नवादा : महान फुटबॉलर मेवालाल खेल संघ के तत्वावधान में एक बैठक नवादा जिले के पंचायत भवन गोनवां में संघ के अध्यक्ष रामु यादव व संस्थापक सदस्य राजबल्लव पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूदे खेलप्रेमी ज़की हैदर, अफसर नवाब (छोटा लालू) ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ समाज के लिये फुटबॉल को नवादा में पुनः जीवित करने की आवश्यकता है। ये खेल ग्रामीण स्तर पर कम संसाधन में भी खेलकर लोग अपने शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बना सकते हैं।
नवादा ज़िला के महान फुटबॉल खिलाड़ी मेवालाल के नाम पर हरिशचंद्रे स्टेडियम का नाम रखने की मांग को भी मौजूद वक्ताओं ने जोरशोर से उठाया। आगामी दिसम्बर में मेवालाल की स्मृति में ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन हेतु रथ यात्रा निकाली जाएगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 दिसम्बर को मेवालाल की पुण्य तिथि भव्य तरीके से मनाई जाएगी। इस अवसर पर जवाहर पासवान, शहाबुद्दीन, गुड्डू, कमलेश राणा, विजय चौधरी, कारू सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity