27 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

पति, सास व ससुर पर लगया प्रताड़ना का आरोप, प्राथमिकी

आरा : आरा शहर के मोती टोला में पूजा कुमारी की खुदखुशी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी। मृत पूजा की मां रेखा देवी के बयान पर नगर थाने में नामजद केस किया गया है। इसमें पूजा के पति, सास व ससुर को आरोपित किया गया है। तीनों पर पूजा को दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।

पति राजेश कुमार सिंह पर भी दूसरी लड़की के साथ संबंध होने के कारण प्रताड़ित करने का आरोप है। कहा गया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही चारपहिया वाहन की मांग की गयी। इसे लेकर पूजा को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस दौरान उसके साथ तीनों द्वारा मारपीट भी की जाती थी। दूसरी लड़की से संबंध होने के कारण पति राजेश द्वारा हमेशा छोड़ दिये जाने की धमकी भी दी जाती थी। पिछले 14 जून को भी तीनों आरोपितों द्वारा पूजा के साथ मारपीट की गयी थी। रविवार की सुबह पति राजेश द्वारा फोन कर गाली-गलौज की गयी और छोड़ देने की बात कही गयी। उससे परेशान होकर पूजा ने खुदखुशी कर ली। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

swatva

पति से झगड़ा करने के बाद पूजा की खुदकुशी कर लिये जाने से उसके घर (मायके) में कोहराम मचा है। मां, भाई व बहन सहित परिवार के अन्य सभी सदस्यों का बुरा हाल था। वहीं पूजा की इकलौती डेढ़ साल की जीवा से भी मां का प्यार छीन गया। बताया जाता है कि पूजा दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थी। वह अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी।

मिले कोरोना के 25 नए मरीज

आरा : जिले में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढती ही जा रही है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार कर गई है। प्रतिदिन लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ रहे हैं। रविवार की देर शाम कोरोना को लेकर बड़ी खबर आई। जिले में कोरोना के 25 मरीज मिले।

रैपीड एंटीजन किट से जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें चार फौजी जवान भी शामिल हैं। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच जिला प्रशासन द्वारा लोगो से बार-बार घर में रहने, मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।

भोजपुर में कोविड महामारी का प्रकोप व्यापक रूप से बढ़ रहा है। महामारी से ग्रसित मरीजों के ईलाज हेतु आरा शहर के पांच अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में अधिग्रहण हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललितेश्वर प्रसाद झा द्वारा पत्र निर्गत किया गया है।

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए भेजी जाएगी महथिन माई की मिट्टी

आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत अवस्थित बिहिया महथीन दाई माता मंदिर की मिट्टी से भी होगा अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आगामी पांच अगस्त को भूमि पूजन में बिहिया के महथीन दाई माता मंदिर की मिट्टी विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को सौपी गयी।

इस अवसर पर भाजपा महामंत्री राजेन्द्र तिवारी के साथ बीएचपी जिला मंत्री कमल किशोर पाठक, जिला उपाध्यक्ष सोनेलाल, विशाल कुमार, रोहित सिंह के साथ ही मंदिर से मिट्टी लाकर अयोध्या मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले युवा मोर्चा जिला मंत्री आशुतोष मिश्रा, शैलेश मिश्रा एवं नितेश दुबे मुख्य रूप से शामिल हुए।

विदित रहे कि श्रद्धा और आस्था का प्रतीक महथिन दाई का मंदिर आरा-बक्सर रेल मार्ग पर बिहिया स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पूर्व रेल लाइन के किनारे स्थित है | सती शिरोमणि महथिन दाई मंदिर के बारे में लोगो का कहना है कि यह मंदिर अत्याचार,अनाचार और कुकर्म पर सदाचार के विजय का प्रतीक है |

युवक को गोलियों से भूना, मौत

आरा : जिले में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म सा हो गया है क्योंकि अपराधियों का यहां राज चल रहा है लगातार अपराधी लोगों को अपना निशाना बनाते जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है. हत्याओं का दौर लगातार जारी है. ताजा मामला आरा शहर के बंगाली हाता के समीप 25 वर्षीय युवक की गोलियों से भूनकर रविवार की देर शाम हत्या कर दी गयी। युवक का नाम पवन पासवान था। वह बालू कारोबार में फिलहाल लगा हुआ था। इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल कायम था। पवन पासवान नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी राम अयोध्या पासवान का बेटा था।

