनी के मुंशी ने रजौली थाने में सात अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस कैंप की व्यवस्था की गई, पुल निर्माण में नक्सली व्यवधान उत्पन्न न कर सकें।

हालांकि जंगली और पहाड़ी इलाकों में ईट-भट्ठा संचालक पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। वे गुपचुप तरीके से मामले को सलटाने में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले इन क्षेत्रों में नक्सलियों की काफी सक्रियता होती थी। उस समय मंजर इतना खौफनाक था कि दिन के उजाले में नक्सलियों के दर्जनों सदस्य हरवे-हथियार लेकर गांव में मीटिग किया करते थे। तब पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों खदेड़ दिया था। नक्सलियों की गतिविधियां काफी कम हो गई थी। लेकिन एकबार उनकी सक्रियता से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है।

कहते हैं अधिकारी

नक्सलियों की सभी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। जहां भी सरकारी योजना से विकास कार्य चल रहे हैं, उन जगहों पर गश्ती बढ़ा दी गई है। जहां से लिखित शिकायत मिली है, वहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, संजय कुमार, एसडीपीओ, रजौली।

गरीबी उन्मूलन में स्वयं सहायता समूह हो रहा कारगर साबित

नवादा : सरकार की ओर से गरीबी उन्मूलन को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिले के गरीब तबके के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही गरीब परिवार के लोग स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं। गरीबी उन्मूलन के लिए जीविका व स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा महिला समूह का गठन किया जा रहा है। समाज के गरीब परिवार की महिलाओं का समूह बनाकर बैंक से लिंकेज किया जा रहा है। इसके साथ ही बैंक से रुपये लेन-देन करने की जानकारी देने का काम किया जा रहा है।

सरकार की ओर से सिलाई सेंटर, मशरूम की खेती, रेडिमेड गारमेंटस, अगरबती निर्माण समेत अन्य रोजगार का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ रही है। समूह की महिलाएं बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार से जुड़ रही है।

जिले के सभी प्रखंडों में सैंकड़ो महिला समूह का गठन किया गया है। समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने में जीविका व स्वंयसेवी संस्था कारगर साबित हो रही है। सरकार की ओर से शिक्षित युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत कमप्यूटर प्रशिक्षण देने का कार्य जारी है। यहां के युवा कमप्यूटर प्रशिक्षण लेकर सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में नौकरी कर रहे हैं। जिला नियोजनालय कार्यालय की ओर से रोजगार मेला लगाकर नौकरी देने का काम किया जा रहा है।

जीविका ने 2019 में बनाया 1141 समूह

जिले भर में जीविका की ओर से वर्ष 2019 में 1141 स्वंय सहायता समूह का गठन किया गया। इसके साथ ही 58 ग्राम संगठन व 4 संकुल संघ का गठन किया गया। समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने का काम किया गया। जीविका कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष में सभी स्वंय सहायता समूह को बैंक से लिकेंज किया जाएगा। साथ बैंक से ऋण दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

नवचेतना विकास केंद्र ने 2019 में बनाया 50 समूह

नवचेतना विकास केंद्र कादिरंगज नवादा स्वंयसेवी संस्था द्वारा वर्ष 2019 में सदर व वारिसलीगंज प्रखंड में करीब 50 स्वंय सहायता समूह का गठन किया गया है। संस्था के सचिव नारायण पासवान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में खासकर अनुसूचित जाति परिवार के लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। संस्था की ओर से सदर प्रखंड के आंती, रानी हट्टी, मंगुरा, समाय,लोहरपुरा एवं वारिसलीगंज के दरियापुर,बाघीबरडीहा, शादीकपुर समेत अन्य गांवों में करीब 50 महिला समूह का गठन किया गया है। जिसमें करीब 27 समूह को बैंक से लिकेंज कराकर ऋण मुहैया कराया गया है। समूह की महिलाएं सिलाई सेंटर, अगरबती निर्माण समेत अन्य रोजगार कर रही है। इसके साथ ही महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी है। वर्ष 2020 में संस्था की ओर से 100 समूह बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

