Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

27 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

सशत्र अपराधियों ने मुखिया को भुना

  • मौके पर हुई मौत ,हंगामा

सिवान : आचार संहिता लागू होते ही जिले में अपराधियों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है। सशत्र अपराधियों ने रविवार की दोपहर जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के करसौत नहर के समीप अत्याधुनिक हथियार से मुखिया सुनील सिंह अंधाधुंध फायरिंग कर गोलियों से भून डाला । जिससे मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई ।मृत मुखिया की पहचान जिले के महाराजगंज प्रखंड के बलऊ पंचायत के मुखिया सुनील सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वहीं जैसे ही मुखिया की हत्या की सूचना उनके पंचायतवासियों को मिली तो दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौका ए वारदात पर पहुंच कर हंगामा करने लगे।

खबर लिखे जाने तक मुखिया का शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ था। जबकि शव को अपने कब्जे में लेने के लिए स्थानीय दारौंदा थाना की पुलिस प्रयास कर रही थी। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर मुखिया अपना निजी काम कर सिवान से अपने पंचायत लौट रहे थे कि तभी बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया। खबर लिखे जाने तक घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।वही पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है।

विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

सिवान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अमित कुमार पांडेय,पुलिस अधीक्षक, अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय,राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता,निर्वाचन व्यय लेखा संधारण संबंधित बैठक की ।

जिसमे बताया गया कि सिवान ज़िलान्तर्गत आठों विधानसभा का चुनाव फेज-2 में 3 नवंबर 20 को सुबह 7.00 बजे से संध्या 6.00 बजे तक होगी। पूर्व में मतदान की अवधि पूर्वाहन 7.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे के बीच होती थी परन्तु इस बार कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के निमित्त चुनाव आयोग द्वारा एक घंटे की अवधि विस्तारित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन की अधिसूचना 09 अक्टूबर 20 को जारी होगी जो निर्बाध रूप से 16 अक्टूबर 20 तक जारी रहेगी।नामांकन की स्कुर्टनी 17 अक्टूबर 20 को तथा नाम वापसी 19 अक्टूबर 20 तक की जाएगी।

नामांकन ऑनलाइन एवं मैंनुअल दोनों तरीके से किया जा सकेगा परंतु यदि नामांकन ऑनलाइन किया जाता है तो वैसी स्थिति में ऑनलाइन दस्तावेज डाउनलोड कर भौतिक रुप से पुनः निर्धारित अवधि में निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु उपस्थापित किया जाएगा। नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में इस बार अभ्यर्थी के साथ दो लोगों की ही अनुमति है एवं दो गाड़ियां हीं अनुमान्य है। नामांकन दाखिला संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्पन्न होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि नाम वापसी के पश्चात अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को चार दिनों के अंदर,अगले चार दिनों के अंदर तथा चुनाव की तिथि से अड़तालीस घंटे पहले प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आपराधिक इतिहास की जानकारी देनी है।इस संदर्भ में संबंधित राजनीतिक दल भी अभ्यर्थी के बारे में सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराएंगे। अभ्यर्थियों की चुनाव संचालन में व्यय सीमा 28 लाख तक सीमित होगी।

अभ्यर्थियों के कारकेड में गाड़ियों की कुल संख्या पांच से अधिक नहीं होगी शेष गाड़ियों के अंतराल अवधि आधे घंटे का होगा।डोर टू डोर प्रचार अभियान में कुल व्यक्तियों की संख्या मात्र पांच होगी। अभ्यर्थी राजनैतिक सभा एवं जुलूस के लिए अपने निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर स्थापित सिंगल विंडो के माध्यम से चौबीस घंटे के अंदर अनुमति प्राप्त कर सकेंगे।

इस बार मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए व्यापक उपाय किये गए है। सभी मतदान केंद्रों पर ए०एन०एम०,आशा कार्यकर्ता के माध्यम से थर्मल स्कैन की व्यवस्था है साथ ही मतदान कर्मियों को सेनेटाइजर, मास्क,ग्लब्स आवश्यकतानुसार पी०पी०ई० कीट सहित सभी मतदाताओं को मतदान के समय ग्लब्स उपलब्ध होगी। संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सभी इ०भी०एम० के साथ-साथ ले जाने वाली गाड़ी भी सेनिटाइज होगी।संबंधित मतदान कर्मी इ०भी०एम० ग्लब्स लगाकर ही प्राप्त कर सकेंगे। मतदान केंद मतदान के दो दिन पहले सेनेटाइज कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि 80 वर्ष के ऊपर,दिव्यांग,कोरोना पॉजिटिव पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे बशर्ते अधिसूचना के बाद निर्धारित अवधि के भीतर उन्हें अपनी सहमति विहित प्रपत्र 12 डी में देनी होगी। मतदान केंद्रों पर कोरोना के संदेहात्मक व्यक्तियों का मतदान अंतिम समय में कराया जाएगा।
अतिसंवेदनशील एवं ऐसे मतदान केंद्र जहां सभी मतदान कर्मी महिलायें हो उन जगहों पर सी०सी०टी०वी०की व्यवस्था की जाएगी।