घटना की जानकारी मिलते ही शहर के तमाम वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा कि पवन पासवान को 5 गोलियां मारी गई है। पवन पासवान पूर्व से भी वांछित था। उसके विरुद्ध नवादा थाना में कई मामले दर्ज है। पवन जमीन के मामले में भी काफी सक्रिय था।

बताया जा रहा है कि करीब 7 बजे पवन पासवान अपने घर पर था। इसी दौरान किसी का मोबाइल पर फोन आया। बातचीत के बाद उसने कहा कि ठीक है, आ रहा हूं। इसके बाद वह घर से निकल गया। अपराधी अपनी ही बाइक पर बिठा कर मिल रोड स्थित बंगाली हाता के पास ले गया। इसके बाद उसने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ उसे पांच गोलियां मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक को दो गोली छाती, एक गोली पंजरी, एक गोली कमर एवं एक गोली आंख पर मारी गई है| बाइक पर सवार अपराधियों की संख्या करीब 3 बताई जा रही है। गोली लगने के बाद मृतक के परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई।

30 निजी अस्पतालों में होगी कोरोनावायरस की जांच

आरा : जिले में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकारी हॉस्पिटल के साथ 30 प्राइवेट अस्पतालों में भी जांच शुरू करने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने आरा समेत कोईलवर और जगदीशपुर के 30 निजी अस्पतालों का चयन किया है। इन अस्पतालों में रैपिड एंटीजन के द्वारा कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। सभी चयनित अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग रैपिड एंटीजन कीट की व्यवस्था उपलब्ध कराएगा।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी 30 प्राइवेट अस्पतालों को रैपिड जांच की व्यवस्था पूरी करने के बाद इसकी सूचना भोजपुर सिविल सर्जन को देने का निर्देश दिया गया है। इन अस्पतालों में जांच शुरू हो जाने के बाद भोजपुर में जांच की गति में और तेजी आएगी। जिस कारण संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी। दूसरी तरफ कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के इलाज करने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहर के पांच निजी अस्पतालों का चयन किया गया है।

इन अस्पतालों में होगी रैपिड एंटीजन किट से जांच

साईं इमरजेंसी हॉस्पिटल, सावित्री आरोग्य संस्थान, वीर दयाल इमरजेंसी हॉस्पिटल, राशि हॉस्पिटल, शकुंतला सिन्हा नर्सिंग होम, प्रतीक डेंटल क्लीनिक, मौर्या हॉस्पिटल, कंचन शल्य निकेतन, लक्ष्मी नेत्रालय, डॉक्टर रूंगटा क्लीनिक, शिवराज हॉस्पिटल, ऑर्थो केयर श्री वरदान, शांति मेमोरियल हॉस्पिटल, आरएल मेमोरियल हॉस्पिटल, मां शारदे हाईटेक हॉस्पिटल, लीलावती नर्सिंग होम, शांति क्लिनिक, जीवंत इमरजेंसी हॉस्पिटल, कुमार ऑर्थो गायनी एंड सेंटर, रामा डेंटल हॉस्पिटल आदि।

अपहरण के मामले में दो गिरफ़्तार

आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव से गत् 29 जून को युवक का अपहरण हो गया था। अपहरण मामले में बिहिया पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना को लेकर पहले भी पुलिस पूर्व में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां गांव निवासी पुतुल यादव उर्फ नन्द कुमार यादव एवं वहीं के सूर्यभूषण यादव को जेल भेज चुकी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपहृत युवक को पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पायी है।

मालूम हो कि गुम हुई भैंस को ढुंढने का बहाना करके जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवा गांव के कुछ लोग समरदह गांव निवासी स्व. श्रीराम यादव के पुत्र नारायण यादव को घर से बुलाकर ले गये थे जो कि अब तक लापता है. मामले को लेकर अपहृत के भाई केश्वर यादव के बयान पर बिहिया थाने में विमवां गांव निवासी तीन नामजद व 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अपहरण की घटना के विरोध में व युवक की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों द्वारा 5 जून को आरा-मोहनिया एनएच 30 को इसाढ़ी के समीप जाम कर दिया गया था जो कि पुलिस के शीघ्र कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ था. अपहरण मामले को सुलझाने को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है।

