सोमवती नदी का पुल हुआ ध्वस्त, आवागमन प्रभावित
- गंडक नदी का तटबंध टूटने से कोटवा प्रखंड के सैरड़ों गांव में फैला पानी
चंपारण : कोटवा, प्रखंड इलाके में आज बाढ के पानी के दबाव से एनएच 28 को जोड़ने वाली धनगढहा-भोपतपुर बझिया सड़क पर सोमवती नदी की एक पुलिया देखते ही देखते ध्वस्त हो गई।
पुल के ध्वस्त होने से आवागमन ठप्प हो गया है। लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण करीब दो दशक पूर्व हुआ था। बता दे कि भवानीपुर में गंडक नदी का चंपारण तटबंध चार रोज पूर्व टूटने के बाद गंडक नदी के पानी कोटवा प्रखंड के कई गांवों में फैल रहा है। जिसके कारण अब सोमवती नदी भी उफान पर है। गंडक नदी के बाढ़ का पानी कोटवा प्रखंड में भी तबाही मचाना शुरू कर दिया है।
दीपक पांडेय
बगहा एसपी ने नशे में धुत्त एएसआई की वायरल वीडियो के आधार पर किया गिरफ्तार
- अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में जांच के बाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत की कार्रवाई
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत चौतरवा थाना में पदस्थापित शराब के नशे में धुत्त एएसआई पंकज कुमार सिंह को बगहा के एसपी राजीव रंजन ने गिरफ्तार किया है। बताया कि बीते शनिवार को पंकज कुमार सिंह को पतिलार में कर्त्तव्य निर्वहन को तैनात किया गया था ताकि कोई भी जुलूस नही निकाले। स्थिति को सामान्य देख पतिलार में पंकज कुमार सिंह ने कुछ लोगों के साथ मद्यपान किया।
इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर डीजीपी पटना को भेज दिया। डीजीपी ने उपर्युक्त वीडियो बगहा एसपी को सुपुर्द करते हुए, कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने वीडियो के आधार पर एएसआई पंकज सिंह से पूछताछ की और बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच कराया। वहां चिकित्सक केबीएन सिंह ने शराब पीने की पुष्टि की है। एसपी की कार्रवाई से चौतरवा थाना की पुलिस में हड़कंप है। एसपी के निर्देश पर एएसआई पंकज सिंह के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत चौतरवा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।
अवधेश कुमार शर्मा
बाढ के पानी के दबाव से शीतलपुर पुल कभी भी हो सकता है ध्वस्त, पुल में दरार, एप्रोच पथ टूटा
चंपारण : सुगौली, प्रखंड के करमवा- रघुनाथपुर मार्ग में शीतलपुर के करीब महज चार माह पहले एक करोड़ से ज्यादा की राशि से बनी पुल बाढ के पानी के दबाव से कभी ध्वस्त हो सकता है। पुल के अस्तित्व पर खतरा देख वाहनों का आवागमन भी ठप हो गया है। वही पुल निर्माण की गुणवत्ता पर अंगुली उठने लगी है। वहीं प्रशासन सचेत नहीं हुआ तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें चार माह पहले बनी पुल करीब 1.05 करोड़ की लागत से बनी तो आवागमन की सुविधा मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिलने लगी। अब बाढ़ के समय में बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण सड़क मार्ग से आवागमन बंद हो गया। पुल के बीच मे आधा फीट से ज्यादा धंस चुकी है। पुल में दरार और रेलिंग दवाब के कारण फट रहा है। पुल के अप्रोच मार्ग में दरार पड़ने लगी है। दोनों किनारों पर पानी तेजी से कटाव कर रहा है। करोड़ो की लागत से बनने वाली पुल कभी भी ध्वस्त हो सकती है। खतरे के भय से बड़े वाहनों का आना-जाना बंद हो चुका है। केवल बाइक ,साईकिल और पैदल लोग डरते-डरते आ- जा रहे है। इस नवनिर्मित पुल के एप्रोच पथ में पानी की तेज धारा बड़ी तेजी से कटाव कर रही है। बता दे कि प्रखंड के करमवा, रघुनाथपुर, पँजिआरवा, मनसिंघा, केकरवा, श्यामपुर,नकरदेई, परसौना, खुटिआरवा सहित करीब दो दर्जन गांवों के लिए यह इकलौता मुख्य पथ है।
ग्रामीणों ने बताया कि चार से पांच महीने पहले इस पुल का उद्घाटन किया गया था। लेकिन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के कारण पुल बीच में धसने लगी और उसमे दरार आने लगी है। ग्रामीण भी अचंभित है कि करोड़ो की लागत से बनी पुल मात्र चार-पांच महीने में कैसे ध्वस्त हो रही है। उनका कहना है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जिम्मेवार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
शंभू प्रसाद
चकिया में नदी में स्नान करने गए दो युवकों की डूबने से मौत
