27 जून : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

एक दिया शहीदों के नाम, कांग्रेस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मधुबनी : जिला कांग्रेस कमेटी मधुबनी द्वारा आज शनिवार को एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के 20 सैनिको की शहादत पर मधुबनी जिला अध्यक्ष शितलाम्बर झा के नेतृत्व में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भारत चीन बॉर्डर के पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पार देश के लिए लड़ते हुए जवान सैनिको की बराबर हत्या भारत की आत्मा को झकझोर दिया है। इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपानाथ पाठक ने कहां की सेना को निहत्थे किसने गलवान घाटी में भेजा, जिसके कारण उन्हें कुर्बानी देनी पड़ी।

swatva

सैटेलाइट तस्वीर से हवाले शेष सभी मीडिया चैयनलो ने दिखाया की चीन पुनः गलवान घाटी में छाकर अपना हेलीपैड बना लिया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री का वक्तव्य की चाइना एक इंच भारतीय सीमा में नहीं घुसा है, जबकि रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा कि चीनी सेना अच्छी खासी संख्या में सीमा के अंदर दाखिल हो गया है। इस विरोधाभास बयान के कारण चीन के राष्ट्रपति मोदी को प्रशंसा कर रहे हैं, जिसके कारण विश्व के अधिकांश देशों में भारत के प्रधानमंत्री का उपहास हो रहा है, जिससे भारत की गरिमा को ठेस पहुंची है।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय नेतृत्व के आलोक में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी शहीदों के सम्मान में एक दिया शहीदों के नाम अर्पित किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में संजय कुमार मिश्र, वरीय अधिवक्ता मनोज मिश्र, मोहम्मद साबिर, प्रफुल्ल चंद्र झा, दशरथ मिश्र, अनिल चंद्र झा, अशोक कुमार, धनेश्वर ठाकुर, अकील अंजुम, विनय कुमार झा, अभय मिश्रा, विजय कुमार झा, भोला, आलोक कुमार, सोनू सिंह, मोहम्मद साबिर, शोएब अख्तर, मोहम्मद मंसूर आलम, हैदर अली एवं दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता ने भाग लिया।

पुनः निर्मित विद्यालय का पीएचईडी मंत्री ने किया उद्घाटन

मधुबनी : जलधारी चौक स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय का आज पुनः नवनिर्माण पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा कर कमलों से हुआ। इस नए भवन में दो कमरा निर्मित की गई है, जिसकी लागत ₹1,50,0000 है। संस्कृत विद्यालय के उद्घाटन में मंत्री के साथ नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी अपने पूरे टीम के साथ सम्मिलित हुए।

इस मौके पर पवन कुमार ठाकुर, संवेदक, विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंडित प्रजापति ठाकुर, गौतम कुमार झा, संजय कुमार झा, शारदानंद झा, स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष सिंह, सुभाष चंद्र मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, नगर उपाध्यक्ष बद्री राय, नगर उपाध्यक्ष सक्सेना सिंह, नगर उपाध्यक्ष अशोक राम, किसान मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष जीतू कुमार, कन्हैया लाल ठाकुर आदि लोग इस मौके पर उपस्थित थे।

सफाईकर्मीयों के बीच नगर पंचायत ने बांटे रेनकोट

मधुबनी : जयनगर के नगर पंचायत जयनगर सभागार में नगर पंचायत के सभी सफाईकर्मीयों को नगर पंचायत प्रशासन के तरफ से बरसात के मौसम के मद्देनजर रेनकोट दिया गया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया कि बरसात में कार्य करने में सफाईकर्मी को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और न ही तबियत खराब हो। इसलिए नगर पंचायत प्रशासन ने आज सभी सफाईकर्मीयों को रेनकोट दिया गया है।

