27 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो ने एसडीपीओ को किया सम्मानित

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड में राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा एसडीपीओ मुकेश कुमार साह को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया।

इस दौरान राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के नवादा जिला प्रभारी रत्नाकर पांडे, सदस्य बाबू, अरुण मिश्रा, सुभाष सोनी, शशि सागर ने एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर मुकेश कुमार साह को करोना वरियर के रूप में प्रमाण पत्र दिया।

swatva

डीएसपी ने लॉकडाउन में किया है काफी काम:

इस संबंध में जिला प्रभारी रत्नाकर पांडेय ने बताया कि पकरीबरावां डीएसपी ने जनता के प्रति लॉकडाउन में करोना वरियर के रूप में अच्छी पहल दिखाई है। उन्होंने सभी जनता से गुजारिश कर महामारी में अपने घर में ही रहने को कहा है और इसके लिए अपनी काफी रुचि दिखाई है।

लोगों में हेमलेट पहनने की डाली थी आदत:

इनके प्रयास का ही परिणाम है कि सक्रिय करोना के इस दौर में भी मामला कम है। यह एसडीपीओ की एक अच्छी पहल है। हमेशा प्रखंड कार्यालय के समीप वाहनों की जांच की जाती है, जिससे लोगों में हैमलेट पहनकर वाहन चलाने की आदत बनी है। प्रखंड में भी एसडीपीओ के जागरुकता अभियान से आज लोग अपने घरो में सुरक्षित है। उनके इस कारनामे की चर्चा मुख्य बाजार में है।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में प्रतिदिन 255 लोगों का कोरोना जांच का निर्देश

नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के बचाव से संबंधित था।

जिला भर में कोविड-19 महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है।इसी परिपेक्ष्य में जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की सेम्पलिंग जॉच रैपिडएन्टीजेन कीट के माध्यम से की जा रही है। प्रतिदिन सेम्पल जांच का लक्ष्य अनुमंडलस्तर पर 50 एवं पीएचसी स्तर पर 15 से 20 तक यानि कुल लगभग 255 सेम्पल प्रतिदिन जांच करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान कर उचित उपचार किया जा सके।

उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि अपनी बीमारी को न छिपायें। तेज बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी जांच केन्द्र में जाकर जांच करायें। कोविड-19 सेम्पल जांच केन्द्र पर कोविड के अलावा अन्य रोग से ग्रस्त व्यक्ति अनावश्यक भीड़-भाड़ न लगायें।उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ0 अशोक कुमार को निर्देश दिया कि पीएचसी स्तर पर रैपिड एन्टीजेन कीट के द्वारा वैसे व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर सेम्पल जांच करायें, जिनका लक्षण कोविड-19 से संबंधित है। इन केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी नवादा एवं रजौली को निर्देश दिया गया कि जांच वाले स्थल पर अन्य लोगों का भीड़-भाड़ न होने दें।

कोरोना महामारी के भयावह स्थिति को रोकने के लिए कन्टेन्मेंट जोन क्षेत्रों में बैरिकेटिंग की गयी है।सेनिटाइज का कार्य भी किया जा रहा है। उन क्षेत्रों में दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। जिले भर में लॉक डाउन प्रोटोकॉल नियमों का पालन करने का निर्देश जारी किया गया है।

समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती द्वारा बताया गया कि 2897बिना मास्क पहने व्यक्तियों से 1 लाख 44 हजार 850 रूपये, 1386 वाहनों से 4लाख 32 हजार रूपये अर्थ दण्ड के रूप में वसूल किये गए हैं। 31 दुकानें सील किये गए हैं वहीं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद द्वारा बताया गया कि रजौली अनुमंडल में 16 कन्टेंमेंट जोन बनाए गए हैं। उन सभी जगहों पर दण्डाधिकारी एवं चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बिना मास्क पहनने वाले से 1 लाख 20 हजार रूपये एवं वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 61 हजार रूपये अर्थदण्ड के रूप में काटा जा चुका है।  सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी के द्वारा मास्क का वितरण भी किया जा रहा है।

