सांसद ललन सिंह ने विकास कार्यों को ले अधिकारियों के साथ की बैठक
बाढ़ : मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के पूर्व सांसद ललन सिंह एवं मंत्री नीरज कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बुके तथा अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया।
इस बैठक का आयोजन अनुमंडल सभागार में किया गया जहां अनुमंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में सांसद ललन सिंह ने अधिकारियों से ऑनलाइन मोटेशन से लेकर क्वारंटाइन सेंटर तक की विकास कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा किया।
सांसद ललन सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि रामनगर में ज़मीन मोटेशन एवं मोकामा से बख्तियारपुर तक जर्जर सड़क का जल्द से जल्द मरम्मती शुरू किया जायेगा। सांसद श्रीसिंह ने कहा कि नगर परिषद समय सीमा के अंदर अपना काम नही करती है तो नगर विकास विभाग के टीम को बुलाकर कार्यों की जांच करायी जायेगी। वहीं सांसद एवं मंत्री के आगमन को ले तैयारी अनुमंडल प्रशासन द्वारा पहले ही की जा चुकी थी।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट