Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

27 जुलाई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

जिला वार्ड संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

वैशाली : नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर जिला वार्ड संघ के तत्वाधान में एक विशेष बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने भाग लेकर अपनी व्यथा सुनाई। इस दौरान एक स्वर में अधिकांश सदस्यों ने पंचायत में नल-जल एवं गली-नाली योजना के क्रियान्वयन में मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता की मनमानी के चलते योजनाओ में देरी बताया गया। एक शिष्टमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए संघ की समस्या को मुख्यमंत्री को  भेजने का अनुरोध किया। बैठक में संघ के जिला संयोजक देव प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवजी कुमार, जिला सचिव अमरजीत पासवान, जिला कोषाध्यक्ष गणेश कुमार पासवान, के अलावा विभिन्न प्रखंड से प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद राम नारायण सिंह, राम लखन प्रसाद सिंह, हरि कांत राय, हरेंद्र प्रसाद, तेज नारायण सिंह, नितेश कुमार झा, शिवजी राय, नीतू कुमारी, सविता कुमारी आदि सदस्यों ने बैठक में भाग लेते हुए अपनी बातें रखी। इस दौरान ग्राम पंचायत में चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी प्रत्येक माह बीडीओ के माध्यम से संघ को उपलब्धि कराने की मांग की गई। वार्ड सदस्यों का मासिक भत्ता 5 हजार रुपए व पेंशन की मांग की गई। अपनी अध्यक्षीय भाषण में क्रांति कुमार ने कहा कि महनार प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य के खाता में 14 लाख 96000 रुपए भेजी जानी चाहिए थी। लेकिन मुखिया एवं सचिव के मिलीभगत से अभी तक मात्र 6 लाख रुपए हे भेजी गई है।

कारगिल विजय दिवस पर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

वैशाली : हाजीपुर नगर के लोदीपुर मुहल्ला स्थित जगदंबा स्थान के निकट भारत माता की मूर्ति के पास कारगिल विजय के 20 वर्ष पुरे होने पर देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर भाजपा नगर पूर्वी मंडल के महामंत्री किशोर कुमार ने कहा कि देशवासी को आज उन वीर शहीदों को याद करने का दिन है। जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान को हराया। इस लड़ाई में देश के कई सैनिक शहीद हो गए। कार्यक्रम में रामनरेश भगत, ओम प्रकाश गुप्ता, शैलेंद्र कुमार यादव, रतनलाल साह, चंदेश्वर सिंह, देव नारायण सिंह, नीरज राय, अर्जुन सिंह, तेजू सिंह, विकी आनंद, मुकुल राय, कुंदन शाह सहित अन्य लोगों मौजूद रहे।

दिलीप कुमार सिंह