मिथिला पेंटिंग के लिए विश्व विख्यात संस्था मनाया अपना 33वाँ स्थापना दिवस

मधुबनी : ग्राम विकास परिषद मधुबनी के 33 वां वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुकेश कुमार सहायक निदेशक हेंडीक्राफ्ट भारत सरकार द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि बिनोद शंकर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मधुबनी, अतिथि प्रो. कुलधारी सिंह, प्रो श्रुतिधारी सिंह, ज्योति कुमारी C.D.P.O राजनगर , डॉ. गिरीश पांडे, उदय जायसवाल, भोला नन्द झा, रामानन्द सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह आदि को पाग दोपट्टा से सम्मानित किया गया।

इस अबसर पर ग्राम विकास परिषद् के सचिव षष्टीनाथ झा- सचिव, ग्राम विकास परिषद्, मधुबनी ने अपने 33 वर्ष के संस्थागत सफ़र का जिक्र करते हुए अपने संबोंधन में कहा की संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रम यथा आपदा, मानव तस्करी, बालश्रम, बाल विवाह, सामुदायिक विकास के क्षेत्र में स्किल ट्रेनिंग इत्यादि विगत 33 वर्ष में ग्राम विकास परिषद द्वारा विभिन्न जिला जैसे मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, शिवहर,दरभंगा और समस्तीपुर में विभिन्न कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करती आ रही है। खासकर बच्चो, महिलाओ, विकलांगो, किसान और मुख्यधारा से बंचित वर्गो के बीच कार्यक्रम चलाकर उसे सशक्त बनाया गया है। कला के क्षेत्र में हजारों महिलाओ को मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण महिलाओं के बीच प्रशिक्षित कर जीविका पार्जन कर प्रमुख साधन बनाया गया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिनोद शंकर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मधुबनी, ने संस्था के कार्यक्रमों का विश्लेषण करते हुए 33वॉ सालगिरह पर प्रसंशा करते हुए कहा की संस्था मधुबनी नहीं बल्कि बिहार में एक पहचान के रूप में अपना स्थान कायम की है। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मुकेश कुमार सहायक निदेशक हेंडीक्राफ्ट भारत सरकार द्वारा संबोधित किया गया की संस्था कला के क्षेत्र में सैकड़ों महिलाओ को मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण में प्रशिक्षित किया है, इसके लिए अभिनन्दन करता हूँ|

इस अवसर पर कुलधारी बाबु, श्रुतधारी बाबु, ज्योति कुमारी C.D.P.O राजनगर, डॉ. गिरीश पांडे, उदय जायसवाल, भोला नन्द झा, रामानन्द सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, राघव कृपापात्र जी महराज, प्रोफ़ेसर किशोर कुमार झा, बुधजिवी वर्ग, कलाकार आदि ने संबोधित किया। संस्था परिवार राकेश कुमार झा, राजेश कुमार झा, विजय कुमार झा, भास्कर कुमार झा, सिया देवी, पुजा मंडल, कुमारी प्रियंका, जयकांत मंडल आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर किशोर कुमार झा द्वारा किया गया।

नौ लाख की लागत से निर्मित तालाब घाट का विधायक ने किया उदघाटन

मधुबनी : बेनीपट्टी 32 विधानसभा के विधायक भावना झा ने सरिसब गांव में सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत 13 लाख की लागत से स्टेट हाईवे-52 से करमहे टोल होते हुए नन्कू झा के घर तक जानेवाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास और बेलही भगवती स्थान परिसर में 09 लाख की लागत से तालाब पर बने घाट का फीता काटकर उदघाटन किया।

इस मौके पर विधायक सहित अन्य लोगों को कांग्रेस के कार्यकर्ता सुभाष झा नन्कू ने सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह क्षेत्र उनके पिताजी का कार्यक्षेत्र रहा है। इसलिए, यहां का विकास उनका एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने गांव के लोगों से पिता की तरह ही स्नेह बनाये रखने की बात कही।