मतगणना 10 नवम्बर 20 को निर्धारित है। दरौली विधान सभा का मतगणना सी०टी०ए०भवन एवं महराजगंज,गोरियाकोठी विधानसभा का मतगणना डायट, सिवान तथा शेष विधानसभा की मतगणना डी०ए०वी० कॉलेज में करायी जाएगी।

रेड क्रॉस का सम्मान रक्तदाताओं को समर्पित

सिवान : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई को मिला उत्कृष्ट प्रदर्शन का अवार्ड का श्रेय जिले के रक्त दाताओं एवम रक्तदाता समूहों को जाता है।रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में आयोजित एक समारोह में उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने कही। इस सम्बंध मेंआज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में 12:30 बजे एक बैठक आहूत की गई । बैठक को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस के सचिव रत्नेश कुमार सिंह ने कहा की सिवान शाखा ने रक्तदान के क्षेत्र में पूरे बिहार में प्रथम स्थान पाया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मान रक्तदाता समूह के बिना सहयोग के संभव नहीं था।इस उपलब्धि पर पिछले दिनों राज्य शाखा के अध्यक्ष द्वारा सिवान इकाई के सचिव महोदय को सम्मानित किया गया । श्री सिंह को विशेषकर साबुन,सैनिटाइजर तथा मास्क जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करने के लिए प्रदान किया गया ।सचिव महोदय इस उपलब्धि को रक्तदाता समूह की उपलब्धि बताया।

इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के संयोजक रमेश कुमार सिंह, सिवान ब्लड डोनर क्लब, डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम तथा जय रक्त वीर के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सचिव ने साथ ही साथ रक्तअधिकोष के कर्मचारियों सतीश कुमार पांडे , अंबालिका सिन्हा, अर्चना कुमारी के सहयोग एवं अथक परिश्रम के लिए अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनसे भविष्य में सहयोग की अपेक्षा की।

संत निरंकारी के संयोजक रमेश कुमार सिंह ने इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए कहा कि आइए हम एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर सिवान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करें ।सभा के अंत में रेडक्रॉस सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने लोगों को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य राजीव रंजन राजू, निलेश कुमार वर्मा, साहिल मकसूद, पंकज कुमार सिंह ,नवीन सिंह परमार, डॉ विजय कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार राजू, प्रशांत कुमार समेत रेड क्रॉस कर्मी वीरेंद्र पाण्डेय,मल्लिका कुमारी,रियाजुद्दीन अनवर,बिनोद कुमार सिंह,रवि कुमार,ब्रजेश कुमार सिंह समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित थे। के भवन में 12:30 बजे एक बैठक आहूत की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुएब रेड क्रॉस के सचिव रत्नेश कुमार सिंह ने कहा की सिवान शाखा ने रक्तदान के क्षेत्र में पूरे बिहार में प्रथम स्थान पाया है। उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मान बिना सिवान के रक्तदाता समूह के सहयोग के बिना संभव नहीं था।इस उपलब्धि पर पिछले दिनों राज्य शाखा के अध्यक्ष द्वारा सिवान इकाई के सचिव महोदय को सम्मानित किया गया । श्री सिंह को विशेषकर साबुन,सैनिटाइजर तथा मास्क जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करने के लिए प्रदान किया गया ।सचिव महोदय इस उपलब्धि को रक्तदाता समूह की उपलब्धि बताया ।इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के संयोजक रमेश कुमार सिंह , सिवान ब्लड डोनर क्लब, डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम तथा जय रक्त वीर के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सचिव महोदय ने साथ ही साथ रक्तअधिकोष के कर्मचारियों सतीश कुमार पांडे , अंबालिका सिन्हा, अर्चना कुमारी के सहयोग एवं अथक परिश्रम के लिए अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनसे भविष्य में सहयोग की अपेक्षा की।

संत निरंकारी के संयोजक रमेश कुमार सिंह ने इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए कहा कि आइए हम एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर सिवान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करें ।सभा के अंत में रेडक्रॉस सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने लोगों को धन्यवाद दिया तथा बताया कि यह सम्मान बिना रक्तदाता समूह के सहयोग के संभव नहीं था। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य राजीव रंजन राजू, निलेश कुमार वर्मा, साहिल मकसूद, पंकज कुमार सिंह ,नवीन सिंह परमार, डॉ विजय कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार राजू, प्रशांत कुमार समेत रेड क्रॉस कर्मी वीरेंद्र पाण्डेय,मल्लिका कुमारी,रियाजुद्दीन अनवर,बिनोद कुमार सिंह,रवि कुमार,ब्रजेश कुमार सिंह समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।

कोरोना पीड़ित अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार

सिवान : अवैध रूप से शराब के कारोबार में गिरफ्तार आरोपी आज रात पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।पुलिस इस मामले में सम्बंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इस सम्बंध में काराधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रघुनाथ पुर थानाकाण्ड संख्या 154/20 में फरार आरोपी रंजन यादव 19 वर्ष विगत 24 सितंबर20 को मंडल कारा में प्रवेश किया था।परन्तु कोरोना संक्रमित होने के कारण उसे पुलिस कस्टडी में इलाज हेतु कोरोना अस्पताल महारजगंज में भर्ती कराया गया था।वहाँ से आज देर शाम फरार हो गया है ।वह रघुनाथपुर थाने के बंगरा गावँ का निवासी बताया जाता है।

डॉ विजय कुमार पांडेय