चंपारण : चकिया, थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी दो युवकों के बांसघाट बाजार के समीप स्थित लोहई पुल के नजदीक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। मृतक उतरी गवंदरा पंचायत वार्ड 13 धरमपुर गांव के इनरदेव राय का 17 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार पटेल व स्व. राजेश कुमार पटेल का 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पटेल बताया जाता है।
बताया जाता है कि उक्त गांव के रामाश्रय राय के लड़का नरेश पटेल के अंतिम संस्कार उक्त नदी किनारे होने के बाद लोग उस नदी में नहाने गए। उक्त दोनों युवको को डूबते देख अशर्फी राय व रामाश्रय राय उसे बचाने गए। रामाश्रय राय पानी से निकल कर बच गए।लेकिन, अशर्फी राय भी डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह नदी से निकला। उन्हें बेहोशी की स्थित में लोगों ने स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया जहां उनका इलाज चल रहा है। डूबकर मौत हुए दोनों युवकों के शव को लोगों ने नदी से निकलकर इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। घटना से मृतक दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मचा है।
रवींद्र सिंह
आठ हजार लिटर अवैध स्परीट पकड़ाया, ट्रक को भी किया जब्त
- एसपी नवीन चन्द्र झा ने की इसकी पुष्टि
चंपारण : मोतिहारी, बीती रात पिपरा थाना पुलिस ने एन एच 28 पर एक ट्रक में छुपा कर लें जा रहे 40 ड्रम अवैध स्परिट को पकड़ लिया। ड्रम में आठ हजार लिटर से अधिक कच्चा स्पिरिट रखा हुआ था। बताते हैं कि शराब कारोबार से जुड़े सिंडिकेट ऐसे स्पिरिट का अवैध धंधा करते हैं। एसपी नवीन चन्द्र झा ने इसकी पुष्टि की है तथा बताया है कि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अवैध कारोबरी की खोज कर रही है, जल्द ही इसमें संलिप्त लोग पकड़े जायेंगे।
मंत्री ने किया सामुदायिक किचन का उद्घाटन
- बाढ प्रभावितों के बीच चिउरा -मीठा के पॉकेट का किया वितरण
चंपारण : मोतिहारी प्रखंड के कुँवारी देवी चौक,बहुअरी, करमौला,मुशहरी टोला, हनुमानगढ़ी,गजपुरा,वरदाहा ,टेढ़ी घाट एवं ढेकहाँ में सामुदायिक किचन आज से शुरू हो गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने किया। मंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद, कामेश्वर चौरसिया, रविन्द्र साहनी,योगेंद्र प्रसाद, मदन मोहन सिंह, ओमप्रकाश सिंह,बिरबहादुर प्रसाद,जयलाल सहनी,रामेश्वर महतो, सचिदानंद पांडेय,चंदन यादव सहित प्रमुख नेताओ ने चिउरा -मीठा के पॉकेट सभी बाढ़ प्रभावित गांव में वितरित किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से बाढ़ पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
12 सामुदायिक रसोई केंद्रों पर बच्चों को भोजन के साथ पिलाया जाएगा दूध : राधामोहन सिंह
- बाढ प्रभावित पकड़ी व भवानीपुर के लिए दूध पाउडर व चीनी उपलब्ध कराया
चंपारण : मोतिहारी, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने संग्रामपुर प्रखंड के पकड़ी गांव में दक्षिणी भवानीपुर शक्ति केन्द्र प्रमुख बबलू पांडेय को दूध पाउडर और चीनी उपलब्ध कराया। संग्रामपुर प्रखंड में संचालित 12 सामुदायिक रसोई केंद्रों पर बच्चों को भोजन के साथ दूध भी पिलाया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा रामशरण यादव को भी केसरिया प्रखंड के अन्तर्गत 15 सामुदायिक रसोई केंद्र के लिए दूध पाउडर एवं चीनी उपलब्ध कराया गया। मौके पर प्रदेश भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह-संयोजक राजन मिश्रा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष बसंत मिश्रा उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद, दी गई श्रद्धांजलि
चंपारण : मोतिहारी, 25 वीं बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी में कारगिल विजय दिवस आज मनाया गयाl मौके पर 25 बिहार बटालियन एनसीसी के ले. कर्नल सुधांशु दिक्षित ने बताया कि यह दिन उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पण करने का जो हसते – हसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए। यह दिन समर्पित है उन्हे जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया। इस युद्ध मे हमारे लगभग 527 से अधिक वीर योद्धा शहीद व 1300 से ज्यादा घायल हो गए जिसमें अधिकांश अपने जीवन के वसंत भी नहीं देख पाए थे।
