27 मई : वैशाली जिले की खबरें

0
vaishali news

पांच बाइक की चोरी

वैशाली : हाजीपुर नगर तथा सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से एक दिन में पांच बाइक की चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवानटोक गांव के सुबोध राय की बाइक व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित कारगिल गेट के समीप से चोरी हो गई, रुसुलपुर ओस्ती गांव के मोतीलाल चौधरी की बाइक बाजार समिति के निकट से चोरी की गई, नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी बागमली मोहल्ला के पवन कुमार की बाइक कचहरी गेट के निकट से चोरी की गई, सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के जयव‌र्द्धन कुमार की बाइक सदर थाना क्षेत्र के हरौली गांव स्थित बुढ़ी माई बाजार के निकट से चोरी हो गई तथा सदर थाना क्षेत्र के दिग्घीकलां पूर्वी के सुरेश राय की बाइक बीएसएनएल गोलंबर के निकट से चोरी की गई। इन चोरी की घटनाओं की अलग-अलग प्राथमिकी अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित थाना में दर्ज कराई गई है।

एटीएम बदलकर खाते से 10 लाख उड़ाए

वैशाली : हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव के राजेन्द्र राय का एटीएम कार्ड बदल कर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 10 लाख रुपये गायब कर दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलालपुर गांव के राजेन्द्र राय का भारतीय स्टेट बैंक के एडीबी ब्रांच में एक खाता है तथा इसी खाते से एटीएम द्वारा रुपये की निकासी के लिए वह पासवान चौक शंकर टाकीज परिसर स्थित एसबीआइ के एटीएम बूथ में गए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर किसी खुशबू परवीन नामक महिला का एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। तत्पश्चात उनके एटीएम कार्ड द्वारा उनके खाते से 10 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी। इस संबंध में नगर थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

swatva

गैस गोदाम के कर्मचारियों को बंधक बना 17 लाख रुपये लूटे

वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज स्थित मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद के गैस गोदाम में रविवार की शाम कर्मचारियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने करीब 17 लाख रुपये लूट लिए। करीब दर्जन भर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने भागने के क्रम में गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड-डिस्क, कर्मचारियों के मोबाइल तथा एक बाइक भी ले गए।
उन्होंने गोदाम पर मौजूद तीनों कर्मचारी, एक ग्राहक तथा एक स्थानीय व्यक्ति को कब्जे में ले लिया और सभी को एक कमरे में ले जाकर बांध दिया। अपराधी भागने के क्रम में कर्मचारी रघुनाथ सिंह की पैशन प्रो बाइक भी ले गए। अपराधियों के भागने के बाद कर्मचारियों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। हाजीपुर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी कर्मचारियों को बंधन से मुक्त किया।
गैस गोदाम के स्टोरकीपर ने बताया कि अंदर दस की संख्या में अपराधी आए थे, जिसमें से एक अपराधी ने अपना चेहरा ढका हुआ था। अपराधियों ने एजेंसी के 16 लाख 71 हजार 235 रुपये तथा अन्य कर्मचारियों के करीब 20 हजार रुपये एवं मोबाइल लूट लिए।

भूमि विवाद में बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला

वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र के नानहक चक गांव में रविवार की सुबह सिर्फ तीन कट्ठे ज़मीन के लिए एक पुत्र ने पिता पर तेज हथियार से प्रहार कर पूरे शरीर को बुरी तरह काट डाला। इस घटना के बाद छोटे पुत्र ने अपने पिता को घायलावस्था में इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी पहुंचाया, परन्तु प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही बिदुपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी तथा मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि उपेंद्र राय के बड़े पुत्र उमेश राय ने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपेंद्र राय रेलवे में नौकरी करते थे तथा उन्होंने सात कट्ठा जमीन खरीदी थी। उनके दो पुत्र हैं और वे अपने छोटे पुत्र के साथ रहते हैं। हाल ही में उन्होंने उस जमीन में से चार कट्ठा ज़मीन बेची थी और इस बात की जानकारी होने पर उनके बड़े पुत्र उमेश राय ने अपने पिता के साथ गाली-गलौज की। रविवार की सुबह उमेश राय ने अपने पिता पर ही जानलेवा हमला कर दिया तथा पिता के कई अंगों को काट डाला। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही उमेश राय फरार हो गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा फरार आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

गंडक में स्नान के दौरान डूबने से तीन की मौत

वैशाली : गंडक नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गए। घाट पर ही स्नान कर रहे एक स्थानीय व्यक्ति ने एक युवक को गमछा फेंककर बचा लिया, पर दो युवक नदी की तेज धार में बह गए। रविवार को हुई इस घटना के बाद से दोनों युवकों को खोजने के लिए नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। महाजाल के माध्यम से गोताखोर लगातार नदी में डूबे युवकों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने से परिजनों में काफी आक्रोश है और उनके द्वारा नाव के इंजन में तेल नहीं होने की बात कहे जाने पर परिजन अत्यंत आक्रोशित हो गए। इस क्रम में एसडीआरएफ की टीम के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की भी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र चौक निवासी एवं जमींदार प्रेस के संचालक स्व. रामनिहोरा सिंह के पौत्र एवं संजय कुमार सिंह के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ राजा वर्तमान में मुजफ्फरपुर में रहते हैं। ये सब अपने चचेरे दादा स्व. अशोक सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने हाजीपुर आए थे। रविवार को वह अपने अन्य चचेरे भाइयों सुशील सिंह के पुत्र चिकु कुमार एवं विजय सिंह के पुत्र अप्पू सिंह के साथ एक बाइक से स्नान के लिए गंडक नदी के पुल घाट पर गए। तीनों नदी में एक ही साथ स्नान कर रहे थे तभी तीनों अचानक नदी की तेज धार में चले गए और डूबने लगे। डूबने के दौरान तीनों ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद लोगों की नज़र तीनों पर गई। उसके बाद उनमें से एक सुशील कुमार के पुत्र चिकु कुमार को लोगों ने किसी तरह बचा लिया जबकि अन्य दोनों युवक नदी की तेज धार में बह गए।
(सुजीत समन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here