27 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

जल जीवन हरियाली के द्वारा लगाये गये 500 पौधे

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के पश्चिमी अमावां पंचायत की तरवन्ना कब्रिस्तान में 500 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।समाजसेवी मो साजिद ने बताया कि जदयू के वरिष्ठ नेता इकबाल हैदर खान मेज, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष के सहयोग से 500 पौधों का वृक्षारोपण किया गया ।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों को सन्देश दिया है कि एक पेड़ एक साल में 20 किलो धूल सोखता है, 700 किलो ऑक्सीजन छोड़ता है और 20 हजार किलो कार्बन डाइ ऑक्साइड सोखता है।

swatva

गर्मियों में एक पेड़ के पास सामान्य से लगभग 4 डिग्री कम तापमान रहता है। इस तरह घर के पास 10 पेड़ लगे हों तो आदमी की उम्र 7 साल तक बढ़ जाएगी। इसलिए पर्यावरण संतुलन, पर्याप्त जल और हरित आवरण बढ़ाने के लिए बिहार राज्य में जल-जीवन-हरियाली अभियान शुरू किया गया। इस योजना के तहत बारिश के पानी को तालाब और मेड़ में संचित करना है, जिससे फसलों की सिचाई हो सके।

इस योजना की खास बात यह है कि तालाब की मेड़ के ऊपर पेड़-पौधों की बुवाई होती है। इसके लिए भी सरकार किसानों को अनुदान भी देती है। पर्यावरण संतुलन, पर्याप्त जल और हरित आवरण बढ़ाने के लिए बिहार राज्य में जल जीवन हरियाली अभियान शुरू किया गया।सभी ग्रामीणों ने जदयू के वरिष्ठ नेता इकबाल हैदर खान मेजर के सन्देश से प्रेरित होकर अपने गांव में 500 पौधों का वृक्षारोपण किया।वृक्षारोपण के मौके पर अमावाँ पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र राजवंशी,अमावाँ पश्चिमी मुखिया रेखा सिह, प्रतिनिधि सुबोध सिंह,समाजसेवी नन्दनीकांत पांडे,समाजसेवी मोहम्मद साजिद,मोहम्मद सुल्तान,मोहम्मद नसीम,मोहम्मद तसलीम,मोहम्मद जसीम,मोहम्मद मिस्टर समेत सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

13 कांडों में जब्त देसी-विदेशी शराब को किया गया नष्ट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में जब्त देशी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।विनष्टीकरण का कार्य शनिवार की शाम अनुमंडल कार्यालय के पीछे मुरली पहाड़ी के समीप जेसीबी मशीन द्वारा जमींदोज किया गया।

पूर्ण शराबबंदी के लागू होने के बाद पकड़े गए शराब का विनष्टीकरण जिला अधिकारी के आदेश के बाद किया गया है। विनष्टीकरण स्थल पर दंडाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद मौजूद थे।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिला आधिकारी के आदेशानुसार उत्पाद अधिनियम के तहत 13 कांडो के जब्त शराब का जमींदोज कर नष्ट किया गया।दंडाधिकारी ने बताया कि विभिन्न 13 रजौली थाना कांड संख्या 224/20,233/20, 234/20,354/20, 369/20, 374/20, 375/20, 379/20, 382/20, 388/20,389/20, 392/20 403/20आदि कांडों में जब्ती की गई शराब का विनष्टीकरण किया गया है। विनष्ट शराब 648.775 लीटर देशी झारखण्ड निर्मित शराब तथा 5 लीटर अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया था। विनष्टीकरण के मौके पर एएसआई निरंजन सिंह, एसआई कमलेश कुमार व पुलिस के जवान मौजूद थे।

चुनाव को ले सघन वाहन जांच अभियान आरंभ

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव को ले रजौली प्रखंड के थाना मोड़ के समीप एनएच 31 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।  इस दौरान मोटरसाइकिल, कार, सभी वाहनों की जांच की गई।साथ ही साथ कार बाइक में सवार यात्रियों की भी जांच की गई, ताकि चुनाव में पैसों के खेल को रोका जा सके। वहीं दस्तावेजों की जांच की गई।