इन शहीदों ने भारतीय सेना की सौर्य व बलिदान की उस सर्वोच्च परम्परा का निर्वाह किया जिसकी सौगंध हर सिपाही तिरंगे के समक्ष लेता है। इन रणबांकुरों ने भी अपने परिजनों से वापस लौट कर आने का वादा किया था। वे लौटे मगर उनके आने का अंदाज निराला था वे लौटे मगर लकड़ी के ताबूत में। उसी तिरंगे मे लिपटे हुए जिसकी रक्षा की सौगंध उन्होंने खाई थी। जिस राष्ट्रध्वज के आगे कभी उनका माथा सम्मान से झुकता था वहीं तिरंगा मातृभूमि के इन बलिदानी जांबाजों से लिपट कर उनकी गौरव गाथा का बखान कर रहा था।
वही लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के एनसीसी के कैप्टेन राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कारगिल युद्ध जो कारगिल संघर्ष के नाम से भी जाना जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 के मई मे कश्मीर के कारगिल जिले से प्रारंभ हुआ था। इस युद्ध का कारण था बड़ी संख्या मे पाकिस्तानी सैनिकों व पाक समर्थित अतंकवादियों का लाइन ऑफ कंट्रोल यानि भारत और पाकिस्तान की वास्तविक नियंत्रण रेखा के भीतर प्रवेश कर गई महत्वपूर्ण पहाड़ी चोटियों पर कब्जा कर लेह-लद्दाख को भारत से जोड़ने वाली सड़क का नियंत्रण हासिल कर सियाचिन- ग्लेशियर पर भारत की स्थिति को कमजोर कर हमारी राष्ट्रीय अस्मिता के लिए खतरा पैदा करना l
एनसीसी के सूबेदार मेजर बीएन प्रसाद यादव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे पालमपुर से 13 जम्मू कश्मीर राइफल्स के कैप्टेन विक्रम बत्रा उन बहादुर में से एक है जिन्होंने एक के बाद एक कई स्मारिक महत्व की चोटियों पर भीषण लड़ाई के बाद फतह हासिल की थी l यहां तक की पाकिस्तानी लड़ाको ने भी उनकी बहादुरी को सलाम किया था और उन्हें शेरशाह के नाम से नवाजा था। मोर्चे पर डटे इस बहादुर ने अकेले ही कई शत्रुओं को ढेर कर दिया l सामने से होती भीषण गोलीबारी में घायल होने के बावजूद उन्होंने अपनी डेल्टा टुकड़ी के साथ चोटी न•4875 पर हमला किया मगर एक घायल साथी अधिकारी को युद्ध क्षेत्र से निकालने के प्रयास मे मां भारती का लाडला विक्रम बत्रा 7 जुलाई की सुबह शहीद हो गए l अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को अपने अदम्य साहस व मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैनिक पुरस्कार परमवीर चक्र से समानित किया गया l
लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लेफ्टिनेंट मनोज पाण्डेय 1/11 गोरखा राइफलस के ले•मनोज पाण्डेय की बहादुरी कि इबारत आज भी बटालिक सेक्टर के ‘ जुबार टॉप ‘ पर लिखी है। अपनी गोरखा पलटन लेकर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र मे काली माता की जय के नारे के साथ उन्होंने दुस्मनो के छक्के छुड़ा दिए। अत्यंत दुर्गम छेत्र में लड़ते हुए मनोज पाण्डेय ने दुश्मनों के कई बंकर नष्ट कर दिएl गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद वे अंतिम क्षण तक लड़ते रहे। भारतीय सेना की ‘ साथी को पीछे ना छोड़ने की परम्परा ‘ का मरते दम तक पालन करने वाले मनोज पांडे को उनके शौर्य व बलिदान के लिए मरणोपरांत ‘ परमवीर चक्र ‘ से सम्मानित किया गया।
संदीप सिंह सिसोदिया ने (या तो तू युद्ध में बलिदान देकर स्वर्ग को प्राप्त कर पृथ्वी का राज्य भोगेगा) गीता के इसी श्लोक को प्रेरणा मानकर भारत के शूरवीरों ने कारगिल युद्ध में दुश्मन को पांव पीछे खींचते के लिए मजबूर कर दिया था।26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारतीय भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से छुड़ाया गया। इसी के याद में 26 जुलाई को कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के अंडर ऑफिसर संजीव राज, पूजा कुमारी, सार्जेंट कौशिक कुमार दुबे, कैडेट अन्नु कुमारी, राजकिशोर कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।
बोलेरो की ठोकर से बाइक पर सवार गर्भवती महिला की मौत
- दुर्घटना को अंजाम देकर बोलेरो समेत चालक फरार