गाँधी कुष्ठ आश्रम के सचिव ने लगाई मदद की गुहार

आरा : लॉकडाउन में जहाँ एक तरफ सुरक्षात्मक प्रक्रिया अपनाई गई है वहीं गरीबों के लिये आफत भी बन गई है।जिले के मुख्यालय से थोडे ही दूरी पर मजीरा मे बने गाँधी कुष्ठ आश्रम मे रहने वाले लोगों की आपबीती सुनकर रोंगटे खडे हो जाते है। आश्रम के सचिव सह सार्थक स्कूल के प्रधान शिक्षक संजू कुमार तथा आश्रम अध्यक्ष बालेश्वर साव एवं कोषाध्यक्ष लखीराम बताते है कि आश्रम में बाढ़ का पानी भर जाने से तथा लॉकडाउन के कारण बाहर नही जा पाने के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

सुविधायें उपलब्ध नही हो पाने से आश्रम मे रह रहे चिकित्सकों समेत मरीज भी परेशान हैं। आश्रम में सोने, खाने, तथा त्रिपाल, मकान को लेकर काफी परेशानी हो रही है।बरसात का मौसम होने से और भी समस्याएं खड़ी हो गई है।इस समय रोड पर पानी, बाँध पर कीचड़ लाचार तथा विकलांग असहाय गरीबों के लिये संकट का समय है। ऐसे मे आश्रम के शुभ चिन्तकों ने बिहार सरकार जिला प्रशासन सहित समाजिक कार्यकर्ताओं से मदद की गुहार लगाई है साथ ही कहा शीघ्र ही समुचित ब्यवस्था की जाये जिससे इस आफत की घड़ी मे चैन की सांस लिया जा सके।

डयूटी से लगातार अनुपस्थित रहने वाले मेडिकल अफसरो पर कसेगी नकेल

आरा : नियमित रूप से कर्तव्य यानि डयूटी पर उपस्थित नहीं रहने वाले आरा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों को अब काफी महंगा पड़ेगा। उनके मकान भाड़ा भता के भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी। इतना ही नहीं डयूटी पर अनुपस्थित होने पर अनुशासनिक कार्रवाई हेतु भोजपुर डीएम एवं प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग से अनुसंशा की जाएगी। इसको लेकर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ललितेश्वर प्रसाद झा ने निर्देश जारी किया है।

सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रायः ऐसी सूचना मिल रही है कि कोराना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के दौरान भी कतिपय चिकित्सा पदाधिकारी मुख्यालय में आवासन नहीं करते हैं तथा नियमित रूप से अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होते हैं, जिसके चलते चिकित्सीय कार्य प्रभावित होता है तथा जिला प्रशासन एवं उच्चाधिकारी का कोपभाजन बनना पड़ता है। इस संबंध में चिकित्सकों को कई बार दूरभाष एवं व्हाटसअप द्वारा कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। बावजूद इसके चिकित्सा पदाधिकारी की कार्यशौली में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है।

आरा सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री आरके सिंह के द्वारा भी चिकित्सकों के डयूटी पर अनुपस्थिति को लेकर काफी क्षोभ व्यक्त किया गया है। चिकित्सकों को पुनः अंतिम चेतावनी दी जाती है कि वे कोराना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के दौरान मुख्यालय में आवासन करते हुए नियमित रूप से अपनी डयूटी पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। दिये गये निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर मकान भाड़ा भता का भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी। नियमित उपस्थिति के संबंध में प्रतिदिन अनुश्रवण की जाएगी तथा अनुपस्थित होने पर अनुशासनिक कार्रवाई हेतु जिला पदाधिकारी, भोजपुर एवं प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग से अनुसंशा कर दी जाएगी।

बिना जांच बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इलाज के लिए घर पर दवा भी भेजी

आरा : स्वास्थ्य विभाग हमेशा से लचर व्यवस्था के लिए (कु)ख्यात रहा है और इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी अपनी आदत में कोई सुधार नहीं ला रहा है जिससे लोगों में भय व्याप्त है| ऐसा ही एक मामला आरा जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आया है । यहां बिना जांच कराए एक बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद डॉक्टरों की तरफ से घर पर दवा भी भेज दी गयी है । बुजुर्ग का नाम शिवजनम सिंह (70) है और वे पेशे से फोटोग्राफर हैं। बबुरा में स्टूडियो चलाते हैं।

बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने कोरोना की जांच नहीं कराई। 11 जुलाई को बबुरा में जांच कैंप लगा था। वहां उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन स्वास्थ्यकर्मी उनका सैंपल लेने नहीं आए। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते उन्होंने अपनी जांच कराने का फैसला किया था। शिवजनम सिंह का कहना है कि उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है।

बिना जांच के रिपोर्ट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले पटना में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कई लोग स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच तो करा रहे हैं लेकिन, समय पर उन्हें रिपोर्ट नहीं मिल रही है। रिपोर्ट के लिए अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। मोबाइल पर भी मैसेज नहीं आ रहा है।

आरा के पांच हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल के रूप में किया जा सकता है अधिग्रहण

आरा : कोविड महामारी का प्रकोप बिहार में व्यापक रूप से हो गया है। जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार आपातकालीन स्थिति होने पर उक्त महामारी से ग्रसित मरीजों के ईलाज हेतु आरा शहर के पांच हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के रूप में अधिगृहित किया जा सकता है।

इसको लेकर असैनिक शल्य चिकित्सक का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललितेश्वर प्रसाद झा द्वारा पत्र निर्गत किया गया है। दिए गए पत्र में अस्पताल के संचालकों से कहा गया है कि कोविड के मरीजों के ईलाज हेतु अपने संस्थान में सभी व्यवस्था अद्यतन रखें। जिसका सेवा शूल्क का भुगतान जिला पदाधिकारी स्तर से निर्धारित कर भुगतान किया जायेगा।

पांच अस्पताल का कोविड अस्पताल के रूप में किया जा सकता है अधिग्रहण

कंचन शल्य निकेतन, कतीरा, आरा, जीवंत इमरजेंसी हॉस्पिटल, ब्लॉक रोड, आरा, आरिश नर्सिंग होम, न्यू कॉलोनी पकड़ी, आरा, कौशल्या समय हॉस्पिटल, जीरो माइल, आरा, हाईटेक इमरजेंसी हॉस्पिटल बस स्टैण्ड रोड, आरा

जमीरा में जाप ने चलाया सदस्यता अभियान

आरा : आगामी विधानसभा चुनाव के आगाज के बाद हर राजनैतिक पार्टिया जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ता बढ़ाने में लगी हुई है । उसी क्रम में आज जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने आरा प्रखंड के जमीरा में आज दूसरे दिन भी सदस्यता अभियान चलाया । आज के इस अभियान में सैकड़ो लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ते हुवे जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जाप जमीनी स्तर पर लोगो को अपने साथ चलने के लिए प्रेरित करता है । पार्टी का उद्देश्य समाज की समस्याओ को दूर कर एक नया समाज बनाने का संकल्प है।

उसी उद्देश्य को लेकर आज दूसरे दिन भी हमलोगों ने जमीरा गाँव मे सदस्य बढ़ाने आये है।कार्यक्रम का संचालन नंदलाल यादव ने किया मुख्य रूप से उपस्थिति में युवा अध्यक्ष. रघुपति यादव प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा शामिल थे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का सबसे निचे तबके के गरीबो को मदद करते है इसको देखते हुए शामिल हुए।

साथ ही जाप के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि 30 वर्षों में से भाजपा जदयू तथा राजद ने मिलकर सारे उद्योग धंधे को बंद कर दिए हैं शिक्षा और स्वास्थ्य को व्यवसाइकारण कर दिया गया।आप लोगों के सहयोग से जाप पार्टी की सरकार बन सकती है ।

हम बदलेंगे बिहार के तहत सारे युवा पार्टी में लगातार जुड़ रहे हैं। युवा अध्यक्ष रघुपति यादव ने कहा कि नेता का क्या मतलब होता है पप्पू यादव जी ने पूरे देश में संदेश देने का काम किया है जो काफी ही सराहनीय हैं। मुख्य रूप से शामिल लोगो में संतोष नोनिया अमित कुमार शुभम कुमार अमित पासवान बिजली मुसहर सुनील प्रसाद सुबोध कुमार राम राकेश कुमार सुजीत कुमार सोनू कुमार सिंगर राम निर्मल कुमार अनिल राम रवि राम शामिल थे।

राजीव एन अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here