मजिस्ट्रेट राजदर्शी सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में गैर कानूनी हथियार,शराब पैसे के खेल को रोकना ही चुनाव आयोग का मकसद है। साथ ही साथ सड़क के माध्यम से किसी भी तरह के चुनाव में बाधा पहुंचाने वाली सामग्री के आदान-प्रदान को रोकना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसकी नियमित जांच की जा रही है। जांच में ऐसी हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है जिससे चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है। इलाके में शांति पूर्ण मतदान कराना प्रशासन व चुनाव आयोग के लिए चुनौती के रूप में हम लोग ले रहे हैं। इस दौरान सैकड़ों वाहनों की जांच की गई। मौके पर मजिस्ट्रेट राज दर्शन सिंह एएसआई कमलेश कुमार एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित थे

सार्वजनिक व निजी भवनों पर बगैर अनुमति लगा झंडा-बैनर तो होगी कार्रवाई : डीएम

नवादा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के लिए नवादा जिला में विधान सभा क्षेत्रों के लिए मतदान कीतिथि 28 अक्टूबर,2020, मतगणना की तिथि 10 नवम्बर 2020 को निश्चित की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की घोषणा एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के कार्यालय द्वारा निदेश के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनवा लड़ने वाले सभी प्रत्याषियों/उनके चुनाव अभिकर्त्ताओं/समर्थकों को निर्देशित करते हुए आदेश जारी किया गया है कि चुनवा अभियान के दौरान भवन के मालिक की लिखित अनुमति के बिना किसी भी निजी भवन/उनके दीवारों आदि पर पोस्टर नहीं चिपकाया जाय, नारा नहीं लिखा जाय तथा प्रचार अभियान के दौरान किसी प्रकार की पेंटिंग का उपयोग करते हुए उसे विरूपित नहीं किया जाये। सार्वजनिक भवन/बिजली के खंभो/सार्वजनिकसंपत्ति/राजपथ या सड़कों के महत्वपूर्ण चौराहों/ जनपथों के मील के पत्थर/रेलवे प्लेटफॉर्म के नामपट्ट/बस टर्मिनल पर धारित बोर्ड/साईनबोर्ड आदि पर पोस्टर/पम्पलेट, बैनर, झंडा आदि चिपका कर चुनाव प्रचार या नारा लिखकर सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित नहीं किया जाये।

आदेश का उल्लंघन कर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों/उनके समर्थकों द्वारा सार्वजनिक/निजी संपत्ति को विरूपित किये जाने का मामला प्रविदित होने पर इसे चुनाव आदर्श आचार संहिता भारत निर्वाचन आयोग के निदेश का उल्लंघन मानते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम 1987 की धारा (3) एवंभा0द0वि0 की धारा 426/427 के अधीन कार्रवाई की जायेगी।

50 लीटर महुआ शराब व चोरी की बाइक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : रविवार की सुबह करीब दस बजे सिरदला थाना क्षेत्र के बड़गांव दुर्गा स्थान के समीप बाइक पर 50 लीटर महुआ शराब के साथ ग्रामीणों ने घेर लिया। उग्र ग्रामीणों के द्वारा पिटाई किए जाने कि सूचना पर गस्ती दल पहुंचकर दोनों शराब कारोबारी को अपने कब्जे में ले थाना लाया ।

बताया जाता है कि रजौली थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी चंदन राजवंशी व गजनी रविदास दोनों चोरी की बाइक पर शराब लोड़कर सिरदला -हिसुआ मुख्य सड़क पर गुजर रहे थे। जहां एक माह पूर्व अजय प्रसाद की बाइक की चोरी 23 अगस्त को पद्मौल मोड़ घर से रात में हुआ था। उसी कलर का वगैर नंबर प्लेट लगाए गुजरते ही पहचान में आया तो लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन दोनों तेजी से भागने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों के चिल्लाने के बाद बड़गांव निवासियों ने शराब से लदे वाइक के साथ कारोबारी को दबोच लिया ।

बताते चलें कि 23 अगस्त की रात में पदमॉल से सटे इस्माईलपुर निवासी एस पी हुडा जो प्रशांत कुमार की बाइक की चोरी हुई थी। आरोपियों ने बताया कि नवादा निवासी रंजीत यादव ने रिश्तेदार बलिया निवासी अशोक यादव के सहयोग से बाइक को दस हजार रुपया में बेचा था। जिसको खरीदकर शराब का धंधा में लग गए थे। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दो गयो है।तत्काल हिरासत में लिए गए दोनों शराब कारोबारी से गहन पूछताछ किया जा रहा है। दोनों के विरूद्ध अवैध शराब का धंधा करने व बाइक चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

