27 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

विवाहिता को किया गायब

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के झिझो गांव निवासी विजय यादव ने सिरदला थाने में आवेदन देकर विवाहिता बहन सरोज देवी को मारपीट कर गायब किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बहन की शादी जून 2017 में धिरौंध गांव निवासी दिलीप यादव के पुत्र कमलेश यादव के साथ हुई थी। इधर दो महीने से दहेज की मांग की जा रही थी। दहेज नहीं देने पर बहन के साथ मारपीट किया जा रहा था। उसके पति कमलेश यादव, ससुर दिलीप यादव, सास फुलमन्ती देवी, बड़ी गोतनी संगीता देवी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। दस दिन पूर्व मायके से  परिजनों ने धिरौंध जाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की।

24 मार्च को जब वे होली का पकवान लेकर बहन के ससुराल पहुंचे तो वह घर में नहीं मिली। पूछताछ करने पर पता चला कि उसी दिन पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पति ने उसके साथ मारपीट भी की थी। उसके ससुर ने जानकारी से इनकार किया। वहीं बहनोई ने कहा कि उन लोगों ने उनकी बहन को मार दिया है और ज्यादा बोलने पर तुम्हें भी मार देंगे। यह कहते हुए हाथापाई भी की। जिसके बाद वे सिरदला थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से बहन की खोजबीन की गुहार लगाई है।

swatva

जिउरी वार्ड संख्या-3 में नल-जल का टावर ध्वस्त

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र में नल-जल योजना में जमकर लूट हुई है। काम में वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति द्वारा मानकों का कोई ख्याल नहीं रखा गया है। पाइप को अधिकांश जगहों में जमीन से एक फीट ही नीचे है तो कंही-कंही जमीन से ऊपर है। कंही तो पाइप ही फट गए है। जिसके कारण पानी ऊपर से निकल रहा है।

नतीजा काम में अनियमितता देखने को मिल रही है। इसका जीता जागता उदाहरण जिउरी पंचायत के वार्ड संख्या-3 गोपालपुर के लालचंद साहू नगर में लगा वाटर टैंक का टॉवर है जो ध्वस्त हो गया है। वाटर टैंक सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। टॉवर का ध्वस्त होना टॉवर में प्रयुक्त रड की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहा है। महज कुछ ही माह में टॉवर का टूट जाना यह बताने के लिए काफी है कि वार्ड में किए गए कामों में जमकर लूट हुई है। नल-जल योजना में दोयम दर्जे के सामानों को लगाया गया है। अगर सही से जांच की जाए तो कार्य मे बरती गई अनियमितता की पोल खुल सकती है।

मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई भव्य रैली

नवादा : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 एवं विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज नवादा में समाहरणालय परिसर से एक भव्य रैली निकाली गयी। इस रैली को अध्यक्ष स्वीप कोर कमिटि-सह-उप विकास आयुक्त सावन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
11 अप्रैल 2019 को मतदान दिवस के दिन नवादा जिले के सभी युवा मतदाता बढ़-चढ़ कर भाग लें। इनकी जागृति के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पैदल मार्च आयोजित की गयी। इस रैली में जीविका समूह की दीदीयां, बाल विकासपरियोजना की बहनें, विकास मित्र, मनरेगा कर्मी के साथ-साथ जिला नगरपालिका के सफाई कर्मी, महिला, पुरूष बड़ी संख्या में मतदान में सहभागिता बनाने के लिए यहां के आम लोगों को मतदाता को जागरूक किया गया।
आपका मत आपका अधिकार, 11 अप्रैल को मतदान अवष्य करेंगे,जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा। इस अवसर पर डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, निदेषक जीविका पंचम कुमार, समाहरणालय वर्ग के कर्मी, मनरेगा,विकास मित्र, सेविका/सहायिका, जीविका समूह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here