चंपारण : तुरकौलिया, मोतिहारी-अरेराज मुख्य पथ में पिपरिया पेट्रोल पंप के समीप रविवार को सड़क दुघर्टना में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थानाक्षेत्र के मुरारपुर पंचायत स्थित मुहर्रम चौक के समीप सरिसवा गांव निवासी अख्तर अंसारी की 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी हमजा खातुन अपने पति के साथ बाइक से किसी काम से मोतिहारी जा रही थी। इसी क्र में अरेराज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने बाइक में ठकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर उक्त महिली की मौत हो गई। वही बोलेरो चालक बोलेरो लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुष्टि थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद ने की है।
ओमप्रकाश मिश्र
एनडीआरएफ व मेडिकल टीम ने बीच मझधार में कराया प्रसव, जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ
चंपारण : मोतिहारी, पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी गांव में सीओ मणि कुमार वर्मा की पहल पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ,एनडीआरएफ के एएसआई जितेंद्र कुमार के रेस्क्यू क्रम में प्रसव पीड़ा से कराह रही मुन्नी लाल महतो की पत्नी रीमा देवी ने बचाव नौका में एक बच्ची को जन्म दिया है।सीओ ने बताया कि ऊक्त जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जिसका ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजरिया के अस्थायी भवन बंजरिया मध्य विद्यालय में हो रहा है।
बताया कि एनडीआरएफ टीम के साथ थाना प्रभारी गोबरी में ही सगे दो भाई बहनों की डूबने से हुई मौत की सूचना पर शव लाने गए हुए थे। तभी ऊक्त महिला की प्रसव पीड़ा के बारे में मैने उन्हें बताया। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने एनडीआरएफ के टीम के साथ ऊक्त प्रसव पीड़ित महिला का रेस्क्यू किया। नौका गोबरी से लेकर जैसे ही एनडीआरएफ की टीम चली ही थी कि प्रसूता को बीच में ही प्रसव पीड़ा तेज हो गई और बीच मझधार में ही नाव में सवार एनडीआरएफ की विशेष टीम ने प्रसव कराया।
जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहने से टीम के सभी सदस्यों की आंखों में चमक है। भोला चौक से बंजरिया पीएचसी के एम्बुलेंस से उन्हें अस्थायी कैंप में लाकर साफ सफाई की गई। मेडिकल टीम में डॉ इतिज़ा कमाल, डॉ त्रिपुरारी, प्रीति कुमार, अंजुषा कुमारी, सरिता सिन्हा , ब्रजेश कुमार और दिलीप कुमार शामिल हैं।
राजन दत्त द्विवेदी
दिल्ली- काठमांडू एशियन मार्ग पर चढ़ा बाढ़ का पानी
चंपारण : पूर्वी चंपारण में आई बाढ़ के कारण जिले के कई प्रखंडों में तबाही है। कई प्रखंड की जगहों का जिला मुख्यालय से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। इस इस बीच बुढ़ी गंडक नदी में आई बाढ़ के कारण दिल्ली- काठमांडू प्रमुख मार्ग पर सुगौली के समीप बाढ़ का पानी एशियन हाईवे पर बहने लगा है। फिलहाल डेढ़ फीट पानी का बहाव तेज गति में हो रहा है। नतीजतन वाहनों के आने-जाने में परेशानी होने लगी है। पानी का बहाव जिस गति से हो रहा है। अगर यह क्रम रात भर जारी रहा तो सुबह से दिल्ली काठमांडू का आवागमन बंद हो सकता है। जिससे जिला मुख्यालय से नेपाल-भारत सीमा पर स्थित रक्सौल व बीरगंज का आवागमन ठप हो जाएगा।
राजन दत्त द्विवेदी
कार की ठोकर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत, विरोध में किया सड़क जाम
- आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटा रहा प्रशासन
चंपारण : संग्रामपुर, थाना क्षेत्र रमना टोला के समीप रविवार को एचएस-74पर एक साइकिल सवार अधेड़ को कार ने ठोकर मार दी, जिसमे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने उसे पीएचसी में इलाज के लिए पहुचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। अधेड़ की पहचान दक्षिणी बरियरिया पंचायत के नयका टोला निवासी 55 वर्षीय श्री महतो के रूप में हुई है। डुमरियाघाट पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है। बताया कि साइकिल सवार बाजार से अपने घर लौट रहा था कि वह कार के चपेट में आ गया।
जबकि कार चालक लेकर फरार हो रहा था, जिसे स्थानीय पुलिस की तत्परता से उसे डुमरियाघाट में पकड़ लिया गया। मौत की खबर सुन कर मृतक की पत्नी सीमा देवी का रो रो कर बुला हाल हैं। मृतक को चार पुत्र,व तीन पुत्री है। वह चापाकल कल मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौत की सूचना पर एचएस-74 को रमना चौक के समीप जाम कर दिया। सीओ सह प्रभारी बीडीओ सुरेश पासवान व थानाध्यक्ष महेंद्र कमार लोगो को समझाने में जुटे थे।
अभिनंदन कुमार