04 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने अहले सुबह पांती गांव के सुखदेव राजवंशी के घर छापामारी कर 04 लीटर महुआ शराब बरामद किया । इस क्रम में धंधेबाज महिला किरण देवी को गिरफ्तार कर लिया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पटना कंट्रोल रूम से पांती गांव के सुखदेव राजवंशी की पत्नी द्वारा अबैध महुआ शराब बेचे जाने की सूचना मिली । इसके पूर्व भी तीन बार इसके घर पर छापामारी की गयी थी लेकिन पुलिस की आंखों में धूल झोंक फरार होने में सफल रही थी।

रविवार को अहले सुबह अनि अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया तथा घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें किरण देवी के कमरे से 04 लीटर महुआ शराबबरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया ।

दो बच्चों के पिता ने चार वर्षीय बालिका से किया दुष्कर्म

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों के पिता ने चार वर्षीय बालिका से दुष्कर्म किया । खून से लथपथ पीङिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किया है ।

बताया जाता है कि केदार मांझी का पुत्र भीमल मांझी दो बच्चों का पिता है। शनिवार की देर शाम म गांव के ही चार वर्षीय बालिका को पहले रिक्शा पर बैठाकर घुमाने के बहाने उसे बुलाया तथा घुमाने के क्रम में बिस्कुट-चाॅकलेट खिलाकर गांव के बाहर डाक स्थान के पास ले जाकर दुष्कर्म किया । खून से लथपथ बालिका ने अपनी वेदना परिजनों को सुनाई ।

ग्रामीणों ने मामले को पंचायत के माध्यम से दबाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन बालिका की स्थिति देख परिजनों ने नकार दिया । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । बालिका को इलाज व चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है । आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।

बारिश से हरी सब्जियों को भारी नुकसान

नवादा : जिले में दो दिनों की हुई झमाझम बारिश से धान फसलों को भले ही लाभ हुआ हो लेकिन हरी सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है । खेतों में लगी फसलों में जल जमाव के कारण इसके सूखने की संभावना बढ गयी है । ऐसे में सब्जी उत्पादन पर बुरा प्रभाव तो पड़ेगा ही हरी सब्जियों के थाली से गायब होने की संभावना बढ जाएगी ।

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों द्वारा व्यापक पैमाने पर हरी सब्जियों की खेती की जाती है। फिलहाल किसानों ने खेतों में फूलगोभी,बंधागोभी,बैगन, मिर्च की फसल लगाने का काम किया है । लेकिन खेतों में जल जमाव के कारण इसके सूखने की संभावना बढ गयी है । यहां तक कि फूलगोभी व बंधागोभी की फसलों का गलना आरंभ हो गया है । ऐसे में किसानों की मेहनत व पूंजी पर पानी फिरना तय है ।

वर्तमान हालात यह है कि किसान चाहकर भी एक दो दिनों में दूसरी फसल नहीं लगा सकते । ऐसा इसलिए कि फिलहाल दस दिनों के पहले खेत जुताई के लायक नहीं हो सकता । फिर दूसरी फसल लगायी भी तो इसके तैयार होने में समय लगेगा । ऐसे में जिले के लोगों को बाहर से आने वाली सब्जियों पर आश्रित रहना पड़ेगा । ऐसे में हरी सब्जियों के भाव आसमान में रहेंगें जिसे खरीद पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है । वर्तमान हालात यह है कि बाजार में आलू 35 रूपये, टमाटर 80, बैगन 60, प्याज 40 रूपये बेचे जा रहे हैं जिसमें और बृद्धि की संभावना है ।

बुधौल स्टैंड उद्धघाटन के बाद भी बना है विरान,नही खुलती यहां से बसे

  • शहर के सद्भावना चौक पर दिन भर लगता है जाम

नवादा : नवादा में जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु जिला पदाधिकारी व नगर परिषद चैयरमैन पुष्पा कुमारी ने विधिवत रूप से बुधौल बस स्टैंड का फीता काटकर शुभारंभ किया था । उस समय जिला कलेक्टर ने बस मालिको का आह्वान करते हुए कहा था कि बस मालिक अपने बसों को बुधौल स्टैंड से बस खोलने तथा यात्री को बुधौल बस पड़ाव में उतारने का काम करें ।