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि पीएचसी स्तर पर अतिरिक्त 50 बेड का निर्माण, 7 से 8 ऑक्सीजन सिलेन्डर की उपलब्धता, अति आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें साथ ही पीएचसी स्तर पर नियंत्रण कक्ष का निर्माण हर हाल में करना सुनिश्चित करें ताकि महामारी के समय में जिला के सुदूर क्षेत्रों में इलाज सम्भव हो सके। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वैष्विक महामारी के व्यापक रूप से बचने के लिए निजी नर्सिंंग होम के साथ बैठक करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवा ली जा सके। उन्होंने कहा कि इन्डोरस्टेडियम में 100 बेड एवं श्रम संसाधन भवन में 150 बेड का निर्माण करें।

इस संबंध में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी के द्वारा पीएचसी स्तर पर सभी एमओआईसी से बारी-बारी से समीक्षा की गयी। उन्होंने निर्देश दिया कि लैव टेक्नीशियन के द्वारा रेपिड एन्टीजेन कीट द्वारा सैम्पल जांच किया जा रहा है,जांच के दौरान उत्पन्न वेस्ट डिस्पोजल को निर्धारित स्थलों पर निस्तारित किया जाय, इसके अतिरिक्त जांच का प्रशिक्षण एएनएम एवं आशा को भी दिया जाय।उन्होंने रैपिड एन्टीजेन कीट द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में सैम्पल की जांच करने एवं आम लोगों तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ0 अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीआईओ एनआईसी राजीव कुमार, सभी एमओआईसी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी मौजूद थे ।

नारदीगंज सीएचसी में रेपिड एटीजन किट के जरिये कोविड 19 का जांच शुरू

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण का जांच के लिए लोगों को अब भटकना नहीं पडे़गा। इसकी जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत 25 जुलाई से रेपिड एंटीजन किट के जरिये संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू हो गयी है। रेपिड एंटीजन किट के माध्यम से 25 से 27 जुलाई तक 46लोगांं का स्वास्थ्य जांच हुआ है। सोमवार को प्रखंडके विभिन्न गांवों के 15 व्यक्ति का स्वास्थ्य जांच किया गया।यह जानकारी सीएचसी प्रभारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने दिया।

उन्होंने बताया रेपिड एंटीजन किट के जरिये संदिग्ध मरीजों का स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था हो गया है,विभाग के माध्यम से मरीजों के जांच के लिए पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध करा दिया गया है।

प्रखंड के विभिन्न गांवों के कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले लोगों के अलावा सर्दी,खांसी,बुखार के लक्षण वाले व्यक्ति को रेपिडएंटीजन किट के माध्यम से जांच किया गया है। जांच के दौरान सभी व्यक्ति का स्वास्थ्य सामान्य तौर ठीक पाया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया 25 जुलाई को 20 व्यक्ति को 26 जुलाई को 11 व्यक्ति को 27 जुलाई को 15 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है।

लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार ने कहा अगर जांच के दौरान निगेटिव व पाॅजेटिव पाये जाने पर सभी मरीजो का नाम पोर्टल पर चढ़ा दिया जाता है। फिलहाल जांच के दौरान अभी तक सभी की स्थिति ठीक है।

जेपी आंदोलनकारी सम्पूर्ण क्रान्ति मोर्चा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

नवादा : जिले में जेपी आंदोलनकारी सम्पूर्ण क्रान्ति मोर्चा ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 20 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव पटेल हिलसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे। वहीं मोर्चा के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव झाझा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे। मोर्चा के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक सुखदेव त्यागी मनेर विधानसभा क्षेत्र और प्रमोद कुमार पटेल लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे। वहीं विनय कुमार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी दी गई है।

50 सीटों से लड़ा जा रहा चुनाव:

मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ बुद्धसेन काश्यप ने बताया कि सम्पूर्ण क्रान्ति मोर्चा बिहार विधानसभा की 50 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा है। पहली सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही शीघ्र ही दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवारों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी उसी को दी जा रही है जो जेपी के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करने के प्रति समर्पित हैं।

जानिए कौन-कौन बना उम्मीदवार :

सम्पूर्ण क्रान्ति मोर्चा ने मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर रमाकांत पांडेय को बनियापुर से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व विधायक प्रोफेसर रमाकांत पांडेय पटना काॅलेज के प्राचार्य रह चुके हैं। प्रदेश महासचिव राजनारायण सिंह को दिनारा से उम्मीदवारी दी गई है।राजनारायण सिंह रोहतास के जिलाध्यक्ष भी हैं। मोर्चा ने अधिवक्ता साधना सिन्हा को जमुई विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। साधना सिन्हा पिछले चुनाव में मामूली मतों के अंतर से विधानसभा पहुंचने से चूक गई थीं।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा:

अन्य उम्मीदवारों में अधिवक्ता कुन्दन कुमार को कटिहार सदर, उदय नारायण सिंह को ओबरा, पूर्व विधायक सुखदेव त्यागी को मनेर, गगन सेन गुप्ता को कदवा, गंगा साव को गायघाट, संतोष कुमार को बक्सर, रामसकल यादव को जाले, सुरेन्द्र प्रसाद को बरबीघा, बीजेन्द्र शर्मा को अरवल, मृत्युंजय कुमार को वारिसलीगंज और सुरेन्द्र प्रसाद को इस्लामपुर और सुबोध कुमार यादव को अतरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया हैं। इसके अलावा विधानपरिषद के लिए होने वाले चुनाव में भी मोर्चा अपना उम्मीदवार उतारेगा।

पहले चरण में मोर्चा ने पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा की है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सुधीर प्रसाद को और रामजतन सिंह को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

हृदयगति रूकने से प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत, शिक्षकों में शोक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड पिरौटा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मदेव प्रसाद यादव की मृत्यु हृदय गति रुकने से सोमवार की सुबह घर पर हो गयी ।

बताते चले कि वे सांढ पंचायत के सोनारी गांव के निवासी थे। इनके निधन से प्रखंड शिक्षको में शोक व्याप्त है। शिक्षाविद् राजेश भारती, पूर्व बी आर पी शशि कुमार सुमन, पूर्व समिति गणेश प्रसाद,प्रमुख पति लक्ष्मण चौहान समेत सैकड़ों शिक्षको ने शोक व्यक्त करते हुए आश्रित को सांत्वना दी है ।

मजदूर और ठिकेदार के बीच मारपीट, इलाज के दौरान मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के दुधैली आजाद नगर मुहल्ले में रूपये की लेनदेन तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा लगाएं गये लॉकडाउन के भय से मजदूरों का ईट भठ्ठो पर काम करने के लिए बाहर जाने से इनकार करने पर मजदूर और ठेकेदार के बीच मारपीट की घटना घटी। जिसमें बरेव पंचायत की दुधैली आजाद नगर मुसहरी टोला निवासी बासदेव मांझी का पुत्र कुलो मांझी बुरी तरह जख्मी हो गया।

जख्मी को अकबरपुर पीएचसी से बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में महादलित टोला के लोगों ने सोमवार की सुबह 6 बजे राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर बरेव मोड़ पर घंटों सड़क जाम कर गुस्से का इजहार किया। मजदूरों द्वारा सड़क जाम किये जाने से वाहनों का परिचालन घंटों बाधित रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।
सूचना पाकर एस आई सहरोज अख्तर और मिथलेश तिवारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया तथा उत्तेजित मजदूरों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। सभी मजदूर हत्यारों को गिरफ्तार करने और उचित मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार बरेव गांव के ठिकेदार उपेंद्र सिंह हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के लिए मजदूर भेजने का काम करता है। इट भठ्ठो पर काम करने के लिए 40 हजार रुपये दुधैली आजाद नगर के मजदूर बासदेव मांझी के पुत्र कुलो मांझी को उधार दिया था। ठिकेदार उपेंद्र सिंह और उसका पुत्र छोटे सिंह उर्फ छोटीया मजदूरों को काम पर चलने का दबाव बना रहे थे अन्यथा रूपये लौटाने की मांग की जा रही थी। मजदूरों को काम पर नहीं जाने से नाराज ठिकेदार द्वारा मजदूर की बुरी तरह पिटाई कर दी गयी। जिससे अकबरपुर पीएचसी से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गयी।