हेलेन जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए डीएम ने दिए निर्देश

nawada newsमधुबनी : निःशक्तता राज्य आयुक्त के निदेशानुसार 140वीं हेलेन केलर जयंती के अवसर पर राज्य निवासी दिव्यांगजनों तथा मधुबनी जिला में इससे जुड़े व्यक्तियों, संस्थाओं, सरकारी अधिकारीगण व अन्य के साथ विविध ऑनलाईन मीडिया साधन यथा-विडियो काॅन्फ्रेंसिंग, यूट्यूब, फेसबुक,ट्विटर, व्हाट्सएप्प आदि के माध्यम से म्युचूअल ई0 जनजागरूकता-सह-ई-संवाद, कार्यक्रम का आयोजन कर दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के संरक्षण उनके कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का अपने समस्याओं/शिकायतों को ऑनलाईन लोक अदालत के माध्यम से समाधान एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में मतदान का अधिकार के संबंध में जागरूकता किये जाने के उदेश्य से राज्य आयुक्त, निःशक्तता, बिहार, पटना जिसमें मधुबनी जिला के कुल 33502 दिव्यांगजनों से 27 जून को 140 वीं हेलेन केलर जयंती के अवसर पर दिव्यांगजनों के साथ ई-संवाद के माध्यम से हेलेन केलर जयंती के थीम ‘‘शत-प्रतिशत दिव्यांगजन करें अपने मताधिकार का प्रयोग (सरल, सुगम, समावेशी एवं बाधा रहित मतदान) एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 में प्रदत्त अधिकार (सुरक्षा, संरक्षण, पूर्ण भागीदारी, हिस्सेदारी एवं प्रोडक्टिव सीटिजन) मिले बिहार के हर दिव्यांगजनों के द्वार-द्वार” के तहत संवाद कर जागरूक करेंगे।

जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने हेलेन केलर की 140वीं जयंती के अवसर पर दिव्यांगजनों के साथ ई-संवाद के माध्यम से हेलेन केलर जयंती के थीम ‘‘शत-प्रतिशत दिव्यांगजन करें अपने मताधिकार का प्रयोग (सरल, सुगम, समावेशी एवं बाधा रहित मतदान) एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 में प्रदत्त अधिकार (सुरक्षा, संरक्षण, पूर्ण भागीदारी, हिस्सेदारी एवं प्रोडक्टिव सीटिजन) मिले बिहार के हर दिव्यांगजनों के द्वार-द्वार” के आलोक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायत स्तर पर गठित दिव्यांगजन समूह, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक के माध्यम से प्रखंड स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक जागरूक कराने हेतु निदेश दिया गया।

सिविल सर्जन, मधुबनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, मधुबनी को अपने स्तर से विभिन्न संसाधनों से दिव्यांगजनों को जागरूकता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।

नो हैंड टच वाशिंग संयंत्र का अपर समाहर्ता ने किया शुभारंभ

मधुबनी : अपर समाहर्ता अवधेश राम के द्वारा शनिवार को समाहरणालय परिसर में कोविड-19 रिस्पांस कार्यक्रम के तहत नो हैंड टच वाशिंग संयंत्र का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर श्री बुद्धप्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, मधुबनी, श्री विनोद कुमार, सचिव, बिहार सेवा समिति, मधुबनी, श्री रमण प्रसाद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि यूनिसेफ पार्टनर बिहार सेवा समिति, मधुबनी के द्वारा जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के निर्देशन एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वयन में जिला के 04 अंतिसंवेदनशील प्रखंड राजनगर, कलुआही, मधेपुर, एवं बिस्फी में कोविड-19 रिस्पांस कार्य को कार्यान्वयन कर रही है। जिसमें लक्षित गतिविधियों में जिला में 04 नो हैंड टच वाशिंग संयंत्र लगाया जाना प्रस्तावित था। जिसका शुभारंभ शनिवार को समाहरणालय परिसर में किया गया।

जिले में बढ़ते कोरोना के मामले प्रशासन के लिए बना सिर दर्द

मधुबनी : पीएमसीएच से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार लौकही प्रखंड के एक पुरूष, मधेपुर प्रखंड के एक पुरूष एवं घोघरडीहा प्रखंड के तीन पुरूष एवं एक महिला को कोरोना से संक्रमित प्रतिवेदित किया गया है। उक्त प्रखंड के संबंधित गांव/पंचायत से कोविड-19 का मामला पुष्टि होने पर इसके अन्यत्र प्रसार को रोकने के लिए प्रखंड के उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जाने के रूप में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा घोषित किया गया है।