जिला के विभिन्न हिस्सों में आवागमन सुचारू हो तथा शहर से जितने भी अस्थाई बस स्टैंड है उन्हें बंद किया जाय जिससे लोंगो को जाम से निजात मिलेगी। लेकिन सर जमी पर आलम यह है कि शहर के सद्भावना चौक पर दिन भर जाम लगा रहता है ।

सद्भावना चौक पर कोडरमा तिलैया बस स्टैंड ,नवादा राजगीर बस स्टैंड ,व कलकत्ता बस स्टैंड जो दिन भर आम जन को परेशानी का सवव बना रहता है ।बस चालक वाहन को तिरछा खड़ा कर करके जहां तहां वेतरिका ढंग से खड़ा करके आवागमन बाधित किये रहता है। जिससे आम जन पैदल यात्री, टू व्हीलर फोर विलीहर वाहन चालक नाहक परेसान होते है ।

अवैध बस स्टैंड कहा कहा है शहर के अंदर जिला प्रशासन वाकिफ हैं । लेकिन ठोस कदम नही उठाने के कारण बस स्टैंड अवैध रूप से संचालित है । नगर वासियो ,समाजसेवियों बुद्धिजीवियों ने जिला कलेक्टर यशपाल मीणा से इस दिशा में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आबश्यक दिशा निर्देश देने तथा अबैध बस स्टैंड को एक जगह बुधौल स्टैंड में शिफ्ट करने की मांग की है।

कोरोना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की होगी चुनौती

  • 2015 के विधानसभा चुनाव में 52.17 फीसद डाले गए थे वोट
  • 2016 के लोकसभा चुनाव में 49.34 फीसद डाले गए थे वोट

नवादा : पर्व-त्योहार के बीच लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाना है। इसे लेकर प्रशासनिक कवायदें जारी हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिछले कई दिनों से स्वीप गतिविधियां चल रही हैं। कोरोना काल में जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाना एक चुनौती के समान होगी।

कोरोना के चलते इस बार चुनावी प्रचार का माहौल भी बदला-बदला होगा। राजनैतिक पार्टियों का चुनावी प्रचार भी वोटरों को काफी झकझोरता रहा है। लेकिन इस बार बड़े पैमाने पर यह सब नहीं हो सकेगा। राजनैतिक गतिविधियां अधिकतर वर्चुअल होगी। ऐसे में वोटरों को उनके अधिकार से अवगत कराने की बड़ी जवाबदेही प्रशासन की होगी। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 52.17 फीसद मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला था। वहीं 2109 में संपन्न लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 49.34 रहा।

गोविदपुर विस का मतदान प्रतिशत रहा है कम

विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार मतदान प्रतिशत पर गौर करें तो गोविदपुर का मतदान प्रतिशत कम रहा है। 2015 के विस चुनाव में जहां 48.36 फीसद मतदान हुआ तो लोकसभा चुनाव में यह घटकर 46.82 फीसद पर पहुंच गया। हालांकि दिलचस्प पहलू यह है कि इस क्षेत्र में आधी आबादी ने पुरुषों को पछाड़ते हुए हर बार अधिक वोटिग की है। गत विस चुनाव की बात करें तो गोविदपुर में 44.52 फीसद पुरुषों ने वोट डाले, जबकि महिलाओं का मत प्रतिशत 52.66 रहा। इसी तरह गत लोकसभा चुनाव की चर्चा करें तो पाते हैं कि 44.45 प्रतिशत पुरुषों और 49.39 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले।

गत विस चुनाव में आधी आबादी की थी अधिक भागीदारी

2105 में हुए विधानसभा चुनाव में आधी आबादी ने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया था। तब 50.3 प्रतिशत पुरुषों ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया था। वहीं महिलाएं इससे काफी आगे रहीं और 54.24 फीसद मतदान किया। विधानसभा वार आंकड़ों पर गौर करें तो एकमात्र नवादा विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं मतदान के मामले में एक फीसद के अंतर से पिछड़ीं। अन्य चारों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही।