मौत की खबर सुनकर उत्तेजित मजदूर राष्ट्रीय उच्च पथ 31 बरेव मोड़ पर घंटों तक जाम कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मृतक का शव पटना से आने पर लिखित आवेदन मृतक के परिजनों से लिये जाएंगे। उसके बाद प्रार्थमिक दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शव का अंत्य परीक्षण कर परिजनों को सौप दी जाएगी।

पीएचसी में रेपिड एंटीजन किट के जरिए कोविड-19 जांच शुरू, बढ़ेगी जांच की रफ्तार

नवादा : जिला वासियों को अब कोरोना जाँच के रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना होगा और न ही जांच के लिए सदर अस्पताल का चक्कर लगाना होगा। सरकार के नए आदेशानुसार अब जिले के सभी पीएचसी में ही रेपिड एंटीजन किट के जरिये संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू हो गई है। अब कोविड के लक्षण वाले मरीज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करा सकते हैं।

ट्रू नेट मशीन से जांच:

इसके लिए उन्हें अब सदर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। जिसकी जानकारी देते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि रेपिड एंटीजन किट से जांच की जाएगी। अगर उसमें नेगेटिव पाए जाते हैं, तो उसे ट्रू नेट मशीन से जांच की जाएगी। वहां पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो उसे कन्फर्म करने के लिए आरटी- पीसीआर जांच के लिए पटना भेजा जाएगा।

सभी पीएससी में टेस्ट शुरू:

रेपिड एंटीजन किट आने से पहले लोगों के सैंपल नहीं लेने और जांच के बाद रिपोर्ट में देरी होने की शिकायतें आ रही थी। लेकिन अब इस नई सुविधा के तहत जिले के सभी पीएससी में टेस्ट शुरू हो गया है।

इससे जिले में लोगों को कोविड-19 टेस्ट के लिए सदर अस्पताल नहीं आना होगा। लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी से भी राहत मिलेगी। साथ ही जांच भी जल्द होंगें और रिपोर्ट भी शीघ्र मिलेंगें।

टेस्टिंग स्ट्रिप पर एक लाइन:

इस लेटेस्ट तकनीक के माध्यम से व्यक्ति की नाक की दोनों तरफ से फ्लूइड का सैंपल लिया जाता है. फिर लेबोरेटरी के अंदर टेस्ट किया जाता है। अगर टेस्टिंग के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आया यानी टेस्टिंग स्ट्रिप पर एक लाइन आती है, तो इसका मतलब रिपोर्ट नेगेटिव होता है। जिसके बाद उसे ट्रू नेट मशीन में जांच के लिए भेजा जाएगा या फिर सीधे आरटी-पीसीआर मशीन में जांच के लिए भेजा जाएगा। अगर वहां स्ट्रिप पर दो लाल लकीर दिखाई देती है, तो इसका मतलब है, वो व्यक्ति पॉजिटिव है और उसे आइसोलेशन में शिफ्ट करने को कहा जाता है। वहीं, यहां भी नेगेटिव आया तो उसे कोविड-19 संक्रमण नहीं माना जायेगा।

रेपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा

सदर अस्पताल नवादा, अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र रजौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर, अकबरपुर, सिरदला, मेसकौर, नरहट, नारदीगंज, वारसलीगंज, काशीचक, पकरीबरावां, कौआकोल,रोह समेत सभी पीएचसी में जांच आरंभ की गयी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here