Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जमुई बिहार अपडेट

27 जुलाई : जमुई की मुख्य ख़बरें

बच्चों को बाल विवाह व बाल मजदूरी के प्रति किया जागरूक

जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भा छीयार मैं शुक्रवार को चाइल्डलाइन समन्वयक सौम्या कुमारी ने बाल अधिकार अधिनियम की जानकारी देने को लेकर ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को बाल विवाह, बाल मजदूरी आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दीगई साथ ही बाल विवाह पर आधारित फिल्म भी बच्चों को दिखाया गया।  उन्होंने बताया कि कम उम्र में शादी कानूनन अपराध तो है साथ ही इससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर गंभीर असर पड़ता है। इसलिए कोई भी बालक या बालिका बाल विवाह की विधि पर ना चढ़े उन्होंने बाल मजदूरी वह बाल श्रम कानून अधिकार को लेकर भी कई तरह की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्थिति में अगर आपको कोई बच्चा बाल मजदूरी करता हुआ दिखे या कहीं बाल विवाह की कोशिश की जा रही हो तब आप इसकी सूचना 1098 टोल फ्री पर दे सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखकर उस जरूरतमंद बच्चे की मदद की जाएगी मौके पर छात्र प्रवेश कुमार ने अपनी विशेष भागीदारी दिखाई मौके पर टीम मेंबर प्रीति कुमारी, आनंद कुमार, कुणाल कुमार, अजीत कुमार, विद्यालय प्रधानाध्यापक एसके चौधरी सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

दूसरी ओर कारगिल में हुए शहीदों को कारगिल विजय के 20 वर्ष पूरे होने पर युद्ध में विजय पताका लहराने के दौरान शहादत को प्राप्त हुए जवानों को विजय दिवस की संध्या पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गई। इसे लेकर एनसीसी ने शुक्रवार को श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी मौके पर बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स व अन्य लोग मौजूद रहे।

सुधीर विश्वकर्मा