27 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

एसपी ने दिया आश्वाशन दो दिन में पकड़ा जायेगा हत्यारा

सारण : छपरा शाहजी पुर थाना क्षेत्र कांड संख्या 66/19 के पंच मुहल्ला निवासी किरण देवी अपने पति के निर्मम हत्या की न्याय के लिए आज सारण एसपी के पास पहुंची। जहां पर एसपी के द्वारा हत्यारे को 2 दिन के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया। बताते चले कि किरण देवी के पति जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू सिंह की हत्या 21 मई, 2019 को मनोपाली बीच बाजार में मार पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस कांड में संलिप्त आरोपियों को अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण किरण देवी अपने दो छोटे-छोटे बच्चे के साथ आज गुहार लगाने सारण पुलिस कप्तान के पास पहुंची थी। एसपी साहब के आश्वासन के साथ अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ मायूसी के साथ किरण देवी अपने घर लौट गई।

रक्दान कार बचाई मरीज की जान

सारण : छपरा अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण दिन प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिये रक्तदान के माध्यम से मसीहा बनती जा रही है। इसी कड़ी में जरूरत पड़ने पर लियो क्लब के बैनर तले शिवप्रकाश ने भर्ती एक मरीज को रक्तदान कर उनकी जान बचाई। पीआरओ आलोक गुप्ता ने बताया कि रक्तदान महादान है हमारी निरंतर प्रयास जारी है रक्त के कारण न जाएं जान किसी भी व्यक्ति का आप भी आगे आए और रक्तदान करे और समझदार युवा बने एक रक्तदान आपको जरूरतमंद के लिये भगवान बना देता है,  कि आप स्वयं को कमजोर ना समझे, एक कदम आगे बढ़ाएँ, रक्तदान करें, अच्छा लगता है। इस पावन मौके पर मुख्य रूप से क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, पीआरओ लियो आलोक गुप्ता, लियो पिन्टू गुप्ता, आदि  थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के ऊर्जावान पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

swatva

स्कॉर्पियो व बुलेट सवार में साइड लेने को ले हुई झड़प

सारण : छपरा शहर के नगरपालिका चौक के समीप स्कार्पियो सवार युवक तथा बुलेट सवार तीन युवकों के बीच साइड लेने को लेकर हुई नोकझोंक में बुलेट सवार युवक ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज मोहल्ले निवासी प्रशांत कश्यप, अनुज कुमार और विकास यादव ने मिलकर स्कार्पियो चालक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर मुहल्ला निवासी सुमंत पांडे के पुत्र संदीप कुमार पांडे को चाकू मारकर घायल कर दिया। हंगामा देखते हुए नगरपालिका चौक पर तैनात यातायात पुलिस ने चाकुबाज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि जख्मी को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वंहा उनका इलाज चल रहा है वहीं घटना के बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बुलेट सवार तीन युवकों पर चाकू मारने व गाड़ी का शीशा तोड़ने, गले से चेन छीनने तथा 5000 रुपये लूटने का आरोप लगाया। वहीं प्राथमिकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

अपनी मांगो को लेकर लोगो ने थाने का किया घेराव

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंचायत के गढ़वा के ग्रामीणों ने सीओ पर आरोप लगाते हुए अपनी मांगों के लिए थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बने छठ पूजा के लिए मूर्ति वाली जमीन पर गांव के ही गौतम साह, बिलख साह तथा बलभद्र साह ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत एक साल पहले की गई लेकिन सीओ ने तारीख पर तारीख दी पर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया। जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और थाने का घेराव कर थानाध्यक्ष से शिकायत की। वहीं थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मामले के निपटारे के लिए लोक शिकायत निवारण छपरा को भेजा गया है जल्द ही इस मामले में निर्णय आएगा।

पिकअप वैन ने बच्चे को रौंदा

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर आजा बस्ती के शैलेश लट के पुत्र नीरज(6 वर्ष) कुमार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को रौंद डाला। इस दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया तथा चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

