27 जनवरी को नवादा जिले के प्रमुख समाचार

0

अपराधियों ने युवक को मारी गोली, पटना रेफर

नवादा : नवादा के रोह बाजार में अपराधियों ने गोलीबारी कर एक युवक को जख्मी कर दिया। गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार युवक दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसे गोली मारी गई। पुलिस के अनुसार मनियोचक गांव का उपेन्द्र कुमार रोह बाजार में सीमेंट व छङ की दुकान चलाता है। गणतंत्र दिवस होने के कारण देर शाम दुकान बंदकर घर वापस लौट रहा था। पेट्रोल पम्प के पास पहुंचते ही अपाची सवार दो अपराधियों ने गोलीबारी कर दी। गोली उसके पैर में लगते ही वह जख्मी हो गया। गोलीबारी के बाद अपराधी फरार होने में सफल रहा।
स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से नवादा स्थानांतरित कर दिया गया। नवादा में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर ईलाज के लिये पटना स्थानांतरित किया गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने मामले की जांच आरंभ की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। बता दें इसके पूर्व भी इसी दुकान के मुंशी को अपराधियों ने गोली मार बिक्री की राशि लूट ली थी।

भारी मात्रा में कच्ची स्प्रिट की खेप के साथ वाहन जब्त, कारोबारी फरार

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने आज रजौली समेकीत जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में एक कार में लदे 5 प्लास्टिक के ड्रम में रखी भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया है। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।
उत्पाद निरीक्षक विनोद ख़लीफ़ा ने बताया कि रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड के कोडरमा तिलैया से आ रही एक सेंट्रो कार नम्बर बी आर 27 2046 के चालक ने पुलिस की सघन वाहन जांच होते देख वाहन समेत भागने की कोशिश की। वाहन को भागता देख उत्पाद विभाग की टीम ने उसे खदेड़ कर रजौली जंगल में पकड़ा । कारोबारी वाहन को छोड़ कर भागने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में वाहन पर लदी 175 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद की गई।

swatva

निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान महिला की मौत, बवाल

नवादा : नवादा के निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल किया। पुलिस ने बाद में मामले को शांत कराया। इस बीच संचालक क्लीनिक को
बंदकर फरार हो गया। मृतका कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के भंडारी गांव की बतायी गयी है।
बताया जाता है कि भंडारी गांव की गीता देवी को प्रसव के लिए नगर के पुरानी जेल रोड के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। आपरेशन के बाद उसकी मौत हो गयी। लेकिन चिकित्सक ने उसे पटना ले जाने की सलाह दे डाली। पटना पहुंचने पर वहां कई घंटे पूर्व मौत की बातें चिकित्सकों ने बताया। वापस लौटने पर परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया।
बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। इस बीच संचालक क्लीनिक बंदकर फरार हो गया। बता दें जिले में दलालों का एक फौज खङा है जो प्रसव के लिए आये परिजनों को सदर अस्पताल के बजाय निजी क्लीनिक में ले जाने का काम करता है । यहां मरीजों का दोहन तो होता ही है उनकी जान से भी खिलवाङ की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here