27 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला राज्य में प्रथम स्थान

सारण : छपरा शहर के तेलपा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन चार चरणों में किया गया। संसाधन, अच्छी कार्यपद्धती व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए स्वाथ्य केंद्र को राज्य में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। इसके तहत ढाई लाख रुपया नगद व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। बताते चलें कि यह सेंटर शहरी विकास को लेकर 2014 में खोली गई थी। जो कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सेवा देते हुए गुणवत्ता बरकरार रखा जिसको लेकर यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

जमीन विवाद में पिता, पुत्र को किया घायल

सारण : छपरा शहर नगर थाना क्षेत्र स्थित तेलपा मे हुई जमीन विवाद में विक्रम चौधरी एवं उनके पुत्र अमित चौधरी को उनके पड़ोसी ने लाठी डंडा व चाकू से हमला कर दिया। पिता, पुत्र को घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान पुलिस ने फर्द बयान लेते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है।

swatva

अगलगी में लाखो की संपति जलकर राख़

सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र वार्ड संख्या 16 के निवासी नागेंद्र साह तथा सुरेंद्र साह के मकान में अचानक आग लगने से लाखों की संपति जलकर राख हो गई। अगलगी में 3 भैंस, दो बकरी झुलस जाने की सूचना प्राप्त हुई है। घर में रखे सभी कीमती सामान व अनाज भी जलकर राख हो गए।

पकड़ा गया मोबाइल चोर

सारण : छपरा शहर के दरोगा राय चौक स्थित बालाजी आर्थो सेंटर से दो मोबाइल को चोरी करते हुए एक चोर का फुटेज सीसीटीवी में कैद हों गया। जिसके आधार पर पास में ही घूम रहे प्रकाश नामक युवक को लोगों ने धर दबोचा। उसके पास से दोनों मोबाइल प्राप्त की गई तथा कर्मचारियों के द्वारा चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया।

भूतपूर्व सैनिकों ने आयोजित की बैठक

सारण : छपरा सलेमपुर स्थिति थियोसोफिकल सोसाइटी के प्रांगण में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से वेटरन्स इंडिया का जिला अध्यक्ष अमृत प्रियदर्शी मनोनीत किया गया। बैठक में स्कूल व कॉलेजों में जाकर छात्रों को भारतीय सेना के बारे में जानकारी देने का निर्णय लिया गया। तथा सैनिकों के कल्याण के लिए सैनिक विश्राम गृह, कैंटीन, आधुनिक सुविधाओं से लैस हेल्थ सेंटर बनाने की चर्चा हुई। जिसके लिए कोर कमेटी का गठन कर दिया गया। वहीं मौके पर हरेंद्र सिंह, आलोक कुमार सिंह, संतोष तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, पंकज कुमार, नवीन कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, सुदीप श्रीवास्तव, एके तिवारी, प्रकाश पटेल, ओम प्रकाश उपाध्याय, राजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार पांडे, राकेश कुमार, रवी रंजन सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

गला दबाकर की दुल्हन की हत्या

सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के चतुर्भुज छपरा गांव निवासी अजीत उर्फ गुड्डू राय की शादी 8 महीने पहले हुई थी। बताया जाता है कि दुल्हन पिंकी की हत्या गला दबाकर कर दी गई है। दुल्हन पिंकी के शव को गुप्त तरीके से रिवीलगंज नदी में डूबने के लिए ले जा रहे थे तभी गांव वालों ने ससुराल वालो की मदद से रिवीलगंज थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सासुर और पति के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई।