2015 में मतदान प्रतिशत विधानसभा वार

विधानसभा – पुरुष – महिला – कुल
रजौली – 47.61 – 54.66 – 50.96
हिसुआ – 51.67 – 56.22 – 53.83
नवादा – 55.19 – 54.66 – 54.94
गोविदपुर – 44.52 – 52.66 – 48.36
वारिसलीगंज – 51.75 – 52.77 – 52.23

चोरी की वाइक् के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के सिरदला बाजार से शनिवार कि संध्या करीब पांच बजे गस्ती दल ने मोटरसाईकल गैरैज के समीप से यामाहा बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

बताया जाता है कि क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित चपरी गांव निवासी पवन राजवंशी दस दिन पूर्व खरीदे गए बाइक की मरम्मति बाइक गैरैज में करवा रहा था।  शनिवार की संध्या गस्ती टीम ने शक के आधार पर पूछताछ किया तो शराब के नशे में भागने का प्रयास कर पुलिस के साथ धक्का मुक्की की नौबत ला दिया। जिसके बाद भीड़ जमा होने के बाद हंगामा होने लगा। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने विशेष पुलिस बल के सहयोग से आरोपी युवक पवन राजवंशी को गिरफ्तार कर मामले को शांत कराया।

गिरफ्तार युवक के अनुसार दस दिन पूर्व मोबाइल से संपर्क होने के बाद यामाहा गाड़ी नंबर बी आर27के/ 2649 को सिरदला बाजार डैनी झोड़ के निकट आ गया। जिसके बाद 18 हजार रुपया लेकर बाइक के साथ चाभी सौंप दिया। गाड़ी का विक्रेता अरविंद कुमार यादव रजौली निवासी अपने मोबाइल आदि को बन्द कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की बाइक का खरीद बिक्री का धंधा परवान पर है। गस्ती दल को हिदायत दिया गया है कि गस्ती के दौरान शराब कारोबारी, वारंटी, फरार अभियुक्त, और बाइक चोरों के विरूद्ध निश्चित रूप से गिरफ्तार करना अनिवार्य है। पुलिस विक्रेता अरविंद कुमार यादव की तलाश में जुट गई है।

स्नान के क्रम में नदी में डूबने से बालक की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के हिरामन बिगहा गांव के समीप ढाढर नदी में स्नान करने गये 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी । बालक बरियो गांव निवासी नीतीश कुमार का पुत्र अंकित कुमार बताया जा रहा है। घटना 11 बजे के आसपास की है।

मृतक गांव के कई लड़कों के साथ नदी में स्नान करने गया था। इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। घटना की जानकारी मिलने पर उसके स्वजन नदी में खोजबीन कर रहे हैं । लेकिन अभी तक उसका अता पता नही चल पाया है। पीड़ित परिजनों ने थानाध्यक्ष मोहन कुमार को घटना की जानकारी देकर डूबे हुए बालक को खोजने की गुहार लगायी है।

साधन-संसाधन बढ़े नहीं, स्कूलों को कर दिया गया अपग्रेड

  • जिले में 1010 प्राथमिक विद्यालय और 665 मध्य विद्यालय हैं

नवादा : जिले में शिक्षा सुधार के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन साधन-संसाधन की कमी इसमें बाधक बन रही है। सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों की कमी है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। जिले में 1010 प्राथमिक विद्यालय और 665 मध्य विद्यालय हैं। आकांक्षी जिला में शामिल होने के बाद जिले के हरेक पंचायतों में प्लस टू की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

जिले में पहले 129 प्लस टू विद्यालय थे। बाद में 79 मध्य विद्यालयों को अपग्रेडेड करते हुए उन स्कूलों में प्लस टू की पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। लेकिन उन विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। सभी विषयों के शिक्षक नहीं रहने के चलते गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा है।

150 स्कूलों में बाला गतिविधि

जिले के 150 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बाला गतिविधियां शुरू की गई है। ताकि बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाया जा सके। इस गतिविधि के तहत स्कूलों को नया रूप दिया गया है। खेल-खेल में पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

118 स्कूलों में स्मार्ट कक्षा संचालित

जिले 118 हाई स्कूलों में स्मार्ट कक्षा संचालित की जा रही है। आकांक्षी जिला में शामिल होने के बाद इस प्रकार की नई व्यवस्था की गई है। जिसके जरिए बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।

