Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

27 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

लोकतंत्र में सबकी भागीदारी विषय पर शिक्षा विभाग के कलाकार करेंगे अपनी प्रस्तुति

  • 2 अक्टूबर को गांधी जयंती को मनाने की तैयारी को लेकर हुई बैठक

चंपारण : मोतिहारी, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती को मनाने की तैयारी को लेकर बैठक हुई। इस दौरान गंधी जयंति के दिन सुबह 7:00 बजे बाल उद्यान में गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के आयोजन का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक में लोकतंत्र में सबकी भागीदारी विषय पर शिक्षा विभाग के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। इसके लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता मेघा कश्यप, पूजा कुमारी एवं दीपशिखा को अपर समाहर्ता ने दिया। यह भी निर्णय लिया कि बड़े-बड़े होर्डिंग स्वीप कार्यक्रम पर आधारित सभी प्रखंडों में लगाए जाएं। बैठक में वरीय उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

मुख्य सड़क पर चढ़ा गंडक का पानी, बहाव में लापता हुआ युवक

  • मुख्य मार्ग पर तेज जल प्रवाह के कारण यातायात बाधित

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज-बेतिया वाया चनपटिया मार्ग में बूढ़ी गण्डक (सिकरहना) नदी में आई उफ़ान से मुख्य सड़क पर 3 से 4 फ़ीट पानी बह रहा है। जिससे सिकरहना नदी से सटे सतवरिया-बसन्तपुर लचका के पास बसन्तपुर-सतवरिया चौक से आगे यातायात बाधित है। वहां एक युवक साइकिल लेकर मुख्य पथ को पार करने के प्रयास में पानी के तेज बहाव में बह गया। वहां उपस्थित लोगों ने शोर मचाया। लेकिन, किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया।

उपस्थित लोगों ने बताया पानी की धार इतनी तेज थी कि किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नही जुटाई। हालाकि बाद में तीन चार युवकों ने हिम्मत दिखाया, लेकिन डूबे युवक का कुछ अतापता नही चला। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई पदाधिकारी नही पहे। कुछ लोग जान हथेली में लेकर मुख्य मार्ग से चनपटिया जा रहे है। चनपटिया प्रखंड के तीन से चार पंचायत में बाढ़ की पानी घुस रहा है। लोगो के घरों में पानी घुसने की सूचना है, जैतीया पँचायत में तुलाराम घाट के पास सिकरहना नदी (बूढ़ी गण्डक) और करताहा नदी कहर बरपाने वाली है। वहाँ के लोगो का आरोप है कि प्रशासन के तरफ किसी की सुधि नही ली जा रही है। इस संबंध में चनपटिया अंचलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन रिसीव नही हो सका।

अवधेश कुमार शर्मा