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

सारण : छपरा प्रमंडलीय आयुक्त लोकेश कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर समीक्षा बैठक की गई। आयुक्त ने कहा कि कुछ सेक्टर मिलाकर सेक्टर जेन बनाया जाए मतदान के बाद ब्रिजगृह तक लाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए ईवीएम की खराबी या गड़बड़ी होने पर तुरंत उसे दुरुस्त करने की बात की तथा चुनाव मे लगे वैसे कर्मी जो मेडिकल देकर चुनावी प्रक्रिया से भागते हैं, को तुरंत मेडिकल जांच कराया जाए तथा मतदान केंद्र पर मेडिकल किट उपस्थित हो तथा मतदान के दिन सभी पीएससी पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही। सभी कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। बैठक में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भौतिक सत्यापन के बाद पोलिंग परसनल प्रारंभिक में 14585 प्रशिक्षण दिए जा चुके हैं। अप्रैल महीने के 5 तारीख और 8 तारीख को मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण तथा 6 और 8 अप्रैल को पेट्रोलिंग पदाधिकारियों का प्रशिक्षण और 7 अप्रैल को माइक्रो अबजरबर की ट्रेनिंग होगी। जिला अधिकारी ने बताया कि 9042 लोगो पर 107 की कार्रवाई की गई जबकि 37 स्थानों पर चेक पोस्ट के लिए चिन्हित किया गया है। महाराजगंज में 723 वल्नरेबल बूथ चिन्हित किया गया है। जबकि सारण में 910 वल्नरेबल बूथ चिन्हित किया गया है। इस बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक सारण प्रमंडल पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता तथा सभी कोषांको के पदाधिकारी सहीत अन्य उपस्थित रहे।

लायंस इंटरनेशनल के सदस्यों ने किया रक्त दान

सारण : छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के दो सदस्य लियो अनुरंजन एवं मो अली ने बिमारी से जुझ रहे जरूरतमंद मरीज को रक्तदान किया। रक्त पाकर मरीज के परिजनों ने लियो क्लब का आभार प्रकट किया साथ हीं कहा कि आप जैसी युवाओं की संस्था जब तक है कोई भी जरूरतमंद मरीज को रक्त का अभाव नहीं होगा। उक्त मौके पर मौजुद दोनों सदस्यों ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्राय: रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है एवं साथ हीं कहा कि रक्तदान कर सही मायने में एक इंसान दूसरे इंसान के काम आता है अत: सभी लोगों को इस नेक कार्य के लिये आगे आना चाहिये, उन्होंने बताया कि वे स्वयं अब तक पाँच बार रक्त-दान कर चुके हैं। इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ,  कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, लियो अनुरंजन, लियो पिन्टू गुप्ता आदी मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

नेहरू युवा केंद्र ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

सारण : छपरा भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र छपरा इकाई ने जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन स्थानीय चंद्रावती ऑडिटोरियम में किया। कार्यक्रम का उद्घाटन लोक कलाकार उदय नारायण सिंह, सोहेल हाशमी, ज्योतिष पांडे, साहित्यकार विश्वजीत सिंह, चंदेल छात्रसंघ नेता एनवाईके के अधिकारी रेखा सक्सेना ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर की और मंच संचालन अशोक सिरपुरी ने की। वहीं इस अवसर पर उद्घाटन करताओ ने अपना विचार भी रखें जबकि जिले भर से आए कलाकारों में हर्ष बच्चन कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, सोनू कुमार, अमित कुमार, स्नेहा पांडे सहित एनवाईकेके जिलेभर से उपस्थित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के बाद सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।

4 मवेशी तस्कर गिरफ्तार

सारण : छपरा भेल्दी थाना क्षेत्र पुलिस ने गश्ती के दौरान 88 मवेशियों से लदा दो ट्रक को 4 मवेशी तस्कर के साथ गिरफ्तार कर लिया। तस्कर सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के तनवीर आलम, बेलसर गांव निवासी हरेंद्र कुमार, बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरैया गांव निवासी शैलेंद्र गिरी एवं वीरेंद्र गिरी बताए जाते हैं। मौके पर थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार तस्करों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जबकि पशुओं को गौशाला के हवाले कर दिया गया।

अगलगी में 25 लाख की संपत्ति जलकर राख

सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र बाजार पर कृष्णा मार्केट के गोदाम में लगी आग लगने के कारण लगभग 25 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। देखते ही देखते 3 दुकान जलकर राख हो गए जिसमें एकमा थाना क्षेत्र के गंजपर गांव निवासी नीतेश कुमार की पारले एजेंसी तथा भेटरी सोना मती के नाम से चलाया जाता था। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पंपिंग सेट की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिसके कारण आग ज्यादा फैल नहीं पाई वही सूचना दिए जाने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here