27 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

भूमि विवाद समेत अन्य विवादों का तेजी से करें निष्पादन

नवादा : शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व के कार्यां में तेजी लायें तथा इसे और अच्छा करने का प्रयास करें।

बैठक में मुख्य रूप से ऑन लाइन मोटेशन, अभियान बसेरा अन्तर्गत परचा वितरण, अपरेन भूमि दखल देहानी, ऑन लाइन भू लगान वसूली, लोक भूमि अतिक्रमण आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गयी एवं आवयक निर्देश दिये गए। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि परिमार्जन पोर्टल पर दाखिल खारिज में खाता, खेसरा, रकबा, लगान, क्रेता, बिक्रेता प्रविष्टि से संबंधित शिकायत आवेदनों का निष्पादन यथाशीघ्र करें।

swatva

इस अवसर पर भूमि उपसमाहर्त्ता रजौली विमल प्रसाद सिंह, डीपीआरओ गुप्तेवश्वर कुमार, आईटी मैनेजर दयानन्द, वरीय उपसमाहर्त्ता विश्वजीत तथा सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

गृह कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के लखपतबिगहा गांव में गृह कलह से तंग आकर 27 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मृतक ललन यादव का पत्नी के साथ संबंध अच्छा नहीं चल रहा था। दोपहर करीब ग्यारह बजे दोनों के बीच विवाद के साथ मारपीट की घटना के बाद पत्नी दूसरे घर में चली गयी ।

आवेश में आकर युवक ने घर में रखे गेहूं में डालने वाली सल्फास की गोली खाकर अंदर से कमरे को बंद कर लिया । जबतक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गयी । सूचना के आलोक में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बीमारी को चिन्हित कर गूगल पर करें अपलोड

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से तृप्त कोविड-19 विषय को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले समय में घर-घर स्क्रीनिंग टेस्ट सर्वे का कार्य किया गया था। जिसकी सर्वे रिपोर्ट की मांग की गयी है ताकि ये पता चल सके कि किस घर में कौन से बीमारी से लोग पिडि़त हैं। वर्तमान में हाउस टू हाउस स्क्रीनिंग टेस्ट सर्वे आशा एवं एएनएम के द्वारा किया जा रहा है। कल तक लगभग 20000 (बीस हजार) हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य किया गया है।

जिले भर में लगभग 4 लाख 15 हजार हाउस होल्ड हैं, जिसका सर्वे कार्य का फाइनल राउन्ड का कार्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है। सर्वे कार्य में डिजीज की पहचान यथा टीवी, किडनी, मधुमेह, अस्थामा, कैंसर, हर्ट, गर्भवती महिला को चिन्हित कर बीमारी का इलाज सुनिश्चित किया जाय साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे में बीमारी से ग्रसित चिन्हित लोगों का रैन्डेम्ली जांच करने के लिए डब्लूएचओ, यूनिसेफ, केयर के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है ताकि चिन्हित रोगी को उचित उपचार कर तुरंत स्वस्थ्य किया जा सके।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर बीमारी से ग्रसित लोगों का फोल्डर बनाकर गुगल ड्राइव पर डालें एवं लिंक को शेयर करें। इस कार्य में यूनिसेफ, केयर, डब्लूएचओ की सहभागिता होना सुनिश्चित करें। कोविड-19 से संबंधित समीक्षा के क्रम में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं सैम्पलिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पीएचसी स्तर पर स्थानीय फंक्सनरी को सुदृढ़ करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य संबंधी उपचार आसानी से मुहैया करायी जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी सुशांत अभिषेक, डीआईओ डॉ0 आोक, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम जाफरी, डब्लूएचओ, केयर, यूनिसेफ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

समाजसेवी की असामयिक मौत पर शोक

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के प्रसिद्ध समाजसेवी 65 वर्षीय बृजनंदन गुप्ता उर्फ बृजु बाबू का शुक्रवार की सुबह कोलकाता के निजी क्लीनिक में हृदयगति रूकने से निधन हो गया । उनके निधन की सूचना मिलते बाजार में शोक की लहर दौड़ गई ।

स्व गुप्ता कोलकाता के बहेला में रहते थे। वहां वे झरना बाबू के नाम से मशहूर थे। रजौली के साथ ही बहेला में अरबों रुपये की संपत्ति होने के बावजूद उन्हें किसी प्रकार का घमंड नहीं था। मृदुभाषी के साथ गरीबों की सेवा व सहायता करना उनका फितरत था।