शॉर्ट सर्किट स्वचालित सीढ़ी में लगी आग

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण शाम को अचानक आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी तथा स्वचालित सीढ़ी का बिजली कनेक्शन काट दिया गया और आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने भी आग पर नियंत्रण पाने में सहायक सिद्ध हुई।

बीएड कालेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षणिक सेमिनार का हुआ समापन

सारण : छपरा एकमा प्रखंड स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंग भूत इकाई रामाधार सिंह बीएड कालेज परिसर में दो दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षणिक सेमिनार के समापन पर लोक गायक रामेश्वर गोप ने सारण की धरोहर भिखारी ठाकुर की कृति विदेशिया नाटक की प्रस्तुति की साथ ही कई गीतों की  प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ शिल्पी मिश्रा ने सरस्वती वंदना से की। राजू मिश्रा के ग़ज़ल प्रस्तुति ने दर्शकों का मनमोह लिया। वहीं तबले पर अमलेन्दु ने संगत की, प्रचार्या रेनू कुमारी ने सभी कलाकारों को पुरस्कृत करते हुए धन्यवाद दिया। वही इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्टार विजय प्रताप सिंह, इंजीनियर रामाकांत सिंह, इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, इंद्रमणि तिवारी, उप प्राचार्य शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ आरडी सीन, लेखापाल नागेंद्र कुमार सिंह, अजीत सिंह, मनोज पांडे, कौशल कुमार, जाकिर हुसैन, विजय सिंह, प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

सदर अस्पताल में परिजन और नर्स में हुई नोकझोक

सारण : छपरा सदर अस्पताल में मरीजों के परिजनों ने नर्स से नोकझोक हुई जिसके बाद परिजनों ने  हंगामा भी किया।  बताया जात है कि प्रसव पीड़िताओं के परिजन इसलिए खासे नराज थे, क्योंकि प्रसव गल्प्स, दर्द का इंजेक्शन एवं 20 न० किट सहित अन्य दवाए बाहर से खरीद कर मगाई गई। प्रसव के लिए आयी महिलाओ के अनुसार प्रसव के नाम पर उसने 600 रु की वसुली भी की गई। इस दौरान एक प्रसूति को नर्स ने पानी चढ़ाने के लिए 20 न० किट मांगी।  प्रसूति के परिजन किट प्राइवेट दवा दुकान से लेने गये लेकिन रात होने के कारण किट नहीं मिला। वापस आकर परिजन द्वारा नर्स से पूछा गया कि यहाँ अस्पताल में किट उपलब्ध नही हैं। उतने पर नर्स ग़ुस्सा में आग बबूला होकर बोली ज्यादा पूछताछ करोगे तो इसी तरह छोड़ दूंगी। उसको बाद प्रसूति कें परिजन से कहा गया कि आपका बच्चा शाम तक होगा। कहा जाए तो प्रसव पीड़िता महिला को नर्स ने इतना परेशान कर दिया कि सुबह होते ही प्रसव पीड़िता के परिजन लेकर पुनः रिवीलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चले गए। उक्त प्रसव पीड़िता रिवीलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मोड़ निवासी जंग बहादुर सिंह के पुत्री मुन्नी देवी पति ब्रजेश सिंह हैं। घटना के सबंध में बताया जाता हैं कि मुन्नी देवी को प्रसव वेदना के बाद शनिवार के शाम में सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। रात होते ही प्रसव वेदना काफी बढ़ गई, लेकिन प्रसव वार्ड से उन्हें दर्द का इंजेक्शन भी नहीं मिला, डियूटी पर मौजूद नर्स शंकरी दास ने उन्हें दवा और गल्प्स खरीदने को कहा और उन्हें बाहर से खरीद कर लाना पड़ा, इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर से दिखाए जाने की बात कही तो डियूटी पर मौजूद नर्स ने इंकार कर दिया, जिसके बाद परिजनों के हंगामा के बाद नर्स शांकरी दास ने वहा मौजूद एक दलाल को बुलाया, दलाल द्वारा उन्हें धमकाया भी गया। इसके बाद किसी तरह परिजन पेसेंट को लेकर रिवीलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य पहूचे,जहा महिला ने एक शिशु को जन्म दिया,इस दौरान उस प्रसव पीड़ित के परिजन द्वारा स्वास्थ्य समिति के फोन न०104 पर भी डायल कर शिकायत किया गया, वहा भर्ती दो मरीजों के परिजन निवाजी टोला निवासी छोटू साह एवं गोदना मोड़ रिवीलगंज मंजीत कुमार द्वारा नर्स एवं ममता द्वारा दवा एवं उपचार के नाम पर अबैध वसूली कि बात बताई गई, विदित हो कि करीब 15 दिन पूर्व ही उक्त नर्स द्वारा एक प्रसव पीड़िता के परिजन के साथ बकझक एवं बिवाद किया गया था। वही इस विषय मे पूछे जाने पर मधेश्वर झा ने बताया कि यह बात उनके संज्ञान में नही हैं छान बिन कर दोषी कर करवाई की जाएगी वो रोगियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं और समय समय पर विभिन्न वार्डों का निरक्षण करते भी रहते।