बनाए जा रहे 40 नए स्कूल भवन

जिले में सात करोड़ की लागत से 40 नए स्कूल भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। पार्टनर संस्था ओएनजीसी ने यह राशि उपलब्ध कराई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्कूलों का भवन।

स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले धरना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड अंतर्गत कोपीन गांव में किसान संघर्ष समिति द्वारा विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर धरना दिया। यह धरना पिछले कई दिनों से लगातार चल रहा है।

किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय कोपीन में कई दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना दे रहे लोगों का कहना है कि विद्यालय की जमीन पर दबंग लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है।

ग्रामवासियो का कहना है कि अंचलाधिकारी के मिली भगत के कारण अभी तक जमीन खाली नहीं करवाया गया है। यहां के लोगों ने निर्णय लिया है कि जब तक विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं करवाया जाता है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

मौके पर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजय कुमार, संगठन पदाधिकारी महेंद्र कुमार, सूरज कुमार, जिलाध्यक्ष उदय कुमार, जिला सचिव पंकज कुमार सक्सेना, कोषाध्यक्ष गोरेलाल वर्मा, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, रमेश यादव, मो. फिरोज अंसारी एवं आदि ग्रामवासी मौजूद थे।

नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में लहराया सौ फीट उंचा तिरंगा

  • आरपीएफ इंस्पेक्टर ने किया झंडोत्तोलन

नवादा : रेलवे स्टेशन परिसर नवादा में विभागीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज पोस्ट का शुभारंभ किया। साथ ही स्टेशन परिसर में एक सौ फीट की ऊंचाई पर झंडोत्तोलन किया। और तिरंगे को सलामी दी।

इस दौरान उपस्थित आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने भी तिरंगे को सलामी दिया। स्टेशन परिसर में झंडोत्तोलन होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोग अचानक स्टेशन में तिरंगा को फहरते देखकर अचंभित हो गए।

बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हरेक जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन परिसर में स्थायी राष्ट्रीय ध्वज पोस्ट का निर्माण होना था। सरकार के निर्देश पर नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊ़ंचा पोस्ट का निर्माण कराया गया था। जिसका शुभारंभ शनिवार को किया गया।

किउल से पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारी के निर्देश पर झंडोत्तोलन किया गया है। नवादा स्टेशन परिसर में सालोंभर तिरंगा लहराता रहेगा।

मौके पर रेल थानाध्यक्ष भरत उरांव, आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर फूदन सिंह, आईएन तारकेश्वर प्रसाद, आरपीएफ जवान एसडीएन मौर्या, विवेकानंद कुमार, विमलेश कुमार, कविद्र पासवान समेत कई रेलवे कर्मचारी मौजूद थे ।

जिले में 48 घंटों में 109 मिमी हुई बारिश

  • सदर प्रखंड में सबसे ज्यादा और मेसकौर में कम हुई वर्षा

नवादा : पिछले कुछ दिनों से जिले में रुक-रुक बारिश हो रही है। शनिवार की सुबह भी मामूली वर्षा हुई। लेकिन आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। फलस्वरुप लोगों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। पिछले 48 घंटों की बात करें तो जिले में 109 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हरिश्चंद्र स्टेडियम, गांधी स्कूल, पार नवादा डोभरा पर, अंबेडकर नगर, साहेब कोठी गली समेत कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया। जिससे संबंधित इलाके के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। डोभरा पर मोहल्ले में पावर ग्रिड के पास जलजमाव के कारण लोगों को फजीहत उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि ग्रिड होने के चलते मोहल्ले से कई हाईटेंशन तार गुजरे हुए हैं। अगर एक भी तार टूटकर गिर गया तो लोगों की जान पर आफत आ सकती है। स्टेडियम में पानी भर जाने से खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है। वे अपना प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। वहीं गांधी स्कूल के मैदान में पानी भर जाने से मॉर्निंग वाक पर जाने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।

इधर, कृषि विज्ञान केंद्र सेखोदेवरा के मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि 25 व 26 सितंबर को जिले में 109 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज की गई है। वहीं नवादा सदर प्रखंड में सबसे ज्यादा 170.4 और मेसकौर प्रखंड में सबसे कम 42.6 मिलीमीटर वर्षापात दर्ज हुई है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून गतिविधि अति सक्रिय है।

