Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

27 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

सातवां आर्थिक जनगणना सर्वे 2019 का हुआ शुभारंभ

सारण : छपरा समाहरणालय परिसर स्थित कॉमन सर्विस सेंटर से सातवें आर्थिक जनगणना सर्वे 2019 का शुभारंभ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश तथा कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कर्मियों को रवाना किया। मौके पर आनंद प्रकाश ने बताया कि कर्मचारी सर्वेक्षक मोबाइल ऐप के माध्यम से पेपरलेस कार्य करेंगे। प्रवेक्षक जिले के प्रत्येक घर जाकर लोगों के आर्थिक क्रियाकलाप का आंकड़ा एकत्र करेंगे जिसमें स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की गई वही इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के अलावा जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, जिला समन्वयक रविशंकर सिंह, सीएससी, बीएल विशाल कुमार, प्रकाश रंजन, दिनेश कुमार, विवेक कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

पोषण मेला का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

सारण : कुपोषण को दूर करने से हीं बेहतर समाज व राष्ट्र का विकास हो सकेगा। इसके जन आनदोलन के रूप में अभियान चलाया जा रहा है। उक्त बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सदर प्रखंड के परियोजना कार्यालय में आयोजित पोषण मेला के उद्घाटन करते हुए कही। उन्होने कहा कि सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत समुदायिक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व एसडीओ संजय कुमार व सदर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उर्वशी ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया।

मेले में स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस की ओर स्टाल लगाये गये थे। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर गर्भवती महिलाओं किशोरियों के लिए आयरन फॉलिक एसिड की गोली, बच्चों के लिए आयरन की सिरप आदि की व्यवस्था की गयी थी। आईसीडीएस के स्टॉल पर पौष्टिक आहार जैसे- खीर, हलवा, खिचड़ी, फल, हरी सब्जी उपलब्ध कराय गया। एसडीओ ने खीर खाकर का उसके स्वाद का जांच किया। उन्होने सभी आंगनबाड़ी सेविका को इसके लिए धन्यवाद दिया।

पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाये : सीडीपीओ

इस अवसर पर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने सुपोषण के पांच सूत्रों के बारे में जानकारी देता हुए कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा पांच सूत्र तैयार किये गये हैं। जिसमें पहला है पहले सुनहरे 1000 दिन, एनिमिया प्रबंधन, डायरिया उन्मूलन, पौष्टिक आहार, स्वच्छता एवं साफ-सफाई है। इन पांचों सूत्रों के पालन से हीं सुपोषित समाज का निर्माण किया जा सकेगा।  जिला प्रशासन कुपोषण पर लगाम लगाने हेतु प्रतिबद्ध है तथा जिले में चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियाँ पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सफल होंगी।

पौष्टिक आहार के रूप में 6 माह तक बच्चे को केवल मां का दूध एवं उसके बाद ऊपरी आहार दिया जाना चाहिये। हमारे देश की बहुत सी महिलाएं और किशोरी को एनीमिया की शिकायत है जिसका असर उनके होने वाले बच्चों में भी पड़ सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को आईएफए टेबलेट, कैल्शियम टैबलेट, आयरन की गोलियां दी जाती है।

कुपोषण से बचने के लिए किसी भी व्यक्ति के आहार में पोषक तत्वों की सही मात्रा होनी चाहिए। भोजन में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन और खनिज सहित पर्याप्त पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिये। मेले में पोषक खाद्य पदार्थो की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

सोंधी नदी का तटबंध टूटा, बाढ़ की चपेट में आए कई गाँव

सारण : छपरा मांझी प्रखंड क्षेत्र स्थित सोंधी नदी का तटबंध टूटने से मरहा पंचायत के कई गांवों में बाढ़ आ गई है। बीती रात नदी की तेज धारा के दबाव के कारण मांझी-कोपा मार्ग पर स्थित मरहा पुल के एक तरफ का मुहाना क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। उधर कल देर शाम को झगरुआ बांध के टूटने की खबर पाकर देर रात सीओ दिलीप कुमार तथा बीडीओ नील कमल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

गुरुवार की सुबह से ही सीओ तथा मुखिया परमहंस साह गोंड़ की देख रेख में ध्वस्त सड़क का एप्रोच मार्ग तथा झगरुआ बांध आदि की मरम्मती की गई। बांध टूटने से मरहा के अलावा सोनबरसा बंगरा तथा मदनसाठ पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। तथा सैकड़ों एकड़ फसल डूब गई है। इधर लगातार हो रही बारिस से बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों की परेशानी दुगुनी बढ़ गई है।