दो ट्रकों में भिडंत, चालक घायल

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भठी मोड़ के समीप दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई इस भिडंत में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को प्राथमिक उपचार करते हुए करते हुए प्राथमिकी दर्ज की। चालक भोजपुर जिले का निवासी बुद्ध राम सिंह के पुत्र रमेश सिंह बताया जाता है वही मौके पर दोनों ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया।

अगलगी में हजारो की हुई क्षति

सारण : छपरा अमनौर थाना क्षेत्र के कौथूका लच्छी पश्चिम टोला गांव में अचानक आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में बाधे हुए मवेशी भी झुलस गए पीड़ित देवनाथ शाह ने बताया कि घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। कपड़ा, खाने, पीने का सामान तथा कुछ नगद हुई रखी हुई रकम भी जल कार राख हो गई। वही आग लगने के बाद पड़ोसियों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

डबल-डेकर पुल निर्माण में आएगी तेजी

छपरा : सारण शहर के बीचो-बीच बन रही डबल डेकर पुल के कार्य में लोकसभा चुनाव के कारण  शिथिलता आई। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ फपुल निगम पदाधिकारियों की बैठक में जिला अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद कार्य में गति आएगी। वही पुल बनाने में फर्स्ट फेज का काम मे दी जाने वाली पाइलिंग बेस मेट तक लगभग डेढ़ सौ की संख्या में पूरी कर ली गई है। जयपुर शहर के पूर्वी छोर से भिखारी चौक से थोड़ा पश्चिम से आरंभ होने वाला कार्य गांधी चौक है वहीं दूसरे फेज में गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक का कार्य प्रारंभ होने वाला है। जिसके लिए 250 मकान मालिक व दुकानदारों को नोटिस भेजी जा रही है। जबकि तीसरा फेज  नगरपालिका चौक से बस स्टैंड तक का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। जिसके लिए बिजली के खंभे का स्थानांतरण पूरा हो चुका है। वही इस पुल में पड़ने वाले लगभग 170 पेड़ो को काटने के लिए पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति प्राप्त मिल चुकी है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि इस पूरे पुल में एक नगरपालिका चौक पर समाहरणालय के सामने स्लोप होगा जबकि दूसरा गांधी चौक नेहरचौक के तरफ स्लोप उतारा जाएगा। वही मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि पुल का कार्य समय सीमा के अंदर ही पूरा कर लिया जाएगा।

वाहन जाँच के दौरान कार से बरामद हुई 384 बोतल शराब

सारण : छपरा मांझी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जयप्रकाश सेतु मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश, बलिया के तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने जांच के लिए जैसे ही रोका चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तब गाड़ी में सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। जब गाड़ी की चेकिंग की गई तब गाड़ी से 384 बोतल शराब पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here