वर्ष 2019 में नियोजनालय से 200 युवाओं को मिला रोजगार

जिला नियोजनालय की ओर से शहर के आइटीआइ परिसर में वर्ष 2019 में दो बार रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला के दौरान एलएनटी, महेंद्रा समेत कई कंपनी के अधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही जिले के करीब 200 शिक्षित युवाओं को रोजगार दिया गया। वर्ष 2020 जनवरी माह में शहर के आइटीआइ परिसर में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। ऐसे सालोंभर नियोजनालय में बेरोजगार युवाओं का निबंधन किया जाता है। इसके साथ ही रोजगार के लिए युवाओं को मार्गदर्शन भी कराया जाता है।

उच्च शिक्षा को 15 करोड़ 82 लाख 97 हजार का दिया गया ऋण

जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र द्वारा वर्ष 2019 उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को 15 करोड़ 82 लाख 97 हजार 584 रूपये का ऋण दिया गया। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री बेरोजगार स्वंय सहायता भत्ता के तहत 2 हजार 40 युवाओं को लाभ दिया गया। इन युवाओं को दो साल तक 1-1 हजार रूपये मासिक भत्ता दिया जाएगा।

अल्पसंख्यकों को 3 करोड़ 8 लाख दिया गया ऋण

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण रोजगार योजना के तहत जिले के 214 अल्पसंख्यकों को ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही 3 करोड़ 8 लाख रूपये ऋण दिया गया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मगध प्रमंडल प्रभारी धर्मेश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत अल्पसंख्यकों को रोजगार के लिए 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर ऋण मुहैया कराया गया है। इस योजना में 50 हजार से लेकर 5 लाख ऋण देने का प्रावधान है।

कहते हैं अधिकारी

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन को लेकर जीविका जमीनी स्तर पर काम कर रही है। समूह से महिलाओं को जोड़कर उनका आर्थिक स्वावलंबन किया जा रहा है। समूह की महिलाओं को बैंको से ऋण दिलाकर छोटे-छोटे घरेलू रोजगार दिए जा रहे हैं। खेतीबारी से जुड़ी महिलाओं के लिए भी योजनाएं बनी है। समाज में महिलाओं की सशक्त भागीदारी से देश का विकास होगा, पंचम कुमार दांगी, जीविका डीपीएम नवादा।

सङक किनारे लगी मोटरसाइकिल की चोरी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला में शुक्रवार की संध्या करीब पांच बजे स्टेट हाइवे 70 सिरदला-गया मुख्य मार्ग पर रजौन्ध गांव से दो सौ मीटर पश्चिम दिशा में लगी होण्डा मोटरसाइकल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया। इस बावत रजौन्ध बिगहा निवासी सह राजद के पंचायत अध्यक्ष कपिल यादव ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है।

बताया जाता है कि सड़क के किनारे वाइक को लगाकर खेत देखने गया था। कुछ देर बाद लौट तब तक चोर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।

बता दें कि इन दिनों मोटरसाइकिल की चोरी की घटना आम हो गयी है। मोटरसाइकल चोर गिरोह का पर्दाफास वर्ष 017 में हुआ था। तब चोरी की घटना में कमी आयी थी। पुनः गिरोह सक्रिय हो गया है।

मारपीट कर 60 हजार रुपया छिनने का आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय नीचे बाजार निवासी धर्मवीर गुप्ता ने शुक्रवार को सिरदला थाना में आवेदन देकर मारपीट कर रुपया छिनने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ने बताया कि रुपया लेकर रजौली जा रहे थे , इसी बीच सिरदला फूल बगान चौक पर  निवासी आशीष राजवंशी,शंकर राजवंशी,शिला देवी, चन्दा कुमारी, ललिता कुमारी ने मारपीट कर रुपया छीन लिया। वैसे बता दें पूर्व से ही दोनों पक्ष में किराये की दुकान को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। सिरदला एस आई गोविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस जांच में जुट गई है।