गाँधी व स्वामी विवेकानंद पर कर्यक्रम का आयोजन

सारण : छपरा जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में  महात्मा गांधी के 150वीं जन्मोत्सव और स्वामी विवेकानंद के द्वारा शिकागो के पार्लियामेंट में दिए गए विश्व धार्मिक व्याखान के 125वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा के सभागार में प्राचार्य पुष्पराज गौतम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आधुनिक विश्व मानवता के लिए अपरिहार्य महात्मा गांधी, भारतीय समाज के नवनिर्माण हेतु स्वामी विवेकानंद दर्शन एवं करीग्राम की प्रासंगिकता, लोक नायक जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति की उपलब्धियों का निष्पक्ष मूल्यांकन इत्यादि विशेष रूप पर प्रकाश डाला गया। साथ ही डॉ लाल बाबु यादव, रिटायर प्रोफेसर राजनितिक शास्त्र जय प्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा एवं डॉ ब्रज कुमार पाण्डेय रिटायर प्रोफेसर राजनितिक शास्त्र बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर और छात्र-छात्राओं और सम्मानित शिक्षकों के बीच सीधी बहस एवं निबंध लेखन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित बिहार यूनिवर्सिटी रिटायर प्रो ब्रज कुमार पांडे ने कहाँ की भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से उच्चा है। किसी के धर्म से घृणा नहीं करनी चाहिए। भारत देश का प्राण धर्म है। स्वयं पर विश्वस किए बिना ईश्वर पर विश्वस नहीं होता है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. इंदु कुमारी, प्रो. पंकज कुमार, सौरभ भट्टाचार्य चंदन कुमार, दीपा मुखर्जी, प्रियांका कुमारी, रौशन कुमार, विकास रंजन, रमन कुमार, अजय कुमार, अनीश कुमार समेत सैकड़ो छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

बारिश से उत्पन्न हर स्थिति से निपटने का डीएम का निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारीयों एव अंचलाधिकारियों को वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निदेश दिया गया कि लगातार हो रहे बारिश को ध्यान में रखते हुए हर स्थिति से निपटने की तैयारी रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईएमडी के द्वारा 28 सितम्बर को भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है। इस स्थिति में अगर निचले इलाकों में जल-जमाव की स्थिति पैदा होती है तो वहॉं के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिए कैंप स्थल चिन्ह्ति कर लिया जाए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में छोटी नावों की व्यवस्था रखी जाए। कैंप के पास साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे वहॉं मेडिकल टीम भी रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्र्रत्येक स्थिति से निपटने के लिए माइक्रो लेवल पर समीक्षा कर लें। सभी बीडीओ और सीओ को सभी तटबंधों के घुम-घुम कर निरीक्षण कर लेने के निदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की स्थिति में सरकार के द्वारा जो गाईड लाईन उपलब्ध कराया गया है उसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। किसी भी स्थिति में एनजीओ सम्बद्ध नहीं किया जाना है। कार्यपालक अभियन्त बाढ़ प्रमण्डल के द्वारा बताया गया कि गण्डक नदी का जल प्रवाह बढ़ा हुआ है। इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

जिलाधिकारी के द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और सभी बिन्दुओं पर समीक्षा करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग अपने कार्यालय कक्ष से की गयी। जिसमें उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता आपदा, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन,एसडीओ सदर,कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, विद्युत, बाढ़ प्रमण्डल एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोट्रैक्ट क्लब के सदस्य ने किया रक्तदान

सारण : छपरा शहर की अग्रणी सामजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के तत्वाधान में  कोपा गाँव के विशाल सोनी ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के सचिव सैनिक कुमार ने बताया की हमारा क्लब रक्तदान के माध्यम से जटिल रोगों से जूझ रहे लोगो का मदद करता है। अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की सदैव से ही हमारा क्लब ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करता आ रहा है। जिससे जरूरतमंद को काफी लाभ होता है।

क्लब आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा। मुख्य अथिति पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा की रक्त की एक एक बूंद काफी कीमती होती है इसलिए युवाओं को रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे कोई कमजोरी नहीं होती है, विशिष्ट अतिथि जेडआरएस निकुंज कुमार ने कहा की रक्तदान करना जीवन की एक सबसे बड़ी ख़ुशी है। रक्तदान करने से शरीर निरोग बना रहता है, साथ ही नए रक्त के निर्माण से एक अलग ही स्फूर्ति मिलती है।

इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन सत्यम कुमार ने कहा की क्लब के द्वारा प्रत्येक सप्ताह रक्तदान करने का विचार चल रहा है जो जल्दी ही अमल मे लाया जाएगा। इस दौरान अवध बिहारी प्रसाद, सत्यम कुमार, सैनिक कुमार, अलोक कुमार सिंह उपस्थित रहे।