उन्होंने यह भी बताया कि यह बारिश धान की फसल के लिए फायदेमंद है। लेकिन अरहर को इससे नुकसान है। इसलिए अरहर की खेत में जमा बारिश पानी निकालने पर किसान ध्यान दें। उन्होंने बताया कि अभी गाभा निकलने का समय है।

बारिश के चलते खेतों में नमी आई है। फलस्वरुप गंधी कीट का प्रकोप हो सकता है। यह कीट भूरे रंग का लंबी टांगों वाला होता है और काफी दुर्गंध देता है। यह दाना से दूध चूस लेता है। इससे बचाव के लिए आवश्यक दवाओं का छिड़काव करें।

हस्त (हथिया) नक्षत्र का प्रवेश आज

हस्त (हथिया) नक्षत्र का प्रवेश रविवार की दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर होगा। पूर्वा नक्षत्र ने किसानों को धोखा भले ही दिया हो, लेकिन उतरा (काना) नक्षत्र ने किसानों के भविष्य को संवारने का काम किया है। पिछले कई दिनों की बारिश ने धान फसल की संभावना को मजबूती प्रदान की है। फिलहाल आकाशीय लक्षण हथिया के भी शुभ दिखाई दे रहे हैं। वैसे हथिया के पहले चरण का बारिश लोहा व अंतिम चरण का सोना माना जाता है। लेकिन यह अब गुजरे जमाने की बात हो गई है। फिर प्रकृति पर किसी का वश तो है नहीं। बहरहाल अब हथिया प्रवेश का इंतजार किसानों को है। वैसे इसकी शुरुआत भी बारिश के साथ हो तो कोई आश्चर्य नहीं ।

बारिश ने बढ़ाई दाईबिगहा के लोगों की मुश्किलें

नवादा : पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलते जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के दाईबिगहा डीह के ग्रामीण काफी परेशान हैं। रास्ते में कमर भर पानी जमा हो जाने की वजह से आवागमन में उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी हालत में लोगों को गांव से आना-जाना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण बताते हैं कि दाईबिगहा डीह से बड़ैल जाने वाली पथ का बुरा हाल है। रेलवे लाइन के समीप स्थिति और विकराल है। रेलवे लाइन के किनारे रास्ते में बारिश का पानी भर गया है। यहां पर न तो अंडरपास की व्यवस्था है और न ही ओवरब्रिज की।

वर्षा होने के बाद ग्रामीणों को इसी प्रकार पानी से होकर गुजरना पड़ता है। बावजूद कोई सुध लेने नहीं पहुंचते हैं। आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। आवश्यक काम पड़ने पर कमर भर पानी में घुस के गांव से बाहर जाना पड़ता है। दाईबिगहा डीह वार्ड नम्बर 13 में बाहर निकलने वाला चारों तरफ का रास्ता जलमग्न है।

ग्रामीणों को अपने रोजी -रोजगार के लिए या फिर किसी भी जरुरी काम से मार्केट जाने में परेशानी हो रही है। बहुत जरुरी हो तो कमर भर पानी में उतर कर जाना पड़ता है। गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव हेतु या अन्य बीमार व्यक्ति को किसी इमरजेंसी हालत पड़ने पर अस्पताल ले जाने में फजीहत हो रही है। इसके चलते लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है। ग्रामीण कहते हैं कि चुनाव में नेता वादा करते हैं, लेकिन बाद में सुध भी नहीं लेते।  इस बार ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं देने का मन बनाया है। ग्रामीण कहते हैं कि इस बार वोट का बहिष्कार किया जाएगा।

ग्रामीण कमल किशोर सिंह, जयराज सिंह, सुभाष चन्द्र सिन्हा, सतीश चंद्र सिन्हा, मनोज सिंह, रूपेश कुमार, हंस राज कुमार, विक्की कुमार,मनीष कुमार, दीपेश कुमार, रिशू कुमार आदि ने बताया कि सब से बड़ी समस्या आवागमन को लेकर है। प्रशासन इस पर अविलंब ध्यान दे। सौ घरों की आबादी वाला यह गांव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here