Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

27 सितंबर : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात

डोरीगंज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को सदर प्रखण्ड के विभिन्न शक्ति केन्द्रों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुना। मन की बात मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि मे भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही ।

पुर्व विधायक ज्ञानचंद माँझी ने अपने आवास पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना वही डुमरी मे गरखा विधानसभा चुनाव प्रभारी विपिन सिंह, चिरांद मे प्रखण्ड अध्यक्ष हरेश्वर सिंह, मानुपुर जहाँगीर मे दिनेश सिंह राजन, मुसेपुर मे शत्रुघन सिंह, ठाकुर शंकरदयाल सिंह, मौजमपुर मे मुखिया टुनटुन सिंह, अजय माँझी, डोरीगंज मे महामंत्री मुन्ना साह एवं बदलु टोला मे महामंत्री अरुण कुमार ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को सुना और किसानों के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

दियरा में रोड नही तो वोट नहीं के मुद्दे पर तीन पंचायत के लोगों ने की बैठक

डोरीगंज : सदर प्रखण्ड के दियरा इलाके के तीन पंचायत रायपुर बिंदगांवा, कोटवापट्टी  रामपुर एवं बरहारा महाजी के लोगों ने रोड नही तो वोट नही मुद्दे को लेकर कुतुबपुर गाँव स्थित भिखारी ठाकुर आश्रम मे एक बैठक की। बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि जब तक दियरा के तीनों पंचायतों मे सड़क नही बन जाता तब तक वोट का बहिष्कार किया जाएगा।

बैठक कि अध्यक्षता करते हुए नवयुवक समिति के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि दियरा इलाके के तीनों पंचायत मे सड़क नही है लोगों को आने जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है । दियरा वासियों को पुल बनने के बाद यह आस जगी थी की स्थिति अब सुधरेगी लेकिन सरकार एवं जन प्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद भी आज तक सड़क नही बना और हमलोग नरक समान जिन्दगी जिने को मजबूर है ।

बैठक मे तीनों पंचायत जनप्रतिनिधियो एवं सैकरों दियरा वासियों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि जब तक दियरा इलाके के सभी गाँव बलवन टोला ,बिंदगावा, सुरतपुर सबलपुर, दयालचक, कुतुबपुर, चकिया एवं महाजी गाँव सड़क से नही जुड़ जाते तब तक वोट का बहिष्कार किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रुप से नवयुवक संघ के उपाध्यक्ष मनोज राय, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, रुपेश सिंह, रायपुर बिंदगांवा के मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद यादव, कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनिल सिंह, बरहारा महाजी पंचायत के मुखिया उमेश राय, मंजय राय, अवधेश राय, संजय सिंह, बिमलेश सिंह, संतोष सिंह, सन्टु पाण्डेय, विनय राय, ललन राय, संजीव सिंह, डॉअरबिंद सिंह, सुरेश पाण्डेय सहित सैकरों दियरा वासी उपस्थित थे।