27 नवंबर : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

नशामुक्ति दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

वैशाली : नशामुक्ति दिवस के मौके पर भगवनपुर के विभिन्न हिस्सो में साईकल जुलूस निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

नशामुक्ति दिवस के मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय नशामुक्ति अभियान यूथ ब्रिगेड एवं राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के तत्वावधान में संयोजक किशलय किशोर एवम भगवानपुर थाना अध्यक्ष सीबी शुक्ला के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड औऱ परिषद के सैंकड़ों सदस्यों ने स्लोगन युक्त तख्ती लगाकर साईकिल रैली के माध्यम से प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवम बाजार के लोगों को नशा जैसी भयंकर कुरीति के खिलाफ जागरूक किया।

swatva

इस अभियान के संदर्भ में अभियान के संयोजक किशलय किशोर ने बताया कि मधनिषेद कानून बिहार सरकार की सबसे प्रभावशाली कदम है बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शराबबंदी के मुहिम को जन जन तक पहुँचाया है बस इसी संकल्प को दुहराते हुये तथा यह कानून सौ प्रतिशत धरातल पर सफल हो राज्य का हर एक व्यक्ति नशा से दूर हो, चोरी छुपे नशा का कारोबार करने वाले लोग ऐसे कार्यो को न करे बस इसी बात को ध्यान में रखते हुये विशेष कर ग्रामीण इलाकों  में यह जागरूकता अभियान चलाने से लोंगो के अंदर एक बेहतर संदेश जायेगा यही उद्देश्य है इस अभियान का।

वही थाना अध्यक्ष सीबी शुक्ला ने इस अभियान की तारीफ करते हुये कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान से समाज सजग होता है जागृत होता है सरकार यह मुहिम प्रथम प्राथमिकता में से एक है ऐसे में यह अभियान सराहनीय है।

इस अभियान में जितेन्द्र राम, अंशु सिंह, गोलु पांडेय, सज्जन सिंह, राजू सहनी, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेम पासवान, राहुल राय, दिलीप तिवारी, रजनीश कुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here