27 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

बढ़ती मोटरसाइकल की चोरी से वाहन मालिकों में हड़कंप

नवादा : एक बार फिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह घर के समीप लगी मोटरसाइकिल को रात के अंधेरे में चोरी कर फरार हो गया। घटना सिरदला थाना क्षेत्र बलुआ तरी गांव की है।

मोटरसाइकिल वाहन मालिक पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कोसम्भा तरी से पढ़ाकर रोज दिन के तरह रात्रि में गाड़ी को बरामदे में लगा दिया था। कि अज्ञात चोरों ने मास्टर चाभी से लाॅक तोड़कर फरार हो गया। इस तरह की घटना उसी रात मंझौली मोड़ के समीप भी किया है।

swatva

बताते चलें इन दिनों मोटरसाइकिल चोर गिरोह इतना सक्रिय हो गया है कि सड़क किनारे वाइक लगी है ब्लॉक परिसर में लगी हो या फिर थाना गेट पर लगी हो चुराने में जरा भी देर नही करते हैं और चम्पत हो जाता है।

सूत्रों की मानें तो इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी में स्थानीय कुछ युवक गया और झारखंड से लिंक बना रखा है। जो चोरी कर 10 से 15 हजार में बेच देता है। उसी मोटरसाइकिल को महुआ शराब कारोबारी अच्छी कीमत देकर पुनः सिरदला में लाकर चलाने लगता है। इस दौरान वाहन में कई तरह के पार्ट पुर्जा को बदल दिया जाता है।

महीनों से मोटरसाइकिल चोरी की हो रही घटना पर सिरदला पुलिस कोई ठोस कदम नही उठा पा रही है। सिरदला के आस पास गांव के कुछ युवक इस धंधा को अपना रोजगार बना रखा है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानिय लोगो का अपेक्षित सहयोग न मिलने  के कारण चोरी की घटना पर रोक नही लग पा रही है। फिर भी सिरदला पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

वगैर सूचना के सात माह से पीटीए गायब, कामकाज ठप

 नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखण्ड मनरेगा कार्यालय में कार्यरत पी टी ए निरंजन कुमार वगैर सूचना के सात माह से गायब हैं।

बताया जाता है कि मनरेगा कार्यालय में योगदान के बाद दो चार दिन आये और फिर कार्यालय आना बंद कर दिया।प्रखण्ड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि कई बार मोबाइल से सम्पर्क कर कार्यालय आकर आवंटित सात पंचायत में योजना संचालन सबंधित कार्य करने को कहा गया। काफी इन्तेजार के बाद जब कार्यालय नही आया तो संतोष कुमार पी टी ए से प्रखण्ड के सभी पन्द्रह पंचायत का कार्य निष्पादन कराया जा रहा है।

पी ओ ने बताया कि प्रखण्ड में तीन पी टी ए का पद सृजित है। जिसमें दो पी टी ए काम कर रहा था। वगैर सूचना के गायब रहने के कारण अब मात्र एक ही पी टी ए के भरोसे कार्यालय चल रहा है। ऐसे में पंचायत से आये कार्य योजना की मांग पर प्राकलन बनाने में  देर हो रही है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दी गयी है।

मुफस्सिल थाना भवन का ग्रामीण मंत्री ने किया उद्घाटन

नवादा : जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में ग्रामीण विकास सह जिला प्रभारी  मंत्री श्रवण कुमार ने नवनिर्मित थाना  भवन का उद्घाटन किया।

नए थाना भवन उद्घाटन के मौके पर नवादा डी एम कौशल कुमार,एसपी हरी प्रास्थ एस सहित कई समाजसेवी तथा जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सोनसीहारी पंचायत की मुखिया सुनील कुमार ओरैना पंचायत की मुखिया सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बता दें इसके पूर्व तक मुफस्सिल थाना किराये के मकान में नहर पर संचालित हो रहा था। वहां पुलिसकर्मियो को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था । अब अपना भवन होने से पुलिसकर्मियो ने राहत की सांस ली है।

शिक्षाविद सह समाजसेवी के निधन पर शोक

नवादा : जिले के हिसुआ प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय के प्रधानाचार्य सह समाजसेवी मिथलेश प्रसाद सिन्हा का अहले सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी।

स्व सिन्हा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वे मगही के विकास के लिए हमेशा कार्यरत रहे। इसके साथ ही विद्यालय व हिसुआ के विकास को ले हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई।

उनके निधन की सूचना मिलते ही विधायक अनील सिंह, पवन कुमार गुप्ता,माधवी देवी, बिगन सिंह, मांगोविन्दपुर सिंह, मुसाफिर प्रसाद कुशवाहा समेत शिक्षक समुदाय के लोगों ने घर पर पहुंच अंतिम दर्शन कर परिजनों को सांत्वना दी। अंतिम दर्शन को ले आने का सिलसिला जारी है।

दो देशी पिस्टल, 20 जिन्दा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रंगदारी मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से हथियार और भारी  मात्रा में जिन्दा कारतूस  बरामद किया है। नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार  ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले दिनों जिले में सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी की मांग की गई थी। मामले में विकास पांडे को अभियुक्त बनाया गया था।

उन्होंने बताया कि अषाढ़ी गांव निवासी विकास पांडे फरार चल रहा था। उसकी  गिरफ्तारी के लिए  पुलिस छापेमारी में  जुटी थी। उसी छापेमारी के  दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से दो देशी पिस्टल और 20 जिन्दा कारतूस बरामद किया  है। उससे पूछताछ जारी है।

ठंड से सैप जवान की मौत, हाल लेने अस्पताल पहुंचे एएसपी अभियान

नवादा : जिले के गोबिंदपुर थाना में प्रतिनियुक्त सैप जवान की मौत हो गई। मृतक सैप जवान पश्चिम चम्पारण अंतर्गत मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोकसा के निवासी है।

घटना की सूचना मिलते हीं एएसपी अभियान कुमार आलोक सदर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी लीl

बताया जाता है की सैप जवान की तबियत अचानक खराब हो गई। थाना में उनके साथ रहें अन्य सैप जवान आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्स्को ने उसे मृत घोषित कर दिया l

इधर जवान की मौत की खबर सुनते ही एएसपी अभियान देर रात अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार अचानक सैफ जवान की तबियत खराब हुई और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो  गई। जवान के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है । आते ही शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here