उनकी मौत पर कांग्रेस के राजीव कुमार बब्लू, अनिल सिंह, अध्यक्ष रामरतन गिरी, बालकृष्ण प्रसाद यादव, अधिवक्ता सह भाजपा नेता संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष गौरव कुमार शांडिल्य, जद यू नेता दीपक कुमार मुन्ना,कारू सिंह समेत कई लोगों ने दुःख प्रकट करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए दो मीनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

पहले नाम पूछा फिर थानाध्यक्ष ने जड़ दिया थप्पड़

नवादा : जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के आती गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता धर्मदेव पासवान ने एसपी से मिलकर न्याय की माँग किया किया। बता दें कि धर्मदेव पासवान रोज की तरह अपने गाँव आती से कार से अपनी पर ड्यूटी निकल रहे थे । इसी बीच कादिरगंज बाजार में दीपा टेलीकॉम के पास उन्होंने अपना मोबाइल फ़ोन बनाने दिया था । और अपने कार को साईड करके दुकानदार से पूछ रहे थे कि मोबाइल कब तक बनेगा । इसी बीच कादिरगंज ओपी प्रभारी देवेंद्र प्रसाद सिंह अपने सशस्त्र जबानों के साथ गस्ती पर थे । वो आये और कहा कि अरे गाड़ी हटाओ ।

इस बात पर धर्मदेव ने कहा कि हटा रहे हैं ।थोड़ी देर हो गई तो थाना प्रभारी को रास नहीं आया । उन्होंने धर्मदेव का नाम पूछा । धर्मदेव ने कहा कि मेरा नाम धर्मदेव पासवान है। बस एक थपड़ जड़ दिया । और भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगे । इस बात की शिकायत उन्होंने एसपी को आवेदन देकर कारवाई की माँग की है । धर्मदेव कहते हैं कि जातिवाद आज तक कायम है, यह साबित कर दिया देवेंद्र प्रसाद सिंह ने।

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की ग्रामीणों के करायी शादी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पसिया कला गांव में उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक प्रेमी- प्रेमिका से मिलने उसके घर आ गया । ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ उसकी शादी करा दी। दोनों की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

ग्रामीणों के अनुसार भटबिगहा गांव के ईश्वरी राजवंशी के पुत्र रौशन कुमार का प्रेम प्रसंग पसिया कला गांव के उदय राजवंशी की पुत्री अंजलि कुमारी से पिछले एक वर्ष से चल रहा था । दोनों छिप कर सारा वह खेल कर रहे थे जिसकी इजाजत समाज शादी के पूर्व नहीं देता । इस क्रम में दोनों घर छोङ फरार होने में सफल रहा । बावजूद पिता ने थाने को सूचित किये बगैर समाज का सहारा लेना उचित समझा । समाज के दबाव पर दोनों एक माह पूर्व अपने अपने घर वापस आये थे।

कहते हैं इश्क अंधा होता है सो प्रेमी शुक्रवार की सुबह प्रेमिका का घर आ धमका। उसका यहां घर पर आना ग्रामीणों को अच्छा नहीं लगा तथा आनन फानन में दोनों की शादी करा प्रेम संबंध पर मुहर लगा दी। मौके पर बाल्मीकि राजवंशी, बिन्दा राजवंशी, राजेन्द्र राजवंशी, सुनील यादव, महादेव राम,अनिल राम,सन्नी राम, पंकज मांझी समेत अन्य ग्रामीणों ने वर-वधु को आशीर्वाद दे सुखमय जीवन की कामना की ।

45 पेटी विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर पुलिस ने समेकित जांच केंद्र पर वाहन जांच के क्रम में 45 पेटी विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है । विदेशी शराब पिकअप वाहन पर कुट्टी के बोरा में छिपाकर ले जाया जा रहा था।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड राज्य के बासोडीह से पिकअप वाहन पर विदेशी शराब की बङी खेप नवादा की ओर ले जायी जा रही है । सूचना के आलोक में पुअनि सतीश पासवान को वाहन जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई । पिकअप वाहन पर नजर पङते ही कुट्टी हटाकर जांच के क्रम में 45 पेटी विदेशी शराब बरामद होते ही वाहन समेत सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड राज्य गिरीडीह जिला जमुआ थाना के अरवा टांङ गांव के अफताब रजा व बेंगावाद थाना के मुमताज अंसारी के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