लौकही प्रखंड का ग्राम-धरहारा, वार्ड नं-8, मधेपुर प्रखंड का ग्राम-खैरी प्रसाद, वार्ड नं-03 एवं घोघरडीहा प्रखंड के ग्राम-निगमा सरौती, ग्राम-नौआ बाखर हटनी, ग्राम-घोघरडीहा वार्ड नं-01 में कोविड-19 के संक्रमित पाये गये है। उक्त क्षेत्र को एपिसेेंटर घोषित करते हुए इसके 03 कि०मी० के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/ थानाध्यक्ष/प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत की जाने वाली सभी गतिविधियों के लिए विभाग द्वारा दिये गये निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं कृत कार्रवाई का दैनिक प्रतिवेदन ससमय भेजने का निदेश दिया गया है।

डीएम ने की जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक

मधुबनी : जिलाधिकारी ने आज शनिवार को एक जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जिले में उर्वरक की आवश्यकता, उपलब्धता, परिचालन तथा उर्वरक के बिक्री पर सत्त निगरानी के बारे में बिन्दुबार सभी सदस्यों को विस्तृत रूप से बताया गया। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा उर्वरक के रैंक प्वांईट के बारे में बताने के क्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा निदेश दिया गया कि जयनगर एवं झंझारपुर में उर्वरक का नया रैक प्वाईंट हेतु विभाग को पत्र लिखा जाय।

जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी सदस्यों से बैठक में अपना विचार रखने हेतु अनुरोध किया गया। सदस्यों के द्वारा अनुरोध किया गया कि जिले के किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध करायी जाय। जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा यह भी बताया गया कि उर्वरक का नमूना जिले के लक्ष्य के अनुरूप खुदरा उर्वरक विक्रेताओं से लेकर उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला, मीठापुर, पटना को भेजा जाता है।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा निदेश दिया गया कि इस महीने में नमूना लेकर प्रयोगशाला को भेजा जाय, ताकि खरीफ मौसम में किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक मिल सके। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिले में नकली उर्वरक के बिक्री को रोकने हेतु छापामारी दल गठित कर सतत छापामारी की जाय। जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को रेगिस्तानी टिड्डी दल के प्रकोप के नियंत्रण एवं प्रबंधन के विषय में भी अवगत कराया गया।

भारी वर्षा व वज्रपात से बचाव को ले मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

मधुबनी : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार देर शाम को विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के वैसे सभी जिलों जिसमें मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के द्वारा भारी से अत्यंत भारी वर्षापात एवं वज्रपात की संभावना व्यक्त की गयी है, उन जिलों के जिला पदाधिकारियों को इस दौरान सभी आवश्यक तैयरियां करने एवं अलर्ट पर रहने का निदेश दिया गया है।

मुख्य सचिव, बिहार द्वारा बताया गया है कि मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के द्वारा नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर और मध्य बिहार के निम्न जिलों यथा-पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार में अधिक वर्षापात तथा बज्रपात होने की की संभावना व्यक्त की गयी है। जिसके आलोक में सभी संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारियों को सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने एवं अलर्ट पर रहने का निदेश दिया गया है। इन सभी जिलों में नदियों के जलस्तर की नियमित निगरानी कराने का भी निदेश दिया।

जिसके आलोक में जिलाधिकारी, डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को अंचल निरीक्षकों के माध्यम से नियमित रूप से नदियों के जलस्तर की निगरानी करने तथा तटबंधों की विशेष रूप से निगरानी करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को भी अलर्ट पर रहने एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सतर्क रहने का निदेश दिया।