अज्ञात शव बरामद, पहचान के लिए शव को रखा सुरक्षित

नवादा : अकबरपुर पुलिस ने राजमार्ग संख्या 31पर बरेव मोङ के पास से एक अज्ञात शव बरामद किया है । पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि बरेव मोङ पर अज्ञात शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने मोबाइल पर दी। सूचना के आलोक में शव को बरामद कर पहचान कराने का प्रयास किया गया । पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिये सदर अस्पताल मेंसुरक्षित रखा गया है ।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की नजर में वह विक्षिप्त था तथा जहां तहां घूमते रहता है । उक्त स्थान पर आकर सोया तो फिर उठा ही नहीं । फिर पुलिस को सूचना दी गयी तब कहीं जाकर पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा ।

बोलोरो व ट्रक ट्रक की आमने-सामने टक्कर में कई जख्मी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नवादा बाईपास में राजमार्ग संख्या 31पर बेलदरिया कृति पेट्रोल पम्प के के आगे बोलोरो व ट्रक की आमने-सामने टक्कर में कई लोग जख्मी हो गए । स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बताया जाता है कि बोलोरो नम्बर बी आर 06 पी डी 7499 नवादा से बिहारशरीफ की ओर जा रहा था। बिहारशरीफ से नवादा की ओर आ रही ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गयी जिससे चालक समेत सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए । स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है । टक्कर इतनी तेज थी कि बोलोरो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है ।

नगर की सङकों से हटेगा अतिक्रमण, जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

नवादा : जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति, नवादा यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित एजेंडों पर चर्चा की गयी जिसमें मुख्यतः वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवंटन, दिवाल लेखन, प्रचार-प्रसार, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को पारिश्रमिक मुहैया कराना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समुचित इलाज हेतु मददगार व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन, ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करना, ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टॉप का निर्माण, सड़कों पर ब्रेकर हटाकर जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये गए।

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ द्वारा जिले भर में ट्रॉफिक व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गयी तथा ट्रॉफिक व्यवस्था को सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये गए। शहर में सौन्दर्यीकरण को लेकर भी चर्चा की गयी। शहर की वर्तमान स्थिति, जलजमाव, हल्कि बारिश होने के कारण जिले भर की स्थिति गंभीर हो जाती है।जिला प्रशासन द्वारा इस विषय पर चिंता व्यक्त की गयी एवं शहर को साफ-सुथरी सड़क को रखने पर विचार किया गया। सभी दुकानदारों से अपील की गयी कि वे अपने दुकान का कचड़ा अपने डस्टबीन में ही रखें। सड़क पर कचड़ा न फेकें।

सड़क पर कचड़ा फेंकने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई साथ ही दुकान भी सील कर दी जायेगी। पब्लिक प्लेस पर कचड़ा फैलाने वाले को चिन्हित किया जायेगा। गंदगी फैलाने की मानसिकता को बदलें साथ ही तहजीब भी सीखें।अन्यथा चिन्हित लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

दुकान के आगे दुकान लगाने से ट्रॉफिक की काफी समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। ग्राहकों द्वारा सड़क पर बाइक न लगाने का निर्देश दिया गया। सड़क पर पूर्णतः नो पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। यदि सड़क पर वाहन लगाया जाता है तो प्रशासन एमभीआइ एक्ट के तहत वाहन को क्रेनसे उठाकर थाने में पहुंचा दिया जायेगा। सड़क पर ठेला भी नहीं लगाया जाना है।

पार नवादा पुल से प्रजातंत्र चौक एवं रेलवे गुमटी से प्रजातंत्र चौक की सभी सड़कें अतिक्रमणमुक्त होगी। छोटे दुकानदारों के लिए शहर में वेंडिंग जोन बनाया गया है। सभी बेंडिंग जोन में शौचालय एवं पीने की पानी की व्यवस्था होगी। फल एवं शब्जी के थोक बिक्रेताओं के लिए स्थायी दुकान बुधौल बस स्टैण्ड के पास बनाया जायेगा। बड़ी बस में तेज हॉर्न बजाने पर रोक लगायी गयी है।

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए वन वे ट्रैफिक के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। जिस रास्ते पर प्रशासन द्वारा वाहन परिचालन पर रोक होगी, उस रास्ते में वाहन ले जाना अनाधिकृत समझा जायेगा।

बैठक में एएसपी अभियान कुमार आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा देवेन्द्र सुमन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण, सभी ट्रांस्पोटर्स, टोटो संघके अध्यक्ष, वेंडिंग जोन के सदस्य आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here