विडियो काॅन्फ्रेंसिंग में अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, बुद्धप्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रवासी श्रमिकों को लाभ देने में मधुबनी हुआ पूरे राज्य में अव्वल

nawada newsमधुबनी : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बाद श्रमिकों का अपने-अपने जिले में आना शुरू हुआ। बिहार सरकार द्वारा इन सब श्रमिकों को रेल भाड़ा एवं 500 या कम से कम ₹1000 बैंक एकाउंट में देने हेतु आपदा संपूर्ति पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल से इनके बैंक एकाउंट में सीधे राशि भेजने की प्रक्रिया जारी है।

इस कड़ी में मधुबनी जिले में 1 लाख से अधिक श्रमिक जिले में वापस आये थे। इसमें 66,327 श्रमिकों का बैंक एकाउंट, आधार नंबर का एंट्री कराकर इन्हें इस योजना का लाभ अभी तक दिया गया है। शेष लोगों के बैंक एकाउंट को खुलवाने हेतु सभी बैंकों को भी निदेश दिया गया है। इस योजना में मधुबनी जिले को पूरे बिहार में तेजी से काम हुआ है।

इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी, डॉ० निलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के आईटी टीम, प्रखंड के सभी कार्यपालक सहायक, सभी बीडीओ एवं इस कार्य मे लगे सभी शिक्षक, कर्मियों को धन्यवाद दिया है।

प्रशासन की लापरवाही से बर्बाद हो रहे अनाज़ : भाकपा माले

मधुबनी : जयनगर एफसीआई गोदाम में गरीबों को दिए जाने वाले खाद्यान्न रखने के लिए रेल माल गाड़ी से जयनगर रैक पॉइंट प्लेटफार्म नंबर 5 पर बराबर लाया जाता है। रैक पॉइंट पर सुरक्षा व सुरक्षित एफसीआई गोदाम में संवेदक को ही खाद्यान्न को माल वाहन से पहुंचाने की जिम्मेवारी है, लेकिन संवेदक के पास संसाधन (पन्नी तिरपाल) पर्याप्त नहीं रहने के कारण बारिश होने पर बराबर गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न (चावल-गेहूं) खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। जिसके के करण खाद्यान्न बारिश के पानी में भीग जाता है, और भीगा हुआ खाद्यान्न को पुन: एफसीआई गोदाम में पहुंचा दिया जाता है, जो वजन में भी संवेदक और एफसीआई गोदाम प्रबंधक के मिली भगत से भारी मात्रा में खाद्यान्न गोलमाल करने का अच्छा खासा मौका मिल जाता है।

भीगा हुआ खाद्यान्न से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए एफसीआई गोदग में खाद्यान्न सड़ने से बदबू होने के कारण मजदूर व अन्य कर्मी उक्त रोगों के शिकार हो सकते है, और सड़ा हुआ खाद्यान्न यदि राशन कार्ड के माध्यम से गरीबों को दिया जाता है तो वह खाद्यान्न खाने के बाद उक्त संक्रामक रोग के शिकार हो सकते हैं।

ज्ञात हो कि उक्त अनाज 24 जून 2020 को ही जयनगर माल गाड़ी से रैक पॉइंट पर खाद्यान्न आया था। इसी क्रम में कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण कई टन खाद्यान्न (गेहूं) भीग कर बर्बाद हो चुका है। इससे पूर्व भी कई बार उक्त प्रकार की घटना घटती रहती है, जिसकी सूचना व शिकायत 6 मार्च 2020 में मेरे द्वारा दिया गया था। और बराबर संबंधित पदाधिकारी को कई बार दिया गया है।

आवेदन के माध्यम से जिला पदाधिकारी मधुबनी से मांग किया गया है, कि गरीबों के खाद्यान्न के साथ खिलवाड़ करने वाले संवेदक व स्थानीय पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई करते हुए खाधान्न को बचने तथा भीगा हुआ खाद्यान्न से कोरना वायरस की होने की संभावना से बचाने की मांग किया गया। आवेदन के प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, बिहार पटना, मुख्य सचिव , बिहार पटना, प्रधानमंत्री, नई दिल्ली खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को भेजा गया है।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here